CG Board assignment- 06 class- 12th Chemistry solution (download pdf) || छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 कक्षा-12वीं रसायन विज्ञान पेपर सलूशन
CG Board Assignment- 06 Class-12th Chemistry Full Paper solution January 2022
छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 रसायन विज्ञान सम्पूर्ण पेपर सलूशन जनवरी 2022
CG Board Assignment -06 Class-12th Chemistry Paper Full Solution
नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com पर. आज की पोस्ट में हम आपको CG board assignment -06 class 12th Chemistry (रसायन विज्ञान) का सलूशन बतायेंगे. हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को December महीने के CG board assignment - 06 के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध करवाएंगे. आप सभी विद्यार्थीगण हमारी वेबसाइट की सहायता से CG board assignment -06 class 12th और 12th के सभी विषयों के सलूशन और उनकी pdf भी प्राप्त कर पाएंगे. आप सभी को assignment -4 December month के क्लास 12th और क्लास 12th के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध कराये जायेंगे. cg board assignment- 06 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com से. दोस्तों छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट -06 के सभी विषयों के पेपर के full solution हमारे यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) Bandana Study Classes पर भी उपलब्ध हैं.
असाइनमेंट -06 किसे कहते हैं ? cg board assignment -06 का क्या मतलब है ?
Assignment शब्द को रसायन विज्ञान भाषा में अनेक नामों से जाना जाता है. उदाहरण के लिए - सत्रीय कार्य, दत्त कार्य अथवा प्रदत्त कार्य के नाम से भी जानते हैं. यह असाइनमेंट सभी विद्द्यार्थियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. यदि आप cg board Assignment -3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ही अधिक नुकसान हो सकता है. इससे आपकी अंतिम ग्रेड भी प्रभावित होगी. cg board assignment 4 Class 12th and 12th answer pdf download आप सभी विद्द्यार्थी हमारी website की सहायता से Class -12th और Class -12th के cg board assignment 4 के सभी विषयों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं. यह असाइनमेंट केवल कक्षा -12वीं तथा कक्षा -12वीं के छात्रों के लिए जा रहे हैं.
Assignment -06में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ?
यदि आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. यदि आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सर्वप्रथम आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन - किन चीज़ों की आवश्यकता होगी? cg board Assignment -1 and cg board Assignment -3में आपको यह ज्ञात हो गया होगा फिर भी आपकी जानकारी के लिए एक बार मैं आपको बता देता हूँ.
सर्वप्रथम आप बाजार से बड़े आकार के पेपर अथवा प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीद ले. आप इस बात का ध्यान रखे कि आप लाल पेन का कदापि भी इस्तेमाल मत करें. असाइनमेंट लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखनी चाहिए जो आपको नीचे बताई जा रही है.
Assignment – 06 लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें -
सबसे महत्वपूर्ण सूंदर हैंडराइटिंग में ही लिखे.
प्रश्न क़े अनुसार ही उत्तर लिखे.
अनावश्यक शब्दों का प्रयोग न करें.
लाल पेन का इस्तेमाल न करें.
असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों क़े उत्तर लिखें.
Assignment -06 का प्रथम पेज कैसे बनाये?
असाइनमेंट क़े फर्स्ट पेज को भरते समय अधिकतर छात्र गलती कर देते हैं. असाइनमेंट क़े प्रथम पेज में जो निर्देश आपको दिए जाते हैं उसी क़े अनुसार उसे आपको भरना होता है. उदाहरण क़े लिए पाठ्यक्रम का कोड, असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम, आपका नाम और आपके पिता जी का नाम भी पुछा जा सकता है. यह सभी जानकारी बहुत ही सावधानी पूर्वक भरनी चाहिए. इसके बिना आपका Assignment स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रथम पेज पर सारी जानकारी भरने क़े बाद आप असाइनमेंट लिखना प्रारम्भ कर सकते हैं. असाइनमेंट लिखने क़े पहले आप यह भी जान लीजिये कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में ही लिखना होगा. आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने घर क़े किसी सदस्य से भी assignmnet नहीं लिखवा सकते. यदि बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट अपने घर क़े किसी मेंबर अथवा दोस्त से लिखवाया है तो आपका असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है. कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है. पर असाइनमेंट आपको खुद से ही लिखना होगा. आपको प्रत्येक assignmnet की एक अलग से फाइल बना लेनी है. अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर असाइनमेंट लिखना आरम्भ करते हैं तो आपका assignmnet बहुत ही आकर्षक तथा सबसे यूनिक होगा. उपर्युक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना आरम्भ करें.
असाइनमेंट -06 को लिखते समय किन - किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
असाइनमेंट लिखने के पहले आप रफ़ कार्य जरूर करें
असाइनमेंट के हर एक प्रश्न को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखे. और इस बात का ध्यान रखे कि प्रश्न में जो पूछा गया है उसका उत्तर सबसे पहले दे और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखे.
प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले प्रश्न से सम्बंधित टॉपिक के बारे में अपनी किताब में पढ़े.
अगर हो सके तो चित्र का प्रयोग असाइनमेंट में अवश्य करे.
अपने उत्तर को असाइनमेंट में पॉइंट टो पॉइंट लिखे.
उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ख्याल रखे कि भाषा में त्रुटि न हो. मात्रा और व्याकरण सम्बन्धी गलतियों पर विशेष ध्यान दें.
असाइनमेंट में ज्यादा कलर का प्रयोग न करें.
छत्तीसगढ़ असाइनमेंट- 06 कक्षा 12वीं & 12वीं 2021 - 22
Solution all subject download pdf
प्रिय छात्रों यदि आप छतीशगढ बोर्ड के विद्द्यार्थी हैं तो आप यह जानते ही होंगे कि छत्तीसगढ़ बोर्ड विगत एक दो वर्ष से ही कक्षा दसवीं और बारहवीं के असाइनमेंट ले रहा हैं. इसके पूर्व आपके असाइनमेंट -1,2 और असाइनमेंट -3लिए जा चुके हैं. और अब आपके असाइनमेंट 4होना है. असाइनमेंट 4 के कक्षा 12वीं और कक्षा 12वीं के सभी विषय के सलूशन आपको हमारी वेबसाइट [ bandana classes.com] के माध्यम से मिल जायेंगे और आप सम्बंधित आंसर की pdf भी download कर पाएंगे.
[bandana classes.com ] वेबसाइट पर MP बोर्ड , UP बोर्ड ,Rajasthan बोर्ड और छत्तीसगढ़ बोर्ड से सम्बंधित सभी प्रमुख जानकारी आपको प्रदान की जाती है. इसलिए सभी प्रमुख जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट [bandana classes.com ] पर विजिट करते रहे. हमारी website पर आपको सभी विषयों से सम्बंधित पाठ्य - सामग्री भी मिल जाएगी और आपके सभी विषयों के assignment के solution भी मिल जायेंगे.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर शैक्षणिक सत्र 2020-21 माह जनवरी
असाइनमेंट 06
कक्षा – बारहवी
विषय – रसायन शास्त्र
निर्देश : दिए गए प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिए।
Instruction :-Please attempt the questions as per given instructions.
प्रश्न 1. (अ) CX आबंध की प्रकृति समझाइए?
(ब) खराश प्रभाव ( एन्टी मार्कोनीकॉफ) क्या है?
अंक-4 शब्दसीमा 75-100
प्रश्न 1. (अ) CX आबंध की प्रकृति समझाइए?
उत्तर- C-X बंध की प्रकृति :
c-x बंध में हैलोजन की विद्युत ऋणता अधिक व कार्बन की विद्युत ऋणता कम होती है जिससे कार्बन पर आंशिक धनावेश तथा हैलोजन पर आंशिक ऋणावेश आ जाता है अतः c-x बंध ध्रुवीय प्रकृति का होता है।
(ब) खराश प्रभाव (एन्टी मार्कोनीकॉफ) क्या है?
उत्तर- खैराश प्रभाव या पराक्साइड प्रभाव: आक्सीजन या पराक्साइड की उपस्थिति में असमित एल्कीन पर HBr का योग कराने से ब्रोमीन परमाणु द्विबंध युक्त उस कार्बन से जुड़ता हूँ जिस पर हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या अधिक होती हैं इस प्रभाव को खैराश नामक वैज्ञानिक ने बताया था इसलिए इस खैराश प्रभाव या पराक्साइड प्रभाव कहते हैं। जैसे प्रोपीन पर HBr का योग कराने पर 1 ब्रोमो प्रोपेन बनता है।
CH–CH=CH_ + HBr+ O2. या परोक्साइड प्रोपेन CH3– CH 2 -CH2Br - 1-ब्रोमो प्रोपेन
Q. 1. (a) Write the nature of C-X chemical bond?
(b) What is Kharasch effect (Antimarkownikov's ) ?
प्रश्न 2. प्राथमिक द्वितीयक और तृतीयक एल्कोहलों में प्रमुख अंतर निम्नलिखित अभिक्रियाओं के आधार पर कीजिए।अंक - 4 शब्दसीमा 75-100
(1) विहाइड्रोजनीकरण
(2) आक्सीकरण
Q. 2. Write difference between primary, secondary and tertiary alcohol on the basis of following reactions.
(ii) Oxidation
(i) Dehydrogenation
प्रश्न 3. (अ) विलियमसन की अविरल ईथरीकरण विधि का केवल समीकरण लिखिए।
(ब) कार्बोक्सिलिक अम्ल के अम्लीय स्वभाव की व्याख्या कीजिए।
अंक-4 शब्दसीमा 75-100
Q. 3. (a) Write only equation of continuous etherification process. (b) Explain acidic nature of carboxylic acid.
प्रश्न 4. प्रयोगशाला में ऐसीटोन बनाने की विधि का वर्णन निम्न बिंदुओं के आधार पर कीजिए। अंक-4 शब्दसीमा 75-100
(अ) उपकरण का नामांकित चित्र
(ब) रासायनिक अभिक्रिया
Q. 4. Explain Laboratory method of preparation of Acetone on the basis of the following. (a) Labelled diagram of the aparatus.
(b) Chemical equation.
5. निम्नलिखित अभिक्रियाओं को समीकरण सहित लिखिए अंक-4 शब्दसीमा 75-100
(अ) क्रॉस एल्डोल संघनन (ब) गाटरमैन कोच अभिक्रिया
Q. 5. Write down the following reaction by giving equation -
(A) Cross Aldol Condensation.
(B) Gattermann Koch Reaction.
Post a Comment