ad13

CG Board assignment- 06 class- 12th Accountancy solution (download pdf) || छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 कक्षा-12वीं लेखाशास्त्र पेपर सलूशन

CG Board assignment- 06 class- 12th Accountancy solution (download pdf) || छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 कक्षा-12वीं लेखाशास्त्र पेपर सलूशन



CG Board Assignment- 06 Class-12th Accountancy Full Paper solution January 2022

छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 लेखाशास्त्र सम्पूर्ण पेपर सलूशन जनवरी 2022


CG Board Assignment -06 Class-12th Accountancy Paper Full Solution

 

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandana classes.com पर. आज की पोस्ट में हम आपको CG board assignment -06 class 12th Accountancy (लेखाशास्त्र)  का सलूशन बतायेंगे. हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को December महीने के CG board assignment - 06 के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध करवाएंगे. आप सभी विद्यार्थीगण हमारी वेबसाइट की सहायता से CG board assignment -06 class 12th और 12th के सभी विषयों के सलूशन और उनकी pdf भी प्राप्त कर पाएंगे. आप सभी को assignment -4 December month के क्लास 12th और क्लास 12th के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध कराये जायेंगे. cg board assignment- 06 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com से. दोस्तों छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट -06 के सभी विषयों के पेपर के full solution हमारे यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) Bandana Study Classes पर भी उपलब्ध हैं.


असाइनमेंट -06 किसे कहते हैं ? cg board assignment -06 का क्या मतलब है ?


Assignment शब्द को लेखाशास्त्र भाषा में अनेक नामों से जाना जाता है. उदाहरण के लिए - सत्रीय कार्य, दत्त कार्य अथवा प्रदत्त कार्य के नाम से भी जानते हैं. यह असाइनमेंट सभी विद्द्यार्थियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. यदि आप cg board Assignment -3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ही अधिक नुकसान हो सकता है. इससे आपकी अंतिम ग्रेड भी प्रभावित होगी. cg board assignment 4 Class 12th and 12th answer pdf download आप सभी विद्द्यार्थी हमारी website की सहायता से Class -12th और Class -12th के cg board assignment 4 के सभी विषयों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं. यह असाइनमेंट केवल कक्षा -12वीं तथा कक्षा -12वीं के छात्रों के लिए जा रहे हैं.


Assignment -06में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ?


यदि आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. यदि आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सर्वप्रथम आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन - किन चीज़ों की आवश्यकता होगी? cg board Assignment -1 and cg board Assignment -3में आपको यह ज्ञात हो गया होगा फिर भी आपकी जानकारी के लिए एक बार मैं आपको बता देता हूँ


सर्वप्रथम आप बाजार से बड़े आकार के पेपर अथवा प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीद ले. आप इस बात का ध्यान रखे कि आप लाल पेन का कदापि भी इस्तेमाल मत करें. असाइनमेंट लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखनी चाहिए जो आपको नीचे बताई जा रही है


Assignment – 06 लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें -


सबसे महत्वपूर्ण सूंदर हैंडराइटिंग में ही लिखे.


प्रश्न क़े अनुसार ही उत्तर लिखे.


अनावश्यक शब्दों का प्रयोग करें.


लाल पेन का इस्तेमाल करें.


असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों क़े उत्तर लिखें.



Assignment -06 का प्रथम पेज कैसे बनाये?


असाइनमेंट क़े फर्स्ट पेज को भरते समय अधिकतर छात्र गलती कर देते हैं. असाइनमेंट क़े प्रथम पेज में जो निर्देश आपको दिए जाते हैं उसी क़े अनुसार उसे आपको भरना होता है. उदाहरण क़े लिए पाठ्यक्रम का कोड, असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम, आपका नाम और आपके पिता जी का नाम भी पुछा जा सकता है. यह सभी जानकारी बहुत ही सावधानी पूर्वक भरनी चाहिए. इसके बिना आपका Assignment  स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रथम पेज पर सारी जानकारी भरने क़े बाद आप असाइनमेंट लिखना प्रारम्भ कर सकते हैं. असाइनमेंट लिखने क़े पहले आप यह भी जान लीजिये कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में ही लिखना होगा. आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने घर क़े किसी सदस्य से भी assignmnet नहीं लिखवा सकते. यदि बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट अपने घर क़े किसी मेंबर अथवा दोस्त से लिखवाया है तो आपका असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है. कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है. पर असाइनमेंट आपको खुद से ही लिखना होगा. आपको प्रत्येक assignmnet  की एक अलग से फाइल बना लेनी है. अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर असाइनमेंट लिखना आरम्भ करते हैं तो आपका assignmnet  बहुत ही आकर्षक तथा सबसे यूनिक होगा. उपर्युक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना आरम्भ करें.


असाइनमेंट -06 को लिखते समय किन - किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?


असाइनमेंट लिखने के पहले आप रफ़ कार्य जरूर करें 


असाइनमेंट के हर एक प्रश्न को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखे. और इस बात का ध्यान रखे कि प्रश्न में जो पूछा गया है उसका उत्तर सबसे पहले दे और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखे.


प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले प्रश्न से सम्बंधित टॉपिक के बारे में अपनी किताब में पढ़े.


अगर हो सके तो चित्र का प्रयोग असाइनमेंट में अवश्य करे.


अपने उत्तर को असाइनमेंट में पॉइंट टो पॉइंट लिखे.


उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ख्याल रखे कि भाषा में त्रुटि हो. मात्रा और व्याकरण सम्बन्धी गलतियों पर विशेष ध्यान दें.


असाइनमेंट में ज्यादा कलर का प्रयोग करें.



छत्तीसगढ़ असाइनमेंट- 06 कक्षा 12वीं & 12वीं 2021 - 22  

Solution all subject download pdf 


प्रिय छात्रों यदि आप छतीशगढ बोर्ड के विद्द्यार्थी हैं तो आप यह जानते ही होंगे कि छत्तीसगढ़ बोर्ड विगत एक दो वर्ष से ही कक्षा दसवीं और बारहवीं के असाइनमेंट ले रहा हैं. इसके पूर्व आपके असाइनमेंट -1,2 और असाइनमेंट -3लिए जा चुके हैं. और अब आपके असाइनमेंट 4होना है. असाइनमेंट 4 के कक्षा 12वीं और कक्षा 12वीं के सभी विषय के सलूशन आपको हमारी वेबसाइट [ bandana classes.com] के माध्यम से मिल जायेंगे और आप सम्बंधित आंसर की pdf भी download कर पाएंगे


[bandana classes.com ] वेबसाइट पर MP बोर्ड , UP बोर्ड ,Rajasthan बोर्ड और छत्तीसगढ़ बोर्ड से सम्बंधित सभी प्रमुख जानकारी आपको प्रदान की जाती है. इसलिए सभी प्रमुख जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट [bandana classes.com ] पर विजिट करते रहे. हमारी website पर आपको सभी विषयों से सम्बंधित पाठ्य - सामग्री भी मिल जाएगी और आपके सभी विषयों के assignment के solution भी मिल जायेंगे.   





 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल,रायपुर


         शैक्षणिक सत्र 2021-22 माह जनवरी


                  असाइनमेंट 06


                  कक्षा बारहवीं


                विषय – लेखाशास्त्र 


पूर्णांक-20


निर्देश :- 1 दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिए ।


2. खण्ड (ब) एवं खण्ड (स) में से कोई भी एक खण्ड हल करना है। Instruction :- 

1. Attempt all the questions as per given instructions. 


2. Please sol any one section From (B) and (C).


खण्ड (ब) वित्तीय विवरणों के विश्लेषण


Section (B) Analysis of financial statement


निम्नांकित विवरण से संचालन क्रियाओं से रोकड़ बहाव विवरण तैयार कीजिए।





प्रश्न 2.रोकड बहाव विवरण तैयार करने के लिय कियाओं का वर्गीकरण सविस्तार समझाइये।


अंक 4 शब्द सीमा 75-100


Q. 2Discuss the classification activities for preparing cash flow statement.


प्रश्न 3.रोकड बहाव विवरण तैयार करने के लिए लेखाकन मानक- 3 (संशोधित) के प्रावधानों को समझाइये।


अंक 6 शब्द सीमा 150-200


Q. 3Discuss the provisions of as-3(revised) for preparing cash flow statement.


प्रश्न 4.रोकड़ के अंतर्बहाव तथा बाह्य बहाव प्रत्येक के दस-दस उदाहरण दीजिए।


अंक 6 शब्द सीमा 150-200


Q.4.Give ten examples each of cash inflows and cash outflows.


         खण्ड (स) कम्प्यूटर लेखांकन


Section (C) computer accounting


प्रश्न 1.डाटाबेस के प्रमुख लक्षण लिखिए।


अंक 4 शब्द सीमा 75-100


Q.1Write main characteristics of database.





उत्तर- डाटाबेस के प्रमुख लक्षण:


1) रिकॉर्डो में आपस में संबंध स्थापित करना- डाटाबेस अपने विभिन्न रिकॉर्डों में संबंध स्थापित करने में प्रोगामों का सहायक होता है।


2) व्यक्तिगत रिकॉर्डो और इनसे संबंधित रिकॉर्डों को शीघ्रतापूर्वक सम्पूर्ण करना मात्र एक प्रविष्टि से - हम उससे संबंधित सभी रिकॉडों को सम्पूर्ण रख सकते हैं। जैसे कि क्रय के एक व्यवहार की डाटाबेस में प्रविष्टि करने से इससे संबंधित निम्नलिखित रिकॉर्ड सम्पूर्ण हो जायेंगे।


(a) क्रय रिकॉर्ड (Purchase Record)


(b) कमीशन रिकॉर्ड (Commission Rजायेंग


(c) स्टॉक रिकॉर्ड (Inventory record)


 (d) लेनदार देनदार रिकॉर्ड (Creditors / Debtors Record)


3). सभी प्रयुक्त प्रोग्रामों में रिकॉर्ड तक आसानी से पहुँचना-सभी प्रयुक्त प्रोग्रामों में रिकॉर्डों तक आसानी से पहुँचना इसका आशय यह है कि सभी प्रयुक्त प्रोग्राम फाईल के सभी रिकॉर्ड तक पहुँच सकते हैं।


4. नैत्यिक रिपोर्ट का शीघ्रतापूर्वक तैयार होना- नैत्यिक रिपोर्ट तैयार करने के लिए वांछित सभी स्टोर किए गए डाटा तक शीघ्र पहुँच इसका आशय है कि सभी नैत्यिक रिपोर्ट शीघ्रतापूर्वक है।


5). विशेष जाँच रिपोर्ट तैयार करने हेतु सभी प्रकार के रिकॉर्डो तक शीघ्रतापूर्वक पहुँचना- जाँच रिपोर्ट - तैयार करने के अथवा विशेष उद्देश्य के लिए वांछित सभी स्टोर किए गए डाटा तक शीघ्र पहुँच इसका आशय है कि प्रबंधकों द्वारा अप्रत्याशित रूप से की गई किसी जाँच के लिए रिकॉडर्डों को नियमित रूप से सम्पूर्ण रखा जाता है।



प्रश्न 2.पे-रोल के घटकों को समझाइए।


अंक 4 शब्द सीमा 75-100


Q. 2Explain the factors of pay-roll.



 उत्तर –  मूल वेतन (Basic Pay) यह वेतनमान के अंतर्गत वेतन है जिसमें पद वेतन सम्मिलित होता है परन्तु विशेष वेतन सम्मिलित नहीं होता है।


2. पद वेतन (Grade Pay)- यह कर्मचारी के पद तथा वेतनमान के अनुसार उसके मूल वेतन में सम्मिलित वेतन है। 


3. महँगाई वेतन (Dearness Pay) - यह महँगाई भत्ते का भाग होता है जो मूल वेतन में मिला दिए जाने हेत घोषित किया गया है।


4. महँगाई भत्ता (Dearness Allowance) - यह मूल्यों में वृद्धि के कारण कर्मचारियों को क्रय शक्ति में कमी की क्षतिपूर्ति है। यह नियोक्ता द्वारा मूल वेतन महँगाई वेतन, यदि लागू हो के प्रतिशत के रूप में भुगतान किया जाता है।


5. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) यह कर्मचारियों को उनके आवास को किराए पर लेने की सुविधा प्रदान करने हेतु भुगतान की जाने वाली धनराशि है। 


6. परिवहन भत्ता ( Travelling Allowance) यह कर्मचारियों को उनके आवास से कार्यस्थल तक - आवागमन की सुविधा प्रदान करने हेतु दी जाने वाली धनराशि है।


7. अन्य भत्ते (Other Allowance) इसमें ऊपर नहीं दर्शाए गए अन्य भत्ते शामिल किए जाते है। जैसे— नाईट भत्ता, चिकित्सा भत्ता, धुलाई भत्ता, Underground भत्ता, Overtime भत्ता आदि।




प्रश्न 3.डाटाबेस प्रबंध प्रणाली के विभिन्न अनुप्रयोग को समझाइए।


अंक 6 शब्द सीमा 150-200


Q.3Explain various applications of database management system.



उत्तर- डाटाबेस प्रबंध प्रणाली के प्रमुख अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं


1) ऑनलाइन क्रय विक्रय- वर्तमान में ऑनलाइन व्यापार बहुत लोकप्रिय है। कोई भी व्यक्ति आसानी से घर बैठे अपनी मनपसंद वस्तुओं को ऑनलाइन मँगा लेता है। विक्रेता कंपनियों द्वारा अपने सभी उत्पादों की जानकारी डी. बी. एम. एस. की मदद से ही संग्रहित की जाती है और उन्हें विक्रय किया जाता है। RT


2. सोशल मीडिया सोशल मीडिया का उपयोग – विश्व की अधिकांश जनता करती है। अपने विचार संस्मरण, चित्र आदि के लिए हम सभी सोशल साइट्स का प्रयोग करते हैं। जैसे जब भी हम फेसबुक या ट्विटर पर अपना एकाउंट बनाते है तो सारी जानकारियाँ डाटाबेस में स्टोर हो जाती है। डी. बी. एम. एस. के कारण ही हमें अन्य लोगों की जानकारी आसानी से मिल जाती है।


3. रेल आरक्षण—  रेल्वे आरक्षण, ट्रेनों का आगमन प्रस्थान, ट्रेनों का देर से चलना और टिकट बुकिंग इन सभी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिये डेटाबेस की आवश्यकता होती है। डी. बी. एम. एस. के माध्यम से ये सभी कार्य आसान हो गये है।


4. बैंकिंग व्यवस्था - बैंकों में जाये बिना ही हम बैंकों के माध्यम से लेन-देन कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करना या राशि प्राप्त करना यह सभी आजकल आसान सा प्रतीत होता है। डी. बी. कारण ही सभी बैंको का प्रबंधन संभव हुआ है। एम. एस. के


5. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय छात्रों के प्रवेश पंजीकरण, परीक्षा, पाठ्यक्रम, परिणाम और ग्रेड - की जानकारी डाटाबेस में संग्रहित रहती है। परीक्षाएँ भी वर्तमान में ऑनलाइन होती है, जिनका    

सुचारु – संचालन डी. बी. एम. एस. की मदद से ही संभव है।


 6. दूर संचार – कोई भी दूर संचार कंपनी बिना डी. बी. एम. एस. के अपने व्यवसाय के बारे में सोच भी नही सकती। डी. बी. एम. एस. के माध्यम से ही ग्राहकों की जानकारी, कॉल डिटेल, मासिक बिल आदि की जानकारी व्यवस्थित रूप से प्राप्त कर, उपयोग की जा सकती है।



प्रश्न 4.डाटाबेस प्रबंध प्रणाली को समझाइए।


Q.4 Explain advantages of database management system.


अंक 6 शब्द सीमा 150-200



उत्तर- 


डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के लाभ निम्नलिखित हैं


1) डेटा रिडंडंसी को नियंत्रित करना (Controlling Data Redundancy) - File Based System में प्रत्येक एप्लिकेशन प्रोग्राम की अपनी निजी फाइल होती है इस स्थिति में, कई स्थानों पर एक ही डेटा की डुप्लिकेट files बनाई जाती है। DBMS में, एक संगठन (organization) के सभी डेटा को एक डेटाबेस फाइल में एकीकृत किया जाता है मतलब की डेटा डाटाबेस में केवल एक स्थान पर दर्ज किया जाता है और इसे दोहराया नहीं जाता है।


2). डेटा साझा करना ( Sharing of Data) - DBMS में, organization के authorized users. (अधिकृत उपयोगकर्ताओं द्वारा डेटा साझा किया जा सकता है। डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर डेटा को नियंत्रित करता है और डेटा को access करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अधिकार देता है। कई उपयोगकर्ताओं को एक साथ जानकारी के समान टुकड़े तक पहुंचने का अधिकार दिया जा सकता है। remote users भी समान डेटा साझा कर सकते हैं। इसी तरह, एक ही डाटाबेस के डेटा को अलग-अलग एप्लीकेशन प्रोग्राम के बीच साझा किया जा सकता है।


3. डाटा स्थिरता (Data Consistency) डेटा रिडंडासी (Data Redundancy) को नियंत्रित करके, डाटा स्थिरता प्राप्त की जाती है। मतलब की डाटाबेस में एक ही प्रकार के डेटा को बार-बार जमा होने से रोका जाता है।


4. डेटा का एकीकरण (Integration of Data) - DBMS में, डेटाबेस में डेटा tables (तालिका) में संगृहित होता है। एक डेटाबेस में एक से अधिक tables होते हैं और तालिकाओं (या संबंधित डेटा संस्थाओं) के बीच रिश्तों को बनाया जा सकता है। इससे डेटा को पुनः प्राप्त करना और अपडेट करना आसान हो जाता है। 


5. डाटा सुरक्षा (Data Security ) DBMS में डाटा को पूरी तरह से Database Administrator (एडमिनिस्ट्रेटर) द्वारा नियंत्रित किया जाता है और डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर ही यह सुनिश्चित करता है कि किस User को कितना Database के कितने हिस्से पर Access देना है या नहीं देना है इससे डेटाबेस कि सिक्योरिटी बहुत अधिक बढ़ जाती है।


6. डाटा रिकवरी ( Recovery Procedures) कंप्यूटर एक मशीन है इसलिए यह संभव है कि कभी भी कंप्यूटर में कोई हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर संबंधित समस्या उत्पन्न हो जाए ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि कंप्यूटर में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उसमें रखे डेटाबेस को हम Recover कर पाएं DBMS में यह काम बड़ी आसानी से किया जा सकता है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad