MP Board Class 10th Science Pre Board Paper Solution 2023 || एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान प्री बोर्ड पेपर सॉल्यूशन 2023
MP Board Class 10th Science Pre Board Paper Solution 2023 || एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान प्री बोर्ड पेपर सॉल्यूशन 2023
mp board 10th science pre board paper solution 2023
सत्र 2022-23 में प्रदेश के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पूर्वाभ्यास दिनांक 30 जनवरी 2023 से दिनांक 11 फरवरी 2023 तक कराए जाएं इस हेतु निर्देश जारी कर दिए गए।
मध्य प्रदेश बोर्ड में प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
जिस तरह से विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगिन पर दिनांक 27 एक 2023 से सन में प्रपत्र 1 में दर्शाई गई सूची अनुसार निम्नानुसार सामग्री उपलब्ध होगी जिन्हें प्राचार्य डाउनलोड कर उनके विद्यालय की छात्र संघ के अनुसार कम छात्र होने पर फोटोकॉपी तथा अधिक छात्र होने पर मुद्रित करा सकेंगे
मध्य प्रदेश बोर्ड में बोर्ड परीक्षा से पहले एक बार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्री बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी किस प्रकार से करें इस पोस्ट में पूरी कंप्लीट जानकारी मिलने वाली ।
MP Board प्री बोर्ड परीक्षा 2023 क्या है ?
अर्धवार्षिक परीक्षा खत्म होने के बाद हर साल की तरह प्री बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं लेट से आयोजित की गई थी इस वजह से प्री बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद प्री बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन दोबारा से किया जा रहा है। छात्र बोर्ड परीक्षा से पहले अपनी परीक्षा के लिए तैयार हो पाएंगे और गुड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
एमपी बोर्ड प्री बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान अभ्यास परीक्षा पेपर 2023
इस पोस्ट में आपको कक्षा 10वीं विज्ञान प्री बोर्ड परीक्षा पेपर 2022 के अभ्यास परीक्षा पेपर का संपूर्ण हल देखने को मिलने वाला है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। इस पोस्ट में कक्षा 10वीं विज्ञान प्री बोर्ड परीक्षा 2023 के प्रश्न पत्र का सलूशन दिया गया है।
MP Pre Board Exam 2023
Class- 10th
Subject- Science (Set-A)
प्रश्न 1 बहुविकल्पीय प्रश्न
उत्तर
(i) ऊष्माक्षेपी
(ii) आयोडीन
(iii) उत्सर्जन
(iv) शुक्रवाहिका
(v)23 जोड़ी
(vi) या तो 'समतल अथवा उत्तल
(vii) 1 कूलॉम /1सेकेण्ड
(viii) जनित्र
प्रश्न 2.रिक्त स्थान
उत्तर
(i) CaOCO₃ ( कैल्शियम कार्बोनेट)
(ii) आधात्री
(iii) आयोडीन थाइरॉइड ग्रंथी
(iv) उभयलिंग
(V) आधी
(vi) अभिलम्ब
(vii) विद्युत परिपथ
प्रश्न 3. सही मिलान कीजिए
उत्तर
सिरका → एथेनोइक अम्ल
पारा → अमलगम
केंद्रिय तंत्रिका तंत्र → मस्तिष्क एवं मेरुरज्जू
अलैंगिक प्रजनन →कायिक प्रबर्धन
वंशागत लक्षण → जुड़े कर्ण पाली
प्रकाश का प्रकीर्णन → टिंडल प्रभाव
विद्युत धारा → अमीटर
पारितंत्र में ऊर्जा प्रवाह → एकादशिक
प्रश्न 4. एक वाक्य में उत्तर
उत्तर
(i)कैल्शियम ऑक्सी क्लोराइड
(ii) क्लोरोफिल
(iii) न्यूरॉन
(iv)डी ऑक्सीराइबो न्यूक्लिक अम्ल
(v) डायोप्टर
(vi)25 cm
(vii)माइकल फैराडे
Click here 👇👇👇
Class 10th Science Set-B, Solutions
प्रश्न 1.बहुविकल्पीय प्रश्न
उत्तर –
(i) विस्थापन अभिक्रिया
(ii) ब्रोमीन
(iii)सिनेप्स
(iv) राइजोपस द्वारा
(v) गुणसूत्रों द्वारा
(vi)दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
(vii) उत्तल लेंस
(viii) ओम
प्रश्न 2 सही जोड़ी बनाओ
उत्तर –
(i) सभी धातुए →विद्युत चालक
(ii) वृक्क की इकाई →नेफ्रॉन
(iii) परिधीय तंत्रिका तंत्र → कपाल तंत्रिका तंत्र तथा मेरुरज्जू
(iv) पर परागण → कीट द्वारा
(v) डीएनए → अनुवांशिक पदार्थ
(vi)उत्तल लेंस → बीच में मोटा तथा किनारों पर पतला
(vii) प्राकृतिक स्पेक्ट्रम → इन्द्रधनुष
(viii) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण →फैराडे
प्रश्न 3.रिक्त स्थान
उत्तर
(i) रासायनिक
(ii)अम्लीय
(iii) लैंगिक जनन
(iv) कम
(v) वोल्ट
(vi) प्रतिच्छेद
(vii) 10%
प्रश्न 3. एक वाक्य में उत्तर
उत्तर
(i) लवण और जल
(ii) पारा (मर्करी)
(iii) लाइपेज
(iv) इंसुलिन
(v) परागण
(vi) 1/f = 1/v + 1/u
(vii) V = iR
Class 10th Science Set-C, Solutions
प्रश्न 1.सही विकल्प
(i) अपचयन अभिक्रिया
(ii) एक्वारेजिया
(iii)अमलगम
(vi)आयोडीन
(V)
(vi)उत्तल दर्पण
(vii) वोल्टमीटर
(Viii) 3:1
प्रश्न 2 सही जोडी
उत्तर –
(i) बल्ब → टंगस्टन
(ii) इंद्रधनुष →वर्ग विक्षेपण
(iii) लिटमस → लिचेन
(iv) स्फाइगनोमीटर → रक्तदाब
(v) वृषण →शुकाणु उत्पादक
(Vi) उत्तल लैंस → बीच में मोटा किनारे पर पतला
(vii) मेंडल → अनुवांशिकता
(viii) थाईरौकसीन का संश्लेषण → आयोडीन
प्रश्न 3. रिक्त स्थान
(i) ऑक्सलिक अम्ल
(ii) कॉर्निया
(iii) ध्वनिकता
(iv) स्टिगमा (stigma)
(v) अनन्त
(vi) समांतर क्रम
(vii) 23 जोडी
प्रश्न 4.एक वाक्य
उत्तर
(i) 1.6 x 10⁻¹⁹ कूलाम
(ii) हाइड्रा
(iii) 30⁰
(iv) ओ- ओस्टैंड
(v) ऑक्सिन, साये का सि
(vi) साइटोंकैनिन
(Vii)
(viii) जैव निमीकरणीय
Click here 👇👇👇
👉Click here to join telegram channel👈
Post a Comment