ad13

Bihar Board Class 9th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023-24 pdf download | बिहार बोर्ड कक्षा 9 हिंदी मासिक परीक्षा पेपर

Bihar Board Class 9th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023-24 pdf download | बिहार बोर्ड कक्षा 9 हिंदी मासिक परीक्षा पेपर

hindi class 9th second terminal exam,bseb class 9th 2nd terminal exam question paper,bihar board class 10th second terminal exam 2023,hindi question paper class 9th exam,class 9th first terminal exam 2023 hindi,second terminal exam 9th hindi,class 9th hindi question paper 2022,class 9th 2nd terminal exam hindi question paper 2023,class 9th 2nd terminal exam hindi question paper 2022,class 9th first terminal exam 2024,bseb class 9th second terminal exam 2023,हिन्दी कक्षा 9 अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024,बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023,बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं परीक्षा 2023,वार्षिक पेपर 2023 कक्षा 9 वी हिन्दी,कक्षा 9वी वार्षिक परीक्षा पेपर 2023,बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं से 12वीं तक अब हर महिने होगा परीक्षा,बिहार बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023,कक्षा 9वीं गणित त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2023 💯।,बिहार बोर्ड अब हर महिने लेगा परीक्षा,9वीं से 12वीं तक हर महिने होगा परीक्षा,कक्षा नवी का वार्षिक पेपर 2023
Bihar Board Class 9th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023-24

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट  www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "Bihar Board Class 9th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download | बिहार बोर्ड कक्षा 9 हिंदी मासिक  परीक्षा पेपर 2023-24" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।


Bihar Board Class 9th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 download pdf 


यदि आप भी Bihar बोर्ड मासिक परीक्षा 2023 के सभी विषयों के पेपर प्राप्त करना चाहते हैं तो दोस्तों आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हैं क्योंकि हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को Bihar Board Second Terminal Pariksha 2023 के सभी विषयों के रियल पेपर उपलब्ध करवायेंगें. मित्रों, Bihar Board Class 9th Second Terminal Exam Paper 2023 की pdf प्राप्त करने के लिए आप सभी लोग हमारी वेबसाइट bandana classes .com पर लगातार विजिट करते रहिये. दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आप सभी विद्द्यार्थिओं को Bihar Board Class 9 th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 की pdf एवं नोट्स उपलब्ध करवाएँगे. इन नोट्स की सहायता से आप अपनी वार्षिक परीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे. और आपकी परीक्षा की तैयारी भी बहुत बेहतर ढंग से हो सकेंगी. मेरे प्रिय छात्रों यदि आप कक्षा - 9 से कक्षा - 12 तक किसी भी कक्षा के विद्द्यार्थी हैं और आप अपनी कक्षा में top रैंक हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Bihar Board Class 9th Hindi Second Terminal Pariksha Paper 2023 पर भी बहुत ध्यान देना होगा. बेहतर तैयारी एवं सटीक मार्गदर्शन से ही आप परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं.

Click here 👇👇👇

👉Bihar Board Second Terminal Exam Class 9th & 10th All Subjects Paper Full Solution 2023-24



Bihar Board Class 9 Hindi Second Terminal Exam Paper 2023


Hindi Class 9th Monthly Exam Paper 2023 Bihar Board देने से पहले आप सभी छात्रों को Bihar Board Class 9th Hindi Trimasik Exam Paper 2023 Syllabus ,Bihar Board Class 9th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 Exam Pattern तथा Bihar Board Class 9th Hindi Terminal Exam Paper 2023 का ब्लूप्रिंट अवश्य ही पढ़ना चाहिए जिससे आप लोगों को यह ज्ञात हो सकें कि हमारी Bihar बोर्ड मासिक परीक्षा 2023 में कौन - कौन से topic से परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे एवं कौन से topic परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं? इसके साथ आप लोग यह भी जान जायेँगे कि Bihar Board Class 9th Hindi Monthly Exam Paper 2023 में शामिल होना क्यों जरुरी है?


Bihar Board Class 9 Hindi  Second Terminal Exam Paper 2023 pdf 


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान युग तकनीकी का युग है. वर्तमान समय में सारी सुविधाएं ऑनलाइन की जा रहीं हैं. कोरोना काल के बाद से तो शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन पठन - पाठन बहुत ही बढ़ गया है. परीक्षाएं, टेस्ट सीरीज और यहाँ तक की स्कूलों में क्लासेज भी अब ऑनलाइन ली जाने लगी हैं. यहीं कारण है कि हम आप सभी छात्रों को आज की इस पोस्ट में Bihar बोर्ड कक्षा 9 Hindi मासिक पेपर 2023 की pdf उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे कि आप सभी छात्रगण भी ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर अपने मोबाइल पर ही Bihar Board Class 9th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 pdf & notes पढ़कर परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकें. हम आप सभी छात्रों को Class 9th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 बिहार बोर्ड pdf के फॉर्मेट में अपनी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवायेंगें. Bihar Board Class 9th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 pdf & नोट्स को आप अपने स्मार्टफोन, मोबाइल एवं कंप्यूटर सभी में खोलकर पढ़ सकते हैं और जरुरत पड़ने पर इन pdf का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. इन सबसे आपकी मासिक  परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे ढंग से होगी और आप लोगों में भी परीक्षा में आत्मविश्वास जागृत होगा.


Bihar Board class 9  Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download 


मेरे प्रिय छात्रों, जैसा की हम सभी को ज्ञात है कि Bihar Board Second Terminal exam Paper 25 सितम्बर 2023 से आरंभ होंगे. बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया Bihar Board Class 9th Hindi  Second Terminal Exam Paper 2023 syllabus, pdf & notes आपको सभी छात्रों को नीचे मिल जायेगा. इन सभी pdf एवं नोट्स को पढ़कर आप अपनी वार्षिक परीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि Bihar Board class 9Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 पीडीएफ Bihar बोर्ड द्वारा जारी किया गया official Paper है जिसे माध्यमिक शिक्षा मंडल, बिहार बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है.


Bihar Board class 9 Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 download 


आप सभी छात्रों की सुविधा के लिए हमने कक्षा - 9   के समस्त विषयों का Bihar Board class 9th Second Terminal Exam Paper 2023 का pdf उपलब्ध कराया है जिसे आप लोग हमारी वेबसाइट पर विजिट कर download कर सकते हैं. आप को जिस भी विषय का pdf download करना हो उसे हमारे Bihar Board class 9 Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download वाले लिंक पर click कर download कर सकते हैं. यदि आपको Bihar Board class 9 Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 pdf का printout चाहिए तो आप हमारे Bihar Board class 9 Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download के लिंक पर click करें और अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी विषय के पेपर का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.


बिहार बोर्ड मासिक परीक्षा 2023-24

कक्षा -9वीं

मातृभाषा हिंदी

Hindi (MT)


1.गाँजे में बढ़िया से बढ़िया इत्र मिलाकर चिलम कौन पीता था ?


(A) भगजोगनी


(B). मुशीजी


(C) भगजोगनी का पति


(D) दारोगा जी

Click here 👇👇👇

👉Bihar Board Second Terminal Exam Class 9th & 10th All Subjects Paper Full Solution 2023-24


2. किस सदी में चीनी यात्री फाह्यान नालंदा में आए थे ?


(A) चौथी सदी में


(B) पाँचवीं सदी में


(C) छठी सदी में


(D) तीसरी सदी में


3. नालंदा विश्वविद्यालय का जन्म कैसे हुआ ?


(A) भिक्षा से


(B) कृषि से


(C) जनता के उदार दान से


(D) मंदिर से


4. 'वियोग' किस लेखक का प्रसिद्ध गद्यकाव्य है ?


(A) शिवपूजन सहाय


(B) राजेन्द्र प्रसाद


(C) अमृतलाल नागर


(D) लक्ष्मीनारायण सुधांशु


5. 'वियुक्त' का क्या अर्थ है ?


(A) घृणा


(B) बाद का


(C) लुप्त


(D) अलग


6. 'लाल पान की बेगम' किस परिवेश की कहानी है ?


(A) शहरी परिवेश


(B) महानगरीय परिवेश


(C) कस्बाई परिवेश


(D) ग्रामीण परिवेश


7. बागड़ कौन था ?


(A) बिरजू का भाई


(B) बैल


(C) बकरा


(D) घोड़ा


8.कलकत्ता में 'स्टार थियेटर' की स्थापना किसने की थी ?


(A) स्टीवेंसन ने


(B) बाबूराव पेंटर ने


(C) मास्टर विनायक ने


(D) सावेदादा ने


9.भारत के प्रथम गणितज्ञ और कैंब्रिज विश्वविद्यालय के प्रथम भारतीय छात्र थे?


(A) सर आर० पी० परांजपे


(B) लोकमान्य तिलक


(C) गोपालकृष्ण गोखले


(D) द्वारिकादास डागा


10. भारत की बोलती फिल्म 'आलम आरा' का निर्माण कब किया गया ?


(A) सन् 1925 के आस-पास


(B) सन् 1930 के आस-पास


(C) लकड़ी 1931 के आस-पास


(D) सन् 1932 के आस-पास


11. 'भारत का पुरातन विद्यापीठ' शीर्षक पाठ गद्य की कौन विधा है ?


(A) कहानी


(B) निबंध


(C) रिपोर्ताज


(D) व्यंग्य


12. 'आवारा मसीहा' किस लेखक की रचना है ?


(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर


(B) विष्णु प्रभाकर


(C) रामधारी सिंह दिवाकर


(D) अनुपम मिश्र


13. टॉल्सटाय की माँ की मृत्यु कब हुई थी ?


(A) जब वे ढाई वर्ष के थे


(B) जब वे दो वर्ष के थे.


(C) जब वे तीन वर्ष के थे


(D) जब वे पाँच वर्ष के थे


14. टॉल्सटाय किसानों को कहाँ पढ़ाया करते थे ?


(A) दीवार की ओट में


(B) सड़क के किनारे


(C) पेड़ की छाया में


(D) अपने कमरे में


15. 'उलुंग' का क्या अर्थ है ?


(A) नीचा


(B) दूर


(C) निकट


 (D) कम ऊँचा


16. भूगोल की किताबें किनको 'अत्यंत कंजूस महाजन' की तरह देखती हैं 


(A) चेरापूँजी को


(B) गोवा को


(C) जैसलमेर को


(D) पंजाब को


17. जगदीश नारायण चौबे का जन्म कब हुआ था ?


(A) 1940 ई० में


(B) 1939 ई० में


(C) 1935 ई० में


(D) 1938 ई०


18. अच्छे निबंध के लिए क्या आवश्यक है ?


(A) वाक्शक्ति


(B) कल्पनाशक्ति


(C) श्रवणशक्ति


(D) गायनशक्ति 


19. 'अस्पृश्य' का क्या अर्थ है ?


(A) न छूने योग्य


(B) बिना संग-साथ के


(C) आश्चर्यचकित


(D) बढ़ा चढ़ाकर


20. “चारा मशीन से कलाई कट गई है।" सोनेलाल ने किससे कहा ?


(A) नर्स से


(B) बुच्चीदाय से


(C) डॉक्टर से


(D) कलेसर से


21. रवींद्रनाथ टैगोर के पिता का क्या नाम था ?


(A) महर्षि नागेंद्रनाथ टैगोर


(C) महर्षि जितेंद्रनाथ टैगोर


(B) महर्षि देवेंद्रनाथ टैगोर


(D) महर्षिवीरेन्दनाथ टैगोर


22. 'शांति निकेतन' की स्थापना कब हुई थी ?


(A) 1901 ई० में


(B) 1902 ई० में


(C) 1903 ई० में


(D) 1904 ई० में


23. 'शिक्षा में हेर-फेर' शीर्षक निबंध किसकी खामियों को उजागर करता है ?


(A) राजनीति की


(B) विचार की


(C) शिक्षा-प्रणाली की


(D) प्रशासन की


24. रैदास के चालीस पद' कहाँ सम्मिलित हैं ?


(A) रामायण में


(B) महाभारत में


(C) गुरुग्रंथ साहब में


(D) कुरान में


25. "प्रभु जी, तुम दीपक हम बाती, जाकी जोति


(A) बरे सारी राती


(B) बरे दिन राती


(C) जले जग सारा


(D) बुझाए अंधियार


26. गुरु गोविंद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?


(A) पटना में


(B) इलाहाबाद में


(C) राँची में


(D) भोपाल में


27. 'पलक पाँवड़े' शीर्षक कविता में सूरज क्या लिए निकल रहा है ?


(A) अक्षत भरी थाली


(B) चंदन भरी थाली


(C) सेली भरी थाली


(D) शक्कर भरी थाली


28. सुनहली चादरें कहाँ बिछी हुई हैं ?


(A) दालान में


(B) झील, तालाब और नदियों में


(C) आसमान में


(D) रेगिस्तान में


29. 'यामा' किसकी रचना है ?


(A) राजेश जोशी की


(B) विजय कुमार की


(C) हरिऔध की


(D) महादेवी वर्मा की


30. कवयित्री ( महादेवी वर्मा ) किसे मलिन नहीं करने की बात करती हैं ?


(A) रथ को


(B) पथ को


(C) नभ को


(D) घर को


31. 'नीर' का क्या अर्थ है ?


(A) दूध


(B) घी


(C) जल


(D) तेल


32. कीर्ति-गायन कौन गा रहा है ?


(A) गायक


(B) गायिका


(C) विहग, बंदी और चारण


(D) सेना


33. हरिवंशराय बच्चन कहाँ के रहने वाले थे ?


(A) मध्य प्रदेश


(B) उत्तर प्रदेश


(C) बिहार


(D) उत्तराखण्ड


34. 'आ रही रवि की सवारी' शीर्षक कविता में रवि को किस रूप में चित्रित किया गया है ?


(A) प्रजा


(B) भिखारी


(C) राजा


(D) सवारी


35. "छोड़कर मैदान भागी तारकों की………."


(A) मित्र सारे


(B) फौज सारी


(C) प्रिय सारे


(D) झुंड सारी 


36. कवि केदारनाथ अग्रवाल आजाद हिंदुस्तान में किसकी खेती करने की बात कहते हैं ?


(A) गीतों, फूलों और विद्या की


(B) चने की


(C) गेहूँ की


(D) धान की


37. 'मेरा ईश्वर' शीर्षक कविता किस कविता संग्रह से ली गई है ?


(A) 'घबराए हुए शब्द'


(B) 'इस यात्रा में'


(C) 'ईश्वर की अध्यक्षता में'


(D) 'नाटक जारी है'


38. जो जरूरी नहीं है उसे त्यागने की कसम किसने खाई है ?


(A) नर्तकी ने


(B) चित्रकार ने


(C) गायिका ने


(D) कवि ने


39. 'रुको बच्चो' शीर्षक कविता में किसे कुर्सी से उठने में कई मिनट लग जाते हैं ?


(A) चौकीदार को


(B) युवक को


(C) मंत्री को


(D) बालिका को


40. किस कविता में कवि के द्वारा कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका पर टिप्पणी की गई है ?


(A) मैं नीर भरी दुख की बदली


(B) रुको बच्चो


(C) पद


(D) कड़बक


41. अँधेरे कोने में दुबक एक सूखी रोटी और तीन दिन पुराना साग वह चोरों की तरह खाती रही कई बरस - में रेखांकित 'वह' कौन है ?


(A) निम्मो


(B) कवि


(C) जनता


(D) पशु


43. "जो भी ले जाना हो ले जाओ, जितना चाहो ले जाओ" यह कथन किसका है ? 


(A) मनुष्य का


(B) पशु का


(C) रेत का


(D) समुद्र का


44. 'समुद्र' शीर्षक कविता में चिर-तृषित कौन है ?


(A) सूर्य


(B) याद


(C) नदी


(D) पेड़


45. जनता के जीवन और संघर्षों में भागीदारी किनकी कविता की शक्ति है ?


(A) रैदास


(B) मंझन


(C)पाब्लो नेरूदा


(D) हरिऔध


46. 'पर्व गीतों' में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है


(A) छठ गीत


(B) बिरहा


(C) फगुआ


(D) चेता


47. पटना में कला और शिल्प महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?


(A) जयराम दास


(B) झुमक लाल


(C) राधामोहन बाबू


(D) भैरोजी


48. चित्रकार श्याम शर्मा का जन्म कब हुआ था ?


(A) 1940 ई० में


(B) 1941 ई० में


(D) 1942 ई. में 


(C) 1943 ई० में


49. बिहार की लोक चित्रकला की समृद्ध परंपरा में किसकी चित्रकारी को अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि मिली है ?


(A) मिथिला की चित्रकारी


(B) महाराष्ट्र की चित्रकारी


(C) गुजरात की चित्रकारी


(D) उत्तर प्रदेश की चित्रकारी


50. महाराजा जगन्नाथ प्रसाद सिंह 'किंकर' कवि होने के साथ ही उच्च कोटि के


(A) गायक थे


(B) चित्रकार थे


(C) अभिनेता और निर्देशक थे


(D) वक्ता थे

Click here 👇👇👇

👉Bihar Board Second Terminal Exam Class 9th & 10th All Subjects Paper Full Solution 2023-24


Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


👉Click here to join YouTube channel 👈




Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad