Class 5th Maths Varshik Paper 2023 MP Board || एमपी बोर्ड कक्षा 5वी गणित का वार्षिक पेपर 2023
class 5th maths varshik paper 2023 mp board || एमपी बोर्ड कक्षा 5वी गणित वार्षिक पेपर
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "Class 5th Maths Varshik Paper 2023 MP Board || एमपी बोर्ड कक्षा 5वी गणित का वार्षिक पेपर 2023 " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।MP Board Class 5th Maths Annual Paper 2023
दोस्तों, जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा कि आपके वार्षिक पेपर start हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए MP Board class 5th Maths का final paper लेकर आ चुके हैं। कक्षा 5वीं गणित का पेपर दिनांक 3 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाला है जिसके लिए सभी छात्र परेशान हो रहे हैं कि आखिर एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं वार्षिक परीक्षा गणित का पेपर कैसा आएगा? दोस्तों आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कक्षा 5वीं गणित का पेपर लेकर आ चुके हैं जिसे आप सभी लोग एक बार पूरा पेपर जरूर पढ़ लीजिएगा।
MP Board class 5th Maths paper 2023 annual exam
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं गणित वार्षिक पेपर 2023 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को समय सारणी के अनुसार तैयारी करनी बहुत आवश्यक है जैसा कि आप सभी को पता होगा एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं गणित का सिलेबस इस साल कम किया गया था। इसलिए पेपर बहुत आसान आएगा। MP Board class 5th Maths question paper 2023 में सबसे आसान और महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़कर आप कम समय में अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्नों की कुल संख्या- 14 सेम्पल -1
वार्षिक मूल्यांकन हेतु
अभ्यास प्रश्नपत्र
कक्षा-5
विषय - गणित
रोल नं.- ……..
मुद्रित पृष्ठों की कुल संख्या- 05
समय- 2:30 घंटे पूर्णांक- 70
नोट- सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- (8)
(i) एक मोटर वोट एक घण्टे में 20 किलोमीटर दूरी तय करती है, तो 3 घण्टे में दूरी तय करेगी ?
(अ) 60 किलोमीटर
(व) 23 किलोमीटर
(स) 80 किलोमीटर
(द) 20 किलोमीटर
उत्तर- (अ) 60 किलोमीटर
(ii) दी गई आकृति का क्षेत्रफल है -
(अ) 4 वर्ग से.मी.
(ब) 3 वर्ग से.मी.
(स) 8 से. मी.
(द) 2 से.मी.
उत्तर- (ब) 3 वर्ग से.मी.
(iii) अंग्रेजी वर्णमाला का कौन-सा अक्षर आधा घुमाने पर वैसा ही दिखता है -
(अ) A
(ब) C
(स) O
(द) K
उत्तर- (स) O
(iv) पहली तीन विषम संख्याओं का जोड़ है।
(अ) 6
(ब) 12
(स) 4
(द) 9
उत्तर- (द) 9
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए - (8)
1 (i) समबाहु त्रिभुज को 1/3 घुमाने पर वह…….. ही दिखेगा।
उत्तर- समबाहु त्रिभुज
(ii) N Z N Z……….
(iii) घन की ………सतह होती हैं।
उत्तर- 6 सतह
(iv) पानी से भरे हुए एक गिलास में 5 रुपये का एक सिक्का डालने पर पानी का तल 2 सेमी ऊपर उठ जाता है। 5 रुपये के दो सिक्के डालने पर पानी का तल……… सेमी ऊपर उठेगा।
उत्तर- 4 सेमी
प्रश्न 3. एक किलोग्राम आटे की कीमत 25 रुपये है, तो 25 किलोग्राम आटे की कीमत ज्ञात कीजिए । (3)
उत्तर- 25x25= 625 रुपए
प्रश्न 4. नीचे दी गई आकृति का परिमाप ज्ञात कीजिए- (3)
उत्तर- 18 सेंटीमीटर।
प्रश्न 5. 345 सेंटीमीटर को मीटर में बदलिए । (3)
उत्तर- 3.45 मीटर।
प्रश्न 6. किसी दिन मुम्बई का तापमान 35.1°C है तथा श्रीनगर का तापमान 8. 1°C है । मुम्बई का तापमान श्रीनगर के तापमान से कितना अधिक है ? (3)
उत्तर- 27°C
प्रश्न 7. एक माचिस की डिब्बी का आयतन 10 सेमी. घनों के बराबर है। तो 15 माचिस की डिब्बियों का आयतन कितने सेमी. घनों के बराबर होगा ? (3)
उत्तर- 150 घन सेमी.
प्रश्न 8. समकोण की माप बताइये तथा घड़ी में समय की कोई एक माप लिखिए, जहाँ आप घड़ी की सुइयों में समकोण देखते हैं । (5)
उत्तर- समकोण की माप= 90°, घड़ी में समय= 3 बजे
प्रश्न 9. 1 दिन के ¼ हिस्से में कितने घण्टे होते हैं? ज्ञात कीजिए। (5)
उत्तर- 6 घण्टे
प्रश्न 10. एक वर्गाकार कैरमबोर्ड की भुजा की लम्बाई 80 सेमी. है, उसका परिमाप ज्ञात कीजिए । (5)
उत्तर- 320 सेमी
प्रश्न 11. संख्या 4 और 6 के पहले 4 गुणज लिखिए ।
अथवा
संख्या 18 के सभी गुणनखण्ड लिखिए। (5)
उत्तर- संख्या 18 के सभी गुणनखण्ड= 1,2,3,6,9,18
प्रश्न 12. दिए गए बार चार्ट को देखकर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। (5)
(i) 1 जून को कौन - सा शहर सबसे गर्म है ?
उत्तर- जैसलमेर
(ii) 1 दिसम्बर को कौन-सा शहर सबसे ठण्डा है ?
उत्तर- शिमला
अथवा
नीचे दिए गए टैली चिन्ह चार्ट को देखकर उत्तर दीजिए-
(i) साइकिलों की संख्या लिखिए।
(ii) ऑटो रिक्शा की संख्या लिखिए।
प्रश्न 13. एक हाथी का बच्चा एक दिन में 12 लीटर पानी पीता है। वह 2 साल में कुल कितने लीटर पानी पियेगा ? (7)
अथवा
नीलम को एक दिन के काम के बदले 335 रुपये मिलते हैं तो उसे 2x1/2 माह काम के बदले कितने रुपये मिलेंगे ?
उत्तर- 8760 लीटर पानी
प्रश्न 14. नीचे दिए गए नक्शे को देखकर उत्तर दीजिए-
(i) विजय चौक से राष्ट्रपति भवन किस दिशा में है ?
उत्तर- उत्तर दिशा में।
(ii) कस्तूरबा गांधी मार्ग से नेशनल स्टेडियम किस दिशा में है ?
उत्तर- दक्षिण दिशा में।
अथवा
नीचे दिए गए नक्शे को देखकर उत्तर दीजिए-
(i) नक्शे में कुल कितने दरवाजे हैं?
(ii) दरवाजे से खिड़कियाँ किस दिशा में हैं ?
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉Click here to join telegram channel👈
Post a Comment