ad13

RBSE Board Class 11th Hindi Sahitya Varshik Paper 2023 || राजस्थान बोर्ड कक्षा 11वीं हिंदी साहित्य पेपर 2023

RBSE Board Class 11th Hindi Sahitya Varshik Paper 2023 || राजस्थान बोर्ड कक्षा 11वीं हिंदी साहित्य पेपर 2023

rbse board class 11th hindi sahitya varshik paper 2023,राजस्थान बोर्ड कक्षा 11वीं हिंदी साहित्य पेपर 2023,hindi ka paper,राजस्थान वार्षिक परीक्षा कक्षा 11 हिंदी का पेपर,कक्षा 11 हिंदी का पेपर 2023, rbse class 11 hindi ka paper 2023,राजस्थान वार्षिक परीक्षा कक्षा 11 हिंदी पेपर,class 11 hindi paper 2023,11th hindi paper 2023,class 11th hindi varshik paper,hindi paper 11th class 2023,class 11th hindi paper 2023,class 11th hindi paper,class 11th hindi varshik paper 2023,class 11 hindi paper 2023,varshik pariksha 2023 kaksha 11 hindi paper,kaksha 11 hindi ka paper varshik pariksha 2023,hindi class 11th 2023 paper,class 11 hindi sahitya paper annual exam 2023

RBSE Board Class 11th Hindi Sahitya Varshik Paper 2023

RBSE Board class 11th Hindi varshik paper 2023 download pdf || राजस्थान बोर्ड कक्षा 11वीं हिंदी साहित्य पेपर 2023 



RBSE Board varshik exam paper time table 2022-23


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट  www.Bandana classes.com पर। दोस्तों, जैसा कि आप सभी विद्यार्थियों को ज्ञात होगा कि राजस्थान बोर्ड के वार्षिक पेपर अप्रैल माह में प्रारम्भ होने वाले हैं। RBSE, अजमेर बोर्ड अप्रैल महीने में कक्षा- 9वीं और कक्षा- 11वीं की वार्षिक परीक्षा 2022-23 (annual exam) आयोजित करेगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हम आपको राजस्थान बोर्ड के वार्षिक परीक्षा 2023 के सभी कक्षाओं के प्रश्न पत्रों के संपूर्ण हल (full solution) उपलब्ध करवाएंगे। इसलिए यदि आप भी आरबीएसई बोर्ड, अजमेर की वार्षिक परीक्षा 2023 में बहुत अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो RBSE Board class 9th & Class 11th की संपूर्ण तैयारी के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com से। इसके साथ ही हमारे telegram channel पर भी जुड़ जाइए जहां पर आपको सभी पेपर की pdf download करने को मिल जाएंगी।


RBSE Board Varshik Examination Time Table 2022-23



Name of Board

Rajasthan Board of secondary education

Examination

RBSE Annual Exam 2023

Class name

9th & 11th

Category of article

Annual exam time table 

Session duration 

Session 2022-23

Exam Schedule 

15 April - 27 April 2023

Type of Exam

Varshik Examination 2023

Official website

www.rajeduboard.rajasthan.gov.in


दोस्तों जैसा कि आपको यह ज्ञात होगा कि पहले ये वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल 2023 से आरंभ होने वाली थीं लेकिन बोर्ड परीक्षा 2023 के कारण राजस्थान वार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है। अब ये वार्षिक परीक्षाएं (annual examination 2023) 15 अप्रैल 2023 से आरंभ होकर 27 अप्रैल 2023 के मध्य संपन्न होगी।



RBSE Board Class 9th & class 11th varshik priksha time table 2023 download PDF


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वार्षिक परीक्षाएं 15 अप्रैल 2023 से आरंभ हो रही हैं। परीक्षा का आयोजन प्रत्येक दिन 2 पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली का समय 8:00 बजे से 11:15 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय दोपहर 11:30 बजे से 2:45 बजे तक होगा। याद रहे भिन्न-भिन्न जिलों के लिए भिन्न-भिन्न समय का भी निर्धारण किया गया है। इसीलिए आप सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि RBSE Board class 9th & class 11th yearly time table 2023 की PDF district wise (जिला स्तर) पर अवश्य देखें। एवं उसी के हिसाब से परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पर जाएं।



Rajasthan Board examination Class 9th & Class 11th Annual time table 2023


प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 अप्रैल 2023 से शुरू होंगी जो कि 27 अप्रैल 2023 को समाप्त होंगी। जो विद्यार्थी Rajasthan board, Ajmer की कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा तिथि 2023 की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ऐसे सभी विद्यार्थीगण अब वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल (annual exam time table 2023) यहां से देख सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा को पास करने और उसमें बहुत अच्छे अंक हासिल करने के लिए यहां पर कुछ बातों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। यहां पर नीचे कुछ बातें बिंदुवार बताई गई हैं इन बातों का अनुसरण कर आप राजस्थान बोर्ड की कक्षा नौवीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा में बहुत अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं–


प्रमुख ध्यान देने योग्य बातें-


1.सभी विद्यार्थी अपनी सेहत का पूरा खयाल रखें।


2.कक्षा में पढ़ायें गए सभी नोट्स (notes) का ध्यान पूर्वक गहन अध्ययन करें।


3.सभी परीक्षार्थीगण शिक्षक द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण प्रश्नों एवं उनके उत्तरों को अवश्य देखें।


4. आप सभी विद्यार्थियों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न (important questions) पर विशेष ध्यान देना चाहिए।


5. सभी विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय time का विशेष ध्यान रखना होगा जिससे कि निर्धारित समय में आपका संपूर्ण प्रश्न पत्र हल हो जाए।



वार्षिक परीक्षा 2022-23

कक्षा- 11 वीं

विषय- हिन्दी साहित्य


समय: 3:15 घण्टे                           पूर्णांक-100


1. नीचे दिये गये बहुविकल्पी प्रश्नों में सही विकल्प का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखें।


(i)'घर में वापसी' कविता में 'तीर्थयात्रा की बस के दो पंचर पहिए' बताया गया है।


 (अ) माँ की आँखों को


(ब) पिता की आँखों को


(स) पुत्र की आँखों को


(द) बेटी की आँखों को


उत्तर- (ब) पिता की आँखों को


(ii) ज्योतिबा ने किस उपाधि को अस्वीकार किया ।


(अ) महंत की उपाधि


(ब) महात्मा की उपाधि


(स) नेता की उपाधि


(द) जन सेवक की उपाधि


उत्तर- (ब) महात्मा की उपाधि


Click here👇👇👇

👉RBSE Board Class 9th & 11th All Subjects Annual Exam Real Papers 2023 download pdf👈


(iii)- "जो सँवारा गया है, वह बिगड़ेगा ही ।" यह कथन है।


(अ) जंमीदार चाचा का


(ब) जानकी का


(स) लाल का


(द) लाल के मित्र का


उत्तर- (अ) जंमीदार चाचा का


(iv) रीति सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन हैं?


(अ) आचार्य वामन


(ब) भरत मुनि


(स) विश्वनाथ


(द) आचार्य भामह


उत्तर- (अ) आचार्य वामन


(v) "तीन बेर खाती थी वो तीन बेर खाती है।'' पंक्ति में कौनसा अलंकार है?


(अ) श्लेष


(ब) अनुप्रास


(स) यमक


(द) उपमा


उत्तर- (स) यमक


(vi) 'दोपहर का भोजन' कहानी के लेखक हैं।


(अ) रांगेय राघव


(स) प्रेमचन्द


(ब) बेचन शर्मा उग्र


(द) अमरकान्त


उत्तर- (द) अमरकान्त


(vii) ‘बादल को घिरते देखा है' कविता के रचना कार हैं। 


(अ) देव


 (ब) श्रीकान्त वर्मा 


( स ) धुमिल


(द) नागार्जुन


उत्तर- (द) नागार्जुन


 (viii) मेले में जाते समय हामिद को दादी ने कितने पैसे दिए ? 


 (अ) चार आने 


(ब) बाहर पैसे 


(स) तीन पैसे


 (द) पाँच पैसे 


उत्तर- (स) तीन पैसे


2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-


(i) शरत् की जीवनी 'आवारा मसीहा' के रचयिता . . . . है।

उत्तर- विष्णु खरे


(ii) मोहन राकेश का जन्म .......... में हुआ ।

उत्तर- अल्मोड़ा


(iii) धूमिल को मरणोपरान्त ….... पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उत्तर- पद्म विभूषण


(iv) ........... कृति पर महादेवी को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला।

उत्तर- यामा


(v) सूरदास को सबसे प्रमुख ग्रन्थ ............. है ।

उत्तर- सूरसागर


(vi) सन् 1988 में ज्योतिबा को जो उपाधि दी गई……... है।

उत्तर- महात्मा


(vii) 'गूंगें' शीर्षक कहानी के लेखक ............. है ।

उत्तर- रांगेय राघव


(viii) 'टॉर्च बेचने वाले' रचना में व्यंग्य - प्रहार ...........  किया गया है।

उत्तर-अंधविश्वास रूढ़ियों पर


3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सत्य/ असत्य में दीजिये :-


(i) आवारा मसीहा शरत् चन्द्र की जीवनी है। 

उत्तर- सत्य


(ii) अण्ड़े के छिलके एकांकी विष्णु प्रभाकर द्वारा लिखी गई है। 

उत्तर- असत्य


(iii) काव्य के क्षेत्र में धूमिल नई कविता के कवि है। उतर- सत्य


(iv) कवि नागर्जुन का मूल नाम नागनाथ मिश्र था। उत्तर- असत्य


(v) महादेवी वर्मा द्वारा सम्पादित पत्रिका चाँद है।

उत्तर- सत्य


(vi) रांगेय राघव का जन्म सन् 1923 ई में आगरा में हुआ।

उत्तर- सत्य


(vii) 'टार्च बेचने वाला' के लेखक हरिशंकर परसाई है।

उत्तर- सत्य


(viii)' दोहपर का भोजन' कहानी का प्रमुख पात्र मोहन है।

उत्तर- सत्य


4. निम्नलिखित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखें।


(i) संचार एवं जनसंचार में क्या अन्तर है?


क्र.सं.

संचार

जनसंचार

1.

संचार जब होता तब दो या दो से अधिक व्यक्ति सामाजिक संदर्भ में आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ आते हैं।

मास कम्युनिकेशन मास मीडिया का उपयोग करके दर्शकों के बड़े समूह के साथ संचार का एक प्रकार है।

2.

दो तरफा प्रक्रिया है

एक तरफा प्रक्रिया है

3.

यह सूचित करने, सुझाव देने, प्रेरित

शिक्षित करने,

सलाह देने,चेतावनी देने, आदेश देनेऔर राजी करने के लिए दिया जाता है।

यह सूचित करने,

शिक्षित करने, मनोरंजन करने और राजी करने

के लिए जाता है।

4.

निजी प्रक्रिया है

यह अव्यैक्तिक


(ii) सम्पादकीय किसे कहते हैं?


उत्तर- सामयिक घटना या विषय पर अग्रलेख तथा संपादकीय लिखना, विभिन्न प्रकार के लेख लिखने वाले को सम्पादकीय कहते हैं।


(iii) प्रणय- कलह से कवि का क्या तात्पर्य है?


उत्तर- प्रणय- कलह से कवि का तात्पर्य है प्रेम भरा झगड़ा जब प्रेमी और प्रेमिका अलग-अलग होते हैं तो उन्हें विरह-वेदना में दिन व्यतीत करने पड़ते हैं परंतु जब वे एक बार फिर मिलते हैं तो वे प्यार व्यक्त करने के साथ-साथ एक-दूसरे के प्रति गुस्सा भी प्रकट करते हैं । कविता में चकवा- चकवी के मध्य यह प्रणय-कलह दर्शाया गया है।


(iv) महादेवी वर्मा किस मोहपूर्ण बंधन से मुक्त होकर मानव को जागृति का संदेश दे रही है ?


उत्तर- कवयित्री मानव का सांसारिक मायामोह, सुख- सुविधाओं, भोग-विलास, नाते-रिश्ते आदि के बंधनों से मुक्त होकर निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने के लिए मानव को जागृति का संदेश दे रही है। 


(v) 'दरबार' सवैये में किस प्रकार के वातावरण का वर्णन किया गया है ?


उत्तर-  दरबार सवैये में राजा के दरबार का वर्णन किया गया है। कवि कहता है की राजा के दरबार में सभी दरबारी मौन बैठे हुए है । केवल भोग-विलास ही उस दरबार की पहचान बन गई है।


(vi) मेले में हामिद के प्रति उसके मित्रों का व्यवहार कैसा था ?

उत्तर-


(vii) लेखक ने टार्च बेचने वाली कम्पनी का नाम 'सूरज छाप' ही क्यों रखा ?

उत्तर- सूरज छाप नाम रखकर लेखक पाठकों को कंपनी के प्रति आश्वस्त करना चाहता है। टार्च भी प्रकाश करने के काम आती है। अतः यह नाम लेखक की बनाई कंपनी तथा कहानी को सार्थकता प्रदान करता है।


(viii) चमेली को गुँगें ने अपने बारें में क्या-क्या बताया ?

उत्तर- चमेली को गूँगे ने अपने बारे में बताया कि उसकी माँ उसके पिता के मरने के बाद उसे छोड़कर चली गई थी। उसके रिश्तेदारों ने उसे पाला था। वह उनके पास से भाग आया क्योंकि वे उसे बहुत मारते थे। उसने बहुत जगहों पर काम करके पैसा कमाया लेकिन कभी किसी के आगे भीख नहीं माँगी।


5. लघुत्तरात्मक प्रश्नों के उत्तर दीजिये :-


(i) सिद्धेश्वरी ने अपने बड़े बेटे रामचन्द्र से मँझले बेटे मोहन के बारें में झूठ क्यों बोला?


(ii) ईदगाह कहानी का मूल भाव स्पष्ट कीजिए।


(iii) भव्य पुरुष ने कहा- 'जहाँ अन्धकार है वहीं प्रकाश है"। इसका क्या तात्पर्य है?


(iv) गूँगें ने अपने स्वाभिमानी होने का परिचय किस प्रकार दिया ?


(v) शोषण-व्यवस्था ने क्या-क्या षड्यन्त्र रचे और क्यों?


(vi) उसकी माँ कहानी के उद्देश्य पर प्रकाश डालिए।


(vii) 'अन्न न भावै नींद न आवे" का क्या कारण है? ऐसी स्थिति क्यों हो 'गई है?


(viii) गिरिधर नार नवावति से सखी का क्या आशय है ?


(ix) संध्या के समय प्रकृति में क्या-क्या परिवर्तन होते हैं ? कविता के आधार पर लिखिए।


(x) कवि ने 'महामेघ को झंझाविल से गरज-गरज भिड़ते देखा है' क्यों कहा है?


 (xi) प्रस्तुत एकांकी 'अंड़े के छिलके' का मूल भाव क्या है ? स्पष्ट कीजिए । 


(xii) क्या अभाव, अधूरापन मनुष्य के लिए प्रेरणादायी हो सकता है? 


6.निबन्धात्मक प्रश्नों के उत्तर दीजिये।


(i) हरिशंकर परसाई अथवा कवि देव का व्यक्तित्व व कृतित्व लिखिये।


 (ii) कवि सुमित्रानन्दन पन्त को 'शब्द-शिल्पी ' कहा जाता है''। इस कथन को सोदाहरण स्पष्ट कीजिए । 


(iii) कहानी के आधार पर सिद्धेश्वरी की प्रमुख चारित्रिक विशेषताएँ बतलाइए। 


7.राजस्थान राज्य के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों की अचल सम्पति का पूर्ण विवरण एकत्र करने हेतु शिक्षा सचिव की ओर से एक शासनादेश प्रसारित कीजिए। 


अथवा 


आपके विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, उसका एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए । ,


 8. पद्यांश की सप्रसंग व्याख्या कीजिए ।


सिमटा पंख साँझ की लाली


जा बैठी अब तरु शिखरों पर


ताम्रपर्ण पीपल से शतमुख


झरते चंचल स्वर्णिम निर्झर


ज्योति स्तंभ-सा धँस सरिता में


सूर्य क्षितिज पर होता ओझल,


बृहद् जिल विश्लथ केंचुल - सा


लगता चितकबरा गंगाजल !


अथवा


बाँध लेंगे क्या तुझे यह मोम के बंधन सजीले ? 

पंथ की बाधा बनेंगे तितलियों के पर रंगीले ?

विश्व का क्रंदन भुला देगी मधुप की मधुर गुनगुन

 क्या डुबा देंगे तुझे यह फूल के दत ओस-गीले ?

 तू न अपनी छाँह को अपने लिए कारा बनाना।

             जाग तुझको दूर जाना!


9. प्रस्तुत गद्यांश की सप्रसंग व्याख्या कीजिए ।


(i) इस पराधीनता के विवाद में, चाचाजी, मैं और आप दो भिन्न सिरों पर हैं। आप कट्टर राजभक्त, मैं कट्टर राजद्रोही। आप पहली बात को उचित समझते हैं कुछ कारणों से, मैं दूसरी को- - दूसरे कारणों से। आप अपना पद छोड़ नहीं सकते - अपनी प्यारी कल्पनाओं के लिए, मैं अपना भी नहीं छोड़ सकता।


अथवा


(ii) 'मुझे 'महात्मा' कहकर मेरे संघर्ष को पूर्णविराम मत दीजिए। जब व्यक्ति मठाधीश बन जाता है, तब वह संघर्ष नहीं कर सकता। इसलिए आप सब साधारण जन ही रहने दें, मुझे अपने बीच से अलग न करें" महात्मा ज्योतिबा फूले की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि वे जो कहते थे उसे अपने आचरण और व्यवहार में उतार कर दिखाते थे।


Click here👇👇👇

👉RBSE Board Class 9th & 11th All Subjects Annual Exam Real Papers 2023 download pdf👈


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad