ad13

CG Board assignment- 06 class- 10th Science solution (download pdf) || छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 कक्षा-10वीं विज्ञान पेपर सलूशन

CG Board assignment- 06 class- 10th Science solution (download pdf) || छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 कक्षा-10वीं विज्ञान पेपर सलूशन




CG Board Assignment- 06 Class-10th Science Full Paper solution January 2022

छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 विज्ञान सम्पूर्ण पेपर सलूशन जनवरी 2022


CG Board Assignment -06 Class-10th Science Paper Full Solution

 

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com पर. आज की पोस्ट में हम आपको CG board assignment -06 class 10th Science (विज्ञान)  का सलूशन बतायेंगे. हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को December महीने के CG board assignment - 06 के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध करवाएंगे. आप सभी विद्यार्थीगण हमारी वेबसाइट की सहायता से CG board assignment -06 class 10th और 10th के सभी विषयों के सलूशन और उनकी pdf भी प्राप्त कर पाएंगे. आप सभी को assignment -4 December month के क्लास 10th और क्लास 10th के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध कराये जायेंगे. cg board assignment- 06 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com से. दोस्तों छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट -06 के सभी विषयों के पेपर के full solution हमारे यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) Bandana Study Classes पर भी उपलब्ध हैं.


असाइनमेंट -06 किसे कहते हैं ? cg board assignment -06 का क्या मतलब है ?


Assignment शब्द को विज्ञान भाषा में अनेक नामों से जाना जाता है. उदाहरण के लिए - सत्रीय कार्य, दत्त कार्य अथवा प्रदत्त कार्य के नाम से भी जानते हैं. यह असाइनमेंट सभी विद्द्यार्थियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. यदि आप cg board Assignment -3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ही अधिक नुकसान हो सकता है. इससे आपकी अंतिम ग्रेड भी प्रभावित होगी. cg board assignment 4 Class 10th and 10th answer pdf download आप सभी विद्द्यार्थी हमारी website की सहायता से Class -10th और Class -10th के cg board assignment 4 के सभी विषयों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं. यह असाइनमेंट केवल कक्षा -10वीं तथा कक्षा -10वीं के छात्रों के लिए जा रहे हैं.


Assignment -06में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ?


यदि आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. यदि आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सर्वप्रथम आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन - किन चीज़ों की आवश्यकता होगी? cg board Assignment -1 and cg board Assignment -3में आपको यह ज्ञात हो गया होगा फिर भी आपकी जानकारी के लिए एक बार मैं आपको बता देता हूँ


सर्वप्रथम आप बाजार से बड़े आकार के पेपर अथवा प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीद ले. आप इस बात का ध्यान रखे कि आप लाल पेन का कदापि भी इस्तेमाल मत करें. असाइनमेंट लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखनी चाहिए जो आपको नीचे बताई जा रही है


Assignment – 06 लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें -


सबसे महत्वपूर्ण सूंदर हैंडराइटिंग में ही लिखे.


प्रश्न क़े अनुसार ही उत्तर लिखे.


अनावश्यक शब्दों का प्रयोग करें.


लाल पेन का इस्तेमाल करें.


असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों क़े उत्तर लिखें.



Assignment -06 का प्रथम पेज कैसे बनाये?


असाइनमेंट क़े फर्स्ट पेज को भरते समय अधिकतर छात्र गलती कर देते हैं. असाइनमेंट क़े प्रथम पेज में जो निर्देश आपको दिए जाते हैं उसी क़े अनुसार उसे आपको भरना होता है. उदाहरण क़े लिए पाठ्यक्रम का कोड, असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम, आपका नाम और आपके पिता जी का नाम भी पुछा जा सकता है. यह सभी जानकारी बहुत ही सावधानी पूर्वक भरनी चाहिए. इसके बिना आपका Assignment  स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रथम पेज पर सारी जानकारी भरने क़े बाद आप असाइनमेंट लिखना प्रारम्भ कर सकते हैं. असाइनमेंट लिखने क़े पहले आप यह भी जान लीजिये कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में ही लिखना होगा. आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने घर क़े किसी सदस्य से भी assignmnet नहीं लिखवा सकते. यदि बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट अपने घर क़े किसी मेंबर अथवा दोस्त से लिखवाया है तो आपका असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है. कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है. पर असाइनमेंट आपको खुद से ही लिखना होगा. आपको प्रत्येक assignmnet  की एक अलग से फाइल बना लेनी है. अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर असाइनमेंट लिखना आरम्भ करते हैं तो आपका assignmnet  बहुत ही आकर्षक तथा सबसे यूनिक होगा. उपर्युक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना आरम्भ करें.


असाइनमेंट -06 को लिखते समय किन - किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?


असाइनमेंट लिखने के पहले आप रफ़ कार्य जरूर करें 


असाइनमेंट के हर एक प्रश्न को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखे. और इस बात का ध्यान रखे कि प्रश्न में जो पूछा गया है उसका उत्तर सबसे पहले दे और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखे.


प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले प्रश्न से सम्बंधित टॉपिक के बारे में अपनी किताब में पढ़े.


अगर हो सके तो चित्र का प्रयोग असाइनमेंट में अवश्य करे.


अपने उत्तर को असाइनमेंट में पॉइंट टो पॉइंट लिखे.


उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ख्याल रखे कि भाषा में त्रुटि हो. मात्रा और व्याकरण सम्बन्धी गलतियों पर विशेष ध्यान दें.


असाइनमेंट में ज्यादा कलर का प्रयोग करें.



छत्तीसगढ़ असाइनमेंट- 06 कक्षा 10वीं & 10वीं 2021 - 22  

Solution all subject download pdf 


प्रिय छात्रों यदि आप छतीशगढ बोर्ड के विद्द्यार्थी हैं तो आप यह जानते ही होंगे कि छत्तीसगढ़ बोर्ड विगत एक दो वर्ष से ही कक्षा दसवीं और बारहवीं के असाइनमेंट ले रहा हैं. इसके पूर्व आपके असाइनमेंट -1,2 और असाइनमेंट -3लिए जा चुके हैं. और अब आपके असाइनमेंट 4होना है. असाइनमेंट 4 के कक्षा 10वीं और कक्षा 10वीं के सभी विषय के सलूशन आपको हमारी वेबसाइट [ bandana classes.com] के माध्यम से मिल जायेंगे और आप सम्बंधित आंसर की pdf भी download कर पाएंगे


[bandana classes.com ] वेबसाइट पर MP बोर्ड , UP बोर्ड ,Rajasthan बोर्ड और छत्तीसगढ़ बोर्ड से सम्बंधित सभी प्रमुख जानकारी आपको प्रदान की जाती है. इसलिए सभी प्रमुख जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट [bandana classes.com ] पर विजिट करते रहे. हमारी website पर आपको सभी विषयों से सम्बंधित पाठ्य - सामग्री भी मिल जाएगी और आपके सभी विषयों के assignment के solution भी मिल जायेंगे.   



          छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर शैक्षणिक सत्र 2021-22 माह जनवरी 


    असाइनमेंट- 06


    कक्षा दसवीं


     विषय – विज्ञान



पूर्णाक-20


निर्देश :- दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिए Instruction:- Attempt all the questions as per given instructions.


प्रश्न 1 क्या होगा जब समीकरण लिखिए। अंक 1X4 = 4 शब्दसीमा 75-100


(i) एथनॉल को सांद्रसल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में गर्म किया जाए।


(ii) शीरे में यीस्ट मिलाया जाए।


(iii) ऐसीटिक अम्ल की सोडियम के साथ अभिक्रिया


(iv) सुक्रोस को पानी के साथ इन्वर्टेस एंजाइम की उपस्थिति में रखा जाता हैं।


Q. 1 What will happen when write the equation.


(i) Ethenol is heated in the presence of concentrated sulphuric acid. (iii) Acetic acid reacts with sodium. (iv) Sucrose is retained in the presence of an enzyme invertase with water.


(ii) Yeast is added to molasses.











प्रश्न 2 ऐसीटिक अम्ल के निर्माण की शीघ्र सिरका विधि को चित्र सहित लिखिए। अंक 2+2=4 शब्दसीमा 75-100


Q. 2 Write the quick vinegar method of preparation of acetic acid with diagram.


उत्तर- सिरका-एथेनॉइक अम्ल का 3.4 प्रतिशत विलयन सिरका कहलाता है।


 एथेनॉइक अम्ल का औद्योगिक उत्पादन ऐल्कोहॉल से किण्वन विधि द्वारा किया जाता है। इसके लिए ऐसे बर्तन का उपयोग किया जाता है जिसमें नीचे से वायु प्रवाह के लिए छिद्र बने रहते हैं। बर्तन में लकड़ी की छीलन भरकर अमोनियम सल्फेट मिलाया जाता है। अमोनियम सल्फेट जीवाणुओं की वृद्धि में सहायक होता है, फिर इसमें 10% एथेनॉल  ऊपर से धीरे-धीरे डाला जाता है। किण्वन प्रक्रिया के फलस्वरूप पात्र के सबसे निचले हिस्से में एथेनॉइक अम्ल प्राप्त होता है। इस विधि द्वारा प्राप्त एथेनॉइक अम्ल सिरका कहलाता है। इसमें एथेनॉइक अम्ल की सांद्रता 3-4 प्रतिशत होती है।



शुद्ध एथेनॉइक अम्ल जिसमें जल न हो ग्लैशल ऐसीटिक अम्ल कहलाता है। इसका क्यवनांक 118°C होता है। कार्बोक्सिलिक अम्ल बना है या नहीं, इसकी जाँच प्राप्त उत्पाद में सोडियम कार्बोनेट मिलाकर की जाती है। कार्बोक्सिलिक अम्ल बन जाने पर तीव्र बुदबुदाहट के साथ कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती है। 








प्रश्न 3 गोलिय दर्पण से संबंधित निम्न पारिभाषिक शब्दों को परिभाषित कीजिए


(i) वक्रता केन्द्र


(ii) वक्रता त्रिज्या


(iii) ध्रुव


(iv) द्वारक


अंक 1X4 = 4 शब्दसीमा 75-100



Q. 3 Define the following terms related with spherical mirror


(i) Center of curvature (ii) Radius of curvature


(iii) Pole


(iv) Aperture.


उत्तर-


 (i) वक्रता केन्द्र-गोलीय दर्पण जिस खोखले गोले का भाग होता है, उस गोले के केन्द्रक को वक्रता केन्द्र कहते हैं। इसे संकेत C के द्वारा दर्शाते हैं।


(ii) वक्रता त्रिज्या - दर्पण जिस खोखले गोले का भाग होता है उस गोले की त्रिज्या को वक्रता त्रिज्या कहते हैं।


अर्थात् दर्पण के ध्रुव से वक्रता केन्द्र तक की दूरी को वक्रता त्रिज्या कहते हैं।


(iii) ध्रुव-गोलीय दर्पण के परावर्तक सतह का केन्द्र ध्रुव कहलाता है।


(iv) द्वारक-गोलीय दर्पण के वक्रीय पृष्ठ की एक सीमा रेखा होती है जिसके व्यास को का द्वारक कहते हैं।




प्रश्न 4 अवतल लेंस के सम्मुख रखी वस्तु के प्रतिबिम्ब बनने का किरण मार्ग खींचकर प्रतिबिम्ब के आकार व प्रकृति को लिखिए। अंक 4 शब्दसीमा 75-100


Q.4 An object is placed in front of concave lens then draw its ray diagram of its image formation. Write size and nature of image.



उत्तर- अवतल लेंस की स्थिति में वस्तु की किसी भी

स्थिति के लिए प्रतिबिम्ब सदैव वस्तु से छोटा ही प्राप्त होता है तथा बना हुआ प्रतिबिम्ब हमेशा o तथा F के बीच सीधा एवं आभासी प्राप्त होता है।


जब वस्तु अनन्त पर रखी हो।











प्रश्न 5 10 से.मी. फोकस दूरी वाले गोलीय अवतल दर्पण के ध्रुव से 15 से.मी. दूरी पर वस्तु स्थित हैं तो इस दर्पण द्वारा बनने वाले प्रतिबिम्ब की प्रकृति, आकार स्थिति तथा आवर्धन ज्ञात कीजिए। अंक-4 शब्दसीमा- 75-100


Q. 5 An object is placed at a distance of 15 c.m. from the pole of concave mirror of focal length 10c.m. Then find the nature, position, size and magnification of the image formed by that mirror




अतः गोलीय अवतल दर्पण द्वारा वस्तु का प्रतिबिम्ब

दर्पण के ध्रुव से 30 सेमी. दूरी पर बनेगा। v का ऋणात्मकमान वास्तविक प्रतिबिम्ब को दर्शाता है। m का ऋणात्मक व 1 से अधिक है अतः प्रतिबिम्ब उल्टा एवं वस्तु से बड़ा होगा। 





Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad