ग्राम प्रधान या सरपंच को सड़क बनवाने हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे ? || Gram Pradhan ko road banwane ke liye application
ग्राम प्रधान या सरपंच को सड़क बनवाने हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे ? || gram pradhan ko road banwane ke liye application
Application letter to village head for making road
सेवा में,
ग्राम प्रधान राकेश जी,
ग्राम- मेरापुर,ब्लॉक- मौदहा, जिला- हमीरपुर
विषय – सड़क बनवाने हेतु
महोदय,
सविनय विनम्र निवेदन है हम आपका ध्यान अपने ग्राम पंचायत से संबंधित बाबा राम सिंह सड़क की ओर आकर्षित करवाना चाहते हैं, इस सड़क के माध्यम से गांव के करीब 50 बीघा जमीन की रास्ता है लेकिन इस सड़क मे बहुत बड़े बड़े गड्डे हो गए जिससे ट्रैक्टरों का निकलना बेहद मुश्किल हो गया है जिससे उस क्षेत्र की जुताई, बुआई, कतराई करवाने में बहुत बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस साल की कार्य योजना में इस सड़क की मरम्मत को भी शामिल करे, जिससे इस सड़क के लिए पैसे आए और यह सड़क सही से बन सके, इसके लिए हम सभी आपके हमेशा आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
दिनांक:2/3/2023
भवदीय
समस्त ग्रामवासी
👉Application for school leaving certificate
👉Application for Character Certificate
👉Application for fee concession
👉Application for Section Change in School
👉ग्राम प्रधान या सरपंच को सड़क बनवाने हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे ?
👉स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई के लिए पत्र
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment