CTET August 2023: 'पर्यावरण अध्ययन' से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (CTET) पर्यावरण अध्ययन
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (CTET) पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्ननमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "CTET अगस्त 2023: 'पर्यावरण अध्ययन' से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं।" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
EVS MCQ Test For CTET 2023 : टीचिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए इच्छुक देशभर के लाखों युवा उम्मीदवार हर वर्ष केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में सम्मिलित होते हैं। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को देश में संचालित केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है। इसके साथ ही प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में भी उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होते हैं। वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 20 अगस्त माह को किया जाना है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं। तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। यह प्रश्न विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर तैयार किए गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (सीटेट) की परीक्षा कब होगी?
परीक्षार्थियों आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (2023) 20 अगस्त को ऑफलाइन माध्यम से संपन्न होंगी। अब आपकी परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है ,इसलिए बच्चों आप अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए इस आर्टिकल में पर्यावरण अध्ययन के टॉप 50 प्रश्नोत्तर दिए गए हैं जोकि पिछले साल की परीक्षाओं में आए हुए प्रश्नों के सिलेक्टेड क्वेश्चन हैं आप इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ ले।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (सीटेट)कितने नंबर में पास होते हैं?
बच्चों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 90 नंबर और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 82 अंक निर्धारित किया गया है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (सीटेट) ऑनलाइन परीक्षा होगी या ऑफलाइन
बच्चों आपको बता दें कि सीटेट की परीक्षा जो आपकी 20 अगस्त (2023) को होने जा रही हैं वह परीक्षा आपकी ऑफलाइन माध्यम से ली जाएंगी।
केंद्रीय पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ लें-
1.बच्चों को पर्यावरण अध्ययन सीखने में प्रभावशाली तरीके से जोड़ा जा सकता है-
A.वृत्तांत
B.कहानियां
C.शिक्षा के द्वारा अवधारणाओं की प्रभावशाली व्याख्या
D .शिक्षक के द्वारा अवधारणाओं का प्रभावशाली प्रदर्शन और व्याख्या
(a)केवल C और D
(b)A,B और C
(c)B,C,D
(d)केवल A और B
उत्तर- (d)केवल A और B
2. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक के द्वारा बच्चों को जानवरों का अवलोकन और उनका चित्र बनाने को प्रेरित करने का उद्देश्य है-
A बच्चों में सृजनात्मकता का विकास करना
B.बच्चों में अवलोकन और रचना कौशल का विकास करना
C बच्चों में सौन्दर्यगत संवेदना का विकास करना
(a)केवल B
(b)A,B और C
(c)केवल A
(d)केवल A और C
उत्तर- (b)A,B और C
3. निम्नलिखित कौन से सिद्धांत का पर्यावरण अध्ययन में अनुसरण होता है?
(a)अज्ञात से ज्ञात
(b)ज्ञात से अज्ञात
(c)वैश्विक से स्थानीय
(d)अमूर्त से मूर्त
उत्तर- (b)ज्ञात से अज्ञात
4. पर्यावरण अध्ययन शिल्प कला और चित्रकला को समूह में करके सीखने पर बल दिया जाता है, क्योंकि-
A.कक्षा की अनुशासनहीनता को रोकने के लिए समूह में सीखना शिक्षकों के लिए एक आसान और बहुत प्रभावशाली युक्ति है।
B.समूह में सीखना सहपाठी द्वारा सीखने को प्रोत्साहित करता है।
C समूह में सीखना कक्षा में सामाजिक अंतः क्रिया को बेहतर करता है।
D पर्यावरण अध्ययन के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने में सहायता करता है।
(a)केवल B और C
(b)केवल C और D
(c)केवल A और D
(d)केवल B और D
उत्तर- (a)केवल B और C
5. निम्नलिखित में से क्या पर्यावरण अध्ययन को सीखने का सबसे प्रभावशाली संसाधन है?
A.परिवार के सदस्य
B.समुदाय के सदस्य
C.समाचार- पत्र
D.कक्षा
(a)A,B और C
(b)केवल A और B
(c)केवल D
(d)केवल C और D
उत्तर- (a)A,B और C
6. एक कक्षा पांचवी की शिक्षा क्रियाकलाप का संचालन करती है जिसमें वह कक्षा के बच्चों से हर सफर चीनी के कुछ दाने डालने को कहती है और उनको चींटियों के आने का इंतजार करने को कहते हैं।
बच्चों को इस क्रियाकलाप से अर्थपूर्ण सीखने को मिल सकता है यदि शिक्षक-
(a)बच्चों को क्रियाकलाप का अवलोकन, अनुभव साझा और उस पर चर्चा करने को प्रेरित करती है।
(b)बच्चों को क्रियाकलाप से संबंधित प्रश्नों को घर से करने को प्रेरित करती है
(c)बच्चों को क्रियाकलाप का अवलोकन करने को प्रेरित करती है।
(d)बच्चों को अपने अनुभव साझा करने को प्रेरित करती हैं।
उत्तर- (a)बच्चों को क्रियाकलाप का अवलोकन, अनुभव साझा और उस पर चर्चा करने को प्रेरित करती है।
7. निम्नलिखित में से कौन सा पर्यावरण अध्ययन में सीखने का रचनात्मक आकलन का साधन नहीं है?
(a)वर्णन अभिलेख
(b)वार्षिक उपलब्धि परीक्षण
(c)पोर्टफोलियो
(d)क्रम निर्धारण मापनी
उत्तर - (b)वार्षिक उपलब्धि परीक्षण
8. निम्नलिखित में से किसको पर्यावरण अध्ययन में बच्चों के आकलन में दूर करना चाहिए?
(a)आकलन के संकेतको का उपयोग करना
(b)बच्चों के सीखने के गुणात्मक आंकलन
(c)बच्चों के उत्तरों को सही या गलत में आंकना
(d)कक्षा 5 के ईवीएस पाठ्य पुस्तक में प्रत्येक पाठ के अंत में दिए गए 'आज हमने क्या सीखा' पर चर्चा।
उत्तर- (c)बच्चों के उत्तरों को सही या गलत में आंकना
9. नीचे दिए गए पक्षियों की कौन सी प्रजाति झटके से अपनी गर्दन आगे पीछे करती है।?
(a)बसंत गौरी
(b)मैना
(c)उल्लू
(d)कौआ
उत्तर- (b)मैना
10. नीचे दी गयी सूची पर विस्तार कीजिए:
कछुआ, घड़ियाल, कौआ, बत्तख, मछली
इस सूची में से निम्न में से कौन सा दूसरे से भिन्न है?
(a)घड़ियाल
(b)कछुआ
(c)मछली
(d)कौआ
उत्तर- (d)कौआ
11.
(a)A-V,B-III,C-II,D-I
(b)A-III, B-II,C-IV,D-I
(c)A-V, B-II, C-III,D-IV
(d)A-V,B-I,C-II,D-III
उत्तर- (d)A-V,B-I,C-II,D-III
12. घरों के नीचे दिए गए विवरणों पर विचार कीजिए-
A.राजस्थान में गांव के लोग मिट्टी के घरों, जिनकी छतें कटीली झाड़ियों की होती है ,में रहते हैं।
B.मनाली (हिमाचल प्रदेश) में घर बांसो के खंभों पर बनाए जाते हैं।
C.लेह में पत्थर के दो मंजिलें घर बनाए जाते हैं। नीचे की मंजिल पर जरूरत का सामान और जानवरों को रखते हैं।
इनमें सही कथन है-
(a)A और C
(b)केवल C
(c)A और B
(d)B और C
उत्तर- (a)A और C
13. हाथियों के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए-
A.हाथी बहुत कम आराम करते हैं, यह 1 दिन में केवल 2 से 4 घंटे ही सोते हैं।
B.हाथी 1 दिन में 200 किलोग्राम से अधिक पत्तियां और झाड़ियां खा लेता है।
C.इन्हें पानी और कीचड़ में खेलना बहुत भाता है, इससे इनके शरीर को ठंडक मिलती है।
D.किसी हाथियों के झुंड में सबसे बुजुर्गों हथिनी ही सभी फैसले लेती है।
इनमें सही कथन है-
(a)C,D और A
(b)A,B और D
(c)A,B और C
(d)B,C और D
उत्तर- (a)C,D और A
14. नीचे दिया गया कौन सा एक समूह जड़ों का है?
(a)शकरकंदी, मूली ,हल्दी
(b)गाजर ,चुकंदर ,मूली
(c)चुकंदर ,आलू ,अदरक
(d)गाजर, हल्दी, अदरक
उत्तर- (b)गाजर ,चुकंदर ,मूली
15. रे'गिस्तानी ओक' नाम का एक पेड़ है, जो पाया जाता है
(a)राजस्थान के रेगिस्तानों में
(b)संयुक्त अरब अमीरात के रेगिस्तानों में
(c)आबू- धाबी में
(d)ऑस्ट्रेलिया में
उत्तर- (d)ऑस्ट्रेलिया में
16. कोई व्यक्ति 29 नवंबर 2019 को एक एक्सप्रेस ट्रेन में सूरत (गुजरात) से नागरकोइल (केरल) जाने के लिए बैठा यह ट्रेन सूरत से 19:45 बजे चली और 1 दिसंबर 2019 को 11:45 बजे नागरकोइल पहुंची। यदि सूरत से नागरकोइल के बीच ट्रेन मार्ग की दूरी 2120 किलोमीटर है, तो इस यात्रा में ट्रेन की औसत चाल क्या थी?
(a)53 किलोमीटर / घंटा
(b)45 किलोमीटर /घंटा
(c)132.5 किलोमीटर / घंटा
(d)60 किलोमीटर / घंटा
उत्तर- (a)53 किलोमीटर / घंटा
17. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वेट लिफ्टर है?
(a)सूर्यमणि
(b)कर्णम मल्लेश्वरी
(c)सुनीता विलियम्स
(d)बछेंद्री पाल
उत्तर- (b)कर्णम मल्लेश्वरी
18. उच्च ज्वर (तेज बुखार) के साथ कंपकंपी जिसका उपचार सिनकोना पेड़ की छाल से किया जाता है, वह है-
(a)चिकनगुनिया
(b)डेंगू
(c)मियादी बुखार
(d)मलेरिया
उत्तर- (d)मलेरिया
19. नीपेंथेस, वह पौधा है जो शिकार करता है, के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए-
A.यह पौधा ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और भारत में मेघालय में पाया जाता है।
B.इसका आकार घडे जैसे होता है और इसका मुंह एक पत्ती से ढका होता है।
C.केवल छोटे कीड़े -मकोड़ों को फसाकर उनका शिकार करता है।
D.यह छोटे कीड़े- मकोड़ों को खींचने के लिए मोहक आवाज निकालता है जो इसमें फंस जाते हैं और बाहर निकल नहीं पाते।
इनमें सही कथन है-
(a)केवल B और D
(b)A,B और C
(c)केवल A और B
(d)केवल A और C
उत्तर- (c)केवल A और B
20. भारत की आजादी से पहले महात्मा गांधी ने जिस दांडी के समुद्र तट अपनी प्रसिद्ध यात्रा की थी, वह भारत के नीचे दिए गए किस राज्य में स्थित है?
(a)महाराष्ट्र
(b)गुजरात
(c)आन्ध्र प्रदेश
(d)कर्नाटक
उत्तर- (b)गुजरात
21. तमिलनाडु के निकटवर्ती राज्य हैं-
(a)कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल
(b)आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक
(c)आंध्र प्रदेश ,उड़ीसा ,कर्नाटक
(d)केरल, आंध्रप्रदेश ,महाराष्ट्र
उत्तर- (b)आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक
22. NCF-2005 के अनुसार निम्नलिखित में से क्या प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन शिक्षण का उद्देश्य नहीं होना चाहिए?
(a)प्राकृतिक, सांस्कृतिक व सामाजिक पर्यावरण के बीच संबंधों को पहचानने व समझने में बच्चों को प्रशिक्षित करना।
(b)पर्यावरणीय समझ के द्वारा बच्चों में सटीक संख्यात्मक कौशलों का विकास करना।
(c)बच्चे की जिज्ञासा एवं सृजनात्मकता को बढ़ावा देना।
(d)अवलोकन, वर्गीकरण और निष्कर्ष निकालने आदि प्रक्रियाओं के माध्यम से बुनियादी संज्ञानात्मक और गत्यात्मक कौशल प्राप्त करने के लिए खोजबीन से जुड़ी और हाथों से करने वाले कार्य में बच्चों को संलग्न करना।
उत्तर- (b)पर्यावरणीय समझ के द्वारा बच्चों में सटीक संख्यात्मक कौशलों का विकास करना।
23. किसी डॉक्टर का घर X पर स्थित है तथा उसका अस्पताल Y पर स्थित है। डॉक्टर के घर से अस्पताल जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है। अतः डॉक्टर पहले A आते हैं जो X के ठीक पूर्व में 600 मीटर की दूरी पर है, फिर वह B पर जाते हैं जो A के ठीक दक्षिण में 450 मीटर की दूरी पर है, फिर वह C पर जाते हैं जो B के ठीक पश्चिम में 120 मीटर की दूरी पर है और अंत में वह Y पर अपने अस्पताल पहुंचते हैं जो C के ठीक उत्तर में 90 मीटर की दूरी पर है। अस्पताल के सापेक्ष डॉक्टर के घर की सही दिशा क्या है?
(a)दक्षिण- पूर्व
(b)दक्षिण -पश्चिम
(c)उत्तर- पूर्व
(d)उत्तर -पश्चिम
उत्तर- (d)उत्तर -पश्चिम
24. 'चेराओ' नाच कहां के लोग करते हैं?
(a)मणिपुर
(b)मेघालय
(c)झारखंड
(d)मिजोरम
उत्तर- (d)मिजोरम
25. बच्चों को पर्यावरण अध्ययन को सीखने के लिए खोजने के द्वारा पर्याप्त समय दिया जाता है यह इंगित करता है, कि
(a)पर्यावरण अध्ययन बाल केंद्रित है।
(b)पर्यावरण अध्ययन शिक्षक केंद्रित है।
(c)पर्यावरण अध्ययन याद करके सीखा जाता है।
(d)पर्यावरण अध्ययन सूचनाओं द्वारा सीखा जाता है।
उत्तर- (a)पर्यावरण अध्ययन बाल केंद्रित है।
26. पर्यावरण अध्ययन 3 से 5 के लिए एक विषय क्षेत्र है, जो संकलित करता है-
(a)विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की अवधारणाओं और मुद्दों को।
(b)पर्यावरणीय शिक्षा और विज्ञान की अवधारणा और मुद्दों को।
(c)विज्ञान की अवधारणाओं और मुद्दों को।
(d)पर्यावरण शिक्षा, सामाजिक अध्ययन और विज्ञान की अवधारणाओं और मुद्दों को।
उत्तर- (d)पर्यावरण शिक्षा, सामाजिक अध्ययन और विज्ञान की अवधारणाओं और मुद्दों को।
27. निम्नलिखित में से क्या पर्यावरण अध्ययन के संदर्भ में सही है?
(a)2 ,3 और 4 की कक्षाओं के लिए पर्यावरण अध्ययन से जुड़े मुद्दों को भाषा और गणित के माध्यम से पढ़ाया जाता है।
(b)एक से 2 तक की कक्षाओं के लिए पर्यावरण अध्ययन से जुड़े मुद्दे विज्ञान और सामाजिक ज्ञान के द्वारा पढ़ाए जाते हैं।
(c)पर्यावरण अध्ययन एक विषय है जो 1 से 5 तक की कक्षा में पढ़ाया जाता है।
(d)एक से दो की कक्षाओं के लिए, और गणित के माध्यम से पर्यावरण अध्ययन पढ़ाया जाता है।
उत्तर- (d)एक से दो की कक्षाओं के लिए, और गणित के माध्यम से पर्यावरण अध्ययन पढ़ाया जाता है।
28. निम्नलिखित में से क्या पर्यावरण अध्ययन में बच्चों के द्वारा ज्ञान की रचना में महत्वपूर्ण है?
(a)बच्चों का सक्रिय भाग लेना
(b)बच्चों के समुदाय के सदस्य
(c)पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य पुस्तकें
(d)तक में दिए गए व्याख्या और परिभाषा
(A)A,C और D
(B)केवल C
(C)A,B और C
(D)केवल A और C
उत्तर- (C)A,B और C
29. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यावरण अध्ययन पाठ्यक्रम के सुझावित प्रकरणों उपप्रकरण है।
(a)जानवर
(b)हम चीजें कैसे बनाते हैं?
(c)परिवार और मित्र
(d)भोजन
उत्तर- (a)जानवर
30. निम्नलिखित में से क्या पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक के लिए वांछनीय गतिविधि है?
(a)पर्यावरण अध्ययन के 6 प्रकरणों का रेखीय आयोजन करना।
(b)केवल पाठ पुस्तकों पर आश्रित रहना
(c)विभिन्न कक्षाओं के बहु सांस्कृतिक क्षेत्रों को संबोधित करना
(d)पर्यावरण अध्ययन की अवधारणाओं से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं को बच्चों को देने के लिए प्रेरित करना।
उत्तर- (c)विभिन्न कक्षाओं के बहु सांस्कृतिक क्षेत्रों को संबोधित करना
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉CTET July 2023: 'पर्यावरण अध्ययन' से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं।
Post a Comment