ad13

CG Board assignment- 06 class- 10th Social science solution (download pdf) || छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 कक्षा-10वीं सामाजिक विज्ञान पेपर सलूशन

CG Board assignment- 06 class- 10th Social science solution (download pdf) || छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 कक्षा-10वीं सामाजिक विज्ञान पेपर सलूशन



CG Board Assignment- 06 Class-10th social science Full Paper solution January 2022

छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 सामाजिक विज्ञान सम्पूर्ण पेपर सलूशन जनवरी 2022


CG Board Assignment -06 Class-10th social science Paper Full Solution

 

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com पर. आज की पोस्ट में हम आपको CG board assignment -06 class 10th social science (सामाजिक विज्ञान)  का सलूशन बतायेंगे. हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को December महीने के CG board assignment - 06 के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध करवाएंगे. आप सभी विद्यार्थीगण हमारी वेबसाइट की सहायता से CG board assignment -06 class 10th और 10th के सभी विषयों के सलूशन और उनकी pdf भी प्राप्त कर पाएंगे. आप सभी को assignment -4 December month के क्लास 10th और क्लास 10th के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध कराये जायेंगे. cg board assignment- 06 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com से. दोस्तों छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट -06 के सभी विषयों के पेपर के full solution हमारे यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) Bandana Study Classes पर भी उपलब्ध हैं.


असाइनमेंट -06 किसे कहते हैं ? cg board assignment -06 का क्या मतलब है ?


Assignment शब्द को सामाजिक विज्ञान भाषा में अनेक नामों से जाना जाता है. उदाहरण के लिए - सत्रीय कार्य, दत्त कार्य अथवा प्रदत्त कार्य के नाम से भी जानते हैं. यह असाइनमेंट सभी विद्द्यार्थियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. यदि आप cg board Assignment -3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ही अधिक नुकसान हो सकता है. इससे आपकी अंतिम ग्रेड भी प्रभावित होगी. cg board assignment 4 Class 10th and 10th answer pdf download आप सभी विद्द्यार्थी हमारी website की सहायता से Class -10th और Class -10th के cg board assignment 4 के सभी विषयों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं. यह असाइनमेंट केवल कक्षा -10वीं तथा कक्षा -10वीं के छात्रों के लिए जा रहे हैं.


Assignment -06में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ?


यदि आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. यदि आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सर्वप्रथम आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन - किन चीज़ों की आवश्यकता होगी? cg board Assignment -1 and cg board Assignment -3में आपको यह ज्ञात हो गया होगा फिर भी आपकी जानकारी के लिए एक बार मैं आपको बता देता हूँ


सर्वप्रथम आप बाजार से बड़े आकार के पेपर अथवा प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीद ले. आप इस बात का ध्यान रखे कि आप लाल पेन का कदापि भी इस्तेमाल मत करें. असाइनमेंट लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखनी चाहिए जो आपको नीचे बताई जा रही है


Assignment – 06 लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें -


सबसे महत्वपूर्ण सूंदर हैंडराइटिंग में ही लिखे.


प्रश्न क़े अनुसार ही उत्तर लिखे.


अनावश्यक शब्दों का प्रयोग करें.


लाल पेन का इस्तेमाल करें.


असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों क़े उत्तर लिखें.



Assignment -06 का प्रथम पेज कैसे बनाये?


असाइनमेंट क़े फर्स्ट पेज को भरते समय अधिकतर छात्र गलती कर देते हैं. असाइनमेंट क़े प्रथम पेज में जो निर्देश आपको दिए जाते हैं उसी क़े अनुसार उसे आपको भरना होता है. उदाहरण क़े लिए पाठ्यक्रम का कोड, असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम, आपका नाम और आपके पिता जी का नाम भी पुछा जा सकता है. यह सभी जानकारी बहुत ही सावधानी पूर्वक भरनी चाहिए. इसके बिना आपका Assignment  स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रथम पेज पर सारी जानकारी भरने क़े बाद आप असाइनमेंट लिखना प्रारम्भ कर सकते हैं. असाइनमेंट लिखने क़े पहले आप यह भी जान लीजिये कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में ही लिखना होगा. आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने घर क़े किसी सदस्य से भी assignmnet नहीं लिखवा सकते. यदि बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट अपने घर क़े किसी मेंबर अथवा दोस्त से लिखवाया है तो आपका असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है. कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है. पर असाइनमेंट आपको खुद से ही लिखना होगा. आपको प्रत्येक assignmnet  की एक अलग से फाइल बना लेनी है. अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर असाइनमेंट लिखना आरम्भ करते हैं तो आपका assignmnet  बहुत ही आकर्षक तथा सबसे यूनिक होगा. उपर्युक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना आरम्भ करें.


असाइनमेंट -06 को लिखते समय किन - किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?


असाइनमेंट लिखने के पहले आप रफ़ कार्य जरूर करें 


असाइनमेंट के हर एक प्रश्न को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखे. और इस बात का ध्यान रखे कि प्रश्न में जो पूछा गया है उसका उत्तर सबसे पहले दे और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखे.


प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले प्रश्न से सम्बंधित टॉपिक के बारे में अपनी किताब में पढ़े.


अगर हो सके तो चित्र का प्रयोग असाइनमेंट में अवश्य करे.


अपने उत्तर को असाइनमेंट में पॉइंट टो पॉइंट लिखे.


उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ख्याल रखे कि भाषा में त्रुटि हो. मात्रा और व्याकरण सम्बन्धी गलतियों पर विशेष ध्यान दें.


असाइनमेंट में ज्यादा कलर का प्रयोग करें.



छत्तीसगढ़ असाइनमेंट- 06 कक्षा 10वीं & 10वीं 2021 - 22  

Solution all subject download pdf 


प्रिय छात्रों यदि आप छतीशगढ बोर्ड के विद्द्यार्थी हैं तो आप यह जानते ही होंगे कि छत्तीसगढ़ बोर्ड विगत एक दो वर्ष से ही कक्षा दसवीं और बारहवीं के असाइनमेंट ले रहा हैं. इसके पूर्व आपके असाइनमेंट -1,2 और असाइनमेंट -3लिए जा चुके हैं. और अब आपके असाइनमेंट 4होना है. असाइनमेंट 4 के कक्षा 10वीं और कक्षा 10वीं के सभी विषय के सलूशन आपको हमारी वेबसाइट [ bandana classes.com] के माध्यम से मिल जायेंगे और आप सम्बंधित आंसर की pdf भी download कर पाएंगे


[bandana classes.com ] वेबसाइट पर MP बोर्ड , UP बोर्ड ,Rajasthan बोर्ड और छत्तीसगढ़ बोर्ड से सम्बंधित सभी प्रमुख जानकारी आपको प्रदान की जाती है. इसलिए सभी प्रमुख जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट [bandana classes.com ] पर विजिट करते रहे. हमारी website पर आपको सभी विषयों से सम्बंधित पाठ्य - सामग्री भी मिल जाएगी और आपके सभी विषयों के assignment के solution भी मिल जायेंगे.  

 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर शैक्षणिक सत्र 2021-22 माह जनवरी 


                 असाइनमेंट 06 

                   कक्षा दसवीं 

            विषय सामाजिक विज्ञान


पूर्णांक-20


निर्देश दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिए। :


 Instruction:- Attempt all the questions as per given instructions.


प्रश्न 1 राइट टू रिकॉल क्या है ? अंक- 03 शब्द सीमा 50-75


Q.1 What is Right to Recall?


उत्तर 


 यह स्थानीय निकायों पर लागू होता है जिसके तहत पंचायत या नगरपालिका के 500% प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर और ग्राम वासियों के 2 / 3 बहुमत से किसी प्रतिनिधि पंच, सरपंच, पार्षद आदि को पद से हटाया जा सकता है। यह नियम छत्तीसगढ़ में लागू है।



प्रश्न 2 परमाणु विरोधी अभियान के अध्यक्ष बर्टेन्ड रसेल ने त्याग पत्र क्यों दिया ?


                         अंक- 03 शब्द सीमा 50-75


Q. 2 Why did Bertand Russell, the chairman of the Anti-Nuclear Campaign, resign?


उत्तर–  इंग्लैंड के लोग परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने हेतु अभियान चला रहे थे, इनकी मांग थी कि इंग्लैंड को हर तरह से परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इसी उद्देश्य से प्रसिद्ध दार्शनिक बर्टन रसेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और "कमेटी ऑफ 100" का गठन किया। इस समूह ने इंग्लैंड के परमाणु प्रतिष्ठानों के सामने लगातार धरने देने का काम शरू किया।



प्रश्न 3 सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार किसे कहते हैं? सार्वभौमिक मताधिकार न हो तब लोकतंत्र में जन-सहभागिता किस प्रकार प्रभावित होगी? अंक- 1+2= 03 शब्द सीमा 50-75


Q.3 What is Universal Adult Suffrage? How will participation in democracy be affected if there is no universal suffrage?


उत्तर – सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार सभी लोकतांत्रिक देशों में एक निश्चित आयु सीमा पूरी करने वाले सभी महिला पुरुषों को वोट डालने का • अधिकार दिया गया है। सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार कहते हैं। भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी महिला पुरुषों को सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार प्राप्त है।


• सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार ना होने की स्थिति में सभी को मताधिकार प्राप्त नहीं होगा । इससे गरीब लोग मतदान से वंचित हो जाएंगे। सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त है। इसके अभाव में सभी लोग समानता और बराबरी से चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं, और इसके अभाव में सहभागिता बहुत ही कम हो जाएगी।




प्रश्न 4 सूचना के अधिकार का सर्वाधिक पांच लाभ लिखिए ?


अंक 05 शब्द सीमा 100-150


Q.4 Write the maximum five benefit of Right to Information ?


उत्तर – सूचना के अधिकार का सर्वाधिक पांच लाभ निम्नलिखित है


1- सूचना के अधिकार अधिनियम से हमें यह लाभ हुआ है कि अब हमारे जीवन से जुड़े हुए किसी भी का सरकारी विभाग से संबंधित रिकार्ड व दस्तावेज हम संबंधित विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।


 2- सूचना के अधिकार अधिनियम से यह लाभ है कि मुझसे तथा मुझसे जुड़े हुए कार्य संबंधित दस्तावेज देने से सरकारी विभाग मना नहीं कर सकता है।


 3- इस कानून के बाद सरकारी विभागों में पारदर्शिता बड़ी है।


4- इस कानून के बाद सरकारी विभाग सभी रिकॉर्ड संभाल कर रखने लगे हैं।


5- इस कानून के बाद हम अपने दस्तावेजों से जुड़ी कोई भी शंका दूर कर सकते हैं। 





प्रश्न 5 राजनैतिक दल व दबाब समूह की विशेषताएँ लिखिए।


अंक- 06 शब्द सीमा 150-200


Q.5 Write the characteristics of political party and pressure group.


प्रश्न 5- राजनैतिक दल व दबाव समूह की विशेषताएं लिखिए


उत्तर –  राजनैतिक दल की विशेषताएं


1- राजनैतिक दल में समान विचार वाले लोग शामिल होते हैं।


2- राजनैतिक दल का मुख्य उद्देश्य चुनाव लड़ना एवं सरकार में शामिल


होना होता है।


3- राजनैतिक दल अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जनमत को अपने पक्ष में करने का प्रयास करते हैं।


4- राजनैतिक निर्वाचन जीतने के बाद अपनी नीतियों के अनुसार सरकार चलाते हैं।





Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad