ad13

MP TET Varg 2 Social Science Important Questions || एमपी टीईटी वर्ग 2 सामाजिक विज्ञान इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर

MP TET Varg 2 Social Science Important Questions || एमपी टीईटी वर्ग 2 सामाजिक विज्ञान इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर

mp tet varg 2 social science important questions,mp tet varg 2 social science syllabus,mp tet varg 2 social science previous year question paper,mp tet varg 2 social science syllabus 2023,mp tet varg 2 social science syllabus pdf,mp tet varg 2 social science book,mp tet varg 2 social science previous paper,mp tet varg 2 social science previous year paper,mp tet varg 2 social science mock test,mp tet varg 2 social science syllabus in english,एमपी टीईटी वर्ग 2 सामाजिक विज्ञान इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर,एमपी टीईटी वर्ग 2 सामाजिक विज्ञान महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर,एमपी शिक्षक वर्ग 2 सामाजिक विज्ञान अति महत्वपूर्ण प्रश्न

MP TET Varg 2 Social Science Important Questions

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट  www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "MP TET Varg 2 Social Science Important Questions || एमपी टीईटी वर्ग 2 सामाजिक विज्ञान इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर 2023 " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।


MP TET VARG 2 EXAM 2023 PART A SYLLABUS FOR ALL


एमपी टीईटी वर्ग 2 भाग A में कुल 4 भाग होंगे (30 अंक)


i). सामान्य हिंदी -8 अंक, 8 प्रश्न 


ii). सामान्य अंग्रेजी- 5 अंक, 5 प्रश्न 


iii). सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाएं, तार्किक एवं आंकिक मानसिक योग्यता -7 अंक, 7 प्रश्न।


iv). शिक्षा शास्त्र (Pedagogy)- 10 अंक ,10 प्रश्न।


कुल विषय - 4, कुल अंक-30 , कुल प्रश्न-30 



एमपी टीईटी वर्ग 2 भाग A में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं मानसिक योग्यता, पेडागोजी की विषय वस्तु का स्तर हायर सेकेंडरी (10+2) स्कूल स्तर के छात्र के मानसिक स्तर के समकक्ष होगा। हिंदी तथा अंग्रेजी की विषय वस्तु का स्तर भी हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के समकक्ष होगा। इसलिए जरूरी है कि यदि आप MP TET Varg 2 की परीक्षा में बहुत अच्छे अंक हासिल करना चाहते हैं तो आपको हायर सेकेंडरी स्तर की हिंदी, अंग्रेजी बहुत अच्छे ढंग से आनी चाहिए। सीधे शब्दों में कहें तो आप लोगों की पकड़ हिंदी एवं अंग्रेजी व्याकरण पर बहुत मजबूत होनी चाहिए।


जबकि Part B की विषय वस्तु का स्तर स्नातक स्तर (Graduation Level) के समकक्ष होगा। एमपी टीईटी वर्ग 2 के क्वेश्चन पेपर में प्रश्न मध्य प्रदेश राज्य के कक्षा 9 वी एवं 10 वीं के प्रचलित पाठ्यक्रम की विषय वस्तु पर आधारित होंगे। लेकिन इनका कठिनाई (Difficulty Level) स्तर एवं संबद्धता (लिंकेज) स्नातक स्तर का होगा। प्रश्न पत्र की अवधारणा समस्या समाधान और पेडागोजी की समझ पर आधारित होंगे।


MP TET Varg 2 परीक्षा योजना 2023


MP उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु 150 अंकों का प्रश्नपत्र होगा तथा परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। एमपी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple Choice Question) प्रकार के होंगे। जिनके चार विकल्प दिए होंगे लेकिन उनमें से एक विकल्प ही सही होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। इस परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन (negative marking) भी होगा। प्रति 4 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा। प्रश्नपत्र के दो भाग होंगे- भाग A (30 marks) एवं भाग B (120 marks) भाग A सभी के लिए अनिवार्य होगा एवं भाग B के अंतर्गत शामिल 7 विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। 7 विषयों में हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, संस्कृत भाषा, उर्दू भाषा, गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान शामिल हैं।


इसे भी पढ़ें 👇👇👇



इन सभी विषयों के लिए माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) पद के लिए जारी सिलेबस लागू किया जाएगा।

अति महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर


1.स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?


A) लॉर्ड लिटन


B) लॉर्ड डफरिन


C) लॉर्ड माउंटबेटन


D) लॉर्ड कैनिंग 


Ans- लॉर्ड माउंटबेटन



2. फेल्सपार मध्य प्रदेश के किस जिले से प्राप्त होता है?


(A) जबलपुर


(B) इटारसी


(C) ग्वालियर


(D) इंदौर


Ans- जबलपुर



3. मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ था ? 


A) 1 जनवरी 1956


B) 1 मार्च 1956


C) 1 मई 1956


D) 1 नवंबर 1956


Ans- 1 नवंबर 1956 ई. 



4. भारत का पहला ऑप्टिकल फाइबर का कारखाना किस राज्य में है?


(A) केरल


(B) गुजरात


(C) मध्य प्रदेश


(D) हिमाचल प्रदेश


Ans-मध्य प्रदेश



5.निम्नलिखित में कौन सा मध्य प्रदेश राज्य का राजकीय पशु है?


A) बब्बर शेर


B) चीता


C) बारहसिंघा


D) बंगाल टाइगर 


Ans- बारहसिंघा



6. मध्यप्रदेश में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौन सी है?


(A) केन


(B) नर्मदा


(C) वेनगंगा


(D) सोन


Ans-वेनगंगा


इसे भी पढ़ें 👇👇👇
👉एमपी टीईटी वर्ग 2 विज्ञान प्रैक्टिस सेट


7.निम्नलिखित में से कौन सी मध्य प्रदेश की राजकीय फसल है ?


A) मूंग


B) सोयाबीन


C) अरहर


D) गेहूं


Ans- सोयाबीन



8. मध्य प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जिला कौन सा है?


(A) भोपाल


(B) बालाघाट


(C) इंदौर


(D) जबलपुर


Ans-जबलपुर



9.भारत में वर्तमान में कितने राज्य और कितने केंद्र शासित प्रदेश हैं ?


A) 29 राज्य, 7 केंद्र शासित प्रदेश


B) 28 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश


C) 28 राज्य, 10 केंद्र शासित प्रदेश


D) 29 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश


Ans- 28 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश



10. मध्य प्रदेश की किस नदी को 'स्वर्ण' नदी के नाम से जाना जाता है.


(A) नर्मदा


(B) बेतवा


(C) सोन


(D) चंबल


Ans-सोन


इसे भी पढ़ें 👇👇👇


11.सांची का स्तूप कहां स्थित है ? 


A) भोपाल में


B) ग्वालियर में


C) भिंड में


D) रायसेन में


Ans- रायसेन जिले में



12. राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला संभाग कौनसा है।


(A) सागर


(B) रीवा


(C) भोपाल


(D) इंदौर


Ans-इंदौर



13.मध्य प्रदेश राज्य का हाई कोर्ट (उच्च न्यायालय) निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?


A) रीवा


B) भोपाल


C) जबलपुर


D) उज्जैन


Ans- जबलपुर



14. मध्य प्रदेश में रेलवे स्प्रिंग बनाने का कारखाना कहां स्थित है?


(A) ग्वालियर


(B) भोपाल


(C) रतलाम


(D) इटारसी


Ans-ग्वालियर



15. निम्न में से किस जिले को सफेद शेरों की भूमि कहा जाता है.


(A) सतना


(B) रायसेन


(C) झाबुआ


(D) रीवा


Ans-रीवा



16.विश्व प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम किस राज्य में स्थित है ?


A) उत्तर प्रदेश


B) गुजरात


C) मध्य प्रदेश


D) आंध्र प्रदेश


Ans- गुजरात



17. किस जनजाति का मूल विकास कोटा राजस्थान और गुना मध्य प्रदेश तक का क्षेत्र है.


(A)भील


(B) बैगा


(C) सहरिया


(D) गोड 


Ans-सहरिया



18.मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी किस शहर को कहा जाता है ?


A) इंदौर


B) उज्जैन


C) भोपाल


D) ग्वालियर


Ans- इंदौर



19. मध्यप्रदेश में गोंड जनजाति मुख्य रूप से कहां पाई जाती है.


(A) नर्मदा तट और सतपुड़ा पहाड़ी क्षेत्र में


(B) इंदौर और चंबल क्षेत्र में


(C) उज्जैन और मंदसौर जिले में


(D) इनमें से कोई नहीं


Ans-नर्मदा तट और सतपुड़ा पहाड़ी क्षेत्र में



20.विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थित हैं ?


A) इंदौर


B) शाजापुर


C) टीकमगढ़


D) उज्जैन


Ans- उज्जैन



21. भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में से निम्न कौन सा एक नहीं है.


(A) पवनों की दिशा


(B) ऋतु परिवर्तन


(C) समुद्र से दूरी


(D) समुद्र तल से ऊंचाई


Ans-ऋतु परिवर्तन



22.वर्तमान में भारत देश के रेल मंत्री कौन हैं ?


A) पीयूष गोयल


B) धर्मेंद्र प्रधान


C) स्मृति ईरानी


D) अश्वनी वैष्णव


Ans- अश्वनी वैष्णव



23. खेतड़ी किस लिए प्रसिद्ध है


(A) कोयला


(B) अयस्क


(C) मैग्नीज


(D) तांबा


Ans-तांबा



24.रा (RAW) का full form क्या होता है?


A) रिसर्च एंड एनालिसिस विंग


B) रिसर्च एंड एनालिटिकल विंग


C) रिज्यूम एंड एनालिसिस विंग


D) रिसर्च एंड फायर विंग


Ans- रिसर्च एंड एनालिसिस विंग



25. पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर कौन सा है?


(A) विशाखापट्टनम


(B) डेडोबेटका 


(C) महेंद्र गिरी


(D) अन्ना मुड़ी


Ans-महेंद्र गिरी



26.वर्तमान में भारत देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) कौन हैं ?


A) संजीव सिंह


B) रमेश चंद्र माथुर


C) नृपेंद्र मिश्र


D) अजीत डोभाल


Ans- अजीत डोभाल



27. सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है.


(A) सांभर झील


(B) गोविंद सागर झील


(C) इंदिरा सागर झील


(D) वुलर झील


Ans-वुलर झील



28.क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?


A) उत्तर प्रदेश


B) मध्य प्रदेश


C) राजस्थान


D) महाराष्ट्र


Ans- राजस्थान



29. शालीमार बाग किस झील के किनारे स्थित है?


(A) लोनार झील


(B) चिल्का झील


(C) वुलर झील


(D) डल झील


Ans-डल झील



30.स्टैचू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है?


A) 180 मीटर


B) 186 मीटर


C) 191 मीटर


D) 182 मीटर


Ans- 182 मीटर



31. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा परी पंजाल रेंज से होकर गुजरता है तथा मनाली और लेह को सड़क मार्ग से जोड़ता है.


(A) माना दर्रा


(B) नीति दर्रा


(C) रोहतास दर्रा


(D) नाथूला दर्रा


Ans-रोहतास दर्रा



32. निम्न में से कौन सा मेघालय पठार का अंत नहीं है.


(A) खांसी पहाड़ियां


(B) जयंतिया पहाड़ियां


(C) भुवन पहाड़ियां


(D) गारो पहाड़ियां


Ans-भुवन पहाड़ियां



33.1 गीगाबाइट (GB) में कितने मेगाबाइट (MB) होते हैं?


A) 1024 MB


B) 512 MB


C) 1000 MB 


D) 986 MB


Ans- 1024 MB



34. गोविंदा सागर झील कहां पर स्थित है.


(A) हिमाचल प्रदेश


(B) असम


(C) मध्य प्रदेश


(D) पंजाब


Ans-हिमाचल प्रदेश



35.वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं?


A) निर्मला सीतारमण


B) हरदीप सिंह पुरी


C) हामिद अंसारी


D) जगदीप धनखड़


Ans-जगदीप धनखड़



36. निम्नलिखित में से चिनाब नदी कौन से दर्रे से होकर बहती है.


(A) बारालाचला दर्रा


(B) बनिहाल दर्रा


(C) रोहतास दर्रा


(D) नाथूला दर्रा


Ans-बारालाचा दर्रा



37.RAM (रैम) का full form क्या होता है?


A) रीड ओनली मेमोरी


B) रेंडम एक्सेस मेमोरी


C) रीड मेमोरी ओनली


D) रेंडम मेमोरी


Ans- रेंडम एक्सेस मेमोरी



38. पश्चिमी राजस्थान में शुष्कता का कारण है.


(A)पवन की दिशा


(B)समुद्र तल से दूरी


(C )अरावली की स्थिति


(D)अरावली की दृष्टि छायाचित्र


Ans-अरावली दृष्टि छायाचित्र



39.भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री कौन है?


A) स्मृति ईरानी


B) धर्मेंद्र प्रधान


C) नितिन गडकरी


D) जेपी नड्डा


Ans- धर्मेंद्र प्रधान



40. कौन सा ग्रह एक लाल गेंद की भांति प्रतीत होता है?


(A) शुक्र


(B) मंगल


(C) चंद्रमा


(D) वरुण


Ans-मंगल



41.पेंच अभ्यारण की स्थापना कब हुई थी ?


A) 1977 


B) 1976


C) 1978


D) 1979


Ans- 1977



42. शुक्र ग्रह को किस नाम से जाना जाता है?


(A) सांझ का तारा या भोर का तारा


(B) जुड़वा ग्रह


(C ) सौंद्र का देवता


(D) उपरोक्त सभी


Ans-



43.सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है?


A) आर एस लाहोटी


B) राजेंद्र मिश्रा


C) डी वाइ चंद्रचूड़


D) हीरालाल जेकानिया


Ans- डी वाइ चंद्रचूड़



44. दिल्ली दरवाजा और नीलकंठ महल कहां स्थित है.


(A) रायसेन


(B) ग्वालियर


(C) मांडू


(D) बुरहानपुर


Ans-मांडू



45.नीलकंठ महल एवं दिल्ली दरवाजा कहां पर स्थित है ?


A) ग्वालियर


B) रायसेन


C) भोपाल


D) मांडू


Ans- मांडू



46. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पहले 'नेफा' के नाम से जाना जाता था.


(A) नागालैंड


(B) मणिपुर


(C) अरुणाचल प्रदेश


(D) असम


Ans-अरुणाचल प्रदेश



47.भारतीय संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे ?


A) पंडित जवाहरलाल नेहरू


B) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर


C) डॉ राजेंद्र प्रसाद


D) सच्चिदानंद सिन्हा 


Ans- डॉ राजेंद्र प्रसाद



48. सूर्य के चारों और निश्चित अवधि में घूमने वाले खगोलीय पिंड क्या कहलाते हैं?


(A) गृह


(B) उपग्रह


(C ) क्षुद्रग्रह 


(D) पुच्छल तारा


Ans-ग्रह



49.दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था?


A) अकबर


B) हुमायूं


C) औरंगजेब


D) शाहजहां


Ans- शाहजहां



50. केन घड़ियाल अभ्यारण कहां पर स्थित है?


(A) होशंगाबाद


(B) छतरपुर


(C) उमरिया


(D) सिवनी


Ans-



51.भारत का स्विट्ज़रलैंड किसे कहा जाता है ?


A) उदयपुर


B) मनाली


C) शिमला


D) जम्मू कश्मीर


Ans- जम्मू कश्मीर



52. आस्वान बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है.


(A)नील नदी


(B)जेरे नदी


(C) लिंपोपो नदी


(D) जांबेजी नदी


Ans-नील नदी



53.भारत देश में कौन सा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है?


A) रोटी


B) दाल


C) गेहूं


D) चावल


Ans- चावल



54. वोल्गा नदी कहां पर गिरती है.


(A)लाल सागर में


(B)कैस्पियन सागर में


(C )काला सागर में


(D)भूमध्य सागर में


Ans-कैस्पियन सागर में



55.सपनों का शहर किसे कहते हैं ?


A) हैदराबाद 


B) बेंगलुरु


C) कोलकाता


D) मुंबई


Ans- मुंबई



56.गांधी सागर अभ्यारण कहां पर स्थित है?


(A)रतलाम


(B)मंदसौर


(C )आगर मालवा


(D)नीमच


Ans-मंदसौर



57.कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?


A) 28 नवंबर 1885


B) 28 दिसंबर 1885


C) 18 नवंबर 1886


D) 17 अक्टूबर 1885


Ans- 28 दिसंबर 1885



58.ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया था.


(A)न्यूटन


(B)कैपलर


(C )कॉपरनिकस


(D)गैलीलियो


Ans-कैपलर



59.कोंकण तट कहां से कहां तक विस्तृत है


(a)गोवा से मुंबई

(b)दमन से गोवा

(c)गोवा से कोच्चि

(d)गोवा से दीव


उत्तर- दमन से गोवा


60.सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है


(a)उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में

(b)शीतोष्ण वनों में

(c)टुंड्रा वनों में

(d)शंकुधारी वनों में


उत्तर- उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में


61.कौन सा खनिज एलुमिनियम का अयस्क है


(a)मैग्नेटाइट

(b)बॉक्साइट

(c)सिडेराइट

(d)हीमेटाइट


उत्तर- बॉक्साइट


62.भारत के किस शहर को 'साइबर सिटी' के नाम से जाना जाता है।


(a)नोएडा 

(b)अहमदाबाद

(c) गुरुग्राम 

(d)बेंगलुरु


उत्तर- गुरुग्राम 


63.वह कौन सा स्थान है जहां पर बंगाल की खाड़ी ,अरब सागर तथा हिंद महासागर परस्पर मिलते हैं।


(a)नागरकोइल

(b)कन्याकुमारी

(c)रामेश्वरम

(d)इंदिरा पॉइंट


उत्तर- कन्याकुमारी


64. सियाचिन हिमनद कहां पर स्थित है।


(a)नुब्रा घाटी के उत्तर में

(b)गिलगिट के उत्तर में

(c)अक्साई चिन के पूर्व में

(d)लेह के पूर्व में


उत्तर- नुब्रा घाटी के उत्तर में


65. नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है।


(a)जम्मू एंव कश्मीर

(b)उत्तराखंड

(c)हिमाचल प्रदेश

(d)सिक्किम


उत्तर- उत्तराखंड


66. वह दर्रा ,जो सर्वाधिक ऊंचाई पर अवस्थित है?


(a)नाथूला दर्रा

(b)रोहतांग दर्रा

(c)जोजिला दर्रा

(d)काराकोरम दर्रा


उत्तर-काराकोरम दर्रा


67. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की कोई अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं है।


(a)उत्तराखंड

(b)मेघालय

(c)छत्तीसगढ़

(d)बिहार


उत्तर- छत्तीसगढ़


68. भारतीय प्रायद्वीप में सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?


(a)नर्मदा नदी

(b)गोदावरी नदी

(c)कृष्णा नदी

(d)कावेरी नदी


उत्तर- गोदावरी नदी


69.'दूध- गंगा ' नदी निम्न में से किसमें अवस्थिति है?


(a)पश्चिम बंगाल

(b)हिमाचल प्रदेश

(c)महाराष्ट्र

(d)उत्तराखंड


उत्तर- महाराष्ट्र


70. पुलीकट झील में गिरने वाली नदियों में कौन- सी एक नहीं है?


(a)उकाई

(b)स्वर्ण मुखी

(c)करानी

(d)कांजी


उत्तर- उकाई


71.कौन सी यूरोपीय नदी ब्लैक फॉरेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है?

a)राइन

b)वोल्गा

c)ओडर

d)डैन्यूब


उत्तर-डैन्यूब


72.ह्वांगहो नदी किस सागर में गिरती है?

a)पूर्वी चीन सागर में

b)पीला सागर में

c)जापान सागर में

d)दक्षिणी चीन सागर में


उत्तर- पीला सागर में


73.दक्षिणी अमेरिका की सबसे बड़ी नदी का क्या नाम है?

a)नील

b)अमेज़न

c)मिसिसिपी

d)गंगा


उत्तर अमेज़न 


74.वियतनाम में बहने वाली सॉन्ग- का नदी को दूसरे किस नाम से जाना जाता है?

a)लाल नदी

b)देवनदी

c)काली नदी

d)पीली नदी


उत्तर- लाल नदी


75.निम्नलिखित में से विश्व की अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी कौन सी है?

a)नील

b)ब्रह्मपुत्र 

c)अमेजॉन

d)मिसिसिपी


उत्तर -अमेज़न 


76.निम्नलिखित में कैस्पियन सागर में कौन सी नदी गिरती है?

a)जॉर्डन

b)वोल्गा

c)दजला

d)डैन्यूब


उत्तर- वोल्गा


77.जल के आयतन के आधार पर निम्नलिखित में विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?

a)नील 

b)मिसिसिपी

c)अमेजन

d)ह्वांगहो


उत्तर- अमेजन


78.विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी का नाम बताइए।

a)मिसिसिपी

b)नील

c)राइन

d)वोल्गा


उत्तर-राइन


79.ओब नदी किस सागर में गिरती है?

a)कैस्पियन सागर में

b)बाल्टिक सागर में

c)काला सागर में

d)आर्कटिक सागर में


उत्तर- आर्केटिक सागर में


80.उस नदी का नाम बताइए जो समुद्र में मिलने से पूर्व एक विस्तृत मरुस्थल से गुजरती है?

a)मिसीसिपी

b)ह्वांगहो

c)अमेज़न

d)कोलोरेडो


उत्तर-कोलोरेडो


81.वन रोपण प्रक्रिया है-

a)वन संसाधनों को एकत्र करने की

b)और पेड़ लगाने की

c)वन साफ करने की

d)वृक्ष काटने की


उत्तर- और पेड़ लगाने की



82.भारत में सबसे व्यापक रूप से कौन सी मिट्टी पाई जाती है?

a)लेटराइट मिट्टी

b)काली मिट्टी

c)जलोढ़ मिट्टी

d)मरू मिट्टी


उत्तर- जलोढ़ मिट्टी


83.निम्नलिखित में से कौन-सा वन्य जीव अभ्यारण है जहां गैंडो के संरक्षण की परियोजना चल रही है ?

a)बांदीपुर

b)काजीरंगा

c)गिर

d)पेरियार


उत्तर- काजीरंगा


84.भारतीय वन सेवा की स्थापना कब हुई थी ?

a)1 जुलाई 1965

b)1 जुलाई 1967

c)1 जुलाई 1968

d)1 जुलाई 1966


उत्तर-1 जुलाई 1966


85.आजादी की लड़ाई में कौन सा रसायन एक महत्वपूर्ण प्रतीक चिन्ह था?

a)ग्लूकोज

b)सोडियम क्लोराइड

c)औषधि

d)खाद


उत्तर- सोडियम क्लोराइड


86.निम्नलिखित में राम प्रसाद बिस्मिल का नाम किससे संबंध है ?

a)मेरठ षड्यंत्र केस

b)काकोरी षड्यंत्र केस

c)अलीपुर षड्यंत्र केस

d)कानपुर षड्यंत्र केस


उत्तर- काकोरी षड्यंत्र केस


87.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

a)सुरेंद्रनाथ बनर्जी

b)डब्ल्यू सी बनर्जी

c)बदरुद्दीन तैयब जी

d)सरोजिनी नायडू


उत्तर- डब्ल्यू सी बनर्जी


88.वर्ष 1909 के मार्ले- मिंटो सुधार निम्नलिखित में किससे संबंधित है?

a)संघवाद

b)प्रांतीय स्वशासन

c)प्रांतीय दइतन्त्र

d)पृथक निर्वाचक मंडल


उत्तर-पृथक निर्वाचक मंडल


89.कांग्रेस का वर्ष 1906 का अधिवेशन कहां पर हुआ था?

a)मुंबई

b)कोलकाता

c)लखनऊ

d)मद्रास


उत्तर- कोलकाता


90.गांधी इरविन समझौता किस सन् मे हुआ था?

a)वर्ष 1935 में

b)वर्ष 1931 में

c)वर्ष 1932 में

d)वर्ष 1929 में


उत्तर- वर्ष 1931 में


91.यूएसए में सैन फ्रांसिस्को में गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी?

a)विपिन चंद्र पाल

b)अजीत सिंह

c)लाला लाजपत राय

d)लाला हरदयाल


उत्तर- लाला हरदयाल


92.निम्नलिखित में से आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की थी?

a)वीर सावरकर

b)नेताजी सुभाष चंद्र बोस

c)लाला हरदयाल

d)चंद्रशेखर आजाद


उत्तर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस


93.भारत जब स्वतंत्र हुआ उस समय वायसराय कौन थे?

a)माउंटबेटन

b)वेलेजली

c)विलियम बेंटिक

d)लॉर्ड विवेल


उत्तर- माउंटबेटन


94.दक्षिण भारत में दांडी मार्च का संचालन निम्नलिखित में से किसने किया था?

a)राजा जी

b)के कामराज

c)भक्त वत्सलाम

d)टी प्रकाशम


उत्तर- राजा जी


95.निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा 1857 क्रांति के विद्रोह का महत्वपूर्ण केंद्र नहीं था?

a)झांसी

b)लखनऊ

c)कानपुर

d)आगरा


उत्तर-आगरा


96.ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी?

a)स्वामी विवेकानंद

b)राजा राममोहन राय

c)ईश्वर चंद्र विद्यासागर

d)स्वामी दयानंद सरस्वती


उत्तर-राजा राममोहन राय


97.'करो या मरो' का नारा निम्नलिखित में से किस महापुरुष ने दिया था?

a)महात्मा गांधी

b)लाला लाजपत राय

c)जवाहरलाल नेहरू

d)नेताजी सुभाष चंद्र बोस


उत्तर-महात्मा गांधी


98.'सत्याग्रह' शब्द का निर्माण किसने किया था?

a)राजा राममोहन राय

b)रविंद्र नाथ टैगोर

c)महात्मा गांधी

d)अरविंद घोष


उत्तर- महात्मा गांधी


99.कौन से सिख गुरु ने स्वयं को 'सच्चा बादशाह' बताया था?

a)गुरु अर्जुन देव

b)गुरु तेग बहादुर

c)गुरु हरगोविंद

d)गुरु गोविंद सिंह


उत्तर-गुरु अर्जुन देव


100.महात्मा गांधी की 'दांडी यात्रा' निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?

a)सीधी कार्रवाई

b)असहयोग

c)सविनय अवज्ञा

d)बहिष्कार


उत्तर-सविनय अवज्ञा


101.गुरु नानक देव की जीवनी लिखने वाले सिख गुरु का नाम क्या था?

a)गुरु अर्जुन देव

b)गुरु रामदास

c)गुरु अंगद देव

d)गुरु अमर दास


उत्तर- गुरु अर्जुन देव


102.निम्नलिखित में भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?

a)लॉर्ड माउंटबेटन

b)सी राजगोपालाचारी

c)सर एटली

d)सर क्रिप्स


उत्तर- सी राजगोपालाचारी


103.महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह का अंतिम लक्ष्य क्या था ?

a)भारत के लिए पूर्ण स्वराज

b)नमक सत्याग्रह को निरसित करना

c)सरकार की शक्ति को कमजोर करना

d)जन साधारण को आर्थिक मदद देना


उत्तर- भारत के लिए पूर्ण स्वराज


104.उस गवर्नर जनरल का नाम बताइए जिसने भारत में डाक टिकट का आरंभ किया था?

a)लॉर्ड विलियम बेंटिक

b)लॉर्ड कैनिंग

c)लॉर्ड ऑकलैंड

d)लॉर्ड डलहौजी


उत्तर- लॉर्ड डलहौजी


105.निम्नलिखित में से महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?

a)लाला लाजपत राय

b)अरविंद घोष

c)गोपाल कृष्ण गोखले

d)बाल गंगाधर तिलक


उत्तर- गोपाल कृष्ण गोखले


106.निम्नलिखित देशों में से इंडोनेशिया किसका नगर था?

a)बेल्जियम

b)स्पेन

c)पुर्तगाल

d)डच


उत्तर-डच


107.'सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति' किससे संबंधित है?

a)लॉर्ड हेस्टिंग्स

b)हेनरी लॉरेंस

c)लॉर्ड डलहौजी

d)वारेन हेस्टिंग्स


उत्तर- वारेन हेस्टिंग्स


108.विभाजन काउंसिल के अध्यक्ष कौन थे?

a)जवाहरलाल नेहरू

b)मोहम्मद अली जिन्ना

c)लॉर्ड माउंटबेटन

d)वीपी मैनन


उत्तर-लॉर्ड माउंटबेटन


109.अरविंद को किस मामले में गिरफ्तार किया गया था?

a)लाहौर षड्यंत्र मामला

b)काकोरी मामला

c)कोल्हापुर बम मामला

d)अलीपुर बम मामला


उत्तर-अलीपुर बम मामला


110.सिंध को अंग्रेजों ने अपने अधिकार में कब लिया?

a)1842 ईसवी

b)1841 ईसवी

c)1840 ईसवी

d)1843 ईसवी 


उत्तर-1843 ईसवी 


Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


👉Click here to join YouTube channel 👈


इसे भी पढ़ें 👇👇👇














👉कोठारी आयोग (1964-1966)

👉राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986




Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad