UP Board Class 10th Science Paper Solution 2023 || यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान पेपर संपूर्ण हल 2023
up board class 10th science paper solution 2023 || यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान पेपर संपूर्ण हल
Class 10th Science Paper Solution 2023 UP Board
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "UP Board Class 10th Science Paper Solution 2023 || यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान पेपर संपूर्ण हल 2023 " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023
कक्षा -10वीं
विषय-विज्ञान
अनुक्रमांक ... मुद्रित पृष्ठों की संख्या :12
नाम: 931
824 (EN)
2023
कक्षा – 10वी
विषय – विज्ञान
समय: तीन घण्टे 15 मिनट [पूर्णांक: 70]
निर्देश :
(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) यह प्रश्न-पत्र दो खण्डों- खण्ड (अ) तथा खण्ड (ब) में विभाजित है ।
(iii)खण्ड (अ) तथा (ब) तीन उप-खण्डों उप-खण्ड (क), (ख) और (ग) में विभाजित हैं।
(iv) खण्ड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनमें सही विकल्प का चयन कर. OMR शीट पर नीले अथवा काले बॉल प्वॉइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से भरिए ।
(v) खण्ड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्नों हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
(vi) खण्ड (ब) में वर्णनात्मक प्रश्न हैं।
(vii) प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख उनके निर्धारित अंक दिए गए हैं।
(viii) खण्ड (ब) के प्रत्येक उप-खण्ड के सभी प्रश्न एक साथ हल करना आवश्यक है। प्रत्येक उप-खण्ड नए पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाए।
(ix) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
खण्ड (अ)
उप-खण्ड (क)
बहुविकल्पीय प्रश्न
1.किसी अवतल दर्पण द्वारा वस्तु के आकार के बराबर, वास्तविक और उल्टा प्रतिबिम्ब बनता है । वस्तु की स्थिति होगी :
(A) फोकस पर
(B) फोकस और वक्रता-केन्द्र के बीच
(C)वक्रता-केन्द्र पर
(D) वक्रता-केन्द्र से आगे
उत्तर –(C)वक्रता-केन्द्र पर
2.श्वेत प्रकाश की किरण के प्रिज्ज़ से गुज़रने पर, किस रंग के लिए न्यूनतम विचलन होता है ?
(B) पीला
(A) हरा
(C) लाल
(D) बैंगनी
उत्तर – (C) लाल
3.एक अवतल लेंस प्रयोग में आता है :
(A) आवर्धक लेंस के रूप में
(B) कार के पीछे की ओर की वस्तुओं को देखने के लिए
(C) निकट दृष्टि-दोष को दूर करने के लिए चश्मों में
(D) साधारण कैमरों में
उत्तर –(C) निकट दृष्टि-दोष को दूर करने के लिए चश्मों में
4. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है :
(A). पक्ष्माभी (सिलियरी) मांसपेशियाँ
(B) नेत्र लेंस
(C) पुतली
(D) कॉर्निया (स्वच्छमण्डल)
उत्तर –(C) पुतली
5.विद्युत परिपथ में विद्युत-शक्ति का सही सूत्र है :
(A) P = iR
(B) P = i²R
(C)P=V²R
(D) P = iR²
उत्तर –(B) P = i²R
6.किसी विद्युत धारावाही सीधी लम्बी परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र :1
(A) शून्य होता है
(B) सभी बिन्दुओं पर समान होता है,
(C) इसके सिरों की ओर जाने पर घटता है
(D) इसके सिरों की ओर जाने पर बढ़ता है
उत्तर –(C) इसके सिरों की ओर जाने पर घटता है
7.भारत में प्रत्यावर्ती धारा (ए.सी.) आपूर्ति की आवृत्ति है :1
(A) शून्य हर्ट्ज़
(B) 50 हज़
(C) 60 हज़
(D) 100 हज़
उत्तर –(B) 50 हज़
उप-खण्ड (ख)
8.आर्सेनिक तत्त्व है :1
(A) धातु
(C) उपधातु
(B) अधातु
(D) निष्क्रिय (अक्रिय)
उत्तर –(C) उपधातु
9.निम्नलिखित में से प्रोपेन है :
(A)CH₃-CH₂-CH₃
CH₃
I
(B) CH₃ - CH - CH₃
CH₃
l
(C) CH₃-C-CH₃
l
CH₃
(D) (CH₃)₂CH - CH₂ - CH₃
उत्तर –(A)CH₃-CH₂-CH₃
10. निम्नलिखित अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
Fe₂O₃ + 2Al → Al₂O₃ + 2Fe
(A) संयोजन ( संकलन ) अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर – (D) विस्थापन अभिक्रिया
11. आधुनिक आवर्त सारणी में दाहिनी ओर बढ़ने पर
(A) परमाणु त्रिज्या तथा धात्विक प्रकृति (धात्विकता) घटती है.
(B) परमाणु त्रिज्या तथा धात्विक प्रकृति (धात्विकता) बढ़ती है।
(C) परमाणु त्रिज्या घटती है तथा धात्विक प्रकृति (धात्विकता) बढ़ती है
(D) परमाणु त्रिज्या बढ़ती है तथा धात्विक प्रकृति (धात्विकता) घटती हैं
उत्तर –(D) परमाणु त्रिज्या बढ़ती है तथा धात्विक प्रकृति (धात्विकता) घटती हैं
12. कॉलम A में दिए गए रासायनिक पदार्थों का सुमेलन कॉलम B में दिए गए से कीजिए :
कॉलम A कॉलम B
a.ऐसीटिक ऐसिड 1.साबुन के निर्माण में
b.एथानॉल ii. विकृतीकृत (डीनेचर्ड) स्पिरिट बनाने में
C.कॉस्टिक सोडा iii. सिरका के निर्माण में
d.अपमार्जक iv. कपड़े साफ करने में
सही सुमेल है :
(A) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(B) a-iii, b-i, c-ii, d-iv
(C) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(D) a-iii, b-ii, c-i, d-iv
उत्तर –(D) a-iii, b-ii, c-i, d-iv
13. 25°C ताप पर शुद्ध जल का pH मान है :1
(A) 7 से कम तथा 0 से अधिक
(B) 7 से अधिक तथा 14 से कम
(C) 0
(D) 7
उत्तर – (D) 7
उप-खण्ड (ग)
14. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रम के दौरान क्या नहीं संश्लेषित होता ?
(A) ऑक्सीजन
(B) CO2
(C) जल
(D) ग्लूकोज़
उत्तर –(A) ऑक्सीजन
15. पित्त का संश्लेषण होता है :1
(A) पित्ताशय में
(B) वृक्क में
(C) यकृत् में
(D) आमाशय में
उत्तर –(C) यकृत् में
16. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या होती है :1
(A) 4
(B) 2
(C) 6
(D) 8
उत्तर –(A) 4
17. पुनरुद्भवन होता है :1
(A) प्लैनेरिया में, लेकिन हाइड्रा में नहीं
(B) हाइड्रा में, लेकिन प्लैनेरिया में नहीं
(C) पैरामीशियम में, लेकिन हाइड्रा में नहीं
(D) हाइड्रा और प्लैनेरिया में
उत्तर –(D) हाइड्रा और प्लैनेरिया में
18. पत्तियों द्वारा कायिक प्रजनन होता है:1
(A) ब्रायोफिलम (अजूबा) में
(B) आलू में
(D) गुलाब में
(C) चने में
उत्तर –(A) ब्रायोफिलम (अजूबा) में
19.डार्विन प्रसिद्ध हैं :
(A) जीवन की उत्पत्ति हेतु
(B) प्राकृतिक वरण सिद्धान्त हेतु
(C) आनुवंशिक विज्ञान हेतु
(D) जैव-विविधता हेतु
उत्तर– (B) प्राकृतिक वरण सिद्धान्त हेतु
20. किस देश को पवनों का देश' कहा जाता है ?
(A) डेनमार्क
(B) भारत
(C) चीन
(D) जर्मनी
उत्तर –(A) डेनमार्क
खण्ड (ब) उप-खण्ड (क)
वर्णनात्मक प्रश्न
21. एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 सेमी है। इसके सामने एक वस्तु 15 सेमी दूरी पर रखी है । प्रतिबिम्ब की स्थिति बताइए तथा इसका किरण आरेख बनाइए ।
22. प्रतिबिम्बों के बनने को दर्शाने वाले किरण आरेख बनाइए जब
(क) वस्तु अभिसारी लेंस के सामने फोकस (F) और प्रकाशिक केन्द्र (O) के बीच रखी हो
(ख) वस्तु फोकस (F) और फोकस की दुगुनी दूरी (2F) के बीच रखी हो
प्रतिबिम्बों की प्रकृति भी बताइए ।
23. नीचे दिए गए परिपथ चित्र में, 10 ओम, 40 ओम, 30 ओम, 20 ओम और 60 ओम के पाँच प्रतिरोध एक 12 वोल्ट की बैटरी से दिखाए अनुसार जुड़े हैं। गणना कीजिए:
(क) परिपथ में कुल (तुल्य) प्रतिरोध
(ख) परिपथ में प्रवाहित सम्पूर्ण धारा
24. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण से आप क्या समझते हैं ? किसी परिपथ में उत्पन्न प्रेरित धारा का मान किन-किन बातों पर निर्भर करता है ? प्रेरित धारा की दिशा ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त नियम का नाम तथा नियम लिखिए । दैनिक जीवन में इस परिघटना का व्यावहारिक अनुप्रयोग बताइए ।6
अथवा
विद्युत जनित्र का नामांकित परिपथ चित्र बनाइए और इसके सिद्धांत तथा कार्यविधि की व्याख्या कीजिए ।6
उप-खण्ड (ख)
25. निम्नलिखित यौगिकों का IUPAC नाम लिखिए:
(क) निओपेन्टेन
(ख) द्वितीयक ब्यूटिल ऐल्कोहॉल
(ग) ट्राइक्लोरोऐसीटिक ऐसिड
(घ) ऐसीटिलीन
26. आधुनिक आवर्त सारणी में कुल कितने वर्ग तथा आवर्त हैं ? इस आवर्त सारणी में क्षारीय धातुओं को तथा निष्क्रिय (अक्रिय) तत्त्वों को किन-किन वर्गों मे रखा गया है ?2+2-4
27. क्या होता है जब (केवल संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए ) ?1×4=6
(क) चूने के पानी में देर तक CO₂ गैस प्रवाहित की जाती है
(ख) शुष्क (बुझे) चूने की अभिक्रिया शुष्क Cl₂ गैस से कराई जाती है
(ग) जिप्सम को गर्म किया जाता है।
(घ)सोडियम धातु की जल से अभिक्रिया कराई जाती हैं।
अथवा
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए: 2+2+2=6
(क) भर्जन
(ख)उभय अपघटन
(ग) संक्षारण
उप-खण्ड (ग)
28. नाभिकीय तथा समुद्रीय ऊर्जा पर टिप्पणी लिखिए ।2+2
29. समजात तथा समवृत्ति अंगों को समझाइए ।2+2
30. प्रकाश संश्लेषण का एक विवरण दीजिए । 4
31.मानव के मादा जनन तंत्र का वर्णन कीजिए ।6
अथवा
प्राकृतिक संसाधनों के संपोषित प्रबंधन पर एक निबन्ध लिखिए ।6
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment