MP Board trimasik Exam Class 9th Hindi paper solution 2022 || एमपी बोर्ड कक्षा 9 हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022
mp board trimasik exam class 9th hindi paper solution 2022 || एमपी बोर्ड कक्षा 9 हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022
![]() |
MP board class 9th Hindi trimasik paper
mp board trimasik exam class 9th hindi paper solution 2022,एमपी बोर्ड कक्षा 9 हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022,#trimasikpariksha2022,navi ka hindi ka paper,kaksha navi ka trimasik paper,kaksha navi ka trimasik,kaksha navi ka hindi ka paper, kaksha navi ka paper,कक्षा नौवीं का हिंदी का पेपर, त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 9वी हिंदी,trimasik paper class 9th hindi,hindi ka paper
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको " MP Board trimasik Exam Class 9th Hindi paper solution 2022 || एमपी बोर्ड कक्षा 9 हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
त्रैमासिक परीक्षा 2022-23
कक्षा-9वी
विषय -हिंदी
समय 03:00 घंटे पूर्णांक - 75
_______________________________________________
निर्देश:-
1.सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
2.वस्तुनिष्ठ प्रश्न सर्वप्रथम हल करें ।
3.प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिनके लिए 1x30 अंक निर्धारित हैं ।
4.प्रश्न क्रमांक 6 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है शब्द सीमा 30 शब्द है ।
5.प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है शब्द सीमा 75 शब्द है ।
6.प्रश्न क्रमांक 21 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है शब्द सीमा 120 शब्द है ।
_______________________________
प्रश्न01. सही विकल्प चुनकर लिखिए ।
1.कबीर दास की एक रचना है -
(अ) साकेत
(ब) बीजक
(स) कुरुक्षेत्र
(द) यामा
प्रश्न 2.रसखान किस भक्ति शाखा के कवि हैं ?
(अ) रामभक्ति शाखा
(ब) शिवभक्ति शाखा
(स) कृष्णभक्ति शाखा
(द) प्रेममार्गी शाखा
प्रश्न 3.छंद के मुख्यतः कितने भेद होते हैं ?
(अ) दो
(ब) चार
(स) तीन
(द) सात
प्रश्न 4.'रीढ़ की हड्डी' एकांकी का प्रमुख पात्र है -
(अ) उमा
(ब) शंकर
(स) रामस्वरूप
(द) गोपाल प्रसाद
प्रश्न 5.रंगीला शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(अ) रंग
(ब) सा
(स) ला
(द) ईला
प्रश्न6.कृतिका में आए पाठ में एकांकी का नाम है -
(अ) कर्मभूमि
(ब) माटी वाली
(स) रीढ़ की हड्डी
(द) जय गंगा
प्रश्न02.रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए ।
1. ..….. काम पर जा रहे हैं । (बच्चे/बडे)
2. रस के प्रकार ……. है । ( दस/सात)
3. वीर रस का स्थाई भाव ……. है। (शोक/उत्साह)
4. लेखक के सामने ….… का फोटो है । (प्रेमचंद/परसाई )
5. कलाई खुलना का अर्थ ……. है । (पोल खुलना/आंखें खुलना)
6 समास के ……. भेद होते हैं । (6/5)
MP board class 9th Trimasik paper solution 2022 paper PDF download
👉एमपी बोर्ड कक्षा 9 हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022
प्रश्न03.सही जोड़ी मिलाइए -
अ ब
i. कबीर. - सवैये
ii. वाख - सबद
iii. रसखान - ललद्यद
iv. रचना के आधार पर वाक्य - मिट्टी का चेहरा
v. राजेश जोशी - मित्र
vi. शत्रु का विलोम - तीन
प्रश्न04.सत्य/असत्य लिखिए ।
1.यथाशक्ति अव्ययीभाव समास का उदाहरण है ।
2.सच्चा ज्ञानी भाई है जो स्वयं को जानता है ।
3.निराला की रचना कुकुरमुत्ता है ।
4.रामचरितमानस एक महाकाव्य है ।
5.झूरी बैलों को देखकर गदगद हो गया ।
6.' मूँह की खाना' का अर्थ मूँह से खाना है ।
प्रश्न05.एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए ।
1.कवयित्री का घर जाने की चाहत से क्या तात्पर्य है ?
2.दोहे के प्रथम चरण में कितनी मात्राएं होती हैं ?
3.हिंदी साहित्य के उपन्यास सम्राट कौन हैं ?
4.अंधकार का तद्भव रूप लिखिए ।
5.आंखों का तारा होने का क्या अर्थ है ?
6.लेखिका के नाना पढ़ाई करने कहां गए थे ?
प्र.6.पति -पत्नी ने मेहमानों के लिए भोजन में कौन-कौन सी चीजें बनाई हैं ?
अथवा
जल के भीतर से वृद्ध मछली ने सभी जीव जंतुओं से क्या कहा है ?
प्र.7.अंतरिक्ष यात्री कौन होते हैं ?
अथवा
'डायरी थका हुआ हूं ? अब बातें नहीं कर सकता । शुभ रात्रि ।' यह बात लेखक ने कब कहा और क्यों कहा ?
प्र.8.बरसात के मौसम में क्या-क्या होता है ?
अथवा
पर्यायवाची शब्द की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ?
प्र.9.पटवारी भी अपनी नौकरी छोड़कर नमक का दरोगा क्यों बनना चाहते थे ?
अथवा
विलोम शब्द की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ?
प्र.10.कांजीहौस में पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती थी ?
अथवा
मासिक - वेतन को पूर्णमासी का चांद क्यों कहा गया है।
प्र.11.ओहदा, निगाह, पीर का मजार,आमदनी शब्दों के अर्थ लिखिए ।
अथवा
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को अपने पिताजी से विरासत में कौन-कौन से गुण मिले ?
प्र12. पं. जसराज की शिक्षा के बारे में लिखिए ?
अथवा
सतपुड़ा के घने जंगल कैसे हैं ?
प्र13.अपनी यात्रा के दौरान लेखक को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ?
अथवा
लेखक के अनुसार जीवन में सुख से क्या अभिप्राय है ?
प्र.14.हेलेन केलर का जन्म कब और कहां हुआ था ?
अथवा
कंठ से उपचारित होने वाले वण लिखिए ।
प्र.15.' भ्रम' व 'ड्रम' शब्दों को विच्छेद करके लिखिए ।
अथवा
बचपन की किस घटना ने हेलेन केलर को दृष्टिहीन व बधिर बना दिया ।
प्र16. पं. जसराज की संगीत शिक्षा की शुरुआत किस आयु में हुई थी ?
अथवा
नई शिक्षक ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को बचपन में पीछे की बेंच पर क्यों मिटा दिया था ।
प्र.17.छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया ?
अथवा
किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी ?
नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर 50 से 75 शब्दों में लिखिए -
प्र18.उस समय के तिब्बत में हथियार का कानून ना रहने के कारण यात्रियों को किस प्रकार का भय बना रहता था ?
अथवा
'मेहमान,थाली ,पत्नी इन संज्ञा शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए ?
प्र19.निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को छांटकर लिखिए -
'जहरीला सांप, गर्म - गर्म रोटी,खास मेहमान '
अथवा
'सूरज का ब्याह' कविता की प्रथम 2 पंक्तियां लिखिए ।
प्र.20.'भूख मीठी या भोजन ' मीठा से क्या अभिप्राय है ?
अथवा
लेखक ने उपभोक्ता संस्कृति को हमारे समाज के लिए चुनौती क्यों कहां है ?
प्र.21.निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखिए वाक्यों में प्रयोग कीजिए ?
i.आंखों में धूल झोंकना
ii.अपना उल्लू सीधा करना ।
अथवा
दिए गए विराम चिन्ह का प्रयोग करके वाक्य लिखिए -
विराम चिन्ह - ? !
प्र.22.अपने प्राचार्य महोदय को तीन दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए ।
अथवा
अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए ।
प्र.23.निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर रूपरेखा सहित निबंध लिखिए -
I.पानी का महत्व
ii.पर्यावरण प्रदूषण
iii.विद्यार्थी और अनुशासन
iv.जीवन में खेलों का महत्व
v.हमारी राष्ट्रीय पर्व
मासिक शैक्षणिक कैलेंडर त्रैमासिक परीक्षा सत्र 2022- 23 हेतु पाठ्यक्रम
एमपी बोर्ड कक्षा -9 वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस 2022-23
एमपी बोर्ड कक्षा 9 वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस 2022 -23
एमपी बोर्ड कक्षा 9वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस 2022 -23
एमपी बोर्ड कक्षा 9 वीं त्रैमासिक पेपर सिलेबस 2022 -23
MP board trimasik exam syllabus 2022: आज के इस आर्टिकल में हम MP Board Traimasik Paper 2022 Kab se Hoge इसके बारे में बात करने वाले हैं. यदि आप भी एमपी बोर्ड की त्रैमासिक पेपर 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।यह आखिरकार एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022 कब से शुरू होंगे तो हम आपको बता दें कि आपके लिए यह आर्टिकल अति महत्वपूर्ण भूमिका रखता हैक्योंकि हम आपको MP Board Traimasik Paper 2022 Kab se Hoge, MP Board Traimasik exam date 2022, MP Board Traimasik time table 2022, How to check MP board 10th class traimasik time table online के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि हम आपको MP Board Traimasik Paper 2022 time table के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं.
माध्यमिक शिक्षा मंडल का सत्र 2022 -23 अभी हाल ही में प्रारंभ हुआ है. ऐसे में सभी कक्षाएं 9th, 10th, 11th, 12th आदि कक्षाओं का सिलेबस अभी कंप्लीट करना है. क्योंकि बोर्ड कक्षाओं से पहले त्रिमासिक परीक्षाएं होनी है इसीलिए सभी कक्षाओं के त्रैमासिक परीक्षाओं के लिए सिलेबस जारी होना अति महत्वपूर्ण है. ताकि उन्हीं के आधार पर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षाओं में होने वाले पेपर का अंदाजा लगा सकेंगे. साथ ही आपको बता दें कि इसके बाद अर्दवार्षिक ,प्री बोर्ड फिर उसके बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. जिसमें सभी विद्यार्थियों की यह उलझन है कि त्री मासिक परीक्षा के अंतर्गत किस प्रकार का सिलेबस रहने वाला है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आपको संपूर्ण सिलेबस में केवल 35 परसेंट syllabus तो तैयार करना ही है. जिससे कि आप अपने त्रैमासिक परीक्षा में प्रदर्शन अच्छे से कर पाए.
MP Board Traimasik Paper 2022 Kab se Hoge
MP Board Traimasik class की परीक्षाओं का आयोजन बहुत ही जल्द करवाएं जाने की संभावना है. साथ ही MP Board Traimasik class time table ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जिन्हें सभी MP Board Traimasik Exam 2022 देने वाले उम्मीदवार अपनी MP Board Traimasik Paper 2022 time table के बारे में online ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. MP Board Traimasik Time table 2022 online check करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की जानकारी पोस्ट में नीचे बताई गई है. जिसकी मदद से आप MP Board Traimasik Class time table 2022 Online check कर सकते हैं.
MP 10th class Board Traimasik Paper 2022 Kab se Hoge
MP Board Traimasik 10th class परीक्षाएं सितंबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावनाएं जताई जा रही है. MP Board Traimasik Paper 2022 के लिए जो भी महत्वपूर्ण प्रश्न है वह आपको लिंक लिंक के माध्यम से नीचे बताए गए हैं. जिससे आप अपने MP Board Traimasik exam 2022 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों को देख सकते हैं. साथ ही आपको Traimasik Paper को देखने पर बोर्ड कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के पेपर के बारे में अंदाजा होगा कि आखिरकार MP Board 10th class में किस प्रकार के प्रश्नों को पूछा जाता है. अतः आप के लिए MP Board Traimasik exam 2022 का आयोजन बहुत ही मददगार साबित होने वाला है।
MP Board Traimasik Paper 2022 Kab se Hoge Overview
How to download MP board trimasik exam syllabus 2022 Online
MP board trimasik exam syllabus 2022 Online चेक करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
• MP board trimasik exam syllabus 2022 Online चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://mpbse.nic.in/ पर जाना होगा.
•ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा जिसमें आपको त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस के ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा.
•क्लिक करने के बाद आपके सामने 9th class से 12th class तक के सिलेबस का विवरण दिखाई देगा.
•जिसमें से आपको अपनी कक्षा का चयन कर अपने सिलेबस को डाउनलोड कर लेना है।
•साथ ही त्रीमासिक सिलेबस डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लेना.
प्रश्न बैंक से कितने प्रश्न आते हैं ?
विद्यार्थियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि प्रश्न बैंक से वार्षिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं या नहीं तो चलिए जान लेते हैं कि वार्षिक परीक्षा में प्रश्न बैंक से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं
अगर पिछले वर्षों की बात करें तो काफी सारे विद्यार्थियों ने इस बात पर विवाद खड़ा किया था कि प्रश्न बैंक में जो प्रश्न दिए गए हैं उनमें से परीक्षा में बहुत कम ही प्रश्न देखने को मिले हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। Mp board question bank जारी करने के बाद आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा गया था कि मुख्य परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को एमपी बोर्ड प्रश्न बैंक से लिया जाएगा। बल्कि प्रश्न बैंक जारी करने का उद्देश्य ही यही होता है कि छात्रों को सिर्फ प्रश्नों का पैटर्न समझ में आ जाए। अगर बात करें तो की प्रश्न बैंक से पिछले साल कितने प्रश्न पूछे गए हैं तो यह आप स्वयं भी देख सकते हैं पिछले वर्ष के प्रश्न बैंक की पीडीएफ आपको नीचे दे दी जाएगी और आप पिछले वर्ष की पेपर से उसे मिला कर सकते हैं।
प्रश्न बैंक को कैसे पढ़ें ?
एमपी बोर्ड प्रश्न बैंक 2023 को पढ़ते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा । आपको प्रश्न बैंक को इस तरीके से पढ़ना होगा जिससे आपको अपने वार्षिक एग्जाम में इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और आप अपनी परीक्षा में अधिक से अधिक अंक ला पाए । प्रश्न बैंक का चयन करते समय सबसे बड़ी सावधानी आपको यही रखनी है कि आपको एमपी बोर्ड प्रश्न बैंक 2023 पर पूरी तरीके से निर्भर नहीं रहना है MP BOARD Question Bank 2023 को आपको केवल रिवीजन के लिए अधिक उपयोग करना है आप इस सोच में मत पड़ जाएगा कि आपका पूरा वार्षिक पेपर प्रश्न बैंक से ही आएगा अगर आप यह सोचते हैं कि आपका पेपर पूरा प्रश्न बैंक से आएगा तो आप पर गलत सोचते हैं प्रश्न बैंक केवल आपकी प्रैक्टिस के लिए दी गई है और परीक्षा के पैटर्न को समझाने के लिए बोर्ड द्वारा जारी की गई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि प्रश्न बैंक से प्रश्न नहीं पूछे जाती । प्रश्न बैंक से भी वार्षिक परीक्षा में बहुत सारे क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो कि आप पर पिछले वर्षों के पेपर जाकर देख सकते हैं ।
एमपी बोर्ड प्रश्न बैंक कैसे डाउनलोड करें?
MP board question bank 2023 pdf English
medium & hindi medium मेट डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा -
• सबसे पहले विमर्श पोर्टल पर जाएं
• परीक्षा संबंधित सामग्री के विकल्प पर क्लिक करें
• अब अपनी class name & subject का चयन करें
•इसके बाद Question Bank के सेक्सन में Click to view पर क्लिक करें
• इस तरह से आप एमपी बोर्ड प्रश्न बैंक 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment