MP TET VARG 2 ADMIT CARD 2023 link @esb.mp.gov.in
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको " मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 वर्ग 2 परीक्षा की तिथि, प्रवेश पत्र एवं एग्जाम पैटर्न / MP TET VARG 2 ADMIT CARD 2023 link @esb.mp.gov.in " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 वर्ग 2 परीक्षा की तिथि एवं एग्जाम पैटर्न
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. हालांकि यह परीक्षा पहले 25 APRIL 2023 से प्रारम्भ होनी थी. किन्तु अब यह परीक्षा 2 मई 2023 से आरम्भ हो रही है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने MP TET VARG 2 का फॉर्म भरा है वे मध्य प्रदेश एम्प्लाइज सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट esb.mp.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न शहरों में 2 मई 2023 से आरम्भ होगी. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए माध्यमिक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 2 may 2023 से 19 may 2023 के बीच होगा. ऐसे अभ्यर्थी जो MP middle school teacher eligibility test 2023 की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. वे बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट esb.mp.gov.in से अपने प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
👉MP शिक्षक वर्ग 2 सामाजिक विज्ञान विषय के अति महत्वपूर्ण प्रश्न
MP TET Varg 2 के प्रवेश पत्र कैसे चेक करें ?
1.सर्वप्रथम बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर जाएं.
2.अब एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें और इसे खोले.
3.यहाँ पर मिडिल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट Varg 2 को चुनें.
4.अब यहाँ पर लॉगिन डिटेल्स भरकर सर्च करें.
i)आवेदन क्रमांक
ii)जन्म तिथि
iii)प्रश्नपत्र
5. अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आज की पोस्ट में हम आपको MP TET वर्ग 2 admit card कैसे डाउनलोड करें ? एवं MP TET varg 2 परीक्षा कब से आरंभ होगी ? अर्थात आप लोगों की परीक्षा की तिथि बदल गई है तो अब नई परीक्षा की तिथि क्या है और अब आपकी वर्ग 2 की परीक्षा किस तारीख से शुरू होगी? एवं परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, परीक्षा में क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित होना होगा ,परीक्षा का पैटर्न (exam pattern) क्या होगा, परीक्षा का समय (time duration) क्या होगा, यह संपूर्ण जानकारी जो भी mp tet varg 2 परीक्षा से संबंधित हैं आपको हम उपलब्ध करवा रहे हैं। एमपीइएसबी (Madhya Pradesh employees selection Board) के द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के परीक्षा कार्यक्रम में अचानक से परिवर्तन कर दिया गया है इसीलिए हम आपको एमपी वर्ग 2 परीक्षा कार्यक्रम के संशोधित हुए नए परीक्षा कार्यक्रम के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
MP TET Varg 2 Admit Card revised schedule 2023
MP TET वर्ग 2 परीक्षा की आरंभ तिथि 25 अप्रैल 2023 से परिवर्तित कर दी गई है । ऐसा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है जिसे आप सभी अभ्यर्थी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर देख सकते हैं। मंडल द्वारा जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अब आपकी परीक्षा 2 मई 2023 से आरंभ हो रही हैं। सभी परीक्षार्थी एमपी TET वर्ग 2 के प्रवेश पत्र (admit card) अब डाउनलोड कर सकते हैं। एवं अपने परीक्षा की संशोधित तिथि और परीक्षा केंद्र शहर का नाम भी जान सकते हैं।
MP TET VARG 2 Admit Card 2023 हुए जारी @ esb.mp.gov.in
मध्य प्रदेश सरकार तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन लिए जा रहे हैं इसके बाद अप्रैल 2023 में MP middle school teacher eligibility test परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने की बोर्ड द्वारा अधिकृत डेट 2 मई 2023 है। इस परीक्षा (मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023) का संशोधित कार्यक्रम बहुत ही शीघ्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (esb.mp.gov.in) पर अपलोड कर दिया जाएगा।
How to Download esb.mp.gov.in Varg 2 Admit Card 2023 Link ? :
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए योग्य परीक्षार्थियों को परीक्षा की निर्धारित तिथि से लगभग 1 सप्ताह पहले admit card जारी किया जाता है। समस्त परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। पंजीकरण संख्या (application number / registration number) एवं जन्मतिथि (date of birth) प्रविष्ट (enter) करने के पश्चात् admit card (प्रवेश पत्र) डाउनलोड लिंक पर जा सकते हैं।
When will the MP Varg 2 Admit Card 2023 be Released? / मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 एडमिट कार्ड 2023 @ https://esb.mp.gov.in
MP PEB (Professional Examination Board)/ MP ESB (Madhya Pradesh employees selection Board) के द्वारा प्रत्येक वर्ष कक्षा 1 से 5 तक एवं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए परीक्षार्थीगण की पात्रता/ योग्यता की जांच करने के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है।
इस वर्ष MP Employees Selection Board ने 23 जनवरी 2023 से आरंभ होने वाली Middle Teacher Eligibility Test 2023 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र (online application) आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2023 थी। समस्त पात्र परीक्षार्थीयों को अप्रैल 2023 में निर्धारित लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा लेकिन MP ESB द्वारा जारी नवीनतम संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अब यह परीक्षा 2 मई 2023 से प्रारंभ होने जा रही हैं।
MP TET Varg 2 Revised Exam Schedule
समस्त अभ्यार्थियों के MP TET VARG 2 के प्रवेश पत्र (admit card) पर परीक्षा केंद्र का नाम एवं परीक्षा के समय का उल्लेख रहेगा ।
MP TET Varg 2 Exam Pattern-
(एमपी वर्ग 2 टेट परीक्षा की संरचना)
MP TET वर्ग 2 परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा। यह परीक्षा 150 अंकों की होगी।
एमपी वर्ग 2 की परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक अभ्यर्थी को मिलेगा।
गलत उत्तर के लिए ¼ अथवा 0.25 अंक काट लिये जाएंगे।
परीक्षा की समय अवधि 2:30 घंटे रहेगी।
MP TET Varg 2 Exam Paper Pattern 2023-
(एमपी टीईटी वर्ग 2 परीक्षा 2023 का पेपर pattern)
एमपी टीईटी varg 2 के प्रवेश पत्र में दी गई जानकारी (Information given in the admit card of MP TET varg 2)
i) Name of the candidate
ii) class
iii) Name of the examination center
iv)Photo
v) Instructions to be followed by the candidates
vi) Exam Timings
एमपी टीईटी वर्ग 2 परीक्षा 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for MP TET varg 2 Exam 2023)
i) एमपी वर्ग 2 का admit card
ii) काला / नीला बॉल पॉइंट पेन
iii) एक फोटो पहचान पत्र
How to Download esb.mp.gov.in Varg 2 Admit Card 2023 Link? (एमपी मिडिल स्कूल टीईटी एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें)
i) सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) esb.mp.gov.in पर जाएं।
ii) बोर्ड द्वारा जारी नवीनतम अपडेट नाम एवं अनुभाग की जांच करें।
iii) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 प्रवेश पत्र के लिंक पर click करें।
iv) समस्त अभ्यर्थी आवेदन संख्या / रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि भरें।
v) दी गई जानकारी को verify करें और submit बटन पर click कर दें।
vi) अब आप अपना admit card download कर सकते हैं। एवं परीक्षा में शामिल होने के लिए उसका प्रिंट आउट भी निकाल ले।
Frequently Asked Questions
प्रश्न 1.एमपी TET वर्ग 2 एग्जाम 2023 कब से आरंभ हो रहे हैं?
उत्तर- एमपी TET वर्ग 2 एग्जाम 2 मई 2023 से शुरू हो रहे हैं।
प्रश्न 2. MP TET वर्ग 2 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तर- एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रश्न 3. एमपी टीईटी वर्ग 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का क्या नाम है ?
उत्तर- एमपी टीईटी वर्ग 2 परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का नाम esb.mp.gov.in है।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
Post a Comment