ad13

स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई के लिए पत्र || Swasthya Adhikari ko safai ke liye patra

स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई के लिए पत्र || Swasthya Adhikari ko safai hetu patra 

मोहल्ले या कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र / Swasthya adhikari ko safai hetu patra hindi mein


swasthya adhikari ko safai hetu patra, mohalle ki safai hetu swasthya adhikari ko patra likhiye,mohalle ki safai hetu swasthya adhikari ko shikayat patraस्वास्थ्य अधिकारी को सफाई हेतु पत्र,स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई के लिए पत्र,स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र,स्वास्थ्य अधिकारी को मोहल्ले की सफाई हेतु पत्र,स्वास्थ्य अधिकारी को मोहल्ले की सफाई के लिए पत्र,स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई के लिए पत्र,Swasthya Adhikari ko safai hetu patra,मोहल्ले या कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र,Swasthya adhikari ko safai hetu patra,mohalle ki safai ke liye swasthya adhikari ko patra,swasthya adhikari ko mohalle ki safai hetu patra,swasthya adhikari ko patra,swasthya adhikari ko safai hetu patra,safai hetu swasthya adhikari ko sikayat patra,safai hetu swasthya adhikari ko shikayat patra,safai hetu swasthya adhikari ko patra in hindi,mohalle ki safai hetu swasthya adhikari ko patra,apne mohalle ki safai hetu swasthya adhikari ko patra,safai hetu prathna patra,mohalle ki safai ke liye patra
            स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई के लिए पत्र

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई के लिए पत्र || Swasthya Adhikari ko safai hetu patra " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।

फाई हेतु सम्बन्धित अधिकारी को प्रार्थना-पत्र

(Application letter to the concerned officer for cleaning)


(1)अपने क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप का वर्णन करते हुए उचित कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।


या 


अपने क्षेत्र में मलेरिया फैलने की सम्भावना को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखिए।


या 


अपने मुहल्ले में वर्षा के कारण उत्पन्न हुई जल भराव की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए नगरपालिका अधिकारी/जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।


या


नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को अपने मुहल्ले में विद्यमान गन्दगी के विषय में एक पत्र लिखिए।


 या

नगर की स्वच्छता हेतु नगरपालिका अध्यक्ष को आवेदन देते हुए उनका ध्यान गन्दगी से होने वाली बीमारियों की ओर आकृष्ट कीजिए।


या


ग्राम प्रधान की ओर से अपने जनपद के जिलाधिकारी को एक पत्र लिखिए, जिसमें गाँव की सफाई व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया हो। 

 

या


अपने ग्राम प्रधान को एक पत्र लिखकर गाँव की सफाई हेतु अनुरोध कीजिए।


या


अपने नगर में बाढ़ एवं घनघोर वर्षा के बाद गन्दगी के कारण फैलने वाले संक्रामक रोगों की आशंका को दृष्टिगत करते हुए रोकथाम के उपायों हेतु जिलाधिकारी को एक पत्र लिखिए।


सेवा में,


स्वास्थ्य अधिकारी,


कानपुर नगर निगम


 कानपुर नगर


विषय-मच्छरों का बढ़ता हुआ प्रकोप


महोदय,


मैं आपका ध्यान बढ़ते हुए मच्छरों के प्रकोप की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। मैं श्याम नगर क्षेत्र का निवासी हूँ। पूरे श्याम नगर क्षेत्र में आजकल मच्छरों का भयंकर आतंक छाया हुआ है। दिन हो या रात, मच्छरों के झुंड सदा घूमते नज़र आ जाते हैं। रात को तो वे सोना दूभर कर देते हैं। जब सुबह उठते हैं तो बच्चों के मुँह लाल-लाल दानों से भरे होते हैं। मच्छरों के कारण घर-घर में मलेरिया फैला हुआ है। प्रायः सभी घरों में कोई-न-कोई मलेरिया का रोगी मिल जाएगा। इन मच्छरों के कारण स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ा है।


हमारे क्षेत्र में मच्छरों की अधिकता का बड़ा कारण है—पानी के जमे हुए तालाब और गली-मुहल्लों में फैली चौड़ी-चौड़ी खुली नालियाँ उन कच्ची नालियों को व्यवस्थित करने की कोई व्यवस्था नहीं हुई है। मुहल्ले के जमादार सफाई की ओर ध्यान नहीं देते, इसलिए नालियों में सदा मल जमा पड़ा रहता है। लोग अपने घरों के गन्दे जल को बाहर यूँ ही बिखरा देते हैं, जिससे मार्गों के गड्ढे भर जाते हैं। हमने कई बार निवेदन किया है कि हमारे क्षेत्र के तालाब को भरवा दिया जाए, जिससे मच्छरों का मुख्य अड्डा समाप्त हो जाए, किन्तु इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया।


इस बार अत्यधिक वर्षा के कारण जगह-जगह जल का जमाव हो गया है। सभी जगह कीचड़, मल और बदबूदार जल का प्रकोप है। अतः मैं पुनः श्याम नगर के निवासियों की ओर से आपसे अनुरोध करता हूँ कि मच्छरों को समाप्त करने के लिए सार्वजनिक रूप से क्षेत्र में मच्छरनाशक दवाई छिड़कवाने की व्यवस्था की जाए। मलेरिया से बचने के लिए कुनीन बाँटने तथा पूरे क्षेत्र की सफाई के व्यापक प्रबन्ध किये जाएं। आशा है आप शीघ्र कार्यवाही करेंगे। 


धन्यवाद 


                                                 भवदीय

                                                   कखग

                                  मंत्री, मुहल्ला सुधार समिति

                                              श्याम नगर

                                             कानपुर नगर

दिनांक : 20 अप्रैल, 2023


__________________________________


(2) दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखकर उनसे अपने मुहल्ले की सफाई कराने का अनुरोध कीजिए। 


या


अपने क्षेत्र की गन्दगी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी/ उपजिलाधिकारी को एक पत्र लिखिए।


या



अपने गली-मुहल्ले की नालियों की समुचित सफाई के लिए नगरपालिका के अध्यक्ष को एक पत्र लिखिए। 


या


नगर की सफाई हेतु नगरपालिका को एक पत्र लिखिए।



सेवा में,


स्वास्थ्य अधिकारी,


दिल्ली नगर निगम,


दिल्ली।


विषय-मुहल्ले की सफाई कराने हेतु प्रार्थना-पत्र।


श्रीमान,


हम आपका ध्यान मुहल्ले की सफाई सम्बन्धी दुरवस्था की ओर खींचना चाहते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि हमारे मुहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम का कोई सफाई कर्मचारी गत दस दिनों से काम पर नहीं आ रहा है। घरों की सफाई करने वाले कर्मचारियों ने भी मुहल्ले में स्थान-स्थान पर गन्दगी और कूड़े-कर्कट के ढेर लगा दिये हैं। इसका कारण सम्भवतः यह भी है कि आसपास कूड़ा-करकट तथा गन्दगी डालने के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं है।


आज स्थिति यह है कि मुहल्ले का वातावरण अत्यन्त दूषित तथा दुर्गन्धमय हो गया है। मुहल्ले से गुजरते हुए नाक बन्द कर लेनी पड़ती है। चारों ओर मक्खियों की भिनभिनाहट है। रोगों के कीटाणु प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। नालियों की सफाई न होने के कारण मच्छरों का प्रकोप इस सीमा तक बढ़ गया है कि दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गयी है।


वर्षा पाँच-सात दिनों में प्रारम्भ होनी सम्भावित है। यथासमय मुहल्ले की सफाई न होने पर मुहल्ले की दुरवस्था का अनुमान लगाना कठिन है। अतः आपसे हम मुहल्ले वालों का निवेदन है कि आप यथाशीघ्र मुहल्ले का निरीक्षण करें तथा सफाई का नियमित प्रबन्ध करवाएँ, अन्यथा मुहल्ला निवासियों के स्वास्थ्य पर उसका कुप्रभाव पड़ने की आशंका है। आपकी ओर से उचित कार्यवाही के लिए हम प्रतीक्षारत हैं।


धन्यवाद


दिनांक: 5 मई, 2023


                                                 प्रार्थी

                                               ..…….नगर

                                         ब्लॉक-सी के निवासी



दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad