CG Board September Assignment-02
Class- 12th Hindi Solutions 2021-22
CG board assignment 2 September month
नमस्कार दोस्तों ! छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आयोजित सितम्बर माह में असाइनमेंट -02 की बेहतर तैयारी के क्रम में हम सभी विषयों से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर आपको उपलब्ध करवाएंगे. आज की इस पोस्ट में हम आपको कक्षा -12th के हिन्दी विषय से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके हल बतायेंगे जिन्हें पढ़कर आप भी असाइनमेंट -02 में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.तो दोस्तों यदि आप भी असाइनमेंट -02 की तैयारी से सम्बंधित जानकारी के लिए Google पर सर्च कर रहे हैं, तो जुड़ें रहिये हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com से.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल,
रायपुर
शैक्षणिक सत्र 2021-22 माह
सितम्बर
असाइनमेंट -02
कक्षा -12वीं
विषय- हिन्दी
पूर्णांक-20
निर्देश - दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिये-
प्रश्न 1- 'किशनदा ' एक ऐसा चरित्र है , जो यशोधर बाबू का अनुकरणीय है. आपके विचार में 'किशनदा' की सोच जीवन के सन्दर्भ में कितनी तर्कसंगत है ? स्पष्ट कीजिये.
उत्तर - यशोधर पंत जब गांव से दिल्ली आये तो सर्वप्रथम किशनदा ने ही उनकी सहायता की. किशनदा ने यशोधर पंत को मेस का रसोइया बनाकर रख लिया क्योंकि तब तक यशोधर जी की उम्र सरकारी नौकरी के लिए कम थी. किशनदा ने यशोधर जी को पचास रूपए उधार भी दिए जिससे वे अपने लिए कपड़े बनवा सके और कुछ पैसे भी गाँव भेज सके. बाद में किशनदा ने अपने ही नीचे नौकरी दिलवाई और दफ्तर के कामों में भी मार्गदर्शन किया. यशोधर पंत भी किशनदा की सलाह के बिना कोई कार्य नहीं करते थे. किशनदा परंपरा सिद्धांतों को मानने वाले व्यक्ति थे. इस तरह किशनदा के साथ - साथ रहके यशोधर बाबू भी उनकी तरह सिद्धांतवादी बन गए. अब वे अपना हर काम किशनदा को ध्यान में रखकर करते थे. यशोधर पंत किशनदा के सिद्धांतों के कारण उन्हें समाज में और परिवार में पुराने विचारों का समझा जाने लगा पर उन्होनें किसी की परवाह न करते हुए किशनदा के सिद्धांतों को ही अपने जीवन का आधार बना लिया.
प्रश्न 2 - निम्नलिखित काव्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखिए:-
स्लेट पर या लाल खड़िया चाक
मल दी हो किसी ने
नील जल में या किसी की
गौर झिल मिल देह
जैसे हिल रही हो.
और _______
जादू टूटता है इस उषा का अब
सूर्योदय हो रहा है.
a. उषा का दृश्य कैसा लग रहा है ?
उत्तर - गोरी देह के झिलमिलाने की समानता सुबह के सूर्य से की गयी है. सुबह वातावरण में नमी तथा स्वच्छता होने के कारण सूर्य चमकता प्रतीत होता है.
b. उषा का जादू किस प्रकार टूटता है ?
उत्तर - उषा का जादू अद्भुत है. सुबह का सूर्य ऐसा लगता है मानों नीले जल में गोरी युवती का प्रतिबिम्ब झिलमिला रहा हो यह जादू सा लगता है.
c. नीला जल क्या है ? उसमें क्या हिल रहा है ?
उत्तर - कवि ने नीले आकाश में चमकते सूरज को नीले जल में झिलमिलाती गौरवर्ण नवयुवती कहा है. नीला आकाश नीले जल के समान है और सफ़ेद चमकता हुआ सूरज सुंदरी की गोरी देह सा प्रतीत होता है.
प्रश्न 3 - जीजी ने इन्दर सेना पर पानी फेकें जाने को किस तरह सही ठहराया ? अपने उत्तर के समर्थन में कोई तीन तर्क लिखिए.
उत्तर - लेखक की दृष्टि के विपरीत जीजी इन्दर सेना पर पानी फेकें जाने को बिलकुल सही ठहराया इसका तर्क था -
1. किसी से कुछ पाने के लिए पहले उसे चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है हम इस पानी का अर्घ्य चढ़ाते हैं. जो चीज़ हम पाना चाहते हैं, उसे पहले देंगे नहीं तो पाएंगे कैसे?
2. पहले त्याग करो फिर फल पाने की आशा करो. त्याग उसी वस्तु का मान्य होता है जिसकी तुम्हें भी बहुत आवश्यकता है. पानी की भी यहीं स्थिति है.
3. जीजी ने खेत में गेहूँ की अच्छी फसल पाने के लिए अच्छे बीजों को खेत में डालने का तर्क देकर भी अपनी बात इन्दर सेना पर पानी फेकें जाने को सही ठहराया.
प्रश्न 4 - 'उड़ने' और 'खिलने' का कविता से क्या सम्बन्ध बनता है? ' कविता के बहाने' कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिये.
उत्तर - पक्षी आकाश में उड़ते हैं तथा फूल जगह - जगह खिलते हैं, कविता में पक्षियों के समान उड़ने की तथा फूल के समान खिलने की विशेषता होती है लेकिन ये विशेषताएं उसे किसी सीमा में नहीं बांधती. ये विशेषताएं उसे गहराई तथा व्यापकता देती हैं .
प्रश्न 5- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए -
(क) 'पीत पत्रकारिता' किसे कहते हैं?
उत्तर - पीत पत्रकारिता उस पत्रकारिता को कहते हैं जिसमें सही समाचारों की उपेक्षा करके सनसनी फ़ैलाने वाले समाचार पर ध्यान खीचनें वाले शीर्षकों का बहुतायत में प्रयोग किया जाता है.
(ख) पत्रकारिता के किन्हीं दो प्रकारों का नाम लिखिए -
उत्तर - पत्रकारिता के प्रमुख रूप या प्रकार -
1. खोजी पत्रकारिता
2.खेल पत्रकारिता
(ग) स्वतंत्र पत्रकार कौन होते हैं?
उत्तर - स्वतंत्र पत्रकार वे होते हैं जो किसी एक संस्था से नहीं बल्कि स्वतंत्र रूप से खुद से काम करते हैं. उनके लेख किसी एक अखबार या मैगज़ीन में नहीं छपते बल्कि देश और दुनिया के कई प्रकाशनों में छपते हैं. इसके लिए उन्हें एक राशि दी जाती हैं जो सम्बंधित संस्था के लिए लिखे गए लेख के एवज़ में मिलती है.
(घ) 'पत्रकारिता' से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर - पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय है जिसमें समाचारों का एकत्रीकरण , लिखना, जानकारी एकत्रित करके पहुँचाना, सम्पादित करना और सम्यक प्रस्तुतीकरण आदि सम्मिलित है.
जैसे - अखबार , रेडियो, पत्रिकाएं , दूरदर्शन ,वेब पत्रकारिता आदि.
Post a Comment