ad13

UP Board Class 10th Social science Real Paper Solution 2023 || यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान पेपर संपूर्ण हल 2023

UP Board Class 10th Social science Paper Solution 2023 || यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान पेपर संपूर्ण हल 2023

up board class 10th Social science paper solution 2023 || यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान पेपर संपूर्ण हल


class 10th social science paper solution 2023 up board 


UP Board Class 10th Social science Paper Solution 2023,Up Board Class 10th Social Science Paper solution 2023,Up board class 10 Samajik vigyan paper hal,Up Board Class 10th Social Science Paper solution,Class 10th Social Science Paper solution 2023 Up board,Up Board Class 10th Social Science Paper,class 10 social science paper solution up board,class 10th social science 2023 Up board,social science paper solution up board,social science paper solution 2023 up board,social science paper up board 2023,up board class 10th social science paper solution 2023,class 10 social science,class 10th social science paper solution 2023 up board,up board class 10th social science paper solution,class 10 social science paper solution 2023,up board class 10th social science paper,class 10th social science paper solution 2023,class 10 social science paper solution,up board class 10 social science paper solution 2023,class 10th social science 2023 up board,यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान पेपर संपूर्ण हल 2023,3 मार्च सामाजिक विज्ञान पेपर 2023 बोर्ड परीक्षा,3 मार्च सामाजिक विज्ञान वायरल पेपर,3 मार्च यूपी बोर्ड सामाजिक विज्ञान पेपर,सामाजिक विज्ञान 70 नंबर पक्का यूपी बोर्ड,3 मार्च कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान पेपर हल 2023,सामाजिक विज्ञान वायरल पेपर 2023 यूपी बोर्ड एग्जाम,3 मार्च पेपर सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्,3 मार्च सामाजिक विज्ञान पेपर,सामाजिक विज्ञान का पेपर 2023 कक्षा 10,कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र 2023,कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर 2023
UP बोर्ड वार्षिक परीक्षा पेपर 2023 कक्षा 10वी सामाजिक विज्ञान पेपर का सम्पूर्ण हल 


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "UP Board Class 10th Social science Paper Solution 2023 || यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान पेपर संपूर्ण हल 2023 " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।

अनुक्रमांक                     मुद्रित पृष्ठों की संख्या : 


नाम                                              2023


                    825 (FB)


                 कक्षा – 10वी


              विषय – सामाजिक विज्ञान


समय: तीन घण्टे 15 मिनट             पूर्णांक: 70


सामान्य निर्देश :


(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।


(ii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।


(iii) यह प्रश्न-पत्र दो खण्डों, अ और ब में विभाजित है।


(iv)  खण्ड-अ में 20 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। इनका उत्तर ओ. एम. आर. शीट पर दिया जाना है। 


(v)ओ.एम. आर. शीट पर उत्तर अंकित किए जाने के पश्चात उसे काटें नहीं तथा इरेज़र (Eraser) एवं व्हाइटनर (Whitener) आदि का प्रयोग न करें ।


(vi)खण्ड-ब 50 अंकों का है। इसमें दो प्रकार के प्रश्न हैं, वर्णनात्मक-1 तथा वर्णनात्मक-2 | मानचित्र

सम्बंधी दो प्रश्न (प्र. सं. 29 (क) व 29 (ख)) हैं।


(vii) प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।


(viii) दिए गए मानचित्रों को प्रश्न-पत्र से फाड़कर, उन पर उत्तर अंकित कीजिए तथा मानचित्रों को उत्तर-पुस्तिका में मज़बूती के साथ अवश्य संलग्न कीजिए ।


(ix) दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र-कार्य के स्थान पर अलग से प्रश्न लिखने के लिए दिए गए हैं।


                        खण्ड - अ


                    (बहुविकल्पीय प्रश्न)


1. फ्रांस की क्रान्ति कब प्रारम्भ हुई ?


(A) 1779


(B) 1789


(C) 1780


(D) 1799

उत्तर –(B) 1789


2. नेपोलियन सम्बन्धित था 


(A) फ्रांस से.


(B) जर्मनी से


(C) इटली से 


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर –(A) फ्रांस से.


3.जलियाँवाला बाग की घटना कब हुई ?


(A)8 अप्रैल, 1919 


(B) 10 अप्रैल, 1919


(D) 25 अप्रैल, 1919


(C) 13 अप्रैल, 1919

उत्तर –(C) 13 अप्रैल, 1919


4.'वन्देमातरम्' गीत के लेखक कौन हैं ?


(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी


(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर


(C)शरत चन्द्र चटर्जी


(D) अवनीन्द्रनाथ टैगोर

उत्तर –(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी


5.अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की स्थापना कब हुई थी ?

(A)1940


(B) 1942


(C) 1945


(D) 1944

उत्तर –(D) 1944


Click here 👇👇👇


6.भारत में कितने संघ राज्य क्षेत्र (केन्द्र-शासित प्रदेश) हैं ?


(A) 6


(B) 7


(C) 8


(D) 9


उत्तर –(C) 8


7.संघीय शासन प्रणाली में शक्तियों का विभाजन होता है :


(A) केन्द्र एवं राज्यों (इकाइयों) के मध्य


(B) एक राज्य एवं अन्य राज्यों के मध्य


(C)विधायिका एवं कार्यपालिका के मध्य


(D) विधायिका एवं न्यायपालिका के मध्य


उत्तर –(A) केन्द्र एवं राज्यों (इकाइयों) के मध्य


8.विएना की सन्धि कब हुई थी ?


(A) 1814


(B) 1815


(C) 1816


(D) 1817

उत्तर –(B) 1815


9.भारत में पंचायती राज की स्थापना कब हुई थी ?


(A) 1980


(B) 1990


(C) 1992


(D) 2004

उत्तर –(C) 1992


10.निम्नलिखित में से क्या भारतीय लोकतंत्र के सम्मुख चुनौती है ?


(A) क्षेत्रीय असन्तुलन


(B) सामाजिक तनाव व हिंसा


(C) दल-बदल


(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर –(D) उपर्युक्त सभी


11. लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है ?


(A) नवीकरण योग्य


(B) प्रवाह


(C) जैव


(D) अनवीकरण योग्य

उत्तर–(D) अनवीकरण योग्य


12.निम्नलिखित में से किस राज्य में काली मृदा मुख्य रूप से पाई जाती है ? 


(A)जम्मू और कश्मीर


(B) राजस्थान


(C) महाराष्ट्र


(D) झारखण्ड

उत्तर –(C) महाराष्ट्र


13. निम्नलिखित में से कौन-सी एक फलीदार फ़सल है ?


(A) दालें


(B) मोटे अनाज


(C) ज्वार


(D) चावल

उत्तर –(A) दालें


14. मोनाज़ाइट रेत में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पाया जाता है ?


(A) खनिज तेल


(B) यूरेनियम


(C) थोरियम


(D) कोयला

उत्तर –(C) थोरियम


15. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है ?


(B) बाहरी व्यापार


(A) आंतरिक व्यापार


(C) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार 


(D) स्थानीय व्यापार

उत्तर –(C) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार


16.,सामान्यतः, किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जा सकता है ?


(A) प्रति व्यक्ति आय


(B) औसत साक्षरता दर


(C) लोगों की स्वास्थ्य स्थिति


(D) उपर्युक्त सभी


उत्तर –(D) उपर्युक्त सभी


17.निम्नलिखित पड़ोसी देशों में से मानव विकास के लिहाज से किस देश की स्थिति भारत से बेहतर है ?


(A) बांग्लादेश


(B) श्री लंका


(C) नेपाल


(D) पाकिस्तान

उत्तर –(B) श्री लंका


18. सार्वजनिक और निजी क्षेत्रक के विभाजन का आधार है :


(A) रोज़गार की शर्तें


(B) आर्थिक गतिविधि की प्रकृति


(C) उद्यमों का स्वामित्व


(D) उद्यमों में नियोजित श्रमिकों की संख्या


उत्तर –(C) उद्यमों का स्वामित्व


19. स्वयं-सहायता समूहों में बचत और ऋण संबंधी अधिकतर निर्णय लिए जाते हैं :


(A) बैंक द्वारा


(B) सदस्यों द्वारा


(C) गैर-सरकारी संस्था द्वारा


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर –(B) सदस्यों द्वारा


20. एक वस्तु का अधिकांशतः प्राकृतिक प्रक्रिया से उत्पादन किस क्षेत्रक की गतिविधि है ?


(A) प्राथमिक


(B) द्वितीयक


(C) तृतीयक


(D) सूचना प्रौद्योगिकी

उत्तर –(A) प्राथमिक


                   खण्ड ब


वर्णनात्मक- 1 ( उत्तर लगभग 80 शब्दों में दीजिए)


21. ऑटो वॉन बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है ? दो कारण लिखिए ।2+2


अथवा


 'कॉर्न लॉ' के निरस्त होने के बाद ब्रिटेन की खाद्य समस्या का हल किस प्रकार हुआ ? स्पष्ट कीजिए ।4


22.भारत में जाति प्रथा का राजनीति एवं समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है ? 


अथवा


लोकतांत्रिक शासन एक उत्तरदायी शासन होता है। उदाहरणों सहित उत्तर लिखिए ।


23. प्रौद्योगिकी और आर्थिक विकास के कारण संसाधनों का अधिक उपयोग कैसे हुआ है ?


अथवा


 भारतीय कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभाव पर टिप्पणी कीजिए ।


24. विकास मापने का यू.एन.डी.पी. का मापदण्ड किन पहलुओं में विश्व बैंक के मापदण्ड से अलग है ?


अथवा


तृतीयक क्षेत्रक अन्य क्षेत्रकों से कैसे भिन्न है ? सोदाहरण व्याख्या कीजिए ।


वर्णनात्मक -2 (उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए)


25. जर्मन एकीकरण की प्रक्रिया के बारे में संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

अथवा


 भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में गाँधी जी के योगदान का मूल्यांकन कीजिए ।


26. संघवाद की किन्हीं चार विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।6


अथवा


लोकतंत्र की किन्हीं दो प्रमुख चुनौतियों का वर्णन कीजिए ।


27. भारत में वन्य जीव संरक्षण के उपाय सुझाइए ।6


अथवा


क्या भारत में सौर ऊर्जा का भविष्य उज्जवल है ? व्याख्या कीजिए ।6


28. मनरेगा 2005 (MGNREGA 2005) के उद्देश्यों की व्याख्या कीजिए । अथवा


उन तीन तरीकों की व्याख्या कीजिए जिनके द्वारा उपभोक्ता का बाज़ार में शोषण किया जाता है।6


              (मानचित्र सम्बन्धी प्रश्न)


29. (क) निम्नलिखित स्थानों को भारत के दिए गए रेखा मानचित्र (पृष्ठ 13 पर) में चिह्न द्वारा नाम 1. 1 अंक निर्धारित है । सहित दर्शाइए । सही नाम तथा सही स्थान अंकन हेतु, अंक निर्धारित है।


(i) वह स्थान जहाँ पूर्ण स्वराज की माँग का प्रस्ताव पारित हुआ था ।


(ii) वह स्थान जहाँ किसी घटना के कारण महात्मा गाँधी ने असहयोग आन्दोलन स्थगित किया ।


(iii) वह स्थान जहाँ 1920 में काँग्रेस का अधिवेशन हुआ था ।


(iv) वह स्थान जहाँ सूती मिल श्रमिकों ने सत्याग्रह किया ।

(v) वह स्थान जहाँ सर्वप्रथम नमक बनाया गया था ।


29.(ख) निम्नलिखित स्थानों को भारत के दिए गए रेखा - मानचित्र (पृष्ठ 15 पर) में चिह्न द्वारा नाम 1 सहित दर्शाइए । सही नाम तथा सही स्थान अंकन हेतु, अंक निर्धारित है । 2 


(i) भारत के किसी एक परमाणु ऊर्जा केन्द्र का नाम Sss चिह्न सहित ।


(ii) इस राज्य का एक गन्ना उत्पादक क्षेत्र चिह्न द्वारा ।


(iii) सलाल बाँध चिह्न द्वारा राज्य के नाम सहित ।


(iv) दक्षिण भारत की एक नदी चिह्न द्वारा नाम सहित ।


(v) राजस्थान का राजधानी नगर चिह्न द्वारा नाम सहित ।


(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 29 (क) के मानचित्र कार्य के विकल्प स्वरूप)


निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए। मानचित्र का प्रयोग न कीजिए।


(i) पूर्ण स्वराज की माँग का प्रस्ताव किस स्थान पर पारित हुआ था ?


(ii) किस स्थान की घटना के कारण महात्मा गाँधी ने असहयोग आन्दोलन स्थगित किया ?


(iii) 1920 में कॉंग्रेस का अधिवेशन किस स्थान पर हुआ था ?


(iv) किस स्थान पर सूती मिल श्रमिकों ने सत्याग्रह किया ? 


(v) किस स्थान पर सर्वप्रथम नमक बनाया गया ?


Click here 👇👇👇


(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 29 (ख) के मानचित्र-कार्य के विकल्प स्वरूप)


निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए । मानचित्र का प्रयोग न कीजिए ।


(i) भारत के किसी एक परमाणु ऊर्जा केन्द्र का नाम लिखिए ।


(ii) इस राज्य के एक गन्ना उत्पादक क्षेत्र का नाम लिखिए ।


(iii) उस राज्य का नाम लिखिए जहाँ सलाल बाँध स्थित है ।1


(iv) दक्षिण भारत की एक नदी का नाम लिखिए ।


(v)राजस्थान के राजधानी नगर का नाम लिखिए ।








दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad