ad13

प्रयोगवाद की विशेषताएं ।। Prayogvad ki Visheshtayein

प्रयोगवाद की विशेषताएं ।। Prayogvad ki Visheshtayein

प्रयोगवाद के जनक

MP board class 10th 12th ke liye prayogvadi Kavya ki visheshtaen
प्रयोगवाद की विशेषताएं



प्रयोगवाद की विशेषताएं

प्रयोगवाद के प्रवर्तक


नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट में हम आपको  प्रयोग वाद क्या है तथा इसकी विशेषता के बारे में बतायेंगे और साथ में प्रयोगवाद से सम्बंधित कवियों के बारे में चर्चा करेंगे जो कि MP बोर्ड में कक्षा -10वीं और 12वीं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. तो दोस्तों यदि आप भी MP बोर्ड से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए Google पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हैं तो दोस्तों जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com  से.  हम आपके लिए ऐसी ही महत्वपूर्ण पोस्ट उपलब्ध कराते रहेंगे. जैसा कि हम जानते हैं हिंदी साहित्य में प्रयोगवाद का बहुत अधिक महत्व है इसके मुख्य कवि और उनकी रचनाओं के बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे इसलिए दोस्तों आप लोग हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहिए



आज की इस पोस्ट में आपको प्रयोगवादी काव्य धारा के प्रमुख कवि के बारे में जानकारी दी जाएगी तो आपको पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना है।


प्रयोगवादी काव्य धारा के प्रमुख कवि



प्रयोगवाद की परिभाषा



डॉ नागेंद्र के अनुसार - हिंदी साहित्य में प्रयोगवाद नाम उन कविताओं के लिए रूढ़ हो गया है, जो कुछ नए भाव वेदों, संवेदना तथा उन्हें प्रेरित करने वाले शिल्पगत चमत्कारों को लेकर शुरू शुरू में तार सप्तक के माध्यम से सन 1993 ईस्वी में प्रकाशन जगत में आई और जो प्रगतिशील कविताओं के साथ विकसित होती गई तथा जिसका समापन नहीं कविता में हो गया।



प्रयोगवाद के संदर्भ में विशेष तथ्य



1. इस काव्य धारा की कविताओं को प्रयोगवाद नाम सर्वप्रथम आचार्य नंददुलारे वाजपेई ने अपने एक निबंध प्रयोगवादी रचनाएं में प्रदान किया था।



2. आगे चलकर प्रयोगवाद का ही विकास नई कविता के नाम से हुआ था।



3. 'लोक कल्याण की उपेक्षा ' प्रयोगवाद का सबसे बड़ा दोष माना जाता है।



4. प्रयोगवादी कवि यथार्थवादी है। विभा गुप्ता के स्थान पर ठोस बौद्धिकता को स्वीकार करते हैं।



प्रयोगवादी काव्यधारा की प्रमुख विशेषताएं



  • अतियथार्थवादीता

  • बौद्धिकता की अतिशयता

  • घोर वैयकितकता

  • वाद व विचारधारा का विरोध

  • नवीन  उपमानो का प्रयोग

  • निराशावाद

  • साहस और जोखिम

  • व्यापक अनास्था की भावना

  • क्षणवाद

  • सामाजिक यथार्थवाद की भावना



प्रयोगवादी काव्य धारा के प्रमुख कवि



सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय


जन्म काल - 1911 ई (7 मार्च 1911)


मृत्यु - 1987 ई (4 अप्रैल 1987)


जन्म स्थान - ग्राम-कसिया, जिला - देवरिया



प्रमुख रचनाएं


काव्यात्मक रचनाएं


     1.भग्नदूत - 1933 ईस्वी


     2. चिंता -1942 ईस्वी


     3. इत्यलम -1946 ईस्वी


     4.हरी घास पर क्षण भर - 1949 ई.


     5. बावरा अहेरी - 1961 में


     6. इंद्रधनु रोंदे हुए - 1951 ई.


     7. अरी ओ करुणा प्रभामय - 1961ई


     8.आंगन के पार द्वार - 1961 ई.


     9.कितनी नावों में कितनी बार



कहानी संग्रह



परंपरा


त्रिपथगा


जयदोल


कोटरी की बात


शरणार्थी


मेरी प्रिय कहानियां



उपन्यास


शेखर एक जीवनी


नदी के द्वीप


अपने अपने अजनबी



                  प्रयोगवादी



मुक्त छंदों का प्रयोग - प्रयोगवादी कवियों ने अपनी कविताओं के लिए मुक्त छंदों का प्रयोग किया है।



निराशा बाद की प्रधानता - इस युग के कवियों ने मानव मन की निराशा कुंठा हुआ हताशा का यथार्थ चित्रण किया है।



प्रेम भावनाओं का खुला चित्र - युग के कवियों ने प्रेम भावनाओं का अत्यंत खुला चित्रण किया है इसलिए उस में अश्लीलता आ गई है।



बुद्धि बांध की प्रधानता - इस युग के कवियों ने भाव की अपेक्षा बुद्धि पर अधिक बल दिया है इस कारण काव्य में कहीं-कहीं दुरुहता आ गई है।



_____________________________



प्रयोगवाद की विशेषताएं प्रवृतियां



प्रगतिवाद काव्य की प्रतिक्रिया स्वरूप कवियों ने एक नई प्रकार की कविता को जन्म दिया। जिसे प्रयोगवाद की संख्या दी गई है। काम में अनेक प्रकार के नए-नए कलात्मक प्रयोग किए गए इसलिए इस कविता को प्रयोगवादी कविता का आ गया। प्रयोगवादी काव्य में शैली का तथा व्यंजनागत नवीन प्रयोगों की प्रधानता होती है।



डॉ गणपति चंद्रगुप्त के शब्दों में -- "नई कविता, नहीं समाज के नए मानव की नई प्रवृत्तियों की नई अभिव्यक्ति नई शब्दावली में है, जो नए पाठकों के नए दिमाग पर नए ढंग से नया प्रभाव उत्पन्न करते हैं".



_____________________________



भावुकता तथा बौद्धिकता का संश्लेषण



प्रयोगवादी कविता में ना तो छायावादी काव्य की जैसी वायवीयता, अति भावुकता एवं कल्पना है और ना ही प्रगतिवाद की तरह किसी विचारधारा के प्रति यांत्रिक मोह। नगरीय जीवन के दबाव से निर्मित इनकी चेतना में भावना बौद्धिकता में संयुक्त होकर व्यक्त होती है। इसलिए इनकी काव्या अनुभूति में रोमानिया या तीव्रता नहीं बल्कि गैर - रोमानीपन तथा तटस्थता दिखाई पड़ती है उदाहरण के लिए ------



"सुनो कभी भावनाओं नहीं है सोना


भावनाएं खाद है केवल,


जरा उनको दबा रखो,


अनेकों और पकने दो,


ताने और तचने दो,


कि उनका सार बनकर डरा को उर्वरा करा दो "


____________________________



नवीन रहो का अन्वेषण



प्रयोगवादी कवियों ने प्रदत्त शक्तियों को अस्वीकार किया और यह परंपरा और रूढी में बारीक अंतर करते हैं और परंपरा को महत्व देते हुए विरोधियों का विरोध करते हैं वे कहते हैं परंपरा वह है जो व्यक्ति के विवेक के साथ संवाद करने की क्षमता रखती है यह कभी रोगियों को तोड़ते हैं यह तोड़ना उन्हें सुखदाई लगता है।



ऐसी दशा और दिशा तक छूटने का सूखा टूटने का सुख


बिना सीढ़ी के बढ़ेंगे तीर के जैसे बढ़ेंगे | 


इसलिए इन सीढ़ियों के । फूटने का सुख /टूटने का सुख ।


____________________________



वैचारिक प्रतिबद्धता का निषेध



कोई भी विचारधारा एक यांत्रिक चिंतन पैदा करती है जिससे केवल सतही वह सैद्धांतिक तौर पर ही समस्याओं का समाधान संभव हो पाता है। विचारधारा के प्रभाव में बहने वाले व्यक्तियों का निजी व्यक्तित्व खो जाता है। प्रयोगवादी कवि स्वयं के विचारों को अभिव्यक्त करते हैं वह विचारधाराओं से अपने काम पर तत्व स्वीकारते हैं। मुक्तिबोध ने मार्क्सवाद से तो आगे आदि ने फ्रायड के मनोविश्लेषण बाद से प्रेरणा ग्रहण की है। पर यह सभी कभी विचारधारा की बेड़ियों से स्वयं को मुक्त रखते हैं।



_____________________________



व्यक्ति को महत्व :



प्रयोगवादी कवि सामाजिकता का निषेध नहीं करते परंतु व्यक्ति की निजी स्वतंत्रता पर बल अवश्य देते हैं। इनका मानना है कि व्यक्ति समाज से तो नहीं किंतु समाज में अवश्य स्वतंत्र है। इनकी स्पष्ट मानता है कि कविता जिस अनुभव से रची जाती है वह वैयक्तिक ही हो सकता है, सामाजिक नहीं। आगे ने नदी तथा दीप के प्रतीकों से समाज में व्यक्ति के संबंधों के कई प्रतीकात्मक चित्र खींचे हैं।



उदाहरण के लिए -



"हम नदी के द्वीप हैं/हम नदी कहते कि हमको छोड़कर स्रोतस्विनी बह जाए/


वह हमें आकार देती है…... किंतु हम हैं द्वीप /हम धारा नहीं हैं / स्थिर समर्पण है हमारा/


हम सदा के द्वीप हैं स्रोतस्विनी के /किंतु हम वैसे नहीं हैं /क्योंकि बहना रेत होता है ।"


हम आएंगे तो रहेंगे ही नहीं /



____________________________



क्षण को महत्व-



प्रयोगवाद अनुभूति का काम है और अनुभव क्षणजन्म होता है, युगजन्य नहीं |इसलिए यह कभी क्षण को महत्व देते हैं , प्रगति वादियों की तरह योगों के आधार पर काव्य अनुभूति का स्वरूप तय नहीं करते। इन कवियों का मानना है कि कविता स्वानुभूति से बनती है और अनुभूति का सारी संबंध क्षण से ही हो सकता है। अज्ञेय की प्रसिद्ध कविताएं एक बूंद सहसा उछली तथा तिर हो गई पत्ती इस दृष्टिकोण को प्रबलता से प्रस्तावित करती है। एक और कविता में यह भाव इस रूप में व्यक्त हुआ है।



"और सब समय पराया,


बस इतना ही क्षण अपना


तुम्हारी पलकों का कपना"



Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad