MP Board Class 10th Science half yearly paper 2022-23 || एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर संपूर्ण हल
MP Board Class 10th Science half yearly paper 2022-23 || एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर संपूर्ण हल
mp board class 10th science half yearly paper 2022-23
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23
कक्षा - 10
विषय - विज्ञान
समय: 3 घंटे पूर्णांक : 75
निर्देश-
(i) सभी प्रश्न अनिवार्य है ।
(ii) प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है।
(iii) प्रश्न क्रमांक 5 से 22 तक में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं।
(iv) प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंक उनके सम्मुख दिए गए हैं।
(v) आवश्यकता अनुसार स्वस्थ एवं नाम नामांकित चित्र बनाइए।
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए - 1×8 = 8
1.Fe₂O₃ + 2Al→Al₂O₃ + 2Fe
ऊपर दी गई अभिक्रिया है -
(अ)संयोजन अभिक्रिया (ब)वियोजन अभिक्रिया
(स)द्विविस्थापन अभिक्रिया (द)विस्थापन अभिक्रिया
2.कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है इसका PH संभवत होगा
(अ) 1 (ब)4
(स) 5 (द)10
3. श्वसन की प्रक्रिया होती है -
(अ) उपचयन (ब)अपचयन
(स) उत्सर्जन (द)अवशोषण
4.प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधे के किस भाग में होती है -
(अ) पत्ति (ब) जड़
(स) तना (द) फूल
5.दो तंत्रिका कोशिकाओं के मध्य खाली स्थान को कहते हैं -
(अ) द्रुमिका (ब) सिनेप्स
(स) एक्जान (द) आवेग
6.अमीबा में जनन किस विधि से होता है -
(अ) द्विखंडन द्वारा (ब) मुकुलन
(स) बहुखडन (द) ट्रिप्सिन
7.निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता -
(अ) जल (ब)कांच
(स) प्लास्टिक (द)मिट्टी
8.मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है वह है -
(अ) कार्निया (ब) रेटिना
(स) पुतली (द) परितारिका
प्रश्न 2 . रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -. 1×7 7
1.गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की …. होती है ।
2.तंत्रिका तंत्र की प्रमुख इकाई …. है ।
3.कपाल तंत्रिकाओं और मेरुतंत्रिकाओं से मिलकर …. तंत्रिका तंत्र का निर्माण होता है ।
4.पादपों में जल का संवहन …. द्वारा होता है ।
5.शुद्ध जल का पीएच मान …. होता है ।
6.लोहे की वस्तुओं को …. से बचाने के लिए उस पर पेंट करते हैं
7.अम्ल व क्षार की क्रिया …. कहलाती है।
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइए- 1×8= 8
कॉलम-A. कॉलम-B
(1)लोहे पर जंग लगना (a) संक्षारण
(2)जिप्सम (b) CaSO₄.2H₂O
(3)विरंजक चूर्ण (c)CaOCl₂
(4)धावन सोडा (d) Na₂CO₃.10H₂O
(5)वृक्क की इकाई (e)नेफ्रॉन
(6)मास्टर ग्रंथि (f) पीयूष ग्रंथि
(7)मेंडल (g)अनुवांशिकी के जनक
(8)डायप्टर (h) लेंस की छमता
प्रश्न 4. एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर लिखिए -
(1)संतुलित रासायनिक समीकरण किसे कहते हैं?
(2)बेकिंग सोडा का एक उपयोग लिखिए।
(3)किस धातु को छोड़कर अन्य सभी धातुए कमरे के तापमान पर ठोस अवस्था में पाई जाती हैं?
(4)मछलियों के हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
(5)मनुष्य के वृक्क किस तंत्र का भाग है?
(6)मनुष्य में आयोडीन की कमी से कौन सा रोग होता है?
(7)दर्पण सूत्र लिखिए ।
Also Read 👇👇👇
👉MP board class 9th to 12th all subjects half yearly paper 2023 full solution
👉Class 10th Hindi half yearly paper solution 2022-23 MP Board
👉MP Board Class 10th English half yearly paper 2022-23
प्रश्न 5 वायु में जलाने के पूर्व मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है? अंक-2
अथवा
तेल एवं वसा युक्त पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है?
प्रश्न 6 संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है? अंक-2
अथवा
लोहे को जंग से बचाने के 2 उपाय बताएं
प्रश्न 7 उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं? अंक-2
अथवा
संक्षारण किसे कहते हैं?
प्रश्न 8 लैंगिक जनन किसे कहते हैं? समझाइए अंक-2
अथवा
अमीबा में विखंडन की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए
प्रश्न 9 प्रकाश के अपवर्तन के नियम लिखिए। अंक-2
अथवा
परावर्तन का नियम लिखिए।
प्रश्न 10 लेंस सूत्र लिखिए । अंक-2
अथवा
दर्पण सूत्र लिखिए।
👉MP Board Class 10th Science half yearly paper 2022-23
प्रश्न 11 टिंडल प्रभाव क्या है? अंक-2
अथवा
तारे क्यों टिमटिमाते हैं?
प्रश्न 12 ओम का नियम लिखिए? . अंक-2
अथवा
विद्युत प्रतिरोधकता का एस आई मात्रक क्या है?
प्रश्न 13 उष्माक्षेपी अभिक्रिया किसे कहते हैं? अंक-2
अथवा
ऊष्माशोषी अभिक्रिया किसे कहते ?
प्रश्न 14 दो संश्लेषित एवं दो प्राकृतिक अम्ल क्षार सूचको के नाम लिखिए। अंक-2
अथवा
उदासीनीकरण क्रिया क्या है?
प्रश्न 15 अपरूप किसे कहते हैं? अंक-2
अथवा
सक्रियता श्रेणी किसे कहते हैं?
प्रश्न 16 हाइड्रोकार्बन क्या है? अंक-2
अथवा
समावयवता को परिभाषित कीजिए ।
प्रश्न 17 ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया में अंतर लिखिए । अंक-3
अथवा
सोडियम को मिट्टी के तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है? अंक-3
प्रश्न 18 भोजन के पाचन में लार की क्या भूमिका है? अंक-3
अथवा
मानव उत्सर्जन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइए।
प्रश्न 19 तंत्रिका कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए। अंक- 4
अथवा
मस्तिष्क के विभिन्न भागों के नाम और उनके कार्य लिखिए।
प्रश्न 20 धोने का सोडा एवं बेकिंग सोडा के 2-2 प्रमुख उपयोग बताएं । अंक- 4
अथवा
अम्ल और क्षार में अंतर लिखिए ।
प्रश्न 21 पुष्प की अनुदैर्ध्य काट का नामांकित चित्र बनाइए । . अंक- 4
अथवा
परागण एवं निषेचन में अंतर लिखिए
प्रश्न 22. अवतल दर्पण, समतल दर्पण और उत्तल दर्पण के उपयोग लिखिए । अंक- 4
अथवा
अ. प्रिज्म द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्ण विक्षेपण को दर्शाइये
ब . स्वच्छ आकाश का रंग नीला क्यों होता है?
उत्तर
प्रश्न 1
1- द, 2- द, 3- अ, 4- अ, 5- ब, 6- अ 7- द ,8- ब
प्रश्न 2
1 आधी
2 न्यूरॉन
3 परिधीय
4 जायलम
5 सात
6 जंग
7 उदासीनीकरण क्रिया
प्रश्न 3
जोड़ी के उत्तर उसके सामने ही दिए गए हैं ।
प्रश्न 4. एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर लिखिए -
(1)संतुलित रासायनिक समीकरण किसे कहते हैं?
उत्तर अभिकारकों तथा उत्पादों के परमाणुओं की संख्या समान हो,संतुलित रासायनिक समीकरण किया जाता है ।
(2)बेकिंग सोडा का एक उपयोग लिखिए।
उत्तर इसका उपयोग सोडा आमले अग्निशामक में भी किया जाता है।
(3)किस धातु को छोड़कर अन्य सभी धातुएं में कमरे के तापमान पर ठोस अवस्था में पाई जाती हैं?
उत्तर द्रव धातु
(4)मछलियों के हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
उत्तर 2
(5)मनुष्य के वृक्क किस तंत्र का भाग है?
उत्तर उत्सर्जन तंत्र
(6)मनुष्य में आयोडीन की कमी से कौन सा रोग होता है ।
उत्तर घेंघा रोग
(7)दर्पण सूत्र लिखिए ।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Also Read 👇👇👇
👉MP board class 9th to 12th all subjects half yearly paper 2023 full solution
👉Class 10th Hindi half yearly paper solution 2022-23 MP Board
👉MP Board Class 10th English half yearly paper 2022-23
👉MP Board Class 10th Science half yearly paper 2022-23
Post a Comment