MP Board Class 11 Biology Trimasik Paper 2023-24 pdf download | एमपी बोर्ड कक्षा 11 जीव विज्ञान त्रैमासिक परीक्षा पेपर
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "MP Board Class 11 Biology Trimasik Paper 2023 pdf download | एमपी बोर्ड कक्षा 11 जीव विज्ञान त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2023-24" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
MP Board Class 11th Biology Trimasik Paper 2023 download pdf
यदि आप भी mp बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2023 के सभी विषयों के पेपर प्राप्त करना चाहते हैं तो दोस्तों आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हैं क्योंकि हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को MP Board Trimasik Pariksha 2023 के सभी विषयों के रियल पेपर उपलब्ध करवायेंगें. मित्रों, MP Board Class 11th Biology Trimasik Paper 2023 की pdf प्राप्त करने के लिए आप सभी लोग हमारी वेबसाइट bandana classes .com पर लगातार विजिट करते रहिये. दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आप सभी विद्द्यार्थिओं को MP Board Class 11 th Biology Trimasik Paper 2023 की pdf एवं नोट्स उपलब्ध करवाएँगे. इन नोट्स की सहायता से आप अपनी वार्षिक परीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे. और आपकी परीक्षा की तैयारी भी बहुत बेहतर ढंग से हो सकेंगी. मेरे प्रिय छात्रों यदि आप कक्षा - 11 से कक्षा - 12 तक किसी भी कक्षा के विद्द्यार्थी हैं और आप अपनी कक्षा में top रैंक हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले MP Board Class 11 th Biology Trimasik Pariksha Paper 2023 पर भी बहुत ध्यान देना होगा. बेहतर तैयारी एवं सटीक मार्गदर्शन से ही आप परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं.
MP Board Class 11 Biology Trimasik Pariksha Paper 2023
Biology Class 11 th Trimasik Exam Paper 2023 MP Board देने से पहले आप सभी छात्रों को MP Board Class 11 th Biology Trimasik Exam Paper 2023 Syllabus ,MP Board Class 11 th Biology Trimasik Paper 2023 Exam Pattern तथा MP Board Class 11 th Biology Trimasik Exam Paper 2023 का ब्लूप्रिंट अवश्य ही पढ़ना चाहिए जिससे आप लोगों को यह ज्ञात हो सकें कि हमारी MP बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2023 में कौन - कौन से topic से परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे एवं कौन से topic परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं? इसके साथ आप लोग यह भी जान जायेँगे कि MP Board Class 11 th Biology Trimasik Exam Paper 2023 में शामिल होना क्यों जरुरी है?
MP Board Class 11 Biology trimasik Paper 2023 pdf
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान युग तकनीकी का युग है. वर्तमान समय में सारी सुविधाएं ऑनलाइन की जा रहीं हैं. कोरोना काल के बाद से तो शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन पठन - पाठन बहुत ही बढ़ गया है. परीक्षाएं, टेस्ट सीरीज और यहाँ तक की स्कूलों में क्लासेज भी अब ऑनलाइन ली जाने लगी हैं. यहीं कारण है कि हम आप सभी छात्रों को आज की इस पोस्ट में MP बोर्ड कक्षा 11 Biology त्रैमासिक पेपर 2023 की pdf उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे की आप सभी छात्रगण भी ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर अपने मोबाइल पर ही MP Board Class 11 th Biology trimasik Paper 2023 pdf & notes पढ़कर परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकें. हम आप सभी छात्रों को Class 11 th Biology trimasik Paper 2023 MP बोर्ड pdf के फॉर्मेट में अपनी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवायेंगें. MP Board Class 11 th Biology trimasik Paper 2023 pdf & नोट्स को आप अपने स्मार्टफोन, मोबाइल एवं कंप्यूटर सभी में खोलकर पढ़ सकते हैं और जरुरत पड़ने पर इन pdf का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. इन सबसे आपकी त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे ढंग से होगी और आप लोगों में भी परीक्षा में आत्मविश्वास जागृत होगा.
MP Board class 11 Biology trimasik Paper 2023 pdf download
मेरे प्रिय छात्रों, जैसा की हम सभी को ज्ञात है कि MP Board trimasik exam Paper 2023 सितम्बर महीने वर्ष 2023 में होंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा जारी किया गया MP Board Class 11 th Biology trimasik Paper 2023 syllabus , pdf & notes आपको सभी छात्रों को नीचे मिल जायेगा. इन सभी pdf एवं नोट्स को पढ़कर आप अपनी वार्षिक परीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि MP Board class 11 Biology trimasik Paper 2023 पीडीएफ MP बोर्ड द्वारा जारी किया गया official Paper है जिसे माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है.
MP Board class 11 Biology trimasik Paper 2023 download
आप सभी छात्रों की सुविधा के लिए हमने कक्षा - 11 के समस्त विषयों का MP Board class 11 th trimasik Paper 2023 का pdf उपलब्ध कराया है जिसे आप लोग हमारी वेबसाइट पर विजिट कर download कर सकते हैं. आप को जिस भी विषय का pdf download करना हो उसे हमारे MP Board class 11 trimasik Paper 2023 pdf download वाले लिंक पर click कर download कर सकते हैं. यदि आपको MP Board class 11 Biology trimasik Paper 2023 pdf का printout चाहिए तो आप हमारे MP Board class 11 trimasik Paper 2023 pdf download के लिंक पर click करें और अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी विषय के पेपर का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
त्रैमासिक परीक्षा 2023-24
कक्षा - 11वी
विषय - जीव विज्ञान
( समय : 03 घण्टे ) ( अंक : 80 )
निर्देश –
(1) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) जहाँ आवश्यक हो, स्वच्छ एवं नामांकित चित्र बनाइए
(iii) प्रत्येक प्रश्न के अंक उनके सम्मुख अंकित है ।
1.सही विकल्प चुनकर लिखिये। 1x7-7
(i) पृथ्वी पर सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण होता है-
(a) शैवालों द्वारा
(b) कवकों द्वारा
(c) स्थलीय पौधों द्वारा
(d) मरूस्थलीय पौधों द्वारा
उत्तर- (a) शैवालों द्वारा
(ii) पादप जगत का उभयचर कहा जाता है
(a) ब्रायोफाइटा को
(b) टेरिडोफाइटा को
(c) जिम्नोस्पर्म को
(d) एंजियोस्पर्म को
उत्तर- (a) ब्रायोफाइटा को
(iii) टेरिडोफाइटा का सदस्य है
(a) सिलेजिनेला
(b) इक्वीसिटम
(c) लाइकोपोडियम
(d) सभी
उत्तर-
(iv) प्रोटीन निर्माण से संबंधित कोशिका अंगक है-
(a) लाइसोसोम
(b) सेन्ट्रोसोम
(c) राइबोसोम
(d) केन्द्रक
उत्तर- (c) राइबोसोम
(v) कोशिका की आत्महत्या की थैली किस कोशिका अंगक को कहा जाता है।
(a) लाइसोसोम
(b) सेन्ट्रोसोम
(c) राइबोसोम
(d) केन्द्रक
उत्तर- (a) लाइसोसोम
(vi) निम्नलिखित में से कौनसा हार्मोन तनाव हार्मोन कहलाता है-
(a) ऑक्जिन
(b) साइटोकाइनिन
(c) एब्सिसिक अम्ल
(d) जिब्बरेलिन
उत्तर- (c) एब्सिसिक अम्ल
(vii) केल्विन चक्र का प्रथम उत्पाद है-
(a) 3- फॉस्फोलिसरिक अम्ल
(c) ट्रायोज फॉस्फेट
(b) ऑक्जेलोएसीटिक अम्ल
(d) फॉस्फोइनोल पाइरूवेट
उत्तर- (a) 3- फॉस्फोलिसरिक अम्ल
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति करके लिखिए। 1x7-7
(1) पॉलिप तथा मेड्यूसा अवस्थाएं संघ………की विशेषता है।
(2) जल संवहन तंत्र संघ…………..की विशेषता है।
(iii) सबसे ऊँचा एंजियोस्पर्म…………. है।
(iv) अर्द्धसूत्री विभाजन में एक पैतृक कोशिका से……….. संतति कोशिकाएं बनती है।
(v) कोशिका का ऊर्जा गृह………..को कहा जाता है।
(vi) सीमाकारक सिद्धांत वैज्ञानिक……….ने प्रस्तुत किया था।
(vii) विश्व में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला एंजाइम………. है।
3 सही जोड़ी मिलाइये - 1x7-7
'अ' 'ब'
(i) जड़ a) पुकेसर
(ii) तना b) जायांग
(iii) जाइलम c) रक्षक कोशिकाएं
(iv) फ्लोयम d) भोजन का परिवहन
(v) रन्ध्र e) जल का परिवहन
(vi) अण्डाशय f) प्राकुर
(vii) परागकोश g) मूलाकुर
4 एक वाक्य में उत्तर लिखिए- 1x7-7
(i) पक्षियों का हृदय कितने कक्षीय होता है?
(ii) संघ आर्थोपोडा के दो जंतुओं के नाम लिखिए।
(iii) अर्द्धसूत्री विभाजन की किस अवस्था में टेट्राड का निर्माण होता है ?
(iv) एक पाइरुविक अम्ल में कितने कार्बन परमाणु होते है ?
(v) कार्बोहाइड्रेट के श्वसन गुणांक का मान लिखिए ।
(vi) गैसीय अवस्था में मिलने वाले पादप हार्मोन का नाम लिखिए ।
(vii) क्रांज रचना किन पौधों की पत्तियों में पाई जाती है।
5 आवृतबीजीय पौधों के दो लक्षण लिखिए । 2
अथवा
अनावृतबीजीय पौधों के दो लक्षण लिखिए।
6 विषमबीजाणुकता से क्या आशय है? 2
अथवा
शैवालों के दो प्रमुख लक्षण लिखिए ।
7 पौधों की पतियों में शिराविन्यास कितने प्रकार का होता है? नाम लिखिए । 2
अथवा
पर्णविन्यास किसे कहते है ?
8 केन्द्रक के 2 कार्य लिखिए । 2
अथवा
गॉल्गी बॉडी के 2 कार्य लिखिए ।
9 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए। 2
अथवा
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को प्रभावित करने वाले 4 कारकों के नाम लिखिए। 2
10 C3 पौधों की दो विशेषताएं लिखिए। 2
अथवा
C4 पौधों की दो विशेषताएं लिखिए ।
11 द्विबीजपत्री पौधों की दो विशेषताएं लिखिए। 2
अथवा
द्वितीयक वृद्धि किसे कहते है ?
12 किण्वन के दो महत्व लिखिए । 2
अथवा
श्वसन गुणांक को परिभाषित कीजिए।
13 पिसीज वर्ग के 3 प्रमुख लक्षण लिखिए । 3
अथवा
स्तनधारी वर्ग के 3 प्रमुख लक्षण लिखिए ।
14 प्रोकेरियोटिक व यूकेरियोटिक कोशिका में कोई 3 अंतर लिखिए । 3
अथवा
पादप कोशिका व जंतु कोशिका में कोई 3 अंतर लिखिए ।
15 पादप हार्मोन ऑक्जिन के 3 कार्य लिखिए । 3
अथवा
पादप हार्मोन साइटोकाएनिन के 3 कार्य लिखिए ।
16 दीप्तिकालिका किसे कहते है ? इसका महत्व लिखिए । 3
अथवा
बीज प्रसुप्ति किसे कहते है? इसके दो कारण लिखिए।
17 हृदयक पेशी की संरचना का नामांकित चित्र बनाइए । 4
अथवा
तंत्रिका पेशी की संरचना का नामांकित चित्र बनाइए ।
18 समसूत्री व अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन में कोई 5 अंतर लिखिए । 5
अथवा
जीन विनिमय किसे कहते है ?यह कोशिका विभाजन की किस अवस्था में संपन्न होता है? इसके दो महत्व लिखिए ।
19 ग्लाइकोलाइसिस व क्रेन्स चक्र में कोई 5 अंतर लिखिए। 5
अथवा
ऑक्सी व अनॉक्सी श्वसन में कोई 5 अंतर लिखिए।
Class 11th Trimasik Paper 2023-24 MP Board
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉Click here to join telegram channel👈
👉Click here to join YouTube channel 👈
Download all Trimasik paper 2023
Post a Comment