Bihar Board Class 10th Science Second Terminal Exam Paper 2023-24 pdf download | बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान मासिक परीक्षा पेपर
Bihar Board Class 10th Science Second Terminal Exam Paper 2023-24नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "Bihar Board Class 10th Science Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download | बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान मासिक परीक्षा पेपर 2023-24" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
Bihar Board Class 10th Science Second Terminal Exam Paper 2023 download pdf
यदि आप भी Bihar बोर्ड मासिक परीक्षा 2023 के सभी विषयों के पेपर प्राप्त करना चाहते हैं तो दोस्तों आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हैं क्योंकि हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को Bihar Board Second Terminal Pariksha 2023 के सभी विषयों के रियल पेपर उपलब्ध करवायेंगें. मित्रों, Bihar Board Class 10th Second Terminal Exam Paper 2023 की pdf प्राप्त करने के लिए आप सभी लोग हमारी वेबसाइट bandana classes .com पर लगातार विजिट करते रहिये. दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आप सभी विद्द्यार्थिओं को Bihar Board Class 10th Science Second Terminal Exam Paper 2023 की pdf एवं नोट्स उपलब्ध करवाएँगे. इन नोट्स की सहायता से आप अपनी वार्षिक परीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे. और आपकी परीक्षा की तैयारी भी बहुत बेहतर ढंग से हो सकेंगी. मेरे प्रिय छात्रों यदि आप कक्षा - 10 से कक्षा - 12 तक किसी भी कक्षा के विद्द्यार्थी हैं और आप अपनी कक्षा में top रैंक हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Bihar Board Class 10th Science Second Terminal Pariksha Paper 2023 पर भी बहुत ध्यान देना होगा. बेहतर तैयारी एवं सटीक मार्गदर्शन से ही आप परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं.
Click here 👇👇👇
👉Bihar Board Second Terminal Exam Class 9th & 10th All Subjects Paper Full Solution 2023-24
Bihar Board Class 10 Science Second Terminal Exam Paper 2023
Science Class 10th Monthly Exam Paper 2023 Bihar Board देने से पहले आप सभी छात्रों को Bihar Board Class 10th Science Trimasik Exam Paper 2023 Syllabus ,Bihar Board Class 10th Science Second Terminal Exam Paper 2023 Exam Pattern तथा Bihar Board Class 10th Science Terminal Exam Paper 2023 का ब्लूप्रिंट अवश्य ही पढ़ना चाहिए जिससे आप लोगों को यह ज्ञात हो सकें कि हमारी Bihar बोर्ड मासिक परीक्षा 2023 में कौन - कौन से topic से परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे एवं कौन से topic परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं? इसके साथ आप लोग यह भी जान जायेँगे कि Bihar Board Class 10th Science Monthly Exam Paper 2023 में शामिल होना क्यों जरुरी है?
Bihar Board Class 10 Science Second Terminal Exam Paper 2023 pdf
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान युग तकनीकी का युग है. वर्तमान समय में सारी सुविधाएं ऑनलाइन की जा रहीं हैं. कोरोना काल के बाद से तो शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन पठन - पाठन बहुत ही बढ़ गया है. परीक्षाएं, टेस्ट सीरीज और यहाँ तक की स्कूलों में क्लासेज भी अब ऑनलाइन ली जाने लगी हैं. यहीं कारण है कि हम आप सभी छात्रों को आज की इस पोस्ट में Bihar बोर्ड कक्षा 10 Science मासिक पेपर 2023 की pdf उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे कि आप सभी छात्रगण भी ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर अपने मोबाइल पर ही Bihar Board Class 10th Science Second Terminal Exam Paper 2023 pdf & notes पढ़कर परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकें. हम आप सभी छात्रों को Class 10th Science Second Terminal Exam Paper 2023 बिहार बोर्ड pdf के फॉर्मेट में अपनी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवायेंगें. Bihar Board Class 10th Science Second Terminal Exam Paper 2023 pdf & नोट्स को आप अपने स्मार्टफोन, मोबाइल एवं कंप्यूटर सभी में खोलकर पढ़ सकते हैं और जरुरत पड़ने पर इन pdf का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. इन सबसे आपकी मासिक परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे ढंग से होगी और आप लोगों में भी परीक्षा में आत्मविश्वास जागृत होगा.
Bihar Board class 10 Science Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download
मेरे प्रिय छात्रों, जैसा की हम सभी को ज्ञात है कि Bihar Board Second Terminal exam Paper 25 सितम्बर 2023 से आरंभ होंगे. बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया Bihar Board Class 10th Science Second Terminal Exam Paper 2023 syllabus, pdf & notes आपको सभी छात्रों को नीचे मिल जायेगा. इन सभी pdf एवं नोट्स को पढ़कर आप अपनी वार्षिक परीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि Bihar Board class 10Science Second Terminal Exam Paper 2023 पीडीएफ Bihar बोर्ड द्वारा जारी किया गया official Paper है जिसे माध्यमिक शिक्षा मंडल, बिहार बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है.
Bihar Board class 10 Science Second Terminal Exam Paper 2023 download
आप सभी छात्रों की सुविधा के लिए हमने कक्षा - 10 के समस्त विषयों का Bihar Board class 10th Second Terminal Exam Paper 2023 का pdf उपलब्ध कराया है जिसे आप लोग हमारी वेबसाइट पर विजिट कर download कर सकते हैं. आप को जिस भी विषय का pdf download करना हो उसे हमारे Bihar Board class 10 Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download वाले लिंक पर click कर download कर सकते हैं. यदि आपको Bihar Board class 10 Science Second Terminal Exam Paper 2023 pdf का printout चाहिए तो आप हमारे Bihar Board class 10 Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download के लिंक पर click करें और अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी विषय के पेपर का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
Second Terminal Examination 2023-24
Class -10th
(Science)
Time -2 hours 45 min. M.M - 80
परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें।
( खंड) - I वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 50 तक में दिए गए चार विकल्पों में से एक ही उत्तर सही है किन्ही 40 प्रश्नों के सही उत्तर को उत्तर तालिका में चिन्हित करें।
1. ओम के नियम में अचर राशि क्या है?
(A) प्रतिरोध (B) ताप (C) धारा (D) इनमें से कोई नहीं
Click here 👇👇👇
👉Bihar Board Second Terminal Exam Class 9th & 10th All Subjects Paper Full Solution 2023-24
2 आवेश का मात्रक है:-
(A) कुलॉम (B) वोल्ट (C ) एम्पियर (D) वॉट
3 विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं:-
(A)मीटर (B) एमीटर ( C ) जनित्र (D) गैल्वेमीटर
4 100 W का विद्युत बल्ब 250 वोल्ट के विद्युत मन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मन होगा!
(A) 0. एम्पियर (B) 0. एम्पियर (C) 2. 5 एम्पियर
(D) 10 एम्पियर
5. नेत्र गोलक का व्यास लगभग है।
(A) 4 cm (B) 2.3 cm (C) 3.2 cm (D) 3.8 cm
6. एक स्वस्थ आंख के लिए स्पष्ट दृष्टि की अधिकतम दूरी है।
(A) 25. cm (B)100 cm ( C) 250 cm (D) अनंत
7.स्पेक्ट्रम मैं किसी वन का सुझाव न्यूनतम है?
(A)नीला (B)आसमानी (C)पीला (D) लाल
8. एक प्रिज्म में कितने सातों से घिरा रहता है?
(A) 6 (B) 5 (C) 4 (D) 3
9. किसका उपयोग लेंस बनाने के लिए नहीं किया जा सकता?
(A)प्लैस्टिक (B) लकड़ी (C) मिट्टी (D) कांच
10. मध्य बदलने से प्रकाश का वेग बदलना कहलाता है:-
(A) आर्वतन (B) अपवर्तन (C) परार्वतन (D) आवर्धन
11 . उत्तल लेंस की क्षमता होती है-:
(A)धनात्मक (B) ऋणात्मक (C) शून्य (D) इनमें से कोई नहीं
12. किसी समतल दर्पण द्वारा आवर्धन होता है।
( A) -1 (B) +1 ( C) 0 (D) इनमें से कोई नहीं
13 .एक उत्तर गोलीय दर्पण से प्रतिबंध बनता है।
( A ) आभासी (B) उल्टा (C)वास्तविक (D) आकार से बड़ा
14 . कैल्शियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया कर देता है।
(A)मीथेन (B) एथेन (C) एथीन (D) एथाइन
15. निम्न में से कौन योगशील अभिक्रिया प्रदर्शित करता है ?
(A)मीथेन (B)एथेन (C)प्रोपेन (D) एथीन
16. ऐल्काइन का सामान्य सूत्र है।
(A) CnH2n (B) CnH2n-1 © CnH2n+2 (D) CnH2n-2
17 . कार्बन का कौन सा अपरूप अधिक कठोर होता है।
(A)ग्रेफाइटर (B)काजल (C) हीरा (D) कोयला
18. Nac1 का क्वथनांक है।
( A) 3120 (B)1900 (C)1600 (D) 1686
19. किस धातु को केरोसिन में डुबोकर रख सकते हैं?
( A ) सोडियम (B)मैग्नीशियम (C)जिंक (D) मरकरी
20. निम्न में कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पाई जाती है?
(A)सिल्कॉन (B)चांदी (C)लोहा (D) मरकरी
21. इस्पात में कितने प्रतिशत कार्बन है?
( C) 3% (B) 4% (C) 5% (D) 2%
22. निम्न में कौन सी ऑक्सीकरण नहीं हो सकता?
(A)हाइड्रोजन (B)ऑक्सीजन (C)कार्बन (D) क्लोरीन
23. CNG के कौन अवयव है?
(A)मीथेन (B) इथेन (C)प्रोपेन (D) तीनों
24. निम्न में कौन उदासीन पदार्थ है?
(A)चीनी (B)टूथपेस्ट (C)सिरका (D) टमाटर का रस
25. निम्न में कौन क्षारिय पदार्थ है?
(A) क्षार (B) क्षारक (C ) क्षरण (D) संक्षारण
26. वायुमंडल में Co2 का कितना प्रतिशत है ?
(A) 0.3% (B) 0.03% (C ) 0.003% (D) o .21%
27. अमीबा किसके द्वारा भोजन का अंतर ग्रहण करता है?
(A) कुटपाथ (B) परिवहन (C )केंद्रक (D) भोजन रसघानी
28 .पौधों में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहता है ।
(A)जड़ (B) रंघ्र (C ) तना (D) टहनी
29. शोषण की प्रक्रिया में खाद्य पदार्थ का क्या होता है ?
(A)संश्लेषण (B)दहन (C ) विघटन (D) परिवर्तन
30. पौधों में खाद्य पदार्थों का रूपांतरण किस रूप में होता है ?
(A)ग्लूकोस (B)सुक्रोस (C )स्टार्च (D) प्रोटीन
31. किस कारण रक्त का रंग लाल दिखता है ?
(A) थ्रोबिन (B)हीमोग्लोबिन (C ) फ्राइबिन (D) थ्रोंबोप्लास्टिक
32. निम्न में कौन अमीनो अम्ल के विघटन से बनता है?
(A) Co2 (B) C0 (C ) NH3 (D) CO और NH 3
33. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जीव पदार्थ है ?
(A)बाबुल (B)कनेर (C ) पीपल (D) चीड़
34. गैस के रूप में पाया जाने वाला हार्मोन है-
(A)ऑक्सीजन (B) जिबरेलिन (C )एथिलीन (D) श्
35. निम्न में कौन मास्टर ग्रंथि कहलाता है ?
(A)थायराइड (B) अग्न्याशय (C ) अंडाशय (D) पिटयूटरी
36. पौधों के मद भाग को कहते हैं।
(A) जायांग (B) उमंग(C ) वल्य (D) पुंकेसर
37. पौधों के मादा भाग को कहते हैं :-
(A) पिट्यूटरी
(B) जायांग
(C) पुमंग
(D) वल्य
38. पुरुष का मैथुन अंग कहलाता है :-
(A) पुंकेसर
(B) ग्लांस
(C) ग्रीवा
(D) शिश्न
39-अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंधी हैं :-
(A) चिंपैंजी
(B) गोरिल्ला
(C) बन्दर
(D) गिलहरी
40-प्रत्येक जनन कोशिका में कितने जोड़े क्रोमोसोम होते हैं?
(A) 21
(B) 23
(C) 20
(D) 25
(खण्ड) -II लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 6 तक में से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें।
1. प्रतिरोध की उत्पति का कारण क्या है?
2. विद्युत धारा क्या है? इसका समीकरण एवं मात्रक लिखें।
3. तारे क्यों टिमटिमाते हैं?
4-वर्ण विक्षेपण और वर्ण क्रम स्पेक्ट्रम क्या है?
5. उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस क्यों कहा जाता है?
6-वास्तविक और आभासी प्रतिबिंबों में क्या अन्तर है ?
प्रश्न संख्या 7 से 12 तक में से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। (2x4= 8)
7.प्रतिस्थापन अभिक्रिया क्या है? उदाहरण द्वारा समझावें ।
8-एरोमेटिक यौगिकों की जांच कैसे की जाती है?
9. ऑक्सीजन एक तत्त्व है, कैसे?
10-धातु एवं अधातु में अन्तर स्पष्ट करें।
11. यदि विलयन का PH मान 3 है, तो विलयन की प्रकृति क्या होगी ? 10.
12. रासायनिक समीकरण क्या है? उदाहरण द्वारा स्पष्ट करें।
प्रश्न संख्या 13 से 18 तक में से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें। (2x4 = 8)
13-अनुवांशिक गुण से आप क्या समझते हैं
14. अलैंगिक जनन की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?
15. हार्मोन थाइरॉक्सिन का क्या महत्त्व है ?
16. वृक्क के महत्त्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख करें।
17. वाष्पोत्सर्जन क्रिया का पौधों के लिए क्या महत्त्व है?
18. जीवों के लिए पोषण क्यों अनिवार्य है ?
(खण्ड) - III दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 21 तक के उत्तर 100 शब्दों में दें।
19. ओम का नियम क्या है? इसे कैसे सत्यापित किया जाता है?6
अथवा
निकट दृष्टिदोष क्या है? इसका निवारण किस प्रकार किया जाता है?
20. वैद्युत संयोजक यौगिकों की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख करें।
अथवा
ऐल्कोहल क्या है? यह कैसे प्राप्त होता है? इसके प्रमुख गुणों को लिखें।
21. पादप हार्मोन्स के मुख्य उदाहरण लिखें एवं ऑक्जिन के प्रभावों का वर्णन करें।
अथवा
यौवनारम्भ के समय किशोर बालक-बालिकाओं के शरीर में होनेवाले परिवर्तन का वर्णन करें।
Click here 👇👇👇
👉Bihar Board Second Terminal Exam Class 9th & 10th All Subjects Paper Full Solution 2023-24
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉Click here to join telegram channel👈
👉Click here to join YouTube channel 👈
Post a Comment