MP 2023 शिक्षक वर्ग 2 | विज्ञान इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर | MP TET VARG 2 Science Exam Syllabus | MCQ
MP TET 2023 | MP TET Varg 2 Science Important Questions- Answers | MCQ
MP TET Varg 2 Science Practice MCQ: मध्य प्रदेश में 2 मई से शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में देखा जाए तो परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है ताकि एग्जाम क्वालीफाई किया जा सके बता दें कि इस पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी आने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे यदि आपकी परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो विज्ञान विषय से परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न एक बार जरूर पढ़ें.
एग्जाम पैटर्न पर आधारित विज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए - Science Practice MCQ For MP TET Varg 2 Exam
1.चीटियों के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a)मर्मिकोलाजी
(b)हरपैटोलाजी
(c)निमैटोलॉजी
(d)निडोलॉजी
उत्तर- (a)मर्मिकोलाजी
2. जीव की आंतरिक संरचना का अध्ययन करने वाला शास्त्र कहलाता है-
(a)शरीर रचना विज्ञान
(b)कृषि विज्ञान
(c)एग्रोलॉजी
(d)मानव विज्ञान
उत्तर- (a)शरीर रचना विज्ञान
3. हमारे शरीर में ,हमारे कुल पोषक तत्व और खनिज और अवशोषण का 90% हिस्सा कहां होता है?
(a)वृक्क
(b)बड़ी आंत
(c)आमाशय
(d)छोटी आंत
उत्तर- (d)छोटी आंत
4. कौन सा अंग वसा को तोड़कर कोलेस्ट्रोल बनाता है?
(a)आंत
(b)यकृत
(c)फेफड़ा
(d)वृक्क
उत्तर- (b)यकृत
5. मानव शरीर रचना में कौन सी दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि होती है?
(a)पित्ताशय
(b)पीयूषिका
(c)अग्न्याशय
(d)यकृत
उत्तर- (c)अग्न्याशय
6. मनुष्य में लाल रुधिराणु का जीवनकाल होता है-
(a)80 दिन
(b) 90 दिन
(c)120 दिन
(d)140 दिन
उत्तर- (c)120 दिन
7. मानव रक्त के किस समूह को सर्वजन दानी कहा जाता है?
(a)A
(b)AB
(c) O
(d)B
उत्तर- (c) O
8. मानव रक्त में प्लाज्मा की लगभग कितनी मात्रा होती है?
(a)25 से 30%
(b)55 से 60%
(c)70 से 75%
(d)80 से 85%
उत्तर- (b)55 से 60%
9. मानव रक्त का PH मान कितना होता है?
(a)8.3
(b)9.5
(c)7.4
(d)10.6
उत्तर- (c)7.4
10. 'विटामिन' शब्द का जनक कौन है?
(a)एम डेविस
(b)कासीमीर फंक
(c)अलेक्जेंडर फ्लैमिंग
(d)रॉबर्ट कोच
उत्तर- (b)कासीमीर फंक
इसे भी पढ़ें 👇👇👇
11. नींबू का खट्टा स्वाद इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(a)फार्मिक अम्ल
(b)ऑक्जेलिक अम्ल
(c)एसिटिक अम्ल
(d)साइट्रिक अम्ल
उत्तर- (d)साइट्रिक अम्ल
12. निम्नलिखित में से किस की कमी के कारण पेलग्रा की बीमारी होती है?
(a)विटामिन B₃
(b)विटामिन B₅
(c)विटामिन B₇
(d)विटामिन B₉
उत्तर- (a)विटामिन B₃
13. वसा में घुलनशील विटामिन कौन सी नहीं है?
(a)विटामिन ए
(b)विटामिन डी
(c)विटामिन के
(d)विटामिन बी एंड सी
उत्तर- (d)विटामिन बी एंड सी
14. खाना बनाते समय निम्नलिखित में से कौन से विटामिन अत्यधिक ताप के कारण आसानी से नष्ट हो जाते हैं?
(a)विटामिन ए
(b)विटामिन डी
(c)विटामिन सी
(d)विटामिन के
उत्तर- (c)विटामिन सी
15. आलू निम्नलिखित में से किस का एक प्रमुख स्रोत है?
(a)प्रोटीन
(b)वसा
(c)खनिज पदार्थ
(d)कार्बोहाइड्रेट
उत्तर- (d)कार्बोहाइड्रेट
16. इंसुलिन के अतिस्रावण से कौन सा रोग होता है?
(a)मधुमेह
(b)हाइपोग्लाइसीमिया
(c)हेपेटाइटिस
(d)एनीमिया
उत्तर- (b)हाइपोग्लाइसीमिया
17. ट्रांस वसा के कारण निम्नलिखित में से किस में वृद्धि होती है?
(a)अच्छा कोलेस्ट्रोल
(b)शुगर का स्तर
(c)खराब कोलेस्ट्रोल
(d)वजन घटना
उत्तर- (c)खराब कोलेस्ट्रोल
18. निम्न में से कौन से मधुमेह के लक्षण नहीं हैं?
(a)बहुत प्यास लगना
(b)सांस की कमी
(c)थकान महसूस करना
(d) वजन घटना
उत्तर- (b)सांस की कमी
19. गायों और भैंसों में एंथ्रेक्स फैलाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रेरक एजेंट जिम्मेदार होता है?
(a)कवक
(b) जीवाणु
(c)विषाणु
(d)प्रोटोजोआ
उत्तर- (b) जीवाणु
20. गेहूं में प्रोटीन का प्रतिशत कितना होता है?
(a)45%
(b)25%
(c)12%
(d)30%
उत्तर- (c)12%
21. दाले किसका अच्छा स्रोत होती हैं?
(a)कार्बोहाइड्रेटो का
(b)वसाओ का
(c)प्रोटीनों का
(d)विटामिनों का
उत्तर- (c)प्रोटीनों का
22. प्रोटीन की कमी के कारण निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी होती है?
(a)गोइटर
(b)क्वाशिओरकोर
(c)एनीमिया
(d)ब्रोंकाइटिस
उत्तर- (b)क्वाशिओरकोर
23. अरे रुधिर में ऑक्सीजन का परिवहन एक प्रोटीन द्वारा होता है, जिसका नाम है-
(a)हीमोग्लोबिन
(b)किरेटिन
(c)कोलेजन
(d)मायोग्लोबिन
उत्तर- (a)हीमोग्लोबिन
24. हमारे शरीर में प्रतिरोधी तंत्र का शमन किस बीमारी के द्वारा होता है?
(a)एड्स
(b)टीवी
(c)कैंसर
(d)गठिया
उत्तर- (a)एड्स
25. पुस्तक 'फंगी एंड डिजीज इन प्लांट्स' के लेखक कौन हैं?
(a)डॉ. के.सी. मेहता
(b)डॉक्टर बी. बी. मुंडुकुर
(c)डा.ई.जे. बटलर
(d)डॉक्टर जे.एस. दस्तुर
उत्तर- (c)डा.ई.जे. बटलर
26. पीने के पानी में फ्लोराइड की कितनी मात्रा की सिफारिश की जाती है?
(a)5 ppm
(b)0.5 ppm
(c)7 ppm
(d)0.7 ppm
उत्तर- b &d
27. पेनिसिलिन की खोज किसने की?
(a)एडवर्ड जेनर
(b)अलेक्जेंडर फ्लैमिंग
(c)लुई पाश्चर
(d)इयान फ्लेमिंग
उत्तर- (b)अलेक्जेंडर फ्लैमिंग
28. एक पेड़ की उम्र का पता कैसे लगाया जा सकता है?
(a)उसके वजन से
(b)उसकी ऊंचाई से
(c)वर्तमान में अपनी वार्षिक छल्ले से
(d)कितनी गहराई तक अपनी जड़ों के प्रवेश से
उत्तर- (c)वर्तमान में अपनी वार्षिक छल्ले से
29. "रोजा हिबिस्कस" किसका वैज्ञानिक नाम है
(a)गाय
(b)गुड़हल
(c)उल्लू
(d)बंदर
उत्तर- (b)गुड़हल
30. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने चेचक हेतु टीका की खोज किया था?
(a)एडवर्ड जेनर
(b)इवा एंगवाल
(c)लुई पाश्चर
(d)एमिली रॉक्स
उत्तर- (a)एडवर्ड जेनर
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉Click here to join telegram channel👈
👉Click here to join YouTube channel 👈
👉कोठारी आयोग (1964-1966)
👉राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
Post a Comment