ad13

MP 2023 शिक्षक वर्ग 2 | विज्ञान इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर | MP TET VARG 2 Science Exam Syllabus

MP 2023 शिक्षक वर्ग 2 | विज्ञान इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर | MP TET VARG 2 Science Exam Syllabus

MP TET 2023 | MP TET Varg 2 Science Important Questions- Answers

mp tet varg 2 science exam syllabus,Mp grade 2 science,Mp tet varg 2 science classes,Mp varg 2 science important questions,Mptet varg 2 science practice set,Science varg 2 mcq,Varg 2 science imp questions mp tet 2023,mptet varg 2,mptet varg 2 science syllabus,science gk,science gk questions mp tet varg 2 science syllabus,mp tet varg 2 science book,mp tet varg 2 science previous year question paper,mp tet varg 2 science syllabus 2023,mp tet varg 2 science ka syllabus,mp tet varg 2 science syllabus in english,mp tet varg 2 science notes in hindi,mp tet varg 2 science notes pdf,mp tet varg 2 science practice set

mp tet varg 2 science mock test,एमपी टीईटी वर्ग 2 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर,mp tet वर्ग 2 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

MP TET Varg 2 Science Important Questions
 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "एमपी टीईटी वर्ग 2 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर (MP TET varg 2 science important questions- answers) " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।

MP TET Varg 2 Science Practice MCQ: मध्य प्रदेश में 2 मई से शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में देखा जाए तो परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है ताकि एग्जाम क्वालीफाई किया जा सके बता दें कि इस पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी आने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे यदि आपकी परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो विज्ञान विषय से परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न एक बार जरूर पढ़ें.


एग्जाम पैटर्न पर आधारित विज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए - Science Practice MCQ For MP TET Varg 2 Exam

 

भौतिक विज्ञान (Physics) MCQ.


1.प्रकाश वर्ष किसके मापन की इकाई है?

 

(a)हवाई जहाज की गति की

(b)एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी की

(c)एक वर्ष में निर्वात में ध्वनि द्वारा चली गई दूरी की

(d)एक वर्ष में मापी गई रॉकेट की गति की


उत्तर- (b)एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी की


2. सागर की गहराई को मापने के लिए कौन सा उपकरण इस्तेमाल किया जाता है?


(a)फैदोमीटर

(b)युडियोमीटर

(c)बैरोमीटर

(d)पेरिस्कोप


उत्तर- (a)फैदोमीटर


3. विद्युत प्रतिरोध को मापने के लिए निम्नलिखित किस उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है?


(a)ओम मीटर

(b)वोल्ट मीटर

(c)अमीटर

(d)गैल्वेनोमीटर


उत्तर- (a)ओम मीटर


इसे भी पढ़ें 👇👇👇



4. पराध्वनि गति का मापांकन किस इकाई से होता है?


(a)हर्ट्ज

(b)मैक

(c)नाटक

(d)रिक्टर


उत्तर- (b)मैक


5. नींबू निचोड़ ने की मशीन…….. है।


(a)प्रथम श्रेणी का उत्तोलक

(b)द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक

(c)तृतीय श्रेणी का उत्तोलक

(d)कोई नहीं


उत्तर-(b)द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक


6. आर्द्रता किससे मापी जाती है?


(a)हाइड्रोमीटर

(b)बैरोमीटर

(c)हाइग्रोमीटर

(d)थर्मामीटर


उत्तर- (c)हाइग्रोमीटर


7. किसी वस्तु का भार उस समय न्यूनतम होता है ,जब उसे रखा जाए-


(a)उत्तरी ध्रुव पर

(b)दक्षिणी ध्रुव पर

(c)विषुवत रेखा पर

(d)पृथ्वी के केंद्र पर


उत्तर- (d)पृथ्वी के केंद्र पर


8. मोटर गाड़ियों में साइड की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त दर्पण होता है-


(a)उत्तल दर्पण

(b)अवतल दर्पण

(c)समतल दर्पण

(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं


उत्तर- (a)उत्तल दर्पण


9. लाल गुलाब को जब नीले फिल्टर से देखा जाता है, यह दिखाई पड़ता है।


(a)लाल

(b)नीला

(c)हरा

(d)काला


उत्तर- (d)काला


10. समुद्र जल के नीला रंग का होने का क्या कारण है?


(a)समुद्र तल में अशुद्ध वस्तुओं द्वारा नीले रंग की रोशनी का अपवर्तन

(b)पानी द्वारा रोशनी का छितराव

(c)पानी द्वारा लाल रंग का अपवर्तन

(d)समुद्री पानी में संपूर्ण आंतरिक परावर्तन


उत्तर- (b)पानी द्वारा रोशनी का छितराव





11. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है?


(a)2 मिनट 8 सेकंड

(b)6 मिनट 10 सेकंड

(c)8 मिनट 20 सेकंड

(d)9 मिनट 16 सेकंड


उत्तर- (c)8 मिनट 20 सेकंड


12. किसका तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है?


(a)नीला

(b)आरा

(c)पीला

(d)नारंगी


उत्तर- (d)नारंगी


13. ध्वनि तरंग की कौन सी विशेषता इसके तारत्व को तय करती है?


(a)आयाम

(b)तरंग का आकार

(c)आवृत्ति

(d)ध्वनि की प्रबलता


उत्तर-(c)आवृत्ति


14. निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए (अल्ट्रा साउंड वेव्स )पराश्रव्य तरंगों का प्रयोग नहीं किया जाता है?


(a)चमगादड़ द्वारा अपने शिकार का पता लगाना

(b)जलपोत द्वारा समुद्र की तह की गहराई ज्ञात करना

(c)मानव शरीर के आंतरिक अंगों में दोषों का निदान करना

(d)आकाशीय क्षेत्र में वायुयान का पता लगाना


उत्तर- (d)आकाशीय क्षेत्र में वायुयान का पता लगाना


15. निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक ऊर्जा होती है?


(a)हरा प्रकाश

(b)पीला प्रकाश

(c)लाल प्रकाश

(d)नीला प्रकाश


उत्तर- (d)नीला प्रकाश


रसायन विज्ञान (Chemistry) MCQ.


16. हीरा तथा ग्रेफाइट में समान है-


(a)विद्युत चालकता

(b)क्रिस्टल संरचना

(c)घनत्व

(d)परमाणु भार


उत्तर- परमाणु भार


17. ग्रेफाइट मुख्य रूप से, निम्नलिखित में से किस तत्व से बना है?


(a)सिलिकॉन

(b)लोहा

(c)कार्बन

(d)तांबा


उत्तर- (c)कार्बन


18. प्लास्टर ऑफ पेरिस निम्नलिखित में से किसका एक उत्पाद है?


(a)मैग्नीशियम

(b)एलुमिनियम

(c)कैल्शियम

(d)सोडियम


उत्तर- (c)कैल्शियम


19. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है?


(a)सोडियम क्लोराइड NaCl

(b)सोडियम बाई कार्बोनेट NaHCO₃

(c)कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड CaOCl₂

(d)कैलशियम सल्फेट CaSO₄


उत्तर- (c)कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड CaOCl₂


20. निम्नलिखित में से किन विकल्पों में थर्मोसेटिंग प्लास्टिक उपस्थित होता है?


(a)पॉलिथीन एवं मेलामाइन

(b)पीवीसी एवं बेकेलाइट

(c)पॉलिथीन एवं पीवीसी

(d)बेकेलाइट एवं ईपॉक्सी रेसिंन


उत्तर- (d)बेकेलाइट एवं ईपॉक्सी रेसिंन


21. त्वरित चांदी, निम्नलिखित में से किसका एक उत्पाद है?


(a)चांदी

(b)लोहा

(c)पारा

(d)मैगनीज


उत्तर- (c)पारा


22. एल्युमिनियम के सबसे महत्वपूर्ण अयस्क का नाम बताइए-


(a)बॉक्साइट

(b)कैलसाइट

(c)कैलेमाइन

(d)गेलेना


उत्तर- (a)बॉक्साइट


23. एप्सन का औद्योगिक नाम क्या है?


(a)मैग्नीशियम सल्फेट

(b)फैरस सल्फेट

(c)लेड ऑक्साइड

(d)लेड पराक्साइड


उत्तर-  (a)मैग्नीशियम सल्फेट


24. चंद्रमा की सतह पर कौन सा तत्व पाया जाता है?


(a) टिन

(b)टंगस्टन

(c)टेंटलम

(d)टाइटेनियम


उत्तर- (d)टाइटेनियम


25. निम्नलिखित में से सबसे अधिक ऋण विद्युतीय तत्व कौन सा है?


(a)सोडियम 

(b)ब्रोमीन 

(c)फ्लुओरीन 

(d)ऑक्सीजन


उत्तर- (c)फ्लुओरीन


26. निम्नलिखित में से कौन सा योगिक संगमरमर का एक प्रमुख घटक है?


(a)मैग्नीशियम सल्फेट

(b)सिलीकान डाइऑक्साइड

(c)कैल्शियम कार्बोनेट

(d)पोटेशियम नाइट्रेट


उत्तर- (c)कैल्शियम कार्बोनेट


27. निम्नलिखित में से कौन -सी गैस ग्रीन हाउस गैस नहीं है?


(a)मेथेन 

(b)नाइट्रोजन 

(c)जलवाष्प 

(d)कार्बन डाइऑक्साइड


उत्तर- (b)नाइट्रोजन 


28. कमरे के तापक्रम पर कौन -सी अधातु तरल अवस्था में पाई जाती है?


(a)फास्फोरस

(b)क्लोरीन

(c)ब्रोमीन

(d)हीलियम


उत्तर-  (c)ब्रोमीन


29. लाफिंग गैस निम्नलिखित में से किसका एक यौगिक है?


(a)हाइड्रोजन

 (b)हीलियम

 (c)नाइट्रोजन 

(d)नियान


उत्तर- (c)नाइट्रोजन 


30. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस कौन -सी है? 


(a)एसिटिलीन

(b)एथेन

(c)हाइड्रोजन

(d)कार्बन डाई ऑक्साइड


उत्तर- (a)एसिटिलीन


जीव विज्ञान (Biology) MCQ.


31.चीटियों के अध्ययन को क्या कहते हैं?


(a)मर्मिकोलाजी

(b)हरपैटोलाजी

(c)निमैटोलॉजी

(d)निडोलॉजी


उत्तर- (a)मर्मिकोलाजी


32. जीव की आंतरिक संरचना का अध्ययन करने वाला शास्त्र कहलाता है-


(a)शरीर रचना विज्ञान

(b)कृषि विज्ञान

(c)एग्रोलॉजी

(d)मानव विज्ञान


उत्तर- (a)शरीर रचना विज्ञान


33. हमारे शरीर में ,हमारे कुल पोषक तत्व और खनिज और अवशोषण का 90% हिस्सा कहां होता है?


(a)वृक्क

(b)बड़ी आंत

(c)आमाशय

(d)छोटी आंत


उत्तर- (d)छोटी आंत


34. कौन सा अंग वसा को तोड़कर कोलेस्ट्रोल बनाता है?


(a)आंत

(b)यकृत

(c)फेफड़ा

(d)वृक्क


उत्तर- (b)यकृत


35. मानव शरीर रचना में कौन सी दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि होती है?


(a)पित्ताशय

(b)पीयूषिका

(c)अग्न्याशय

(d)यकृत


उत्तर- (c)अग्न्याशय


36. मनुष्य में लाल रुधिराणु का जीवनकाल होता है-


(a)80 दिन

(b) 90 दिन

(c)120 दिन

(d)140 दिन


उत्तर- (c)120 दिन


37. मानव रक्त के किस समूह को सर्वजन दानी कहा जाता है?


(a)A

(b)AB

(c) O

(d)B


उत्तर- (c) O


38. मानव रक्त में प्लाज्मा की लगभग कितनी मात्रा होती है?


(a)25 से 30%

(b)55 से 60%

(c)70 से 75%

(d)80 से 85%


उत्तर- (b)55 से 60%


39. मानव रक्त का PH मान कितना होता है?


(a)8.3

(b)9.5

(c)7.4

(d)10.6


उत्तर- (c)7.4


40. 'विटामिन' शब्द का जनक कौन है?


(a)एम डेविस

(b)कासीमीर फंक

(c)अलेक्जेंडर फ्लैमिंग

(d)रॉबर्ट कोच


उत्तर- (b)कासीमीर फंक


41. नींबू का खट्टा स्वाद इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण होता है?


(a)फार्मिक अम्ल

(b)ऑक्जेलिक अम्ल

(c)एसिटिक अम्ल

(d)साइट्रिक अम्ल


उत्तर- (d)साइट्रिक अम्ल


42.‌ निम्नलिखित में से किस की कमी के कारण पेलग्रा की बीमारी होती है?


(a)विटामिन B₃

(b)विटामिन B₅

(c)विटामिन B₇

(d)विटामिन B₉


उत्तर- (a)विटामिन B₃


43. वसा में घुलनशील विटामिन कौन सी नहीं है?


(a)विटामिन ए

(b)विटामिन डी

(c)विटामिन के

(d)विटामिन बी एंड सी


उत्तर- (d)विटामिन बी एंड सी


44. खाना बनाते समय निम्नलिखित में से कौन से विटामिन अत्यधिक ताप के कारण आसानी से नष्ट हो जाते हैं?


(a)विटामिन ए

(b)विटामिन डी

(c)विटामिन सी

(d)विटामिन के


उत्तर- (c)विटामिन सी


45. आलू निम्नलिखित में से किस का एक प्रमुख स्रोत है?


(a)प्रोटीन

(b)वसा

(c)खनिज पदार्थ

(d)कार्बोहाइड्रेट


उत्तर- (d)कार्बोहाइड्रेट


46.कोशिका में निम्न में कौन सी पाचन थैली कहलाती है ?

a)गाल्जिकाय 

b)राइबोसोम 

c)लाइसोसोम 

d)माइटोकांड्रिया 

उत्तर -लाइसोसोम 


47.यदि एक जीवाणु कोशिका प्रति 20 मिनटों में विभाजित होती है तो 2 घंटे में कितने बैक्टीरिया बनेंगे?

a)16

b)8

c)64

d)4

उत्तर - 16


48.निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में अचल संपत्ति माना जाता है ?

a)कार्बोहाइड्रेट 

b)वसा

c)प्रोटीन 

d)न्यूक्लिक अम्ल

उत्तर - न्यूक्लिक अम्ल 


49.कोशिकाओं के अध्ययन से सम्बंधित जीविकी की शाखा को क्या कहते हैं ?

a)साइटोलॉजी 

b)हिस्टोलोजी 

c)साइकोलॉजी 

d)फिजिओलॉजी 

उत्तर - साइटोलॉजी 


50.मानव रुधिर का ph कितना होता है ?

a)7.2

b)7.8

c)6.6

d)7.4

उत्तर -7.4


51.शहद की मक्खी का विष कैसा होता है ?

a)अम्लीय 

b)क्षारीय 

c)नमकीन 

d)प्रोटीन 

उत्तर -अम्लीय


52.निम्नलिखित में से कौन सा अमीनो अम्ल मानव पोषण के लिए अर्ध अनिवार्य माना जाता है ?

a)वेलीन

b)हिस्टीडीन 

c)मेथिओनीन 

d)लिउसीन 

उत्तर - हिस्टीडीन 


53.केंचुएं की पृष्ठीय रुधिर वाहिका में रक्त का प्रवाह किस ओर होता है ?

a)पार्श्वमुखी 

b)अधोमुखी 

c)पश्चगामी 

d)अग्रगामी 

उत्तर - अग्रगामी 


54.रोगजनक जीवाणु क्या निस्सारित करते हैं ?

a)प्रतिजन 

b)प्रतिरक्षी 

c)हार्मोन

d)इंटरफेरॉन 

उत्तर - प्रतिजन 


55.रंध्र मुख इस पर आधारित होता है ?

a)द्वार कोशिकाओं में जीवद्रव्यकुंचन

b)कोशिका रस के सांद्रव में ह्रास 

c)बहिं: परासरण 

d)अन्तः परासरण 

उत्तर - द्वार कोशिकाओं में जीवद्रव्यकुंचन


56.जलीय जीवों के जीवित रहने के लिए अपेक्षित अनुकूलतम घुली हुई ऑक्सीजन का स्तर (मिलीग्राम/ लीटर ) है -

a)4-6

b)2-4

c)8-10

d)12-6

उत्तर - 4-6


57.जीवाण्वीय रोग किसमें पाए जाते हैं ?

a)पौधे में

b)पशु में 

c)मानव में 

d)इन सभी में 

उत्तर - इन सभी में 


58.जीवा जीवाणु भोजी किसके द्वारा खोजा गया था ?

a)पॉल एहरलिक के 

b)बुरिल तथा स्मिथ के 

c)फेलिक्स डी हेरेल एवं फ्रेडरिक के 

d)क्लुवर और नेएल के 

उत्तर - फेलिक्स डी हेरेल एवं फ्रेडरिक के 


59.मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन सी है ?

a)पेशी कोशिका 

b)रुधिर कोशिका 

c)अस्थि कोशिका 

d)तंत्रिका कोशिका 

उत्तर - तंत्रिका कोशिका 


60.यूकैरेटिक कोशिकाओं में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है ?

a)फास्फोलिपिड से 

b)लेपोप्रोटीन से 

c)फास्फोलिपो प्रोटीन से 

d)फास्फो प्रोटीन से 

उत्तर - लेपोप्रोटीन से 


61.जीवाणुओं में कौन सा एसिड स्टोर होता है ?

a)सल्फ्यूरिक एसिड 

b)नाइट्रिक एसिड 

c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

d)इनमें से कोई नहीं 

उत्तर - सल्फ्यूरिक एसिड 


62.निम्नलिखित में से कौन सा पशु स्तनधारी नहीं है ?

a)गाय 

b)चमगादङ

c)शार्क 

d)चूहा 

उत्तर - शार्क 


63.निम्नलिखित में किस भाग में प्रकाश - संश्लेषण होता है ?

a)पादपों की जड़ों में 

b)पादपों के हरे भाग में 

c)पादपों के तनों में 

d)पादपों के सभी भागों में 

उत्तर - पादपों के हरे भाग में 


64.हीरा उसी एक तत्व से बना है जिससे बना है -

a)साधारण लवण 

b)शर्करा 

c)ग्रेफाइट

d)क्लोरोफार्म

उत्तर - ग्रेफाइट


65.बारूद निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है?

a)बालू एवं ट्राई नाइट्रो टालूइन

b)सल्फर , रेत और चारकोल

c)नाइट्रेट, सल्फर चारकोल

d)ट्राई नाइट्रो टालूइन काठ कोयला 

उत्तर -नाइट्रेट, सल्फर चारकोल


66.कपूर का आसानी से शोधन करने का प्रक्रम है -

a)ऊर्ध्वपातन 

b)आसवन 

c)क्रिस्टलन 

d)अवसादन 

उत्तर - ऊर्ध्वपातन 


67.रेफ्रिज्रेटर में प्रशीतलक का काम करने वाला द्रव कौन सा है ?

a)द्रवीय कार्बन डाई ऑक्साइड 

b)द्रवीय नइट्रोजन

c)द्रवीय अमोनिया 

d)अति शीतल जल 

उत्तर - द्रवीय अमोनिया 


68.पीने वाले सोडा की प्रकृति कैसी होती है ?

a)उदासीन 

b)ऑक्सीकारक 

c)अम्लीय

d)क्षारीय 

उत्तर - अम्लीय 


69.अस्पतालों में सांस लेने वाली ऑक्सीजन नली में ऑक्सीजन के साथ और कौन सी गैस होती है ?

a)नाइट्रोजन 

b)हीलियम 

c)ऑर्गन 

d)कार्बन डाई ऑक्साइड 

उत्तर - हीलियम 


70.रेडियो कार्बन डेटिंग का इस्तेमाल निम्नलिखित में किसकी उम्र का अनुमान लगाने में किया जाता है ?

a)शिशुओं 

b)जीवाश्म 

c)शैलों 

d)प्राचीन इमारतों 

उत्तर - जीवाश्म 


71.भारी जल में -

a)वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है

b)खनिज तथा लवण अधिक अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं

c)हाइड्रोजन की जगह डूटीरियम होता है.

d)कार्बनिक अपद्रव्य होते हैं.

उत्तर - हाइड्रोजन की जगह डूटीरियम होता है.


72.भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है ?

a)एथेनॉल 

b)हाइड्रोजन 

c)मीथेन 

d)प्राकृतिक गैस 

उत्तरहाइड्रोजन 


73.लिखने वाली पेन्सिल में क्या प्रयोग किया जाता है ?

a)ग्रेफाइट

b)गंधक 

c)सोडियम 

d)टिन

उत्तर - ग्रेफाइट


74.तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है ?

a)प्रकाश का परिक्षेपण 

b)पूर्ण आतंरिक परावर्तन 

c)वायुमंडलीय परावर्तन 

d)वायुमंडलीय अपवर्तन 

उत्तर - वायुमंडलीय अपवर्तन 


75.यदि कोई प्रेक्षक दिन के समय चन्द्रमा की सतह पर है, तो उसे आकाश प्रतीत होगा-

a)हल्का नीला 

b)नारंगी 

c)नीला 

d)काला 

उत्तर - काला   

Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


👉Click here to join YouTube channel 👈


इसे भी पढ़ें 👇👇👇
















👉कोठारी आयोग (1964-1966)

👉राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986




Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad