CG Board assignment- 06 class- 12th English solution (download pdf) | छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 कक्षा-12वीं अंग्रेजी पेपर सलूशन
CG Board Assignment- 06 class- 12th English Full Paper solution January 2022
छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 06 कक्षा- 6वीं अंग्रेजी सम्पूर्ण पेपर सलूशन जनवरी 2022
CG Board Assignment -06 Class-12th English Paper Full Solution
नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com पर. आज की पोस्ट में हम आपको CG board assignment -06 class 12th English (अंग्रेजी) का सलूशन बतायेंगे. हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को December महीने के CG board assignment - 06 के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध करवाएंगे. आप सभी विद्यार्थीगण हमारी वेबसाइट की सहायता से CG board assignment -06 class 12th और 12th के सभी विषयों के सलूशन और उनकी pdf भी प्राप्त कर पाएंगे. आप सभी को assignment -4 December month के क्लास 12th और क्लास 12th के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध कराये जायेंगे. cg board assignment- 06 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com से. दोस्तों छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट -06 के सभी विषयों के पेपर के full solution हमारे यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) Bandana Study Classes पर भी उपलब्ध हैं.
असाइनमेंट -06 किसे कहते हैं ? cg board assignment -06 का क्या मतलब है ?
Assignment शब्द को अंग्रेजी भाषा में अनेक नामों से जाना जाता है. उदाहरण के लिए - सत्रीय कार्य, दत्त कार्य अथवा प्रदत्त कार्य के नाम से भी जानते हैं. यह असाइनमेंट सभी विद्द्यार्थियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. यदि आप cg board Assignment -3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ही अधिक नुकसान हो सकता है. इससे आपकी अंतिम ग्रेड भी प्रभावित होगी. cg board assignment 4 Class 12th and 12th answer pdf download आप सभी विद्द्यार्थी हमारी website की सहायता से Class -12th और Class -12th के cg board assignment 4 के सभी विषयों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं. यह असाइनमेंट केवल कक्षा -12वीं तथा कक्षा -12वीं के छात्रों के लिए जा रहे हैं.
Assignment -06में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ?
यदि आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. यदि आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सर्वप्रथम आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन - किन चीज़ों की आवश्यकता होगी? cg board Assignment -1 and cg board Assignment -3में आपको यह ज्ञात हो गया होगा फिर भी आपकी जानकारी के लिए एक बार मैं आपको बता देता हूँ.
सर्वप्रथम आप बाजार से बड़े आकार के पेपर अथवा प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीद ले. आप इस बात का ध्यान रखे कि आप लाल पेन का कदापि भी इस्तेमाल मत करें. असाइनमेंट लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखनी चाहिए जो आपको नीचे बताई जा रही है.
Assignment – 06 लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें -
सबसे महत्वपूर्ण सूंदर हैंडराइटिंग में ही लिखे.
प्रश्न क़े अनुसार ही उत्तर लिखे.
अनावश्यक शब्दों का प्रयोग न करें.
लाल पेन का इस्तेमाल न करें.
असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों क़े उत्तर लिखें.
Assignment -06 का प्रथम पेज कैसे बनाये?
असाइनमेंट क़े फर्स्ट पेज को भरते समय अधिकतर छात्र गलती कर देते हैं. असाइनमेंट क़े प्रथम पेज में जो निर्देश आपको दिए जाते हैं उसी क़े अनुसार उसे आपको भरना होता है. उदाहरण क़े लिए पाठ्यक्रम का कोड, असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम, आपका नाम और आपके पिता जी का नाम भी पुछा जा सकता है. यह सभी जानकारी बहुत ही सावधानी पूर्वक भरनी चाहिए. इसके बिना आपका Assignment स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रथम पेज पर सारी जानकारी भरने क़े बाद आप असाइनमेंट लिखना प्रारम्भ कर सकते हैं. असाइनमेंट लिखने क़े पहले आप यह भी जान लीजिये कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में ही लिखना होगा. आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने घर क़े किसी सदस्य से भी assignmnet नहीं लिखवा सकते. यदि बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट अपने घर क़े किसी मेंबर अथवा दोस्त से लिखवाया है तो आपका असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है. कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है. पर असाइनमेंट आपको खुद से ही लिखना होगा. आपको प्रत्येक assignmnet की एक अलग से फाइल बना लेनी है. अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर असाइनमेंट लिखना आरम्भ करते हैं तो आपका assignmnet बहुत ही आकर्षक तथा सबसे यूनिक होगा. उपर्युक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना आरम्भ करें.
असाइनमेंट -06 को लिखते समय किन - किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
असाइनमेंट लिखने के पहले आप रफ़ कार्य जरूर करें
असाइनमेंट के हर एक प्रश्न को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखे. और इस बात का ध्यान रखे कि प्रश्न में जो पूछा गया है उसका उत्तर सबसे पहले दे और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखे.
प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले प्रश्न से सम्बंधित टॉपिक के बारे में अपनी किताब में पढ़े.
अगर हो सके तो चित्र का प्रयोग असाइनमेंट में अवश्य करे.
अपने उत्तर को असाइनमेंट में पॉइंट टो पॉइंट लिखे.
उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ख्याल रखे कि भाषा में त्रुटि न हो. मात्रा और व्याकरण सम्बन्धी गलतियों पर विशेष ध्यान दें.
असाइनमेंट में ज्यादा कलर का प्रयोग न करें.
छत्तीसगढ़ असाइनमेंट- 06 कक्षा 12वीं & 12वीं 2021 - 22
Solution all subject download pdf
प्रिय छात्रों यदि आप छतीशगढ बोर्ड के विद्द्यार्थी हैं तो आप यह जानते ही होंगे कि छत्तीसगढ़ बोर्ड विगत एक दो वर्ष से ही कक्षा दसवीं और बारहवीं के असाइनमेंट ले रहा हैं. इसके पूर्व आपके असाइनमेंट -1,2 और असाइनमेंट -3लिए जा चुके हैं. और अब आपके असाइनमेंट 4होना है. असाइनमेंट 4 के कक्षा 12वीं और कक्षा 12वीं के सभी विषय के सलूशन आपको हमारी वेबसाइट [ bandana classes.com] के माध्यम से मिल जायेंगे और आप सम्बंधित आंसर की pdf भी download कर पाएंगे.
[bandana classes.com ] वेबसाइट पर MP बोर्ड , UP बोर्ड ,Rajasthan बोर्ड और छत्तीसगढ़ बोर्ड से सम्बंधित सभी प्रमुख जानकारी आपको प्रदान की जाती है. इसलिए सभी प्रमुख जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट [bandana classes.com ] पर विजिट करते रहे. हमारी website पर आपको सभी विषयों से सम्बंधित पाठ्य - सामग्री भी मिल जाएगी और आपके सभी विषयों के assignment के solution भी मिल जायेंगे.
Chhattisgarh Board Of Secondary Education, Raipur Academic Session 2021-22 Month January
Assignment - 06
Class - 12th
Subject - English
पूर्णांक - 20
Instruction - Attempt all the questions as per given instructions.
Q. 1. Do as directed .Mark-4 Word Limit 75-100
(a) The teacher said, "the earth is round" (change into indirect speech)
Answer - The teacher said that the Earth is round.
(b) "Can you drive a car?", I said to Rahim." (change into indirect speech)
Answer- I asked him if he could drive a car.
(c) The master ordered his servant to leave the room. (change into direct
Answer. The master said to the servant, "Leave the room!"
(d) Mr. Abdul said to me, "Why are you late today?" (change into indirect
Q. 2. Change the voice
(a) You stitch clothes in that shop..
(b) She loves burgers.
(c) He visits us every day.
(d) I drank coffee.
Answers
(a)Answer-Clothes are stitched in the shop by you.
(B)Answer- Burgers are loved by her.
(C)Answer- We are being visited by him everyday.
(d) Answer-Coffee was drunk by me.
3. Separate the clauses and name them.
a). She said that she would be working late.
b). When I was young I was optimistic.
c). He got a parking ticket because he parked illegally.
d). "He lied to my face as if I knew nothing."
(A)Answer - she would be working late. ( Main Clause) She said that (subordinate clause)
(B)Answer - I was optimistic (Main clause) When I was young ( subordinate clause)
(C) Answer- he got a parking ticket (main clause) Because He parked illegally (subordinate clause)
(D) Answer- he lied to my face ( main clause) As if I knew nothing (subordinate clause)
Q. 4. You are Pushpa, a student of class X11th in Government School for Excellence, Raipur. Write an application to the Superintendent of Police
or
about the nuisance of loudspeakers.
Question 4-Write a letter to the health officer, complaining about insanitary conditions of your locality.
Answer-
Health officer
hamirpur, chhattisgarh
raypur 210509
Subject- The insanitary conditions of my locality.
Dear Sir/Madam,
This is to attract your attention to the extremely unhygienic and insanitary conditions of my locality. Even the carcasses of the stray animals are lying beside the roads for many days and have started rotting. Numerous calls to the municipality offices have been made but all go unattended. The garbage lies rotting and smelling in the dumpsters f weeks because the municipal garbage trucks fail to turn up. This complete negligence of the authorities has made our locality a potential health hazard.
You are requested to look into the matter immediately. A visit to our locality will help you in assessing the situation correctly. I hope you take the necessary actions soon.
Sincerely,
Q. 5. You are Sumeet, write a letter to your friend Vibhor inviting him to spend the summer vacation at your place in Chennai.Confidencial Ram
Or
Write a letter to your aunt thanking her for the birthday gift.
Use the given hints: The gift was very nice and useful. Thanks for the wonderful gift
Question 5- You are Sumit, write a letter to your friend inviting him to spend the summer vacation at your place in Chennai.
Answer
22/44
Govend nagar
Dear Vibhor,
It has been a long time since, I have heard from you. I hope you are doing well. As we haven't met for a long time now and I miss your company very much, I want you to meet me and for this, I would like to invite you to my place in Chennai this summer. As summer vacation is soon going to start now, it will be great if you could visit me here.
It will be great fun spending vacation with you. I will take you to visit all famous places in Chennai, like - " Indian beach the Marine drive, natural park" and many more.
We can spend rest of our time playing chess and video games and enjoying beautiful view of beach from our house. I will wait for your reply eagerly.
Your best friend
Sumit
Post a Comment