ad13

2000 रुपए का नोट वापस लेगा भारतीय रिजर्व बैंक || RBI withdraws rupees 2000 bank notes from circulation

2000 रुपए का नोट वापस लेगा भारतीय रिजर्व बैंक || RBI withdraws rupees 2000 bank notes from circulation


2000 Note ब्रेकिंग न्यूज़ : नोटबंदी 2.0 रिटर्न्स


Table of Contents-

1).2000 रुपए का नोट वापस लेगा भारतीय रिजर्व बैंक

2).क्या है 2000 रूपए के नोट को लेकर RBI का नया नियम

3).सभी बैंकों में 2000 रूपए के नोट बदलने को बनेंगे स्पेशल काउंटर

4).आखिर क्यों बंद करने पड़े 2000 रूपए के नोट

5). Frequently Asked Questions


2000 Ka note kab band hua,Kya 2000 ka note band ho gaya hai,2000 ka note kab aaya,2000 note News Today in Hindi,2000 का नोट photo,2000 का नोट कब बंद होगा 2023,2000 का नोट कब तक चलेगा?,2000 का नोट कब बंद होगा 2023?,2000 का नोट क्यों बंद हो रहा है?,क्या 2000 के नोट बंद होने वाले हैं


2000 रुपए का नोट वापस लेगा भारतीय रिजर्व बैंक,RBI withdraws rupees 2000 bank notes from circulation
2000 रुपए का नोट वापस लेगा भारतीय रिजर्व बैंक

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट  www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको " भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपए के नोटबंदी " के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।


2000 रुपए का नोट वापस लेगा भारतीय रिजर्व बैंक

मोदी सरकार ने एक बार फिर भ्रष्टाचार एवं काला धन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. यह सुनकर चौंक गए न आप लोग भी. जी हाँ, सही सुना है आप लोगों ने. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आज दिनांक 19 मई 2023 को यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को जारी आदेश में कहा है कि सभी बैंक तत्काल प्रभाव से 2000 रूपए के नोट ग्राहकों को जारी करना बंद कर दें. भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2000 रूपए के नोट को वापस लेने का फैसला किया है. लेकिन आप लोगों को इसे लेकर ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि RBI के अनुसार ये नोट भारतीय बाजार में चलते रहेंगे. RBI द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2000 रूपए के नोट फिलहाल 30 सितम्बर 2023 तक चलन में बने रहेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि जिन लोगों के पास भी 2000 रूपए का नोट है तो उन्हें इसे बदलने का पर्याप्त समय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा दिया जा रहा है. आप 23 मई 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक अपने 2000 रूपए के नोट को बैंक में जाकर जमा/ बदलवा सकते हैं.


क्या है 2000 रूपए के नोट को लेकर RBI का नया नियम - भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2000 रूपए के नोट को लेकर बकायदा एक गाइडलाइन जारी की गयी है. इस गाइडलाइन के अनुसार-


i) 2000 रूपए के नोट को 23 मई 2023 से 30 सितम्बर 2023 के मध्य बैंक में जाकर अपने बैंक खाते में जमा किया जा सकता है अथवा जमा किये गए नोट के बदले अन्य करेंसी रूपए के नोट ले सकते हैं. 


ii) एक बार में 2000 रूपए के 10 नोट ही केवल बदले जा सकते हैं अर्थात आप लोग एक बार में  20000 रूपए (बीस हजार रूपए) ही बदल सकते हैं. 


सभी बैंकों में 2000 रूपए के नोट बदलने को बनेंगे स्पेशल काउंटर - भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी बैंकों में 2000 रूपए के नोट को बदलने के लिए अलग से स्पेशल काउंटर बनाये जायेंगे. इन काउंटर पर जाकर आप बड़ी आसानी से अपने 2000 रूपए के नोट को बदल सकते हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार इस समय देश में 1.62 लाख करोड़ रूपए के 2000 रूपए के नोट बाजार में चलन में हैं.


आखिर क्यों बंद करने पड़े 2000 रूपए के नोट - मोदी सरकार द्वारा 2000 रूपए के नोट को बंद करने की एक बड़ी वजह यह है कि वर्तमान में 2000 रूपए के नोटों का चलन भारतीय बाजार में मात्र 10% हैं. बाकी 90 % 2000 रूपए के नोट को बड़े लोगों ने डंप करके रख लिया है. इससे देश में जमा काला धन एक बार फिर से बाहर आ जायेगा. सरकार के इस फैसले से आतंक विरोधी गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी. सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले से भारतीय बाजार में जो काला धन मौजूद है वो बाहर आ जायेगा.


Frequently Asked Questions


प्रश्न 1.23 मई 2023 से 2000 के कितने नोट बदले जा सकेंगे?


उत्तर -23 मई 2023 से 2000 के 10 नोट यानी कि ₹20000 एक बार में बदले जा सकेंगे।


प्रश्न 2. 2000 के नोट कब तक बदले जाएंगे?


उत्तर- 2000 के नोट 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक बदले जा सकेंगे।


प्रश्न 3.2000 के नोट बंद करने की घोषणा कब की गई?


उत्तर- 19 मई 2023 को 2000 के नोट बंद करने की घोषणा की गई।


प्रश्न 4. क्या 2000 के नोट बंद होने वाले हैं?


त्तर- भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वह तत्काल प्रभाव से ₹2000 मूल्य वर्ग के बैंक नोट जारी करना बंद करें। हालांकि ₹2000 मूल्य के बैंक नोट वेद मुद्रा में बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे।


प्रश्न 5. 2000 का नोट कब आया‌ था?


उत्तर- 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद ₹2000 का नोट लाया गया था


प्रश्न 6.2000 का नोट कब तक चलेगा?


उत्तर- आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक एक्‍सचेंज किया जा सकेगा। यानी इन नोटों को बदलने के लिए 23 मई से सितंबर तक का समय रहेगा।


Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad