ad13

Bihar board class 10th science second terminal examination 2022//सेकेंड टर्मिनल एग्जामिनेशन पेपर कक्षा 10 वीं विज्ञान

 Bihar board class 10th science second terminal examination 2022//सेकेंड टर्मिनल एग्जामिनेशन पेपर कक्षा 10 वीं विज्ञान 

Second terminal examination 2022, Bihar board second terminal examination 2022pdf, class 10th science second terminal exam paper solution, BSEB class 10th science second terminal examination paper solution, second terminal exam paper PDF download 2023, Bihar board second terminal examination paper 2022, Bihar board class 10th science second terminal examination, कक्षा 10 वीं विज्ञान सेकेंड टर्मिनल एग्जामिनेशन पेपर 2022, सेकेंड टर्मिनल एग्जामिनेशन 2022, बिहार बोर्ड सेकेंड टर्मिनल एग्जामिनेशन पेपर 2022, बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं विज्ञान सेकेंड टर्मिनल एग्जामिनेशन पेपर 2022, बिहार बोर्ड सेकेंड टर्मिनल एग्जामिनेशन, बिहार बोर्ड, सेकेंड टर्मिनल एग्जामिनेशन पेपर,
BSEB class 10th science second terminal exam paper

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट   www.Bandana classes.com  पर । आज की पोस्ट में हम आपको "bseb second terminal examination class10th science paper 2022 //बिहार बोर्ड सेकेंड टर्मिनल एग्जामिनेशन 2022 कक्षा 10th. विज्ञान पेपर " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।

Second Terminal Examination 2022-23


Class - X


Set - A


Subject- science


Time - 2 Hours 45 Min


F.M.-80


परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें। (खण्ड) -1 वस्तुनिष्ठ प्रश्न


प्रश्न संख्या 1 से 50 तक में दिए गए चार विकल्पों में से एक ही उत्तर सही है । किन्हीं 40 प्रश्नों के सही उत्तर को उत्तर तालिका (OMR Sheet) में चिन्हित करें। 40x1 = 40


1.ओम के नियम में अचर राशि क्या है?


(A) प्रतिरोध

(B) ताप

(C) धारा

(D) इनमें कोई नहीं


 2. आवेश का मात्रक है :


(A) कूलॉम

(B) वोल्ट

(C) एम्पियर

(D) वॉट


3. विधुतधारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं 

(A) मीटर

(B) ऐमीटर

(C) जनित्र 

(D) गैल्वेनोमीटर


4. 100 w का विधुत बल्ब 250 v के विधुत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा : 


(A) 0.1 एम्पियर  

(B)0.4 एम्पियर

(C) 2.3 एम्पियर

(D)10 एम्पियर


5.नेत्र गोलक का व्यास लगभग है :


(A) 4 cm

(B) 2.3 am

(C) 3.2 cm

(D) 3.8 cm


6.एक स्वस्थ आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की अधिकतम दूरी है : 


(A) 25 cm

 (B) 100cm 

(C) 250 cm 

D) अनन्त


7.स्पेक्ट्रम में किस वर्ण का झुकाव न्यूनतम है? 


(A) नीला

(B) आसमानी

(C) पीला

(D) लाल



8.एक प्रिज्म कितने सतहों से घिरा रहता है?


(A) 6

(B) 5

(C) 4

(D) 3


9.किसका उपयोग लेंस बनाने के लिए नहीं किया जा सकता है?


(A) प्लैस्टिक

(B)लकड़ी 

 (C) मिट्टी

(D) काँच


10.माध्यम बदलने से प्रकाश का रंग बदलना कहलाता है:


(A) आवर्तन

(B)अपवर्तन

(C) परावर्तन

(D) आवर्धन


 11.उत्तल लेंस की क्षमता होती है


(A)धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) शन्य

(D)इनमें से कोई नहीं


12.किसी समतल दर्पण द्वारा आवर्धन होता है :


(A) -1 

(B) +1 

C) 0

D) इनमें कोई नहीं 


13. एक उत्तल गोलीय दर्पण से प्रतिबिंब बनता है : 


(A) आभासी 

(B) उलटा 

(C) वास्तविक 

(D) आकार से बड़ा 


14. कैल्सियम कार्बाइट जल के साथ अभिक्रिया कर देता है :


(A) मिथेन

(B) एथेन

(C) एथीन

(D) एथाइन


15. निम्न में कौन योगशील अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?


(A) मिथेन

(B) एथेन

(C) प्रोपेन

(D) एथीन


16. ऐल्काइन का सामान्य सूत्र है :


(A) CnH2n

(B) CnH2n-1

 (C) CnH2n+2

(D) CnH2n-2


17. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है?


(A) ग्रेफाइट 

(B) काजल

(C)हीरा

(D) कोयला


18. NaCl का क्वथनांक है :


(A) 3120 K

(B) 1900 K

(C) 1600 K

(D) 1686 K


19. किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं?


 (A) सोडियम 

(B)मैग्नीशियम 

(C)जिंक 

(D) मरकरी


20. निम्न में कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है?

 (A) सिल्कॉन 

(B) चाँदी 

(c) लोहा 

(D) मरकरी 


21.इस्पात में कितने प्रतिशत कार्बन हैं?


(A) 3%

(B) 4 %. 

(C) 5%

(D) 2 %


22.निम्न में कौन ऑक्सीकारक नहीं हो सकता?


 (A) हाइड्रोजन 

(B) ऑक्सीजन 

(C) कार्बन

 (D) क्लोरीन


23. CNG के कौन अवयव हैं? 


(A) मिथेन 

(B) इथेन

(C) प्रोपेन

(D) तीनों



 24. निम्न में कौन उदासीन पदार्थ है ?


 (A) चीनी 

(B) टूथपेस्ट

(C) सिरका 

 (D) टमाटर का रस 


25.निम्न में कौन क्षारीय पदार्थ है ?


(A) चीनी

(B) दूध

(C) चूना

(D) दही


26. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाता है?


(A) क्षार

(B) क्षारक

(C) क्षरण

(D) संक्षारण


27. वायुमंडल में CO2 का कितना प्रतिशत है ?


(A) 0.3%

(B) 0.03%

(C) 0.003%

(D) 0.21%


28. अमीबा किसके द्वारा भोजन का अंतर्ग्रहण करता है ?

(A) कुटपाद

(B) परिवहन

 (ट) केन्द्रक 

(D) भोजन - रसधानी


29. पौधों में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहता है।


(A) जड

(B) रंध्र

(C) तना

(D) टहनी


30. श्वसन की प्रक्रिया में खाद्य पदार्थ का क्या होता है? 


(A) संश्लेषण

 (B) दहन 

(C) विघटन 

(D) परिवर्तन 


31.पौधों में खाद्य पदार्थों का रूपान्तरण किस रूप में होता है?


(A)ग्लूकोज 

(B) सूक्रोस

(C) स्टार्च

(D) प्रोटीन


32. किसके कारण रक्त का रंग लाल दिखता है?


 (A) थोबिन

 (B) हीमोग्लोबीन 

(C) फ्राइबिन 

(D) थ्रोंबोप्लास्टिन


33. निम्न में कौन अमीनो अम्ल के विघटन से बनता है?


(A) CO2

(B) CO

(C) NH3

(D) CO और NH3


34. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है ? 


(A) बबूल

(B) कनेर 

(C) पीपल

(D) चीड़


35. गैस के रूप में पाया जानेवाला हार्मोन है :


(A) ऑक्जिन

(B) जिबरेलिन

(C)एथिलीन

(D) साइटोकाइनिन


36. निम्न में कौन मास्टर ग्रंथि कहलाता है ?


(A) थाइरॉइड

(B) अग्न्याशय

(C) अंडाशय

(D) पिटयूटरी


37. पौधों के मादा भाग को कहते हैं :


(A) जायांग

(B) पुमंग

(C) वल्य

(D) पुंकेसर


38.पुरुष का मैथुन अंग कहलाता है-


(A)प्रिप्यूस

(B) ग्लास

(C) ग्रीवा

(D) शिश्न


39.अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंधी है :


(A)चिम्पैजी

(B) गोरिल्ला

(C) बन्दर

(D) गिलहरी


40. प्रत्येक जनन कोशिका में कितने जोड़े क्रोमोसोम होते हैं?


(A) 21

(B) 23

(C) 20

(D) 25


41. चन्द्रमा पर खड़े व्यक्ति को आकाश प्रतीत होता है :


(A) नीला

(B) उजला

(C) लाल

(D) काला


42. 50w-250v चिन्हित विद्युत बल्व से प्रवाहित धारा होगी :


(A) 0. ZA

(B) ZA

(C) 2.5A

(D) 5A


 43.मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है?


(A) अवतल

(B) उत्तल

(C) वाइफोकल

(D) बेलनाकार


44.प्रकाश के किस वर्ण के लिए तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है ?


(A) लाल

(B) हरा

(C) बैंगनी

(D) पीला


45. पीतल किसका उदाहरण है?


(A) धातु

(B) अधातु

 (C) मिश्रधातु

 (D) यौगिक 


 46.अभिक्रिया Fe203 + 3C02-- 2Fe + 3C02 में अवकारक है :


(A) Fe

(B) CO

(C)CO2

(D) Fe203



47. अणुसूत्र C5H12 में कितने श्रृंखला समावयवी होते हैं?


(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5


48.बीजांड की दीवारे मोटी होकर बनाती है :


(A) फल

(B) बीज

(C) बीजावरण

(D) भ्रूण


49.मनुष्य में ट्रैक्रिया की लंबाई लगभग कितनी है?


(A) 11cm

(B) 18cm

(C) 25cm

(D) 35cm.


50.मानव मूत्र में साधारणः यूरिया की मात्रा लगभग कितनी होती है?


(A) 96%

(B) 2 %

(C) 4 %

(D) 60%


(खण्ड) -I लघु उत्तरीय प्रश्न


प्रश्न संख्या 1 से 6 तक में से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। 


1.तारे क्यों टिमटिमाते हैं?


2.प्रतिरोध की उत्पति का कारण क्या है?


3.विद्युत धारा क्या है? इसका समीकरण एवं मात्रक लिखें। -


4.वर्ण-विक्षेपण और वर्णक्रम (स्पेक्ट्रम) क्या है?


5. उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस क्यों कहा जाता है?


6. वास्तविक और आभासी प्रतिबिंबों में क्या अन्तर है ?


Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad