MP Board Class 7th Science Half Yearly Paper 2022 download PDF / एमपी बोर्ड कक्षा 7वीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2022
MP board class 7th Science half yearly paper solution 2022 / एमपी बोर्ड कक्षा 7वीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2022
mp board class 7th Science half yearly paper 2022
अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2022-23
कक्षा- 7
विषय- विज्ञान
(यहाँ से वर्कशीट पर कार्य प्रारंभ करें)
खण्ड-अ
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र. क्र. 1 प्र. क्र. 8 )
निर्देश: प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए
प्रश्न 1.निम्न में से कौन सा परिवर्तन उत्क्रमित किया जा सकता हैं ?
(A) भोजन का पाचन
(B) बर्फ का पिघलना
(C) लकड़ी का जलना
( D) जंग का लगना
उत्तर- बर्फ का पिघलना
प्रश्न.2 एकांक समय में किसी वस्तु द्वारा चली गई दूरी को क्या कहते हैं।
(A) लम्बाई
(B) क्षेत्रफल
(C) मापन
(D) चाल
उत्तर- (D) चाल
प्रश्न 3. सही विकल्प का चयन कीजिए
विटामिन 'ए' ------
विटामिन 'बी'------
विटामिन 'सी'------
विटामिन 'डी'-------
(A) (i) बेरी-बेरी (ii) स्कर्वी (iii) रिकेट्स (iv) रतौंधी
(B) (i) स्कर्वी (ii) रिकेट्स (iii) रतौंधी (iv) बेरी-बेरी
(C) (i) रतौंधी (ii) बेरी-बेरी (iii) स्कर्वी (iv) रिकेट्स
(D) (i) बेरी-बेरी (ii) रतौंधी (iii) स्कर्वी (iv) रिकेट्स
उत्तर- (c) (i) रतौंधी (ii) बेरी-बेरी (ii) स्कर्वी. (iv) रिकेट
प्रश्न 4. आपके घर के बगीचे में बहुत सारे पेड़- पौधे हैं उन पेड़-पौधों से गिरने वाली पत्तियों के निपटान के लिए सर्वोतम तरीका कौन-सा है ?
(A) पत्तियों को बगीचे में बिखरे रहने देंगें।
(B) पत्तियों को एकत्र करके जला देंगें।
(C) पत्तियों को एकत्र करके नदी या तालाब में वहा देंगे
(D) पत्तियों को एकत्र करके गड्ढे में डालकर कम्पोस्ट बनाएंगें ।
उत्तर- (D) पत्त्रियों को एकत्र एक गड्ढे में डालकर कम्पोस्ट बनाएंगे
प्रश्न 5. छाया देखने के लिए हमें निम्न में से कौन सी वस्तु आवश्यक नहीं है?
(A) प्रकाश का एक स्त्रोत
(B) प्रकाश के मार्ग में अपारदर्शी
(C) प्रकाश के मार्ग में पारदर्शी वस्तु
(D) पर्दा
उत्तर -प्रकाश के मार्ग में पारदर्शी वस्तु
Also Read 👇👇👇
👉MP Board Class 7th Hindi Half Yearly Paper 2022-23
👉MP Board Class 7th Social science Half Yearly Paper 2022-23
प्रश्न 6. जब कपड़े पर दूध को उड़ेलते हैं तो कपड़े पर मलाई रह जाती है, इस प्रक्रिया में पृथक्कर की जा रही है ?
(A) निष्यंदन
(B) निष्पावन
(C) चालन
(D) आसवन
उत्तर- निष्यंदन
प्रश्न. 7 किसी व्यक्ति की लम्बाई 1.25 मीटर है, की लम्बाई सेन्टीमीटर में क्या होगी ?
(A) 1025 सेन्टीमीटर
(B) 125 सेन्टीमीटर
(C) 1250 सेन्टीमीटर
(D) 12.5 सेन्टीमीटर
उत्तर- 125 सेन्टीमीटर
प्रश्न 8. दिए गए परिपथ में दोनों तारों के मध्य किस वस्तु को रखने पर बल्ब जल जायेगा ?
(A) गंधक
(B) कोयला
(C) लोहे की छड़
(D) लकड़ी
उत्तर- लोहे की छड़
लघुउत्तरीय प्रश्न (प्र. क्र. 9 प्र. क्र. 13 )
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
प्रश्न 9. मूसला जड़ व रेशेदार जड़ में दो अंतर लिखिए।
उत्तर- मूसला जड़ के अंदर एक मुख्य जड़ पाई जाती है, जबकि रेशेदार जड़ में मुख्य जड़ का अभाव होता है। मूसला जड़ के लंबाई के अनुपात में बढ़ती हैं, जबकि रेशेदार जड़ लंबाई और चौड़ाई दोनो तरफ बढ़ती हैं। मूसला जड़ में शाखायें पायी जाती है, जबकि रेशेदार जड़ में मुख्य जड़ के अभाव के कारण शाखायें नही पायी जाती है।
प्रश्न 10. विद्युत मिस्त्री द्वारा उपयोग किये जाने वाले औजार जैसे पेचकस और प्लायर्स के हत्थों पर प्राय प्लास्टिक के आवरण क्यों चढ़े होते हैं?
उत्तर -रबड़ एक विद्युत्-रोधक है। यह विद्युत्
धारा का प्रवाह रोकता है इसी कारणवश विद्युत् मिस्तरी द्वारा उपयोग किए जाने वाले औज़ार जैसे पेचकस और प्लायर्स के हत्थों पर प्रायः प्लास्टिक या रबड़ के आवरण चढ़े होते हैं ताकि उन्हें विद्युत का झटका ना लगे।
प्रश्न 12. आप एक पारदर्शी काँच की शीट को पारभासी शीट में कैसे बदलेंगे। इसे करने के कोई दो तरीके लिखिए।
उत्तर-
(1) शीट पर चिकनाई का लेप करके,
(2) शीट पर मोम की हल्की परत चढ़ाकर
प्रश्न 13. दैनिक जीवन में पृथक्करण के लिए हम निष्यंदन विधि का उपयोग कहाँ-कहाँ करते हैं, उदाहरण देकर समझाइए।
उत्तर- दैनिक जीवन में पृथ्थकरण के लिए निस्यंदन निम्न प्रकार से किया जाता है
(i) दूध और जल के मिश्रण को अलग करने में
(ii) चाय की पत्तियों को चाय से अलग करने में
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
प्रश्न 14. किसी पुष्प का नामांकित चित्र बनाकर उसके विभिन्न भागों का वर्णन कीजिए ।
उत्तर-
प्रश्न 15. क्रियाकलाप द्वारा दर्शाइए कि प्रकाश सीधी रेखा में गमन करता है।
उत्तर-
Also Read 👇👇👇
👉MP Board Class 7th Hindi Half Yearly Paper 2022-23
👉MP Board Class 7th Social science Half Yearly Paper 2022-23
👉MP Board Class 7th Science Half Yearly Paper 2022-23
👉MP Board Class 7th maths Half Yearly Paper 2022-23
👉MP Board Class 7th English Half Yearly Paper 2022-23
Post a Comment