Class 12th Physics Model Paper 2023-24 UP Board | यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24
Class 12th Physics Model Paper 2023-24 UP Boardनमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "UP Board Class 12 Physics Model Paper 2024 pdf download | यूपी बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
UP Board Class 12th Physics Model Paper 2023 download pdf
यदि आप भी UP बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 के सभी विषयों के पेपर प्राप्त करना चाहते हैं तो दोस्तों आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हैं क्योंकि हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को UP Board Annual Pariksha 2024 के सभी विषयों के रियल पेपर उपलब्ध करवायेंगें. मित्रों, UP Board Class 12th CivicsModel Paper 2024 की pdf प्राप्त करने के लिए आप सभी लोग हमारी वेबसाइट bandana classes .com पर लगातार विजिट करते रहिये. दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आप सभी विद्द्यार्थिओं को UP Board Class 12th Physics Model Paper 2023-24 की pdf एवं नोट्स उपलब्ध करवाएँगे. इन नोट्स की सहायता से आप अपनी वार्षिक परीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे. और आपकी परीक्षा की तैयारी भी बहुत बेहतर ढंग से हो सकेंगी. मेरे प्रिय छात्रों यदि आप कक्षा - 9 से कक्षा - 12 तक किसी भी कक्षा के विद्द्यार्थी हैं और आप अपनी कक्षा में top रैंक हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले UP Board Class 12th Physics Model Pariksha Paper 2024 पर भी बहुत ध्यान देना होगा. बेहतर तैयारी एवं सटीक मार्गदर्शन से ही आप परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं.
UP Board Class 12 Physics Annual Pariksha Paper 2024
CivicsClass 12th Model Exam Paper 2024 UP Board देने से पहले आप सभी छात्रों को UP Board Class 12th Physics Model Exam Paper 2024 Syllabus ,UP Board Class 12th Physics Model Paper 2024 Exam Pattern तथा UP Board Class 12th Physics Varshik Exam Paper 2024 का ब्लूप्रिंट अवश्य ही पढ़ना चाहिए जिससे आप लोगों को यह ज्ञात हो सकें कि हमारी UP बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 में कौन - कौन से topic से परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे एवं कौन से topic परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं? इसके साथ आप लोग यह भी जान जायेँगे कि UP Board Class 12th Physics Annual Exam Paper 2024 में शामिल होना क्यों जरुरी है?
UP Board Class 12 Physics Model Paper 2024 pdf
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान युग तकनीकी का युग है. वर्तमान समय में सारी सुविधाएं ऑनलाइन की जा रहीं हैं. कोरोना काल के बाद से तो शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन पठन - पाठन बहुत ही बढ़ गया है. परीक्षाएं, टेस्ट सीरीज और यहाँ तक की स्कूलों में क्लासेज भी अब ऑनलाइन ली जाने लगी हैं. यहीं कारण है कि हम आप सभी छात्रों को आज की इस पोस्ट में UP बोर्ड कक्षा 12 Physics वार्षिक पेपर 2024 की pdf उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे की आप सभी छात्रगण भी ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर अपने मोबाइल पर ही UP Board Class 12th Physics Annual Model Paper 2024 pdf & notes पढ़कर परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकें. हम आप सभी छात्रों को Class 12th Physics Annual Model Paper 2024 UP बोर्ड pdf के फॉर्मेट में अपनी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवायेंगें. UP Board Class 12th Physics Model Paper 2023-24 pdf & नोट्स को आप अपने स्मार्टफोन, मोबाइल एवं कंप्यूटर सभी में खोलकर पढ़ सकते हैं और जरुरत पड़ने पर इन pdf का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. इन सबसे आपकी वार्षिक परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे ढंग से होगी और आप लोगों में भी परीक्षा में आत्मविश्वास जागृत होगा.
यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
कक्षा-12
विषय- भौतिक विज्ञान
(केवल प्रश्नपत्र )
समय- 3 घण्टे 15 मिनट पूर्णांक- 70
निर्देश:
(1) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(2) इस प्रश्न पत्र में 5 खण्ड हैं खण्ड 'अ', खण्ड 'ब' ,खण्ड स, खण्ड 'द' एवं खण्ड 'य'।
(3) खण्ड अ बहुविकल्पीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
(4) खण्ड व अति लघु उत्तरीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
(5) खण्ड स' लघु उत्तरीय है, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के हैं।
(6) खण्ड द लघु उत्तरीय है, प्रत्येक प्रश्न 3 अंक के हैं।
(7) खण्ड य विस्तृत उत्तरीय है. प्रत्येक प्रश्न 5 अंक के हैं। इस खण्ड के चारों प्रश्नों में आन्तरिक विकल्प का चयन प्रदान किया गया है। ऐसे प्रश्नों में आपको दिए गए चयन में से केवल 1 प्रश्न ही करना है।
c=3x10 8 "m/s,
h=6.63 x 10-34 "Js
e=1.6x10-19 "c
1/4π€0= 9 x 109 N m2/C2
(खण्ड 'अ')
1- (क) इलेक्ट्रान वोल्ट का मान होता है- 1
(a) 2X10-18 जूल
(b) 1.6X10-19 जूल
(c) 1.6 X 10-31 जूल
(d) 9.1X 10-31 जूल
(ख) किरचॉफ का धारा नियम किसके संरक्षण को व्यक्त करता है?- 1
(a) ऊर्जा
(b) संवेग
(c) आवेश
(d) द्रव्यमान
(ग) वैद्युतशीलता (¢°0) तथा चुम्बकशीलता(u0) के माध्यम में विद्युत चुम्बकीय तरंग का वेग होगा- 1
(a) 0
(b) 1
(c) 0 अथवा 1
(d) अनन्त
(ङ) 1 amu द्रव्यमान से प्राप्त ऊर्जा होगी- 1
(a) 115 Mev
(b) 931 Mev
(c) 934 Mev
(d) 156. Mev
(च) फोटॉन का विराम द्रव्यमान होता है- 1
(a) E/c2
(b) h/cπ
(c) h/π
(d) शून्य
(खण्ड 'ब')
2- (क) +3 डायोप्टर तथा 1 डायोप्टर क्षमता के दो लेंस सम्पर्क में रखे हैं, उनकी संयुक्त फोकस दूरी ज्ञात करो । 1
(ख) लेंज का नियम किस भौतिक राशि के संरक्षण पर आधारित है? 1
(ग) वैद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम में सबसे छोटी एवं सबसे बड़ी तरंग दैर्ध्य की तरंगों का नाम लिखिए। 1
(घ) वैद्युत बल रेखाएँ परस्पर कभी नहीं काटतीं। समझाइए क्यों? 1
(ङ) 50 ओम प्रतिरोध के धात्विक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दो गुनी कर देते हैं। उसका नया प्रतिरोध क्या होगा? 1
(च) लॉरेन्ज बल क्या है? इसके लिए व्यंजक लिखिए। 1
(छ) लॉरेन्ज बल क्या हैं? इसके लिए व्यंजक लिखिए। 1
(खण्ड- 'स')
3- (क) 1.94 हेनरी प्रेरक 10 माइक्रो फैरड संधारित्र तथा 25 ओम प्रतिरोधक एक प्रत्यावर्ती स्रोत V = 282 Sin 100t वोल्ट के साथ श्रेणी क्रम में जोड़े गये हैं। परिपथ की प्रतिबाधा, वर्ग- माध्य मूल धारा तथा ऊष्मा क्षय की दर ज्ञात कीजिए? 2
(ख) संधारित्र किसे कहते हैं? धारिता की परिभाषा लिखिए। 2
अथवा
10uF धारिता के एक संधारित्र का विभवान्तर 100 वोल्ट से 200 वोल्ट कर देने पर उसकी उर्जा में हुई वृद्धि की गणना कीजिए ।
(ग) एक इलेक्ट्रान और फोटॉन प्रत्येक का तरंगदैर्ध्य 1.00 nm है।इनका संवेग और फोटॉन की ऊर्जा ज्ञात कीजिए? 1+1=2
(घ) नाभिक की बन्धन ऊर्जा से क्या तात्पर्य है? बन्धन- ऊर्जा तथा नाभिक स्थायित्व में क्या सम्बन्ध है? 2
(खण्ड- 'द')
4- (क) दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर 60 वोल्ट है। एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक 3x10-5 कूलॉम आदेश को ले जाने पर कितना कार्य करना होगा? 3
(ख) धारावाही वृत्ताकार लूप के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक स्थापित कीजिए। 3
(ग) अन्योन्य प्रेरण गुणांक की परिभाषा एवं मात्रक लिखिए। दो समतल कुण्डलियों के बीच अन्योन्य प्रेरकत्व के लिये सूत्र स्थापित कीजिए। 3
(घ) सम्पर्क में रखे दो पतले लेंसो की संयुक्त फोकस दूरी के लिये व्यंजक को स्थापित कीजिए। 3
(ङ) हाइगेन्स के द्वितीयक तरंगिकाओं के सिद्धान्त के आधार पर प्रकाश के अपवर्तन को समझाइये। 3
5- (क) निलंबित चल - कुण्डली धारामापी का सिद्धान्त लिखिए एवं उसकी धारा सुग्राहिता का व्यंजक ज्ञात कीजिए। 3
अथवा
एम्पियर के परिपथीय नियम को स्थापित करिये।
(ख) चोक कुण्डली का कार्य सिद्धान्त समझाइए । चोक कुण्डली में वाटहीन धारा का क्या महत्व है? 3
(ग) सिद्ध करिये कि विद्युत चुम्बकीय तरंगों की प्रकृति अनुप्रस्थ होती है। 3
(घ) यंग के द्वि-झिरी प्रयोग में बनने वाली फिन्जो की चौड़ाई के लिये सूत्र = D/πd सामान्य अर्थ हैं। का निगमन कीजिए, जहाँ प्रयुक्त प्रतीकों के सामान्य अर्थ है। 3
(ङ) एक पारदर्शी माध्यम का ध्रुवण कोण 60° है। माध्यम का अपवर्तनांक तथा अपवर्तन कोण ज्ञात कीजिए। 3
(खण्ड- 'य')
6-इलेक्ट्रॉनो के अनुगमन वेग के लिये व्यंजक स्थापित कीजिये ।
अथवा
व्हीट स्टोन सेतु की संतुलन अवस्था में उनकी भुजाओं के प्रतिरोधों में सम्बन्ध स्थापित कीजिए, तथा संलग्नित परिपथ में बिन्दुओं A एवं B के बीच तुल्य प्रतिरोध ज्ञात कीजिए। 5
7.प्रकाश वैद्युत प्रभाव के लिए आइन्स्टीन के समीकरण की स्थापना क्वाण्टम सिद्धान्त के आधार पर कीजिए तथा इसके आधार पर प्रकाश वैद्युत प्रभाव के नियमों की व्याख्या कीजिए। 5
अथवा
प्रकाश वैद्युत प्रभाव के एक प्रयोग में प्रकाश आवृत्ति के विरूद्ध अंतक वोल्टता की ढलान 4.12 × 10-15 VS प्राप्त होती है। प्लांक स्थिरांक का मान परिकलित कीजिये। वैद्युत स्थैतिकी में गौस का प्रमेय लिखिये तथा उसको सिद्ध कीजिए। 05
8.वैद्युत स्थैतिकी में गौस प्रमेय लिखिए तथा सिद्ध कीजिए।
अथवा
समान्तर पट्ट संधारित्र की धारिता के लिये व्यंजक स्थापित कीजिए तथा यदि एक समान्तर पट्ट संधारित्र की प्रत्येक प्लेट का क्षेत्रफल 40 सेमी तथा दोनों प्लेटों के बीच वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता 50 न्यूटन / कूलॉम है। प्रत्येक प्लेट पर आदेश की गणना कीजिए । 5
9.दो p-n सन्धि डायोड़ों का उपयोग करके पूर्ण तरंग दिष्टकारी का परिपथ चित्र बनाइये तथा इसकी कार्य विधि समझाइए । निवेशी तथा निर्गत वोल्टता के तरंग रूप भी प्रदर्शित कीजिए।
अथवा
चित्र में दिये गये गेटों P तथा Q के नाम बताइए तथा निर्गत सिग्नल y की सत्यता सारिणी बनाइए तथा निवेशी तथा निर्गत सिग्नलों के तरंग प्रतिरूप दर्शाइए ।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉Click here to join telegram channel👈
👉Click here to join YouTube channel 👈
Post a Comment