Class 5th Hindi Varshik Paper 2023 MP Board || एमपी बोर्ड कक्षा 5वी हिंदी वार्षिक पेपर
class 5 hindi varshik paper 2023 mp board || एमपी बोर्ड कक्षा 5वी हिंदी वार्षिक पेपर
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "Class 5th Hindi Varshik Paper 2023 MP Board || एमपी बोर्ड कक्षा 5वी हिंदी वार्षिक पेपर 2023 " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।वार्षिक पेपर 2023
विषय - हिंदी
कक्षा- 5
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए-
(i)'उपहार' में 'उप' शब्द है -
(अ) सर्वनाम (ब) क्रिया
(स) प्रत्यय (द) उपसर्ग ( द)
(ii)कृषि हेतु लिए गए ऋण से खरीदना उचित होगा-
(अ) अच्छे-अच्छे कपड़े (ब) मोटर साइक (स)
(स) उन्नत बीज, खाद व कीटनाशक (द) खाने-पीने
(iii)जापानी युवक ने स्वामी रामतीर्थ को भेंट की
(अ) फूलों की टोकरी (ब) सब्जियोंकीटोकरी
(स) फलों की टोकरी ( स) (द)मिठाईकीटोकरी
(iv)कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता है
(अ) मेरा नया वचपन (ब) पुष्प कीअभिलाषा
(स) हम भी सीखे (द) पत्रा कात्याग(आ)
प्रश्न 2. कोष्ठक में दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(i)..... बच्चे..... मैदान में खेल रहे हैं। ( बच्चे / बच्चा)
(ii) साँच बराबर तप नहीं, झूठ बरावर..... पाप... । (पुण्य / पाप) )
(III) कोड़ाना दुर्ग की लड़ाई…… तानाजी माल सुरे .…... वीरगति को प्राप्त हुए।
(तानाजी मालसुरे / शिवाजी राजे)
(iv) विज्ञान और ज्योतिष में रुचि रखने वाले.. वेधशाला ……..को बड़ेगौर से देखते हैं। (वेधशाला/मन्दिरों)
प्रश्न 4 वनवीर तलवार लेकर महल में क्यों गया?
उत्तर - बनवीर मेवाड़ के राजकुमार उदय सिंह की हत्या करने के उद्देश्य से तलवार लेकर महल में गया थाl
प्रश्न 5. निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण चुनकर अलग लिखिए
जीवन नया नया- जीवन
खुशबूदार फूल फूल- खुशबूदार
प्रश्न 6. निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए-
उजाला अंधेरा
पुराना नया
अच्छा बुर
प्रश्न 7. निम्नलिखित शब्दों के शुद्ध रूप लिखिए-
करज कर्ज
प्रसुन प्रसन्न
प्रश्न 8. अपनी पाठ्यपुस्तक में से किसी कविता की चार पंक्तियाँ लिखिए।
मेरी छोटी-सी पतंग
उड़ती चली हवा के संग
इसके इंद्रधनुष से रंग
सारे बच्चे रह गये दंगl
प्रश्न(9).युद्ध के समय नौसेना क्या क्या कार्य करती है?
उत्तर- नौसेना की सैन्य भूमिका में समुद्र में और वहां से आने वाले खतरों पर बल प्रयोग करना होता है। इसमें दुश्मन के इलाके और व्यापार के विरुद्ध आक्रामक कार्यवाही करने और अपने बल, इलाके और व्यापार की रक्षा के लिए रक्षात्मक कार्यवाही करने में समुद्री ताकत का प्रयोग करना होता है।
प्रश्न 11. अपने भाई को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
छोटे भाई को जन्मदिन पर बधाई पत्र
पता,
दिनांक :-l-l-l
प्रिय भाई का नाम),
आशा करता हूँ कि वहाँ स्वस्थ्य होगें और तुम अपने जन्मदिन पर खूब मजे कर रहे होंगे।मेरी तुम्हे तुम्हारी
15वीं जन्मदिवस पर जन्मदिन की ढेरो सारी शुभकामनाएं।
तुम्हारी इस मज़ेदार बनाने जन्मदिन को और के लिये
मेरी दृढ़इच्छा थी कि मुझे मैं वहाँ आउ पर अफ़सोस
यहाँ मेरे कामो से छुट्टी ना मिल पाने की वजह मैं वहाँ
आ नहीं पाया। बस तुम अपने जन्मदिन को धूमधाम से मनाओ मुझे उम्मीद है कि तुम अपने आने वाले बोर्ड एग्जाम की तैयारी भी अच्छी तरह से कर रहे होंगे
मैंने जो उपहार तुम्हें भेजा है उसे देख कर मुझे अवश्य यह बताना कि तुम्हें यह कैसा लगl
तुम्हारा शुभचिंतक भैया,
( अपना नाम )
प्रश्न 12. 'ईदगाह' अथवा 'रम्मो और कल्लो' कहानी में से किसी एक कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर -प्रेमचंद द्वारा लिखित 'ईदगाह' कहानी दादी एवं पोते की मार्मिक प्रेम को दर्शाने वाली कहानी हैं। बाल्यावस्था की निर्मल भावनाओं का सुंदर प्रतिबिंब दर्शाया गया है। हामिद जो कि एक छोटा बालक है अपने लिए कुछ न लेकर दादी के लिए चिमटा खरीदता है। रमजान के तीस दिन पूरे होने पर हामिद अपने दोस्तों के साथ मेले में घूमने जाता है।
प्रश्न 13. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दस पंक्तियाँ अपने शब्दों में लिखिए
उत्तर -हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ-सफाई बेहद जरुरी है। अपने आसपास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरुरी है। हमें साफ-सफाई को अपनी आदत में लाना चाहिये और कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिये, चाहिये क्योंकि गंदगी वह जड़ है जो कई बीमारियों को जन्म देती है।
संस्कृत खण्ड
प्रश्न 14. (i) कोष्ठटकात् उचितं शब्दं चित्वा रिक्तस्थानानि पूरयत -
(कोष्ठक में दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(अ) वर्षे… द्वादशमासा….. (एकादशमासाः / द्वादशमासाः )
(ब) दीपावलिः…… कार्तिक मासे …….भवतिl
(कार्तिकमासे/आषाढमासे)
(ii) प्रश्नानाम् एकपदेन उत्तराणि लिखत-
(निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए -
(अ) सप्ताहे कति वासराः ?
उत्तर- सप्ताहे सप्तवासराः
(ब) छात्रः कुत्र पठति?
उत्तर -विद्यालय
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉Click here to join telegram channel👈
Post a Comment