EVS Important Questions For CTET 2023: पर्यावरण अध्ययन के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में हर साल पूछे जाते हैं।
EVS Important Questions For CTET 2023नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "EVS Important Questions For CTET 2023: पर्यावरण अध्ययन के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में हर साल पूछे जाते हैं। " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (CTET) पर्यावरण अध्ययन
CTET August 2023: 'पर्यावरण अध्ययन' से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं -
EVS MCQ Test For CTET 2023 : टीचिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए इच्छुक देशभर के लाखों युवा उम्मीदवार हर वर्ष केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में सम्मिलित होते हैं। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को देश में संचालित केंद्रीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है। इसके साथ ही प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में भी उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होते हैं। वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 20 अगस्त को किया जाना है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं। तो
इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। यह प्रश्न विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर तैयार किए गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (सीटेट) की परीक्षा कब होगी?
परीक्षार्थियों आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (2023) 20 अगस्त में ऑफलाइन माध्यम से संपन्न होंगी। अब आपकी परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है ,इसलिए बच्चों आप अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए इस आर्टिकल में बाल मनोविज्ञान के टॉप 50 प्रश्नोत्तर दिए गए हैं जोकि पिछले साल की परीक्षाओं में आए हुए प्रश्नों के सिलेक्टेड क्वेश्चन हैं आप इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ ले।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (सीटेट)कितने नंबर में पास होते हैं?
बच्चों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 90 नंबर और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 82 अंक निर्धारित किया गया है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (सीटेट) ऑनलाइन परीक्षा होगी या ऑफलाइन
बच्चों आपको बता दें कि सीटेट की परीक्षा जो आपकी 20 अगस्त (2023) को होने जा रही हैं वह परीक्षा आपकी ऑफलाइन माध्यम से ली जाएगी।
केंद्रीय पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ लें-
1.पर्यावरण अध्ययन में बच्चों को पाठ्य पुस्तकों और शिक्षकों के अलावा अन्य स्रोतों की मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए क्यों?
(a)पर्यावरण- अध्ययन सीखने के लिए एक पाठ्यपुस्तक और शिक्षक ही स्रोत नहीं है।
(b)यह पर्यावरण- अध्ययन सीखने के लिए समुदायों और माता-पिताओं की उपस्थिति का विकास करेगा।
(c)यह शिक्षकों शिक्षकों को बच्चों की पृष्ठभूमि को जानने का अवसर देगा।
(d)सौंदर्यगत और मनोक्रियात्मक कौशल का विकास करेगा।
(A)A,B और C
(B)B,C और D
(C)केवल C और D
(D)केवल B और C
उत्तर- (A)A,B और C
2. निम्नलिखित में क्या पर्यावरण -अध्ययन में आकलन के लिए संकेतक नहीं होना चाहिए?
(a)सहभागिता
(b)याद करना
(c)प्रश्न पूछना
(d)न्याय और समानता के प्रति सरोकार
उत्तर- (b)याद करना
3. पर्यावरण अध्ययन में शिक्षक के द्वारा बच्चों को स्वयं अपने का आकलन के लिए और सर देना चाहिए।
स्व आकलन है…..
(a)सीखने के लिए समान आकलन
(b)सीखने का आकलन
(c)सीखने के लिए आकलन
(d)सीसीई
उत्तर- (a)सीखने के लिए समान आकलन
4.एक शिक्षक ,"खाना किस प्रकार से खराब होता है," पर एक प्रयोग करता है।
शिक्षक बच्चों के समूह बनाकर उनको प्रयोग से संबंधित सामग्री देता है। शिक्षक बच्चों के समूह क्यों बनाता है?
(a)यह सहपाठी अधिगम का समर्थन करता है।
(b)यह बच्चों की सामाजिक अंतः क्रिया में सुधार करता है।
(c)समूह अधिगम बिना बोझ के पर्यावरण अध्ययन के अधिगम का प्रभावशाली तरीका है।
(d)कक्षा में अनुशासन को बनाए रखने के लिए समूह में अधिगम एक महत्वपूर्ण युक्ति है।
(A)केवल C और D
(B)केवल A और C
(C)केवल B और D
(D) केवल A और B
उत्तर- (D) केवल A और B
5. निम्नलिखित में से कौन पर्यावरण अध्ययन का उद्देश्य नहीं है?
(a)परिवेशीय मुद्दों पर जागरूकता का विकास करना है।
(b)बच्चे को स्वयं अपने हाथ से कार्य करने और खोजने की क्रियाकलापों से जोड़ना।
(c)बच्चों को पाठ्यपुस्तक की परिभाषाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना।
(d)बच्चों की जिज्ञासा और सृजनात्मकता का पोषण करना।
उत्तर- (c)बच्चों को पाठ्यपुस्तक की परिभाषाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना।
6. पर्यावरण अध्ययन में चित्र पढ़ना एक महत्वपूर्ण क्रियाकलाप है। निम्नलिखित में से कौन सा/ से संकेतक/संकेतकों का बच्चों में आकलन चित्र पांडे के द्वारा हो सकता है?
(a)अवलोकन और अभिलेखन
(b)अभिव्यक्ति
(c)विश्लेषण
(d)प्रयोग करना
(A)A,B और C
(B)केवल A और C
(C)केवल A और B
(D)केवल D
उत्तर- (A)A,B और C
7. रेटिंग स्केल में कौन सी तकनीक का उपयोग होता है-
(a)अवलोकन
(b)जांच सूची
(c)अधिविन्यास
(d)लिखित प्रश्न
उत्तर- (a)अवलोकन
8. झूम खेती में अपनाई जाने वाली पद्धति के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार करिए-
(a)एक फसल प्राप्त करने (कटने) के बाद जमीन को कुछ साल तक ऐसे ही छोड़ देते हैं।
(b)इस जगह को बांस या खरपतवार (जंगल)आता है उसे उखाड़ कर जला देते हैं।
(c)खरपतवार (जंगल) आदि को जलाने पर प्राप्त राख को खाद की तरह काम में लाते हैं।
(d)जब इस जमीन में खेती की बारी आती है, तो बीज छिड़कने से पहले इसे गहरा जोता जाता है।
(A)केवल D
(B)B और C
(C)A और D
(D)केवल A
उत्तर- (D)केवल A
9. किसी पर्वतीय क्षेत्र में प्रेक्षण करने पर यह पाया गया कि लोगों ने अपने घर पत्थर, मिट्टी, लकड़ी और चूने से बनाए हैं। यह घर दो मंजिलें हैं। नीचे की मंजिल पर जानवरों को रखते हैं तथा जरूरत का सामान भी इकट्ठा करके रखते हैं। वह स्वयं पहली मंजिल पर रहते हैं। सभी घरों की छतें समतल हैं तथा इन्हें पेड़ों के मोटे तनों से बनाया गया है। यह पर्वतीय क्षेत्र नीचे दिए गए किस प्रदेश का भाग है?
(a)मेघालय
(b)हिमाचल प्रदेश
(c)जम्मू और कश्मीर
(d)अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- (c)जम्मू और कश्मीर
10. आमतौर पर यह माना जाता है कि रात में जागने वाले जानवर हर चीज को जिस रंग में देखते हैं ,वे रंग हैं-
(a) हरा और पीला
(b)नारंगी और लाल
(c)काला और सफेद
(d)बैगनी और नीला
उत्तर- (c)काला और सफेद
11. केंचुओं को किसानों का मित्र माना जाता है। इसके लिए निम्नलिखित में से सही कारणों को चुनिए-
(a)केंचुए मृत पत्तियों और पौधों को खाते हैं तथा इनके मल से जमीन उपजाऊ बनती है।
(b)केंचुए खरपतवार खाते हैं जिससे मुख्य फसल की रक्षा होती है।
(c)केंचुए जमीन में छेद बनाते हैं जिससे जमीन पोली हो जाती है।
(d)केंचुओं द्वारा बनाए गए छेदो से जमीन को आसानी से हवा और पानी मिल जाता है।
(A)B,C और D
(B)C,D और A
(C)केवल A और C
(D)A,B और C
उत्तर- (B)C,D और A
12. आदिवासी हजारों साल पहले से कांसे (ब्रांज) की चीजें बनाते आए हैं। आज भी हमारे घरों में कांसे का उपयोग होता है। कांसे के विषय में निम्नलिखित में से सबसे सही कथन चुनिए-
(a)ब्रास और तांबे (कापर) का मिश्रण है।
(b)यह तांबे (कॉपर), जस्ता (जिंक) तथा एलमुनियम का मिश्रण है।
(c)यह तांबे (कॉपर) और टिन का मिश्रण है।
(d)यह एलुमिनियम और तांबे (कॉपर) की भांति एक तत्व है।
उत्तर- (c)यह तांबे (कॉपर) और टिन का मिश्रण है।
13. नारियल डली हुई किसी भी करी के साथ उबला हुआ टैपिओका निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का प्रिय भोजन है?
(a)पश्चिम बंगाल
(b)बिहार
(c)तमिलनाडु
(d)केरल
उत्तर- (d)केरल
14. निम्नलिखित में से त्योहारों के उस समूह को चुने जिन्हें पूर्णिमा को मनाया जाता है-
(a)होली, महाशिवरात्रि ,बुद्ध जयंती
(b)होली ,रक्षाबंधन ,गुरु नानक जन्म दिवस
(c)दिवाली ,महाशिवरात्रि ,गुरु नानक जन्म दिवस
(d)दिवाली ,गुरु नानक जन्म दिवस, रक्षाबंधन
उत्तर- (b)होली ,रक्षाबंधन ,गुरु नानक जन्म दिवस
15. निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से किस एक समूह के समुद्र तट अरब सागर पर है-
(a)आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा
(b)केरल, कर्नाटक ,पश्चिम बंगाल
(c)तमिलनाडु ,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक
(d)कर्नाटक, केरल ,गुजरात
उत्तर- (d)कर्नाटक, केरल ,गुजरात
16. हमारे देश के मानचित्र में झारखंड कहां स्थित है?
(a)पश्चिम बंगाल के पूर्व में
(b)ओडिशा के उत्तर में
(c)छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व में
(d)उत्तर प्रदेश के पश्चिम में
उत्तर- (b)ओडिशा के उत्तर में
17. निम्नलिखित में क्या पेट्रोलियम से प्राप्त नहीं होता है-
(a)मोम
(b)ग्रीस
(c)कोयला
(d) डीजल
उत्तर- (c)कोयला
18. कोई लड़का मडगांव से 30 जून 2019 को किसी रेलगाड़ी में सवार हुआ। यह रेलगाड़ी 9.45 बजे मडगांव से चली तथा अगले दिन 7.15 बजे नगरकोइल पहुंची। यदि इस समय अंतराल में रेलगाड़ी द्वारा तय की गई दूरी 1140 किलोमीटर है, तो रेलगाड़ी की औसत चाल क्या थी?
(a)53 km/h
(b)54.5 km/h
(c)57 km/h
(d)51.5 km/h
उत्तर- (a)53 km/h
19. हमारे देश के एक जंगल में उस जंगल के लोगों (आदिवासी) की खेती के लिए जमीन ग्राम सभा (पंचायत) द्वारा एक विशेष मात्रक (यूनिट अथवा इकाई) में जिसे "टिन" कहते हैं, आवंटित की जाती है। टिन क्या है?
(a)वह भूमि जिस पर कोई किसान एक टिन बीज बोता है।
(b)वह भूमि जिससे कोई किसान एक टिन बीज उत्पन्न करता है।
(c)यह भूमि का मात्रक है जिसकी अभिकल्पना विशेष रुप से जंगलों के किसानों के लिए की गई है।
(d)वह भूमि जिसकी विमाएं 100m×100m है।
उत्तर- (a)वह भूमि जिस पर कोई किसान एक टिन बीज बोता है।
20. आप X पर स्थित है और आपका विद्यालय Y पर स्थित है। आपके घर से आपके विद्यालय तक जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है। अतः आप पहले A पर जाते हैं जो X के ठीक उत्तर में 30 मीटर दूरी पर है, फिर आप B पर जाते हैं जो A के ठीक पश्चिम में 40 मीटर दूरी पर है, फिर आप C पर जाते हैं जो B के ठीक उत्तर में 30 मीटर दूरी पर है और अंत में आप Y पर अपने विद्यालय पहुंचते हैं, जो C के ठीक पश्चिम में 40 मीटर दूरी पर है। विद्यालय के सापेक्ष आपके घर की सही दिशा क्या है ?
(a)ठीक दक्षिण
(b)ठीक पूर्व
(c)दक्षिण- पूर्व
(d)उत्तर- पश्चिम
उत्तर- (c)दक्षिण- पूर्व
21.भारत में बिहार के सापेक्ष जम्मू कश्मीर और गोवा की स्थिति क्या है?
(a)पूर्व और पश्चिम
(b)पश्चिम और पूर्व
(c)उत्तर- पश्चिम और दक्षिण- पश्चिम
(d)दक्षिण- पश्चिम और उत्तर-पूर्व
उत्तर- (c)उत्तर- पश्चिम और दक्षिण- पश्चिम
22. वाष्पीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस स्थिति में सबसे धीमी होगी?
(a)सतह क्षेत्र और तापमान दोनों में वृद्धि
(b)सतह क्षेत्र बढता है लेकिन तापमान घटता है
(c)सतह क्षेत्र घटता है लेकिन तापमान बढ़ता है
(d)सतह क्षेत्र और तापमान दोनों में कमी
उत्तर- (d)सतह क्षेत्र और तापमान दोनों में कमी
23. स्थानों, दूरियों और दिशाओं के सापेक्ष स्थिति को समझने की क्षमता है-
(a)दिशात्मक कौशल
(b)चित्रण कौशल
(c)स्थितीय कौशल
(d)ग्राफिक कौशल
उत्तर- (b)चित्रण कौशल
24. किस राष्ट्रीय पाठ्यचर्या फ्रेमवर्क (एन.सी.एफ) ने प्राथमिक स्तर पर एक एकीकृत पाठ्यचर्चा क्षेत्र के रूप में पढ़ाए जाने के लिए पर्यावरण अध्ययन की सिफारिश की थी?
(a)NCF-2005
(b)NCF- 1988
(c)NCF- 2000
(d)NCF- 1975
उत्तर-(d)NCF- 1975
25.भारत में किस क्षेत्र में स्थानांतरित करने का रिवाज है?
(a)उत्तर- पूर्वी क्षेत्र
(b)दक्षिणी क्षेत्र
(c)उत्तर- पश्चिमी क्षेत्र
(d)दक्षिण -पूर्वी क्षेत्र
उत्तर- (a)उत्तर- पूर्वी क्षेत्र
26. नदी बांधों से उत्पन्न जल विद्युत के लिए निम्नलिखित में से कौन- सा कथन सत्य नहीं है?
(a)बांध टिकाऊ विकास को प्रोत्साहित करते हैं
(b)यह पानी या हवा को प्रदूषित नहीं करता
(c)जल विद्युत सुविधाओं से बड़े पर्यावरणीय प्रभाव हो सकते हैं
(d)बांध स्वदेशी लोगों को अपनी नदी की जीवन रेखाओं से अलग करते हैं
उत्तर- (a)बांध टिकाऊ विकास को प्रोत्साहित करते हैं
27. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैसें हैं?
(a)कार्बन डाइऑक्साइड
(b)मीथेन
(c)जलवाष्प
(d)उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)उपर्युक्त सभी
28. भारत में ठंडे रेगिस्तान मानसून से प्रभावित क्यों नहीं होते?
(a)ठंडे रेगिस्तान में गर्म गर्मियां और बेहद ठंडी सर्दियां होती हैं
(b)ठंडे रेगिस्तान हिमालय की वृष्टि छाया में होते हैं
(c)ठंडे रेगिस्तान में हवा बहुत पतली (कम)
(d)ठंडे रेगिस्तान बहुत ऊंचाई पर हैं।
उत्तर- (b)ठंडे रेगिस्तान हिमालय की वृष्टि छाया में होते हैं
29. ताजमहल के पीले होने के लिए निम्नलिखित में से कौन -सा जिम्मेदार है?
(a)नाइट्रोजन ऑक्साइड
(b)सल्फर ऑक्साइड
(c)सल्फर
(d)क्लोरीन
उत्तर- (b)सल्फर ऑक्साइड
30. गोलकोंडा किला किसने बनवाया?
(a)चोल राजवंश
(b)चालुक्य राजवंश
(c)काकतीय राजवंश
(d)पल्लव राजवंश
उत्तर- (c)काकतीय राजवंश
31. निम्नलिखित में से कौन-सी अदिश राशि है?
(a)द्रव्यमान
(b)गुरुत्वाकर्षण
(c)संवेग
(d)भार
उत्तर- (a)द्रव्यमान
32. एक ऐसी वस्तु, जिसमें से कोई प्रकाश किरण गुर्जर नहीं सकती ,कहलाती है-
(a)अपारदर्शी
(b)पारभासी
(c)पारदर्शी
(d)उत्तल
उत्तर- (a)अपारदर्शी
33. पृथ्वी की सतह पर किसी वस्तु का भार क्या होगा जिसका द्रव्यमान चंद्रमा की सतह पर 10 किलोग्राम है?
(a)60 किलोग्राम
(b)10 किलोग्राम
(c)60 न्यूटन
(d)10 न्यूटन
उत्तर- (a)60 किलोग्राम
34. एक विलेय का विघटन- दर……. पर निर्भर करता है।
(a)दाब
(b)तापमान
(c)सतह क्षेत्र
(d)भार
उत्तर- (c)सतह क्षेत्र
35. सुषमा चाहती है कि उसके छात्रों को पेड़ों के संरक्षण के लिए संवेदनशील बनाया जाए। निम्नलिखित में से कौन-सी ऐसा करने की सबसे उपयुक्त रणनीति है?
(a)कक्षा में बहस आयोजित करना
(b)समूह चर्चा
(c)पोस्टर बनाना
(d)बच्चों को एक पौधे को अपनाने और पोषित करने में मदद करना
उत्तर- (d)बच्चों को एक पौधे को अपनाने और पोषित करने में मदद करना
36. सोहन ने अपने छात्रों से उन बीमारियों पर समूहों में एक सर्वेक्षण करने के लिए कहा जिनसे उनके पड़ोस के लोग पीड़ित थे। पाठ्य पुस्तक में सर्वेक्षण का उल्लेख नहीं किया गया है। इसे शिक्षण अधिगम की रणनीति के लिए कौन सा विकल्प प्रसांगिक नहीं है?
(a)इसने समुदाय के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान किया
(b)इससे बच्चों को वास्तविक जीवन के साथ सीखने में मदद मिली
(c)इसमें बच्चों को डाटा हैंडलिंग समझने और एक साथ करने में सक्षम बनाया
(d)इससे समुदाय को उन बीमारियों को समझने में मदद मिली जिन से भी पीड़ित थे।
उत्तर- (d)इससे समुदाय को उन बीमारियों को समझने में मदद मिली जिन से भी पीड़ित थे।
37. आपातकालीन परिस्थितियों के बारे में बात करने के लिए प्रिया ने बच्चों के अनुभव पूछे जब उन्हें कभी आपात स्थिति का सामना करना पड़ा। बच्चों ने आग, बिजली के झटके और सड़क दुर्घटनाओं के साथ अपने अनुभव सुनाए। उन्होंने प्रश्न पूछे, उनकी मौजूदा समझ का आकलन किया और समाचार पत्रों से सड़क सुरक्षा विज्ञापनों जैसे संसाधनों का उपयोग करके सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की और क्रमशः आग और बिजली के झटके पर सुरक्षा दिशा-निर्देशों पर चर्चा लिए एलपीजी और इलेक्ट्रिक बिल का इस्तेमाल किया। प्रिया द्वारा अपनाया गया सबसे उपयुक्त दृष्टिकोण कौन सा है?
(a)संज्ञानात्मक दृष्टिकोण
(b)अनुभवात्मक अधिगम दृष्टिकोण
(c)अन्वेषण दृष्टिकोण
(d)मानवतावादी दृष्टिकोण
उत्तर- (c)अन्वेषण दृष्टिकोण
38. 'समुदाय' एक महत्वपूर्ण शिक्षण और अधिगम संसाधन है क्योंकि-
(a)यह सस्ता और सुलभ है
(b)बुजुर्ग लोग बुद्धिमान है और उनके पास समय है
(c)यह वास्तविक परिस्थिति में सीखने का अवसर प्रदान करता है
(d)कोई भी समुदाय में उपलब्ध समस्त ज्ञान को बिना आलोचना के स्वीकार कर सकता है।
उत्तर- (c)यह वास्तविक परिस्थिति में सीखने का अवसर प्रदान करता है
39. ईवीएस शिक्षण- अधिगम में कक्षा में प्राप्त अधिगम को विद्यालय के बाहर के जीवन से जोड़ने और इसे समृद्ध करने का तात्पर्य है-
(a)पाठ्य पुस्तकों से बाहर जाना
(b)वैश्विक पर्यावरण मुद्दों और चिंताओं को पाठ्य पुस्तकों से लिंक करना
(c)पूर्ण विद्यालय दृष्टिकोण
(d)पाठ्यचर्या से बाहर जाना
उत्तर- (a)पाठ्य पुस्तकों से बाहर जाना
40. कक्षा 3 के छात्रों को रोशनी ने सिखाया कि पिता, मां और उसके बच्चे एकल परिवार का गठन करते हैं और यदि दादा दादी एवं अन्य रिश्तेदार साथ रहते हैं, तो यह एक विस्तारित परिवार है। आप इस बारे में क्या सोचते हैं?
(a)परिवार की परिभाषा गलत है
(b)रोशनी अपने छात्रों के प्रति असंवेदनशील है
(c)शिक्षण अधिगम दृष्टिकोण समावेशी नहीं है।
(d)परिवार की अवधारणा को इसी तरह सिखाया जाना चाहिए।
उत्तर - (c)शिक्षण अधिगम दृष्टिकोण समावेशी नहीं है।
👉CTET July 2023: 'पर्यावरण अध्ययन' से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment