BDO ko complaint letter kaise likhe || ग्राम प्रधान के खिलाफ BDO को शिकायत पत्र कैसे लिखेगे
BDO ko complaint letter kaise likhe || ग्राम प्रधान के खिलाफ BDO को शिकायत पत्र कैसे लिखेगे
gram pradhan ki shikayat bdo se kaise karein
सेवा में,
खण्ड विकास अधिकारी, मौदहा
जिला-हमीरपुर
विषय – प्रधान के खिलाफ शिकायत पत्र
महोदय,
हम आपका ध्यान अपने गांव रीवन, ब्लॉक मौदहा , जिला हमीरपुर की ओर आकर्षित करवाना चाहते हैं, श्रीमान हमारे गांव के ग्राम प्रधान हीरालाल नाले नालियों का निर्माण मशीनों के द्वारा तथा खराब सामान से करवा रहें हैं, जिससे मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और निर्माण कार्य भी जल्दी टूट रहे हैं सरकार जो कार्य मजदूरों से करवाने के लिए देती है वो उस कार्य को JCB मशीन से कम समय में पूरा करवा लेते हैं काम तो जल्दी हो जाता है लेकिन मजदूरों अब बेरोजगार हो गए हैं
इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि मशीनों से हो रहे कार्य को बंद करवाने की कृपा करें जिससे मजदूरों को भी कार्य मिलने लगे जिससे वो अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके।
दिनांक
भवदीय
समस्त ग्रामवासी
( हस्ताक्षर)
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment