UP Board Class 10th Sanskrit Paper solution 2023 || यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं संस्कृत पेपर संपूर्ण हल 2023
up board class 10th sanskrit paper solution 2023 || यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं संस्कृत पेपर संपूर्ण हल
Class 10th Sanskrit Paper Solution 2023 UP Board
अनुक्रमांक मुद्रित पृष्ठों की संख्या : 7
923 818 (DS)
2023
कक्षा –10वी
विषय –संस्कृत
समय: 3 घण्टे 15 मिनट [पूर्णांक: 70]
निर्देश :
(i)प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) प्रश्न-पत्र दो खण्डों अ तथा खण्ड ब में विभाजित है।
(iii)खण्ड अ तथा ब 2 उपखण्डों, उपखण्ड (क), (ख) में विभाजित हैं।
(iv) प्रश्न-पत्र के खण्ड अ में बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिसमें सही विकल्प चुनकर O.M.R. Sheet में नीले अथवा काले बाल पॉइन्ट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से भरें ।
(v) खण्ड अ में बहुविकल्पीय प्रश्न हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
(vi) प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख उनके अंक निर्धारित किये गये हैं।
(vii) खण्ड ब के प्रत्येक उपखण्ड के सभी प्रश्न एक साथ करना आवश्यक है। प्रत्येक उपखण्ड नये पृष्ठ से प्रारंभ किये जाएँ ।
(viii)सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
खण्ड अ
(वस्तुनिष्ठ प्रश्न) उपखण्ड (क)
प्रश्न सं. 1 एवं 2 गद्यांश आधारित प्रश्न हैं। गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और उत्तर का चयन कीजिए ।
आहिभवतः सिन्धुवेलां यावत् विकीर्णाः भारतगौरवगाथाः कालिदासेन स्वकृतिषूपनिबद्धाः । रघुवंशे, मेघे, कुमारसम्भवे च भारतदेशस्य विविधभूभागानां गिरिकाननादीनां यादृक् स्वाभाविकं मनोहारि च चित्रणं लभ्यते, स्वचक्षुषाऽनवलोक्य तदसम्भवमस्ति ।
1.उक्त गद्यांश का शीर्षक है :1
(A)विश्वकविः रवीन्द्रः
(B) आदिशङ्कराचार्य:
(C) कविकुलगुरुः कालिदासः
(D) गुरुनानकदेवः
2.भारतगौरवगाथाः केन स्वकृतिषूपनिबद्धाः 1
(A) आदिशङ्करेण
(C) भवभूतिना
(B) गुरुनानकेन
(D)कालिदासेन
3.सावित्रीबाई कस्य समाजसुधारकस्य पत्नी आसीत् ?1
(A) शङ्कराचार्यस्य
(B) मदनमोहनमालवीयस्य
(C) गुरुनानकस्य
(D) ज्योतिरावगोविन्दरावइत्याख्यस्य
4.द्रोणः केन मनसा प्रत्यभाषत ?
(A) द्वेषमना
(B) दुग्धम् अप्रीतमना
(C) न द्वेषमना
(D) प्रीतमना
5.वाणी कं समलङ्करोति ?
(A)पशुम्
(B) सर्पम्
(D) पशुं न सर्पम्
(C) पुरुषम्
6.अविज्ञाते जलाशये किं न करणीयम् ?1
(A) स्नानम्
(B) भोजनम्
(C) शयनम्
(D) न भोजनं न शयनम्
7.श्रद्धावान् किं लभते ?
(A)ध्यानम्
(B) ज्ञानम्
(C) पूजनम्
(D) गमनम्
8.गान्धिनः पूर्णनाम किम् आसीत् ?
(A) चन्दगान्धी
(B)मोहनः
(C) मोहनदास करमचन्द गांधी
(D)मोहनदासः
9.नागानन्दनाटकस्य रचयिता कः अस्ति ?1
(A) बाणः
(C) भारविः
(B) कालिदासः
(D) हर्ष: / हर्षवर्धन :
10.चिकित्सकस्य किं कार्यमस्ति ?
(A)रुग्णस्यचिकित्सा
(B) पशुचिकित्सा
(C)दानवचिकित्सा
(D) रोगीदर्शनम्
उपखण्ड (ख)
11. 'अक्' प्रत्याहार के वर्ण हैं :
(A)अ, इ, उ
(B) अ, इ, उ, ऋ
(C) अ, इ, उ, ऋ, लृ
(D) इ, उ, ऋ, लृ
12.'थ' का उच्चारण स्थान है :1
(A) कंठ
(B) मूर्धा
(D) दाँत
(C) ओष्ठ
18.'त्त्वं करोषि' में सन्धि है :1
(A) अनुस्वार सन्धि
(B) परसवर्ण सन्धि
(C) टुत्व सन्धि
(D) श्चुत्व सन्धि
14. 'यशस्तनोति' का सन्धि-विच्छेद है :1
(A) यशस्त + नोति
(B) यश: + तनोति
(C) यशस्तनो + ति
(D) शस्तनोति + य
15. 'राजानम्' पद किस विभक्ति एवं वचन का रूप है ?1
(A) द्वितीया, बहुवचन
(B) द्वितीया, द्विवचन
(C) द्वितीया, एकवचन
(D) प्रथमा, एकवचन
16. 'नदी' पद का सप्तमी एकवचन का रूप है :1
(A) नदीन
(B) नदीआम्
(C) नदीद्
(D) नद्याम्
17.'स्थास्यामि' रूप है :1
(A) लोट् लकार, उत्तम पुरुष, एकवचन
(B) लट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन
(C) लुट् लकार, उत्तम पुरुष, एकवचन
(D) लृट् लकार, मध्यम पुरुष, एकवचैन
18.'वस्तु' रूप किस लकार का है ?1
(A) लट् लकार
(B) लोट् लकार
(C) लृट् लकार
(D) लड् लकार
19. 'उपतरम्' में समास हैं :1
(A) द्विगु
(B) बहुव्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व
20. 'चन्द्रशेखर' का समास विग्रह है :1
(A) चन्द्रेश शेखरे यस्य सः
(B) इन्दु शेखरे यस्य सः
(C) चाँद शेखरे यस्य सः
(D) चन्द्रः शेखरे यस्य सः
खण्ड ब
(वर्णनात्मक प्रश्न) उपखण्ड (क)
निर्देश: सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
21. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश का हिन्दी में कीजिए : अनुवाद
(क) तेन च शैशवसङ्गीत, सान्ध्यगीतं, प्रभातसङ्गीतं, नाटकेषु - रुद्रचण्डं, वाल्मीकिप्रतिभागीतिनाट्यं, विसर्जनम्, राजर्षिः चोखेरवाली, चित्राङ्गदा, कौड़ी ओकमलः, गीताञ्जलिः इत्यादयो बहवः ग्रन्थाः विरचिताः । गीताञ्जलिः वैदेशिकैः नोबुलपुरस्कारेण पुरस्कृतश्च । एवं बहूनि प्रशस्तानि पुस्तकानि बङ्गसाहित्याय प्रदत्तानि ।
(ख) अत्रैव निर्वासनकाले तेन विश्वप्रसिद्धं गीतारहस्यं नाम गीतायाः कर्मयोगप्रतिपादकं नवीनं भाष्यं रचितम् । कर्मसु कौशलमेव कर्मयोगः, गीता तमेव कर्मयोगं प्रतिपादयति । अतः सर्वे जनाः कर्मयोगिनः स्युः इति तेन उपदिष्टम् । कारागारात् विमुक्तोऽयं देशवासिभिरभिनन्दितः । तदनन्तरं स 'होमरूल' सत्याग्रहे सम्मिलितवान् ।
22. निम्नलिखित पाठों में से किसी एक पाठ का सारांश हिन्दी भाषा में लिखिए:
(क) कविकुलगुरुः कालिदासः
(ख) संस्कृतभाषायाः गौरवम्
(ग) दीनबन्धुः ज्योतिबा फुले
23. निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक की हिन्दी में व्याख्या कीजिए:
(क) एवमुक्तः सव्यसाची मण्डलीकृतकार्मुकः । तस्थौ भासं समुद्दिश्य गुरुवाक्यप्रणोदितः ।।
(ख) सर्वं परवशं दुःखं सर्वमात्मवशं सुखम् । एतद्विद्यात् सभासेन लक्षणं सुखदुःखयोः ।।
24.निम्नलिखित सूक्तियों में से किसी एक सूक्ति की हिन्दी में व्याख्या कीजिए :
(क) काव्यशास्त्रविनोदेन कालो गच्छति धीमताम् ।
(ख) मूढैः पाषाणखण्डेषु रत्नसंज्ञा विधीयते ।
(ग) योगस्थः कुरु कर्माणि ।
25.निम्नलिखित में से किसी एक श्लोक का संस्कृत में अर्थ लिखिए :
(क) श्लोकस्तु श्लोकतां याति यत्र तिष्ठन्ति साधवः । लुप्यते तत्र यत्र तिष्ठन्त्यसाधवः ।। लकारी
(ख) सत्यं ब्रूयात् प्रियं ब्रूयान्न ब्रूयात्सत्यमप्रियम् । प्रियं च नानृतं ब्रूयादेष धर्मः सनातनः ।।
26. (क) निम्नलिखित में से किसी एक पात्र का चरित्र-चित्रण हिन्दी में कीजिए :
(i) "महात्मनः संस्मरणानि" पाठ के आधार पर "महात्मा गांधी" का ।
(ii) “यौतुकः पापसञ्चय:” पाठ के आधार पर “रमानाथ” का ।
(iii) “वयं भारतीय:” पाठ के आधार पर “आफताब" का ।
(ख) निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर संस्कृत में लिखिए:
(i) सुमेधायाः पितुः किं नाम ?
(ii)महात्मागान्धी महानुभावस्य मातुः नाम किम् ?
(iii) जीमूतवाहनस्य पितुः किं नाम ?
उपखण्ड (ख)
27.(क) निम्नलिखित वाक्यों में दिए गए रेखांकित पदों के किसी एक में विभक्ति का नाम लिखिए:
(i) त्वं पादाभ्यां चलसि ।
(ii) मध्यं मोदकाः रोचन्ते ।
(iii) ग्रामात् आगच्छामि ।
(ख) निम्नलिखित में से किसी एक पद में प्रयुक्त प्रत्यय लिखिए:2
(i) हत्वा
(ii) चलितुम्
(iii) गमनीयः
28. निम्नलिखित में से किसी एक का वाच्य परिवर्तन कीजिए:3
(क) उषा पत्रं लिखति ।
(ख) त्वया चल्यते ।
(ग) बालिका पुस्तिकां पठति ।
29.निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं तीन वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए :3x2=6
(क) राम और कृष्ण पढ़ते हैं।
(ख) क्या मैं जाऊँ ?
(ग) सीता राम के साथ वन गयी ।
(घ) पुत्र का कल्याण ।
(ङ) बालक अध्यापक से गणित पढ़ते हैं ।
30. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संस्कृत में आठ वाक्यों में निबन्ध लिखिए :
(क) विद्या
(ख) सत्सङ्गतिः
(ग) परोपकारः
(घ) अस्माकं विद्यालय:
(ङ) महाकविः कालिदासः
31. निम्नलिखित पदों में से किन्हीं दो पदों का संस्कृत वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
(क) सदा
(ख) करोति
(ग) यथाशक्तिः
(घ) विहाय
(ङ) गच्छन्
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment