Sister Day Kab Hai 2023 Mein | सिस्टर डे कब है 2023 में?
सिस्टर डे कब है 2023 में?नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "Sister Day Kab Hai 2023 Mein | सिस्टर डे कब है 2023 में?" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
भारत देश में भाई-बहन के लिए सबसे बड़ा त्यौहार रक्षाबंधन का होता है जो आमतौर पर अगस्त महीने में पड़ता है इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023 को पड़ रहा है लेकिन रक्षाबंधन के साथ ही साथ अब भारत में भी सिस्टर डे मनाया जाने लगा है जो व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक उसकी बहन के लिए चाहे वह बड़ी बहन हो अथवा छोटी बहन। या फिर भले ही कोई ऐसी महिला जिसे आप बहन मानते हैं उनके प्रति अपना स्नेह प्रकट करने का दिन है।
Sister day kyu manate Hain 2023 | सिस्टर डे कब है 2023 में
Sister day kab Hain 2023 | सिस्टर डे कब है 2023 में
सिस्टर डे 2023 में कब है?
सिस्टर डे प्रत्येक वर्ष 25 जून को मनाया जाता है यह दिवस बहनों के बीच अद्वितीय बंधन का जश्न मनाता है। इस वर्ष 25 जून 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन को भारत समेत विश्व के कई हिस्सों में फ्रेंडशिप के रूप में भी मनाया जाता है।
सिस्टर डे का हमारे जीवन में महत्व
बहन एक अच्छी मार्गदर्शक की तरह होती है आपकी हर चुनौतियों की घड़ी में आपका उत्साह बढ़ाती है, सही दिशा दिखाती है। बहन के साथ हमारा खून का रिश्ता होता है लेकिन उससे ज्यादा भावनाओं का रिश्ता होता है जो हमें हर पल एक दूसरे से जोड़ कर रखता है। दो बहनों के बीच जूते, चप्पलों, ड्रेस, पुस्तकों, फैंसी घड़ियां मेकअप किट्स एवं खाने-पीने आदि चीजों को लेकर नोकझोंक होती रहती है लेकिन कुछ समय बाद सब कुछ सामान्य हो जाता है। बस यहीं इस रिश्ते की खासियत होती हैं।
सिस्टर डे मनाने का इतिहास
सिस्टर डे का इतिहास वर्ष 1996 का है इस दिन को मनाने की शुरुआत ट्रिसिया एलोग्राम, मेम्फिस ,टेनेसी, संयुक्त राज्य अमेरिका की निवासी ने की थी। इस दिन को मनाने के पीछे उनका मकसद लोगों को बहनों का सम्मान करने के साथ-साथ उनके असीम प्यार तथा कर्तव्यों के प्रति आभार व्यक्त करना था। यदि आपकी कोई बहन है तो आप सौभाग्यशाली हैं परन्तु बहनों का रिश्ता सिर्फ खून से नहीं बनता है। यहीं कारण है कि इस दिन को आप अपनी चचेरी बहनों या ममेरी बहनों के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं।
सिस्टर डे को कैसे करें सेलिब्रेट?
वैसे तो हमारे देश में प्रत्येक दिन बहनों को मान- सम्मान एवं प्रेम दिया जाता है लेकिन 25 जून सिस्टर डे सेलिब्रेट करने का अवसर मिल रहा है तो हमें इसे खास बनाने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। यदि बहन आपके साथ रहती है तो इस दिन को यादगार तथा विशेष बनाने के लिए कुछ प्लानिंग करें। कहीं पिकनिक पर जाएं, बहन को मूवी दिखाने ले जाएं। सपरिवार होटल अथवा रेस्टोरेंट में बहन को सरप्राइस पार्टी दे सकते हैं। यदि आपकी बहन आपसे दूर रहती है तो उसके लिए ऑनलाइन कोई विशेष गिफ्ट चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स, मिठाई एवं कपड़े आदि आज उपहार स्वरूप दे सकते हैं। इससे आपकी बहन अत्यधिक खुश होगी तथा आपके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करेगी।
सिस्टर डे कहां मनाया जाता है?
आधुनिक समय में वैश्वीकरण के कारण विशेष दिवसों को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसी प्रकार मुख्य रूप से अगस्त के पहले रविवार को अमेरिका में मनाया जाने वाले सिस्टर डे के दिन विश्व भर में शुभकामना संदेश भेजे जाते हैं। अमेरिका में 2 मई को इन नेशनल ब्रदर्स एंड सिस्टर डे भी मनाया जाता है। भारत में यूं तो रक्षाबंधन त्यौहार भाई- बहन के प्यार के बंधन को मनाने का प्रसिद्ध पर्व है। पर यहां पर भी इंटरनेट के कारण 25 जून को सिस्टर डे मनाया जाता है।
अपनी बहन के साथ जरूर सेलिब्रेट करें यह दिन
हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण क्षण बहनों के बिना अधूरे हैं। वह हमारी अटूट समर्थक तथा सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। बहनें जिन पर आप हमेशा के लिए विश्वास कर सकते हैं। एक बहन ही तो होती है जो आप पर भरोसा करेगी और आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। जब हर कोई हार मान लेगा तथा आपका साथ छोड़ देगा तब बहन ही होती है जो हमेशा संघर्ष में आपका साथ देगी। अतः इस दिन को अपनी बहन के साथ अवश्य सेलिब्रेट करें।
शुभकामना संदेश सिस्टर डे पर
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है।
लेकिन बिना कही हमारी हर बात को, समझाने का हुनर भी बहन ही रखती है।।
हर दिन मांगता हूं आपकी सलामती मेरी बहना।
मान, प्रतिष्ठा, धन, वैभव बने आपके जीवन का गहना।।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment