ad13

MP Board At grade workbook Class 8th Science full solution 2022 || एमपी बोर्ड एटग्रेड वर्क बुक कक्षा - 8वीं विज्ञान फुल सॉल्यूशन 2022

MP Board At grade workbook Class 8th Science full solution 2022 || एमपी बोर्ड एटग्रेड वर्क बुक कक्षा - 8वीं विज्ञान फुल सॉल्यूशन 2022



ऐडग्रेड अभ्यास पुस्तिका, 8वी एडग्रेट वर्कबुक प्रश्नोत्तर पुस्तिका विज्ञान, mp board atgret Workbook Solution, विज्ञान एडग्रेट वर्कबुक

MP Board At grade workbook question and answer handbook Class 8th Science full solution 2022 || एमपी बोर्ड एटग्रेड वर्क बुक प्रश्नोत्तर पुस्तिका कक्षा - 8वीं विज्ञान फुल सॉल्यूशन 2022




नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Bandana classes.com पर। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम मध्य प्रदेश में जो आपकी एटग्रेड वर्क बुक प्रश्नोत्तर पुस्तिका 2022 (At grade workbook question and answer handbook) लिए जा रहे हैं, तो कक्षा 8वीं के विज्ञान (Science) विषय का पूरा फुल सलूशन इस पोस्ट में है। इस पोस्ट को आप को पूरा पढ़ना है और अंत तक पढ़ना है सभी प्रश्नों के उत्तर क्रमशः दिए गए हैं। यदि आपको इसकी पीडीएफ (pdf) चाहिए तो आपको टेलीग्राम ग्रुप के लिंक दी गई है ज्वाइन करें, वहां पर आपको पीडीएफ मिल जाएगी। दोस्तों इसके साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल (YouTube channel) Bandana study classes को भी Subscribe कर लीजिए जहां पर आपको MP Pre Board 2022 के सभी विषयों के पेपर सलूशन वीडियो में मिल जाएंगे।


दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आपके एटग्रेड वर्क बुक प्रश्नोत्तर पुस्तिका 2022 (At grade workbook question and answer handbook 2022)जोकि जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है, उनकी बेहतर तैयारी के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट से। हमारी वेबसाइट पर आपको MP एटग्रेड वर्क बुक प्रश्नोत्तर पुस्तिका 2022 (At grade workbook question and answer handbook 2022) के सभी विषयों के पेपर एवं सलूशन उपलब्ध करवाए जाएंगे। दोस्तों हमारी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को MP एटग्रेड वर्क बुक प्रश्नोत्तर पुस्तिका 2022 (At grade workbook question and answer handbook 2022) से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कक्षा दसवीं व्यवसाय अध्ययन का मॉडल पेपर लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपनी अच्छे तरीके से तैयारी कर सकें। दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आप के प्री बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर आए तो आप लोग हमारी साइट bandana classes.comपर विजिट करते रहिए।



MP board Atgrade workbook question Paper Solution 2022


जो छात्र इस साल 2022 में  Atgrade workbook परीक्षा देने वाले हैं तो उनके लिए हम एक मॉडल पेपर लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अच्छे से अच्छी तैयारी कर पाएंगे। यह प्री बोर्ड पेपर आपका 2019 में हुआ है। दोस्तों इस पेपर को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि पेपर का पैटर्न कैसे तैयार किया जाता है और पेपर में कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं। यह सब जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट में देखने को मिलेगी।


Class 8th Science Atgrade workbook question paper solution 2022


कक्षा आठवीं एटग्रेड वर्क बुक पेपर 2022 में जो छात्र कक्षा हॉट वी के पेपर देना चाहते हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको प्री बोर्ड में हुए कुछ पुराने पेपर लेकर आए हैं। किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक लाने का बेहतर और आसान तरीका होता है कि पिछले सालों में आए पेपर को देखें और उनसे तैयारी करें। क्योंकि अगर आप पिछले 5 सालों के पेपर को देखेंगे तो आपको यहां पर repeated question देखने को मिल जाते हैं। और अक्सर देखा गया कि पिछले question paper से 40% तक आपका new question paper बनाया जाता है।



एमपी बोर्ड एटग्रेड वर्क बुक प्रश्नोत्तर पुस्तिका‌ परीक्षा 2022 की तैयारी कैसे करे?


MP एटग्रेड वर्क बुक प्रश्नोत्तर पुस्तिका‌ की परीक्षा की तैयारी करने के लिए नीचे कुछ Tips बताए गए हैं जिन्हें follow करके आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं-


1. सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि प्री बोर्ड परीक्षा का सिलेबस कितना आने वाला है।


2. इसका सबसे बेहतरीन तरीका है कि आपने इससे पहले त्रैमासिक परीक्षा और अर्धवार्षिक परीक्षा दी है।


3. अर्धवार्षिक परीक्षा तक आपका half syllabus पूछा जा चुका होता है अब बारी आती है आपकी प्री बोर्ड परीक्षा की इसमें आपका पूरा सिलेबस पूछा जाएगा।


4. आप पूरा सिलेबस अच्छी तरीके से तैयार करें।


5. पिछले साल के प्री बोर्ड पेपर को हल करें।


6. एग्जाम के दिन से पहले अपनी तैयारी को पूरा करें।


आप इन सभी टिप्स को फॉलो करके परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं।



पाठ -4

धातु एवं अधातु

अति - लघुउत्तरीय प्रश्न


प्रश्न 1.आघातवर्धनीय ता को समझाइए |

उत्तर -किसी पदार्थ को दबाने पर ( सा संपिडक प्रतिबल की स्थिति में विकृत होकर दाब से लंबवत दिशा में फेलने का गुण अघातवर्धयता ( mellability )

कहलाता है।



प्रश्न 2.निम्नलिखित पदार्थों में से विद्युत उसके चालक एवं कुचालक पदार्थ छॉटकर लिखिए । लोहे की कील , गंधक, कोयला , तांबे , का तार , प्लास्टिक , लकड़ी , का खिलौना ,एलुमिनियम ताल ?

उत्तर -सुचालक -लोहे की कील तांबे का तार और एलुमिनियम |

कुचालक -  गंधक कोयला प्लास्टिक लकड़ी का खिलौना ।



प्रश्र 3. धातु को खींचकर तारों में परिवर्तित करना धातुओं का कौन सा गुण कहलाता है ?

उत्तर - तन्यता






प्रश्न 4.किन्हीं दो धातुओं के नाम लिखिए जिन्हें चाकू से काटा जा सकता है ?

 उत्तर - सोडियम और पोटेशियम


लघु - उत्तरीय प्रश्न


प्रश्न 5. धातु एवं अधातु अमलो से किस प्रकार आयु के लिए करते हैं स्पष्ट कीजिए ।


उत्तर - धातु के साथ अभिक्रिया होने पर सामान्यता हाइड्रोजन गैस उत्पन्न होती है गैस की उपस्थिति की जांच करने के लिए उत्पन्न गैस के पास गया जलती हुई माचिस की तीली ले जाने पर गैस और कंपनी के साथ और तीव्र गति से ज्वलनशील हो जाती हैअतः स्पष्ट है कि अभिक्रिया में उत्पन्न गैस हाइड्रोजन गैस है


प्रश्न 6.सोडियम धातु को मिट्टी के तेल में संचित कर क्यों रखा जाता है ?

उत्तर -सोडियम अभिक्रियाशील धातु है यह हवा में जलने लगती है और सोडियम ऑक्साइड का निर्माण करती है इसलिए इन्हें सुरक्षित रखने तथा आकस्मिक आग को रोकने के लिए मिट्टी के तेल में डुबोकर रखा जाता है ।


प्रश्न 7.धातु अधातु में अंतर लिखिए ।

उत्तर - सभी धातुए  चमकीली होती है जबकि अधातु में कोई चमक नहीं होती है सभी धातुएँ ऊष्मा और विद्युत की सुचालक होती है जबकि अधातु ऊष्मा और विद्युत की कुचालक होती है धातु कठोर होते है जबकि अधातु अक्सर अंगूर होती है 


प्रश्र8.कॉपर धातु को नमी में रखने पर उस पर हरी परत जम जाती है रासायनिक समीकरण द्वारा समझाइए |

उत्तर -कॉपर का हरा होना एक रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें कॉपर की नवी के साथ संपर्क में आने के कारण ऑक्सीजन के साथ क्रिया होती है जिससे फल स्वरुप उस पर हरा रंग आ जाता है ( cu + o = CUP )कॉपर ऑक्साइड |



दीर्घ उत्तरीय प्रश्न


प्रश्न 9. धातुओऔरत आदमी की दैनिक जीवन में उपयोगिता समझाइए |

उत्तर -धातु का उपयोग ताले ही मजबूत तिजोरी दरवाजे आदि बनाने में किया जाता है इसके अलावा इन दोनों धातुओं से भट्टी बनाई जाती है धातु है सेना में उनके उपयोगिता लगाती है जहां उनका उपयोग हत्यारो और गोली बारूद के निर्माण में किया जाता है धातु का उपयोग स्टील के निर्माण के लिए किया जाता है और धातु निर्माण की प्रक्रिया में उच्च तापमान प्रदान करता है अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग किया जाता है ।






प्रश्न 10.निम्नलिखित को समझाइए -

(i) लोहे में जंग लगना


उत्तर - लोहा ऑक्सीजन और नमी के संपर्क में आता है तो लोहा उनके साथ क्रिया करने कुछ अनचाहा कंपाउंड बना लेता है और लोहा खराब होने लगता है और इसी कारण उसका रंग भी बदल जाता है इसे लोहे पर जंग लगना कहते हैं ।





(ii) विस्थापन अभिक्रियाऍं -

उत्तर -जब किसी कम प्रतिक्रियाशील धातु का साल्ट किसी अधिक प्रकृति प्रतिक्रियाशील धातु में अभिक्रिया करता है तो अधिक प्रति क्रियाशील धातु और लवण में से कम प्रति क्रियाशील धातु को विस्थापित कर देता है इस अभिक्रिया को विस्थापन अभिक्रिया कहती है ।







(iii) धातुओ की जल से क्रिया -

उत्तर -जल के साथ अभिक्रिया करके धातु हाइड्रोजन गैस तथा धातु ऑक्सीजन बनाते हैं धातु हाइड्रोक्साइड बनाते हैं पर सभी धातु जल के साथ अभिक्रिया नहीं करते हैं एवं सोडियम जैसे धातु ठंड के साथ तेजी से अभिक्रिया करते हैं






Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad