Class 11th Economics Half Yearly Paper 2023-24 MP Board | कक्षा-11वीं अर्थशास्त्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24 एमपी बोर्ड
Class 11th Economics Half Yearly Paper 2023-24 MP BoardMP Board Class 11th Economics Half Yearly Paper 2023-24
प्रिय विद्द्यार्थियों जैसा की हम सभी जानते हैं कि आपकी त्रैमासिक परीक्षा अभी कुछ दिनों पूर्व संपन्न हो चुकी है और अब आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं 2023-24 (Half Yearly Examination) भी होने वाली है. तो हम आपके लिए अर्धवार्षिक परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके हल बताने वाले हैं तो आपको इसके लिए इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़ना है जिससे आप अर्धवार्षिक परीक्षा में भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सके. हमने आपको त्रैमासिक परीक्षा से सम्बंधित पेपर और उनके हल भी बताये थे.
Class 11th Economics Half Yearly Paper 2023
छात्रों जैसा कि आप जानते हैं कि आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर माह में प्रस्तावित हैं इसलिए हम आपकी बेहतर तैयारी के लिए आपको महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाएंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आपने अभी हाल ही में त्रैमासिक परीक्षा के पेपर दिए हैं और यदि आपने उस पर ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि पिछले वर्ष का जो रिवीजन टेस्ट हुआ था उसमें से 75 से 85% तक आपका पेपर आया था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष का अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर आपको उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आपकी तैयारी को एक बेहतरीन दिशा मिल सके और आप सभी छात्र बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर सके
Class 11th Economics Half Yearly Question Paper 2023-24
कक्षा ग्यारहवीं के अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाले हैं ।कक्षा ग्यारहवीं अर्थशास्त्र विषय की तैयारी के लिए आपको अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के ओल्ड पेपर को देखना बहुत जरूरी है । अगर आप कक्षा 11वीं के स्टूडेंट पिछले साल का पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । पोस्ट में हमने आपको पिछले साल में हुए आपके half yearly paper 2022-23 का हल बताया है ।
अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
कक्षा- 11वीं
विषय- अर्थशास्त्र
समय- 3 घण्टे पूर्णांक- 80 अंक
निर्देश. सभी प्रश्न अनिवार्य है।
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनिए- 1×6=6
(i) अर्थशास्त्र के विभाग होते हैं-
(अ) दो
(ब) तीन
(स) चार
(द) पाँच ।
(ii) आँकड़ों के वर्गीकरण में पहला कदम है-
(अ) वर्गीकरण
(ब) सारणीयन
(स) विश्लेषण
(द) निर्वचन ।
(iii) माध्यिका को कहा जाता है-
(अ) भूयिष्ठक
(ब) स्थिति सम्बन्धी माध्य
(स) समूहीकरण
(द) औसत।
(iv) हमारे देश में नीति आयोग कब गठित हुआ ?
(अ) 1 जनवरी, 2014
(स) 1 अप्रैल, 2015
(ब) 1 जनवरी, 2015
(द) 1 जनवरी 2016
(v) हरित क्रान्ति के जनक हैं-
(अ) एम. एस. स्वामीनाथन
(ब) मोरारजी देसाई
(स) इन्दिरा गाँधी
(द) टी. बालकृष्णन ।
(vi) राष्ट्रीय आय में सतत् एवं दीर्घकालिक वृद्धि किसकी विशेषता है ?
(अ) आर्थिक विकास
(ब) आर्थिक संवृद्धि
(स) धारणीय विकास
(द) इनमें से कोई नहीं।
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- 1 × 7 = 7
(i)......... में समग्र की प्रत्येक इकाई का अध्ययन किया जाता है।
(ii) प्रमाप विचलन गुणांक का सूत्र……..है।
(iii) सह-सम्बन्ध तकनीक की खोज………ने की थी।
(iv) Po प्रदर्शित करता है……. वर्ष का मूल्य ।
(v) उदारीकरण में अनावश्यक…….. को कम किया जाता है।
(vi) 2011 में साक्षरता का प्रतिशत…….था।
(vii) आर्थिक विकास एक……. प्रक्रिया है।
प्रश्न 2. जोड़ी मिलाइए- 1 ×6= 6
'अ' 'ब'
(i) सांख्यिकी के जनक (क) निम्न जीवन स्तर
(ii) केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप (ख) 1978
(iii) पदों के विचरण की माप (ग) गॉटफ्रायड एकेनवाल
(iv) आदर्श निर्देशांक (घ) समान्तर माध्य
(v) पिछड़ी अर्थव्यवस्था (ङ) अपकिरण
(vi) चीन में आर्थिक सुधार (च) फिशर
प्रश्न 4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए- 1x7= 7
(i) समंक कितने प्रकार के होते हैं ?
(ii) ΣΧ / N किसका सूत्र है ?
(iii) प्रमाप विचलन का विचार किसने दिया ?
(iv) कृषि क्रियाएँ किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं ?
(v) निजी क्षेत्र द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों पर पूर्ण रूप से स्वामित्व प्राप्त करना क्या कहलाता है ?
(vi) कीमत में वृद्धि का विनियोग पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(vii) आर्थिक विकास का आधार क्या है ?
प्रश्न 5. सत्य / असत्य बताइए- 1 × 6 = 6
(i) माध्यिका की बीजगणितीय विवेचना सम्भव नहीं है।
(ii) हम निर्देशांक पर पूर्ण विश्वास कर सकते हैं।
(iii) ब्रिटिश काल में कच्चे माल का आयात किया जाता था।
(iv) 1991 की औद्योगिक नीति में लाइसेन्स में ढील दी गयी।
(v) मानवीय पूँजी से उत्पादन में वृद्धि होती है।
(vi) भारत भौगोलिक दृष्टि से दक्षिणी एशिया का सबसे बड़ा देश है।
प्रश्न 6. अर्थशास्त्र से आप क्या समझते हैं ? 2
अथवा
सांख्यिकी के कोई दो कार्य लिखिए।
प्रश्न 7. प्राथमिक समंक किसे कहते हैं ? 2
अथवा
द्वितीयक आँकड़ों के क्या स्रोत हैं ?
प्रश्न 8. समंकों के वर्गीकरण से क्या आशय है ? 2
अथवा
बारम्बारता वितरण क्या है ? समझाइए ।
प्रश्न 9. समान्तर माध्य का खंडित श्रेणी में सूत्र लिखिए। 2
अथवा
भूयिष्ठिक के कोई दो गुण लिखिए।
प्रश्न 10. अपोकरण से क्या आशय है ? 2
अथवा
लॉरेन्ज वक्र के कोई दो गुण लिखिए।
प्रश्न 11. बाजार अर्थव्यवस्था का अर्थ बताइए । 2
अथवा
तृतीयक क्षेत्र के उदाहरण लिखिए।
प्रश्न 12. 'नागपुर योजना' क्या है ? 2
अथवा
हरित क्रान्ति से क्या आशय है ?
प्रश्न 13. निर्धनता रेखा क्या है ? 2
अथवा
मौसमी बेरोजगारी से क्या आशय है ?
प्रश्न 14. ग्रामीण विकास से क्या आशय है ? 2
अथवा
कृषि विपणन से क्या आशय है ?
प्रश्न 15. मानव पूँजी निर्माण के स्रोतों को लिखिए। 2
अथवा
औपचारिक क्षेत्र तथा अनौपचारिक क्षेत्र का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 16. प्राथमिक व द्वितीयक समंक में अन्तर स्पष्ट कीजिए । 3
अथवा
रेखाचित्र प्रदर्शन की सीमाएँ लिखिए।
प्रश्न 17. प्रमाप विचलन किसे कहते हैं ? प्रमाप विचलन के कोई दो दोष लिखिए। 3
अथवा
अपकिरण के उद्देश्य लिखिए।
प्रश्न 18. आधारिक संरचना किसे कहते हैं ? इसका क्या महत्व है ? 3
अथवा
पर्यावरण क्षति के प्रमुख कारणों का उल्लेख कीजिए ।
प्रश्न 19. सन् 1958 में प्रारम्भ में किए गए चीन के 'ग्रेट लीप फॉरवर्ड' अभियान की व्याख्या कीजिए। 3
अथवा
भारतीय अर्थव्यवस्था की कोई तीन विशेषताएँ लिखिए।
प्रश्न 20. निम्नलिखित वितरण से माध्यिका मूल्य की परिगणना कीजिए- 4
अथवा
निम्न वितरण का समान्तर माध्य ज्ञात कीजिए-
प्रश्न 21. सह- सम्बन्ध के विभिन्न प्रकारों को संक्षेप में समझाइए । 4
अथवा
निर्देशांक की रचना के चार मुख्य चरण बताइए।
प्रश्न 22. ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव लिखिए। 4
अथवा
आर्थिक नियोजन के चार लाभ लिखिए।
प्रश्न 23. भारत में निजीकरण के उपाय बताइए । 4
अथवा
भारत में विश्वव्यापीकरण को प्रेरित करने वाले घटकों को लिखिए।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉Click here to join telegram channel👈
👉Click here to join YouTube channel 👈
Post a Comment