Second mulyankan prapatra solution Class-11th Hindi Rajasthan board/द्वितीय परख परीक्षा कक्षा -11th विषय - हिन्दी के पेपर का संपूर्ण हल राजस्थान बोर्ड
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित द्वितीय मूल्यांकन प्रपत्र सभी विषयों के सलूशन उपलब्ध करवाएंगे जिससे कि आप भी परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंको से पास हो सकें । हां तो दोस्तों बने रहिए हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com पर । यदि आप भी बहुत अच्छे नंबर एग्जाम में लाना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहिए जिससे कि आपके राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंक आ सके ।
द्वितीय परख परीक्षा क्या है?
कोविड-19 संक्रमण के कारण सत्र 2021-22 की नियमित कक्षाएं नहीं लग पा रही है। शिक्षा के अभाव में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए "आओ घर पर सीखे" 2.0 कार्यक्रम के तहत इस्माइल 3.0 कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न विषयों के वीडियो लिंक तथा वर्कशीट के माध्यम से अध्ययन कराया जा रहा है। विद्यार्थी कितना सीख रहे हैं इसकी जांच के लिए प्रथम मूल्यांकन प्रपत्र लिए जा चुके हैं। आपके द्वितीय मूल्यांकन प्रपत्र 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं। वार्षिक परीक्षा परिणाम की दृष्टि से आपके मूल्यांकन बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है प्रथम मूल्यांकन प्रपत्र आपके 20 नंबर का आया था तो इस बार द्वितीय मूल्यांकन के प्रपत्र भी आपके 20 नंबर के आने वाले हैं। प्रथम मूल्यांकन में सभी प्रश्न बहुविकल्पी या ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन थे ।सेकंड मूल्यांकन प्रपत्र में भी आप के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन रहने वाले हैं।
मूल्यांकन का पैटर्न:-
कक्षा 1 से लेकर 12 तक सभी विषयों का सम्मिलित प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा तथा 11 से 12 तक अनिवार्य विषय के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे तथा वैकल्पिक विषयों के प्रश्न पत्र की व्यवस्था अलग-अलग की जाएगी। सभी मूल्यांकन प्रपत्र में निम्नलिखित जानकारी दी जाएगी।
•प्रत्येक विषय में 20 प्रश्न होंगे।
•प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है।
•सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
द्वितीय परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र:-
कक्षा 1 से 12:00 तक द्वितीय परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक सभी विषयों के द्वितीय औरत परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे और अगर आप उनका सलूशन देखना चाहते हैं तो सलूशन भी आपको इसी वेबसाइट(bandanaclasses.com) पर देखने को मिल जाएगा।
द्वितीय मूल्यांकन प्रपत्र
कक्षा :11वीं
विषय :हिंदी साहित्य
सही विकल्प का चयन कर कोष्टक में लिखें -
1 . कबीर के गुरु थे -
उत्तर -
2 . कवि ने अंतिम समय में अपना शरीर त्यागा -
उत्तर -
3 . कबीर किस काव्य धारा से संबंधित है?
उत्तर -
4 . कबीर के काव्य में है -
उत्तर -
5 . हिंदू अन्य धर्मावलम्बियों से स्वयं को बढ़ा या
श्रेष्ठ बताने के लिए -
उत्तर -
6 . 'बालम ' आवो हमारे गह रे ' मैं कवि किसका आह्वान कर रहा है-
उत्तर -
7 . कबीर के काव्य में अभिव्यक्त इत हुआ है -
उत्तर -
8 . हिंदू और मुसलमान नहीं पा सके हैं -
उत्तर -
9 . कवि ने किस की 'देह ' को दुखिया बताया है -
उत्तर -
10 . ' कहै कबीर ' में अलंकार है-
उत्तर -
11 .कवि सूरदास किस शाखा से संबंधित है ?
उत्तर -
12 . सूरदास का सबसे प्रमुख ग्रंथ है -
उत्तर -
13 . ' नार नवावत ' में कौन सा अलंकार है?
उत्तर -
14 . खेल में अपनी हार कौन नहीं मानता है ?
उत्तर -
15 . 'खेलन में कोकाको गुसैयाँ से कवि का आशय है-
उत्तर -
16. सखाओं के खेल में कौन जीता ?
उत्तर -
17 . सखाओं के अनुसार श्रीकृष्ण खेल में किस बात को लेकर अकड़ दिखा रहे थे ?
उत्तर -
18 . गोपियो ने वंशी की शैया किसे माना है ?
उत्तर -
19 . गोपियों के अनुसार वंशी के पैर कौन दबाता है?
उत्तर -
20 . ' अधर - सज्जा ' में अलंकार है-
उत्तर -
यह भी पढ़ें 👇👇👇
👉द्वितीय मूल्यांकन प्रपत्र सभी विषयों का पेपर Solution राजस्थान बोर्ड
Post a Comment