10th पास करने के बाद क्या करे ? / 10th pass karne ke baad kya kare ?
10th पास करने के बाद क्या करे ? / 10th pass karne ke baad kya kare ?
10वीं के बाद क्या करें, 10वीं के बाद कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा, 10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स, 10वीं के बाद कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, 10वीं के बाद कौन सा विषय चुनें, 10वीं के बाद कौन सा विषय लेना चाहिए, 10वीं के बाद कौन से सब्जेक्ट होते हैं, 10वीं के बाद क्या करें पूरी जानकारी, 10वीं के बाद कोनसा सब्जेक्ट ले, 10वीं के बाद कृषि पाठ्यक्रम, 10th ke baad konsa subject le, 10th ke baad konsa course kare, 10th ke baad job, 10th ke baad kya course kare, 10th ke baad government job, 10th ke baad iti kaise kare, 10th ke baad konsa subject lena chahiye, 10th ke baad polytechnic, 10th ke baad kya karoge status, 10th ke baad medical course
पढाई हम सभी के लिए कितना जरुरी है चाहे एक बेहतर जीवन जीने के लिए हो या फिर कोई अच्छी नौकरी पाने के लिए हो जीवन में पढाई का महत्त्व कितना जरुरी है ये सब हम अच्छी तरह जानते है हर माँ बाप अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा (Education) देना चाहते है इसलिए बच्चो को स्कूल भेजते है ताकि आगे जाके लाइफ सक्सेसफुल बन सकें लेकिन बहुत से विद्यार्थी दसवी के बाद कंफ्यूज हो जाते है की क्या करे और क्या न करे क्यों की 10th के बाद अगर आप एक सही सब्जेक्ट नहीं चुनते है तो आगे जाके आपको काफी मुस्किलो का सामना करना पढ़ा सकता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आपको 10th के बाद क्या करे और क्या न करे और कौन सा सब्जेक्ट (Subject) आपको चुनना चाहिए ।दसवी कक्षा पास करने के बाद (career option after 10th class tips in hindi) कर्रिएर आप्शन आफ्टर 10th क्लास टिप्स इन हिंदी.
दसवी क्लास के बाद एक सही सब्जेक्ट को चुनना बेहद जरूरी और ये जानना भी बेहद जरूरी है की दसवी और बारवी (12th) में हमें क्या क्या पढाया जायेगा ।जिससे आपको आगे जाके काफी मदद मिले ज्यादा लोग बिना सोचे ही 10th के बाद कुछ भी सब्जेक्ट ले लेते है जिनमे उनका इंटरेस्ट (interest) नहीं है वो सब्जेक्ट भी लेते है जिसकी वजह से उनको आगे जाके पढाई में बिलकुल मन नहीं लगता और आगे जाके पढाई में फ़ैल हो जाते है या फिर स्कूल छोड़ देते है जो की सबसे बड़ी गलती है तो इसलिए 10th के बाद एक सही सब्जेक्ट को चुनना बेहद जरूरी है एक अच्छा कर्रिएर (career) बनाने के लिए तो आइये जानते है हमें 10th के बाद क्या करना चाहिए कौन सा सब्जेक्ट लेना सही है साइंस (Science), कॉमर्स (Commerce) या फिर आर्ट्स (arts) या फिर कुछ और इसके साथ आपको ये भी जानने को मिलेगा की आर्ट्स कॉमर्स और साइंस में क्या अंतर (Difference) है (Difference between arts commerce and science in hindi) डिफरेंस बिटवीन आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस इन हिंदी कोनसा सब्जेक्ट बेस्ट है.
10th के बाद क्या करे कौन सा सब्जेक्ट लें (career option after 10th class tips in hindi)
हमारे देश में दसवी क्लास तक सभी स्टूडेंट्स को एक जैसा सब्जेक्ट पढाया जाता है लेकिन इससे विद्यार्थी को अपने इंटरेस्ट के हिसाब से या फिर आगे जाके बारवी के बाद क्या करना है उसके हिसाब से सब्जेक्ट को चुनना होता है अगर आप सही सब्जेक्ट चुनते है तो आगे जाके इसका काफी फायदा होता है 10th यानी बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद आपके पास आमतौर पर तीन सब्जेक्ट होते है सबसे पहला आर्ट्स (Arts) दूसरा कॉमर्स (Commerce) और साइंस(Science) तो ये मेन सब्जेक्ट है जो आपको दसवी क्लास के बाद चुनना होता है तो आइये जान लेते है इन सब्जेक्ट्स के बारे में.
1. 10th के बाद आर्ट्स (Arts) सब्जेक्ट क्यों ले
10th पास करने के बाद सबसे पहला सब्जेक्ट आता है आर्ट्स (Arts) ये सब्जेक्ट वो बच्चे लेते है जिनके दसवी बोर्ड एग्जाम में कम मार्क्स आते है 50% लोगो के मन में ये वहम है की आर्ट्स लेने से आगे जिंदगी में कुछ भी स्कोप (Scope) नहीं है इस सब्जेक्ट को लेने से कोई फायदा नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है इस सब्जेक्ट को अगर आप अच्छे से पढ़ते है तो आगे जाके आप एक अच्छे पॉलिटिशियन, वकील, कोर्ट जज , पुलिस , अध्यापक , आइ. ए. एस. पी. सी. एस. बन सकते है इसके अलावा आप हिंदी संस्कृत के प्रोफेसर भी बन सकते है आगे जाके पॉलिटिक्स प्रसानिक सेवा, समाज सेवा करने में रूचि तो आप आर्ट्स सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है.
आर्ट्स में कौन- कौन सब्जेक्ट है-
अगर आपको आर्ट्स सब्जेक्ट पसंद है और आप अपनी आगे की पढाई आर्ट्स में करना चाहते है तो इससे पहले आपको ये पता होना चाहिए की आपको इस आर्ट्स स्ट्रीम (Arts Stream) में कौन कौन से सब्जेक्ट मिलेंगे आइये जान लेते है-
• हिस्ट्री (History) : आर्ट्स में सबसे पहला सब्जेक्ट आता है हिस्ट्री यानि इतिहास जो की थोड़ा सा बोअरिंग है लेकिन अगर आपको इस सब्जेक्ट में रूचि है तो आप आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव कर सकते है इसमें आपको पुराने समय के बारे में ज्यादा ज्ञान मिलेगा।
•इंग्लिश (English): इस सब्जेक्ट में आपको इंग्लिश ग्रामर और पाठ सिखाया जाता है जिससे आप अपने अंग्रेजी को और अच्छा इम्प्रूव कर सकते है।
•जियोग्राफी (Geography) : जिसे हम भूगोल भी कहते है इसमें आपको पृथ्वी के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा जैसे की भूकंप कैसे आता है सुनामी क्या है इत्यादि पृथ्वी का आकार संरचना नदियां, पहाड़, पर्वत सारी चीजों की जानकारी आपको जियोग्राफी में मिल जाती है.
•साइकोलॉजी (Psychology) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको मनुष्य के दिमाग और बिहेविअर (behavior) और बाल विकास बाल मनोविज्ञान आदि चीजों के बारे में आप अच्छे से जान सकते है
•पोलिटिकल साइंस (Political Science) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको भारत के गवर्मेंट यानि सरकार से रिलेटेड सारी चीजे पढने को मिलेंगी।
•इकोनॉमिक्स (Economics) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको भारत के इकोनॉमिक्स यानि की गुड्स एंड सर्विस सेल भारत की आर्थिक स्थिति और आर्थिक विकास के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा।
•संस्कृत ( Sanskrit) : इस सब्जेक्ट में आपको संस्कृत भाषा सिखने और पढ़ने का अवसर मिलता है जिससे कि आप एक परफेक्ट संस्कृत ज्ञाता भी बन सकते हैं अगर आप संस्कृत भाषा सीखना चाहते है तो आप संस्कृत भाषा भी बोलना और लिखना सीख सकते हैं।
•सोशियोलॉजी (Sociology) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको सोसाइटी से रिलेटेड यानि समाज सेवी के बारे में पढाया जायेगा.
• फिलोसोफी (Philosophy): इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको इंसान बारे में बताया जायेगा की लोग क्या सोचते है कैसे स्ट्रेस फ्री रहे कैसे खुश रहे इत्यादि ये सब आप समझ सकते है अगर आपने फिलोसोफी की पढाई की है तो।
2. 10th के बाद कॉमर्स (Commerce) सब्जेक्ट क्यों ले और क्या क्या करना चाहिए
आर्ट्स के बाद जो दूसरा सब्जेक्ट आता है दसवी क्लास पास करने के बाद वो है कॉमर्स (Commerce) इस सब्जेक्ट को आर्ट्स सब्जेक्ट के मुकावले थोडा ज्यादा दर्जा दिया जाता है ऐसा इसलिय क्योंकि सब्जेक्ट को लेने के लिए आपके 10th क्लास में 60% के करीब होने चाहिए तभी कुछ स्कूल आपको ये सब्जेक्ट देते है तो अगर आपको बैंकिंग (Banking) में इंटरेस्ट है या फिर सीए (CA) बनना है या फिर आगे जाके कंप्यूटर की पढाई करना है तो ये सब्जेक्ट आपके लिए बेस्ट है इस सब्जेक्ट से आप बैंक मे मेनेजर, अकाउंटेंट इत्यादि बन सकते है तो अगर आपको इन सब में रूचि है तो आप इस सब्जेक्ट कर चुनाव कर सकते है
कॉमर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है-
अगर आपको कॉमर्स स्ट्रीम को चुनना है तो इससे पहले आपको कुछ बाते पता होने चाहिए की आपको इसमें कौन कौन से सब्जेक्ट पढाये जायेंगे ये जानना बहुत जरुरी है आपके लिए आइये जान लेते है कॉमर्स में हमें क्या क्या सब्जेक्ट पढने को मिलेगा
•एकाउंटेंसी (Accountancy) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको हिसाब किताब सिखाया जाता है जैसे की बिजिनेस बैंक में पैसा जमा करना निकालना तो इसके हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है।
•इकोनॉमिक्स (Economics) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको भारत के इकोनॉमिक्स यानि की भारत की आर्थिक व्यवस्था के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा।
• बुस्सिनेस स्टडीज ( Business Studies) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको बिजिनेस के बारे में पढ़ाया जाता है । कैसे बिजिनेस करे इसमें क्या क्या जरूरत है इत्यादि जैसे चीजों के बारे में बताया जाता है
•मैथमैटिक्स (Mathematics) : इस सब्जेक्ट में आपको मैथ्स सिखाया जाता है जो की आपको आगे जाके कई जगह काफी काम आने वाले है। जो सबसे ज्यादा जरूरी जिसे बन चुका है लगभग सभी तैयारियों में अब गणित का अहम रोल है।
•इंग्लिश (English): इस सब्जेक्ट में आपको इंग्लिश ग्रामर लेशन(पाठ) सिखाया जाता है जिससे आप अपने अंग्रेजी को और अच्छा इम्प्रूव कर सकते हैं।
3. दसवी के बाद साइंस (Science) सब्जेक्ट क्यों ले इससे करने से क्या क्या बन सकते है
कॉमर्स सब्जेक्ट के बाद लास्ट सब्जेक्ट आता है साइंस जो की बहुत ही ज्यादा वैल्युएबल सब्जेक्ट है यानि इस सब्जेक्ट की डिमांड आगे जाके काफी ज्यादा है ये सब्जेक्ट वही बच्चे लेते है जो पढाई में ज्यादा होसियार होते है क्योंकि ये सब्जेक्ट पढना थोडा मुस्किल है अगर आप पढाई में तेज नहीं है तो इस सब्जेक्ट को आप बिलकुल भी न चुने लेकिन अगर आपको आगे जाके इंजिनियर (Engineer), डॉक्टर (Doctor), साइंटिस्ट (Scientist) बनना है तो आप इस सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं
साइंस में आपको 2 सब्जेक्ट में बांटा जाता है एक मेडिकल (Medical) और दूसरा नॉनमेडिकल (Non Medical) यानि अगर आपको डॉक्टर बनना है तो आपको मेडिकल साइंस चुनना होगा और अगर आपको इंजिनियर बनना है तो आपको नॉनमेडिकल (non medical science) सब्जेक्ट चुनना होगा जिसमे आपको बायोलॉजी (Biology) सब्जेक्ट की जगह पे मैथ्स (Maths) पढाया जायेगा.
साइंस में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है-
साइंस सब्जेक्ट एक मुस्किल और बेहतर सब्जेक्ट है इसलिए अगर आपको ये सब्जेक्ट चुनना है तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए की आपको इसमें कौन कौन से सब्जेक्ट पढने होंगे आइये जान लेते है-
• फिजिक्स (Physics) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको पदार्थ, गति, ऊर्जा इत्यादि जैसे टॉपिक्स के बारे में जानने को मिलेगा।
•केमिस्ट्री (Chemistry): इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको रसायन विज्ञान के बारे में पढ़ने को मिलेगा जैसे की पानी, केमिकल, गैस जैसे पर्दाथो के बारे में पढ़ने को मिलेगा
• बायोलॉजी (Biology) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको जीव विज्ञान के बारे में जाने को मिलेगा जैसे की मानव शरीर, पेड़-पौधे ,जीव जंतु
•मैथमेटिक्स (Mathematics) : इस सब्जेक्ट में आपको मैथ्स सिखाया जाता है जो की आपको आगे जाके कई जगह काफी काम आने वाले है ।
•कंप्यूटर साइंस (Computer science) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको कंप्यूटर के बारे में पढाया जायेगा की कंप्यूटर क्या है सॉफ्टवेर कैसे बनते है इन्टरनेट इत्यादि के बारे में पढाया जाता है
• बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) : इस सब्जेक्ट के अन्दर आपको बायो टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे बायोलॉजिकल सिस्टम, लिविंग ओर्गानिस्म इत्यादि
4. 10th के बाद डिप्लोमा कोर्स करे ( Diploma course after 10th )
अगर आप दसवी क्लास के बाद स्कूल नहीं जाना कहते और इसकी जगह पे कोर्स प्रोफेशनल कोर्स या डिप्लोमा कोर्स करके एक अच्छी जॉब करना चाहते है तो ये आप कर सकते हैं 10th क्लास के बाद बहुत से इंस्टिट्यूट है जो आपको डिप्लोमा करवाते है अलग अलग चीजों में जो की आपको जॉब दिलाने में काफी मददगार होता है आइये जान लेते है की आप दसवी क्लास पास करने के बाद डिप्लोमा किन सब्जेक्ट में कर सकते हो.
10th के बाद पॉलिटेक्निक (Polytechnic) करे
दसवी क्लास पास करने के बाद अगर आप स्कूल नहीं जाना चाहते डायरेक्ट कॉलेज करना चाहते है तो पॉलिटेक्निक काफी अच्छा आप्शन है ये एक इंस्टिट्यूट है जो आपको डिप्लोमा करवाते है जैसे की फैसन डिजाइनिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर, ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रिस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग इत्यादि जैसे कई सब्जेक्ट में आपको डिप्लोमा करवाते है इसके बाद डायरेक्ट जॉब भी कर सकता है या फिर आप बैचलर डिग्री की पढाई भी कर सकते है इसके बाद
10th के बाद आईटीआई (ITI) करे
अगर आप पॉलिटेक्निक नहीं करना चाहते है तो 10th के बाद आप आईटीआई कर सकते है ये एक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Industrial Training institute) है जहां पर आपको अलग अलग चीजों में कोर्स करवाए है जिससे आप आसानी से जॉब पा सकते हैं।
कक्षा 10 के बाद इंजीनियर बनना चाहते हैं तो ITI और पॉलीटेक्निक course कर सकते हैं
ITI course क्या होता है इसको करने के फायदे
ITI course कैसे करें इसके लिए कितनी पढ़ाई आवश्यक है
कक्षा 10 के बाद किया जाने वाला यह एक इंजीनियरिंग कोर्स है जिसके तहत आप जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं यदि आपका सपना इंजीनियर बनने का है तो यह आपके लिए बहुत ही आसान और कारगर कोर्स है जिससे आप जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं इसके लिए आपको कक्षा 10वीं और कक्षा आठवीं तक की ही योग्यता अनिवार्य होती है यदि आपने कक्षा 10 और कक्षा आठवीं तक पढ़ाई की है तो आप भी इंजीनियर बन सकते हैं तो वीडियो को पूरा देखिए हम बताएंगे कि आप क्या पढ़े और कैसे पढ़े जिससे आप आईआईटी कोर्स करके अच्छा भविष्य बना सकते हैं
आई टी आई एक प्रकार का शिक्षण संस्थान है जहां छात्रों को उद्योग (Industry) के अनुसार शिक्षित किया जाता है ताकि वे पाठ्यक्रम पूरा होते ही कला के लिए तैयार हो जाएं। इसमें उन्हें Theory से अधिक व्यावहारिक ज्ञान दिया जाता है ताकि वे अच्छे से काम कर सके।
ITI Full Form Industrial Training Institute
Age Limit कम से कम 14 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष
Course Duration एक से दो साल
Available Courses 80+ इंजीनियरिंग अथवा 50+ नॉन- इंजीनियरिंग कोर्स
Eligibility कम से कम 45% प्राप्तक के साथ दसवीं पास
Fees अलग अलग कोर्सेस के हिसाब से अलग अलग शुल्क निर्धारित हैं
Official Website अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग अलग
आईटीआई का पूरा नाम क्या है? Full Form of ITI
आईटीआई का पूरा नाम Industrial Training Institute है. हिंदी में इसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कहा जाता है. यह एक सरकारी प्रशिक्षण संगठन है जो हाई स्कूल के छात्रों को उद्योग से संबंधित शिक्षा प्रदान करती है.
ITI का गठन भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGET) के तहत किया गया है. ऐसे संस्थान में वैसे छात्रों को Technical जानकारी दी जाती है जिन्होंने हाल ही में दसवीं पास को हो तथा वे कुछ Technical Knowledge प्राप्त करना चाहते हों. हालांकि कुछ कोर्स ऐसे हैं जिन्हें आंठ्वी पास विद्यार्थी भी कर सकते हैं.
भारत में दो तरीके से ITI Course करवाए जाते हैं, सरकारी अथवा प्राइवेट. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद छात्रों को National Trade Certificate (NTC) दिया जाता है.
I = Industrial
T = Traning
I = Institute
हिंदी में आईटीआई का फुल फॉर्म “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” होता है।
ITI कोर्स करने में कितना समय लगता है? (Duration of ITI Course )
ITI में अलग अलग Trade के अनुसार कोर्स कराये जाते हैं. सामान्य तौर पर ITI Course की अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक चलती है. यह इस बात पर निर्भर करता है की छात्र कौन से Trade का चयन करते हैं. यदि वे 2 साल वाले कोर्स का चयन करते हैं तो उनका ITI Course चार सेमेस्टर में पूरी होगी.
ITI में क्या पढ़ाया जाता है?
ITI थ्योरी नॉलेज की तुलना में प्रैक्टिकल नॉलेज पर ज्यादा जोर देता है। आईटीआई कोर्स का मुख्य लक्ष्य होता है की विद्यार्थियों को काम करने के लायक बनाया जाय. उन्हें ऐसी शिक्षा दी जाती है ताकि वे Industry को मैनेज कर सकें. ITI का मुख्या उद्देश्य छात्रों के अन्दर तेजी से हो रहे तकनीकी बदलाओं से अवगत कराना तथा उनके अन्दर Technical Skills डेवलप करना है.
ITI में एडमिशन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स आवश्यक हैं?
ITI में Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं –
1.आठवीं/दसवीं/बारहवीं की Marks Sheet और 2.Certificate
3.Entrance Certificate (यदि आपने Entrance Exam पास की है)
4.Merit List
5.Migration सर्टिफिकेट
आवासीय प्रमाण पत्र
6.Category Certificate (जहां लागू हो)
7.Identity Proof जैसे – वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
निर्देशानुसार अन्य संबंधित दस्तावेज।
ITI करने के बाद एक व्यक्ति को नौकरी में कितना वेतन मिलता है?
सैलरी की बात करें तो ITI पास करने वाले को शुरुआत में 10 से 15 हजार तक सैलरी मिलती है। हालांकि, यह सही नहीं है क्योंकि यह ट्रेड पर भी निर्भर करता है और उस जगह पर निर्जभर करता है जहाँ काम किया जाता है. यह ट्रेड और जगह तय करते हैं की कैडेट को कितना भुगतान किया जाएगा। साथ ही, जितना अधिक आप अनुभव प्राप्त करते हैं, उतना ही आपको अधिक वेतन मिलता है।
ITI में कितने तरह के कोर्स होते हैं? | Types of Courses in ITI
ITI में मुख्य रूप से दो तरह के कोर्स होते हैं इंजीनियरिंग अथवा गैर इंजीनियरिंग. इनमें से कुछ कोर्स हैं जो दसवीं के बाद किये जा सकते हैं तथा कुछ आठवीं के बाद किये जा सकते हैं. यहाँ हम प्रत्येक कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं. साथ ही हम बताएँगे की उस कोर्स की अवधि क्या है.
10th के बाद किये जाने वाले ITI Courses
यहाँ वैसे कोर्स का नाम दिया गया है जिसे आप दसवीं के बाद कर सकते हैं.
कोर्स का नाम स्ट्रीम अवधि
Tool & Die Maker इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 3 वर्ष
Draughtsman (Mechanical) इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Diesel Mechanic इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Draughtsman (Civil) इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Pump Operator इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Fitter इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Motor Driving-cum-Mechanic इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Turner इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Dress Making गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Manufacture Foot Wear गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Information Technology & E.S.M. इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Secretarial Practice गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Machinist इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Hair & Skin Care गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Refrigeration इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Fruit & Vegetable Processing गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Mech. Instrument इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Bleaching & Dyeing Calico Print गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Electrician इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Letter Press Machine Mender गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Commercial Art गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Leather Goods Maker गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Mechanic Motor Vehicle इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Hand Compositor गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Mechanic Radio & T.V. इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Mechanic Electronics इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Surveyor इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Foundry Man इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Sheet Metal Worker इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 1 वर्ष
8th के बाद किये जाने वाले ITI Courses
यहाँ वैसे कोर्स दिए गए हैं जिन्हें आप आंठ्वी के बाद कर सकते हैं.
Course का नाम स्ट्रीम अवधि
Weaving of Fancy Fabric गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Wireman इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Cutting & Sewing गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Pattern Maker इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 2 वर्ष
Plumber इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Welder (Gas & Electric) इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Book Binder गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Carpenter इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Embroidery & Needle Worker गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
Mechanic Tractor गैर-इंजीनियरिंग 1 वर्ष
ITI में Admission कैसे लें?
ITI में Admission के लिए आवेदन करने के दो तरीके हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन। आप ऊपर दिए गए सभी राज्यों में से अपने राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए समय समय पर Notification आता रहता है. आपको राज्य सरकार द्वारा जारी Notification में जब तक Date रहेगा उतने दिनों के भीतर आवश्यक Documents के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
फिर Merit List सरकार द्वारा निर्धारित समय पर प्रकाशित की जाएगी और उस मेरिट लिस्ट के अनुसार आपको अपनी पसंद के Institute में ITI Courses के लिए Admission दिया जा सकता है।
आप आईटीआई कोर्स में ऑफलाइन भी Admission ले सकते हैं। विभिन्न संस्थान आईटीआई में प्रवेश के लिए Notification जारी करते हैं। कई सीधे Admission लेते हैं, कई परीक्षा के माध्यम से Admission लेते हैं। आप इन संस्थानों से प्रवेश पत्र ले सकते हैं, आवश्यक दस्तावेजों की प्रति और अपनी पसंद के ट्रेड के साथ Admission Form भर सकते हैं और उस संस्थान में जमा कर सकते हैं। संस्थान द्वारा किसी विशेष दिन मेरिट लिस्ट दी जाती है और यदि आपका नाम उस सूची में है, तो आप सीधे उस संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं।
ITI करने के क्या फायदे हैं? | Benefits of ITI
ITI Course करने के निम्नलिखित फायदे हैं:
ITI Course में Theory के मुकाबले Practical Training अधिक दी जाती है ताकि छात्रों को अच्छे से समझ आये.
ITI आप दसवीं के बाद भी कर सकते हैं और आंठ्वीं के बाद भी.
आईटीआई करने के लिए किसी तरह की कोई किताबी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है.
आईटीआई करने के लिए Government College में कोई फीस नहीं ली जाती, आप वहां फ्री में ही आईटीआई कोर्स कर सकते हैं.
ITI का फुल फॉर्म “Industrial Training Institute” है. हिंदी में इसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है.
ITI कोर्स करने में कितना खर्चा आता है?
यदि कोई छात्र ITI के लिए Entrance Exam में अच्छे अंक लाता है, तो उसे सरकारी कॉलेज में Admission दिया जाता है। वहां मुफ्त में कोर्स कराया जाता है। हालांकि, अगर छात्र के अच्छे अंक नहीं आए है, तो उन्हें एक Private Institute में Admission लेना होगा। ऐसे में कोर्स की फीस करीब 25 से 30 हजार रुपए है।
ITI Courses में कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?
यह आपके Interest अथवा Skills पर निर्भर करता है की आप कौन सा Course करना चाहते हैं. यदि देखा जाय तो ITI Courses में Electrician, Fitter, Carpenter, Foundry Man, Book Binder आदि कई कोर्स बहुत अच्छे हैं.
कौन सा ITI Course लड़कियां कर सकती है?
Fashion Designing, Health Care, Skin Care, Computer सहित कई अन्य कोर्सेज भी हैं जिन्हें लड़कियां कर सकती है.
ITI करने के बाद नौकरी कैसे प्राप्त करें?
बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहाँ आईटीआई के आधार पर नियुक्ति की जाती है. कई सरकारी नौकरियां भी ITI Courses पर आधारित होती है. तो आप ITI करने के बाद नौकरी पाने के लिए Naukri.com, Indeed आदि Job Websites पर Jobs Notifications देख सकते हैं.
Post a Comment