Class 12th Physics Half Yearly Paper 2023-24 MP Board | कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24 एमपी बोर्ड
Class 12 Physics Half Yearly Paper 2023-24 MP BoardMP Board Class 12th Physics Half Yearly Paper 2023-24
प्रिय विद्द्यार्थियों जैसा की हम सभी जानते हैं कि आपकी त्रैमासिक परीक्षा अभी कुछ दिनों पूर्व संपन्न हो चुकी है और अब आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं 2023-24 (Half Yearly Examination) भी होने वाली है. तो हम आपके लिए अर्धवार्षिक परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके हल बताने वाले हैं तो आपको इसके लिए इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़ना है जिससे आप अर्धवार्षिक परीक्षा में भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सके. हमने आपको त्रैमासिक परीक्षा से सम्बंधित पेपर और उनके हल भी बताये थे.
Class 12th Physics Half Yearly Paper 2023
छात्रों जैसा कि आप जानते हैं कि आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर माह में प्रस्तावित हैं इसलिए हम आपकी बेहतर तैयारी के लिए आपको महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाएंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आपने अभी हाल ही में त्रैमासिक परीक्षा के पेपर दिए हैं और यदि आपने उस पर ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि पिछले वर्ष का जो रिवीजन टेस्ट हुआ था उसमें से 75 से 85% तक आपका पेपर आया था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष का अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर आपको उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आपकी तैयारी को एक बेहतरीन दिशा मिल सके और आप सभी छात्र बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर सके
Class 12th Physics Half Yearly Question Paper 2023-24
कक्षा 12वीं के अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाले हैं । कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र विषय की तैयारी के लिए आपको अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के ओल्ड पेपर को देखना बहुत जरूरी है । अगर आप कक्षा 12वीं के स्टूडेंट पिछले साल का पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । पोस्ट में हमने आपको पिछले साल में हुए आपके half yearly paper 2022-23 का हल बताया है ।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
कक्षा-12वीं
विषय- भौतिक शास्त्र
समय: 3 घंटे अंक:70
प्रश्न 1.सही विकल्प चुनकर लिखिए -
1.वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक है-
(i) कूलॉम x मीटर2,
(ii) कूलॉम x मीटर,
(iii) कूलॉम / मीटर,
(iv) कूलॉम/मीटर2।
उत्तर- (ii) कूलॉम x मीटर,
2.अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है-
(i) अनंत
(ii) शून्य
(iii) एक
(iv) एक से कम
उत्तर - (i) अनंत
3. एक आवेशित कण, समचुम्बकीय क्षेत्र में इसके समांतर प्रवेश करता है तो कण का पथ कैसा होगा-
(i) सरल रेखा
(ii) वृत्तीय
(iii) परवलय
(iv) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर - (ii) वृत्तीय
4. स्व प्रेरकत्व का मात्रक है-
(i) हेनरी
(ii) फैराडे
(iii) बेवर
(iv) टेस्ला
उत्तर - (ii) फैराडे
5.यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊजा में बदलने की युक्ति है-
(i) d.c. मोटर
(ii) a.c. जनरेटर
(iii) ट्रांसफार्मर
(iv) चोक कुण्डली
उत्तर - (ii) a.c. जनरेटर
6. एक लैंस की फोकस दूरी किस रंग के लिए न्यूनतम होती है-
(i) बैंगनी
(ii) लाल
(iii) पीला
(iv) नीला
उत्तर - (i) बैंगनी
7. प्रकाश-विद्युत् प्रभाव की खोज की थी-
(i) डब्ल्यू. स्मिथ ने
(ii) आइन्स्टीन ने,
(iii) हर्ट्ज ने,
(iv) मारकोनी ने।
उत्तर - (iii) हर्ट्ज ने,
प्रश्न 2.रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
1. धारा घनत्व एक………राशि है।
उत्तर - सदिश
2. शण्ट के उपयोग से धारामापी की……कम हो जाती है।
उत्तर - सुग्राहिता
3. उच्चायी ट्रांसफार्मर की प्राथमिक कुंडली में फेरों की संख्या द्वितीयक की तुलना में…….होती है।
उत्तर - कम
4. सघन माध्यम में प्रकाश की चाल विरल माध्यम की अपेक्षा……होती है।
उत्तर - कम
5.तरंग संचरण के दौरान समान कला में दोलन करते बिंदुओं के बिंदु पथ को……कहते हैं।
उत्तर - तरंग्राग
6.प्रत्येक गतिमान कण के साथ एक………सम्बद्ध होती है।
उत्तर - तरंग
7. न्यूट्रॉन की खोज के लिए 1935 में वैज्ञानिक…… को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उत्तर - चैडविक
प्रश्न 3. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए -
1. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का SI मात्रक लिखिए।
उत्तर - टेस्ला
2. प्रेरित धारा का मूल कारण क्या है?
उत्तर - विद्युत फ्लक्स में परिवर्तन
3. सूक्ष्मदर्शी में बने प्रतिविम्ब की प्रकृति कैसी होती है?
उत्तर - आभासी, बड़ा
4. एकल स्लिट विवर्तन की घटना में केन्द्रीय उच्चिष्ठ की कोणीय चौड़ाई कितनी होती है।
उत्तर - x = nλD/d
5.विकिरण की ऊर्जा तथा आवृति में सम्बन्ध लिखो।
उत्तर - E = h miyu (v)
6. प्रतिघात का SI मात्रक लिखिये ।
उत्तर - ओम
7. किसी तरंगाय के ऊपर स्थित किन्हीं दो बिन्दुओं के मध्य कालान्तर कितना होता हैं?
उत्तर - शून्य
प्रश्न 4.सही जोड़ी बनाइए -
1. पराबैगनी दोलित्र विद्युत परिपथ
2. स्नैल का नियम p=1/f ( मीटर में)
3. सिलिकॉन उर्जा का मात्रक
4. लेंस की क्षमता रिटर
5. इलेक्ट्रॉन वोल्ट शुद्ध अर्धचालक
6. रेडियो तरंगे कीटाणु नाशक
7. पराबैंगनी किरणें प्रकाश का अपवर्तन
उत्तर -
1. पराबैगनी कीटाणु नाशक
2. स्नैल का नियम प्रकाश का अपवर्तन
3. सिलिकॉन शुद्ध अर्धचालक
4. लेंस की क्षमता p=1/f ( मीटर में)
5. इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा का मात्रक
6. रेडियो तरंगे दोलित्र विद्युत परिपथ
7. पराबैंगनी किरणें रिटर
प्रश्न 5. सम विभव पृष्ठ किसे कहते हैं?
अथवा
मोटर गाड़ी को स्टार्ट करने पर उसकी हेडलाइट कुछ मंद हो क्यों जाती है?
उत्तर- गाड़ी स्टार्ट करने पर स्टार्टर गाड़ी की बैटरी से एक उच्च धारा लेता है अत: बैटरी में विभव पतन Ir के बढ़ने से बैटरी की प्लेटों के बीच विभवान्तर काफी गिर जाता है। जिस कारण हैडलाइट डिम हो जाती है।
प्रश्न 6. अमीटर और वोल्टमीटर में कोई दो अंतर लिखिए।
अथवा
चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए।
प्रश्न 7. क्या होगा यदि लौह दण्ड चुंबक को पिघलाया जाये क्या इसकी चुंबकनशीलता बनी रहेगी?
अथवा
पूर्ण आंतरिक परावर्तन किसे कहते हैं? इसके लिए आवश्यक शर्तें लिखिए।
उत्तर- लोहे का क्यूरी बिंदु 770°C होता है। लोहे के गलनांक उसके क्यूरी बिंदु से अधिक होता है। अतः लोहे के दण्ड चुम्बक के पिघलाने पर वह लौह चुम्बक नहीं रह जाएगा। फलस्वरूप उसका चुम्बकत्व समाप्त हो जाएगा।
अथवा
उत्तर- हम जानते हैं कि जब प्रकाश किरण सघन माध्यम से. विरल माध्यम में प्रवेश करती है तो वह अभिलंब से दूर हट जाती है। इस स्थिति में आपतन कोण का मान अपवर्तन कोण के मान से कम होता है।
अतः जब प्रकाश किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है और आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण के मान से अधिक होता है तो प्रकाश किरण परावर्तन के नियमों का पालन करती हुई उसी माध्यम में परावर्तित हो जाती है। इस परिघटना को पूर्ण आंतरिक परावर्तन कहते हैं।
पूर्ण आंतरिक परावर्तन की शर्तें निम्नानुसार हैं- (i) प्रकाश किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाना चाहिए। (ii) आपतन कोण के मान को माध्यम के जोड़े के क्रांतिक कोण के मान से अधिक होना चाहिए।
प्रश्न 8. विकिरण की द्वैती प्रकृति को स्पष्ट कीजिए।
अथवा
किसी नाभिक की बन्धन ऊर्जा से क्या तात्पर्य है?
उत्तर- विकिरण कुछ परिघटनाओं में तरंग की भाँति तथा कुछ परिघटनाओं में कण की भाँति व्यवहार करती है। विकिरण की इस प्रवृत्ति कों उसकी द्वैती प्रकृति कहते हैं।
अथवा
उत्तर- ऊर्जा की वह मात्रा जो नाभिक के बनते समय मुक्त ऊज होती है नाभिक की बंधन ऊर्जा कहलाती है।
प्रश्न 9. अन्योन्य प्रेरण किसे कहते हैं? समझाइये।
अथवा
कला संबंध स्त्रोत व कला असंबद्ध स्रोत को परिभाषित कीजिए।
उत्तर- जब किसी कुडंली में बहने वाली धारा के मान में परिवर्तन किया जाता है तो पास रखी दूसरी कुडंली से बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन होता है जिससे उसमें प्रेरित विद्युत वाहक बल अर्थात् प्रेरित धारा उत्पन्न हो जाती है। इस परिघटना को अन्योन्य प्रेरण कहते हैं।
अथवा
उत्तर- कला संबंध स्रोत और कला असंबद्ध स्रोत- जब दो प्रकाश स्रोत समान आवृत्ति की तरंग उत्पन्न करें और दोनों तरंगों के मध्य समय के साथ समान कलान्तर रहे अर्थात् कलान्तर का मान समय के साथ परिवर्तित न हो तो ऐसे स्रोत जिनसे ये तरंग उत्पन्न हो रही है उन्हें कला सम्बन्ध स्रोत कहते हैं। इसके विपरीत यदि उत्पन्न तरंगों की आवृत्ति व कलान्तर समान न हो तो उसे कला असम्बन्ध स्रोत कहते हैं।
प्रश्न 10. डी-ब्रॉग्ली का कण-तरंग सिद्धांत दैनिक जीवन में दृष्टिगोचर नहीं होता है क्यों?
अथवा
द्रव्य तरंगे क्या हैं? इसकी दो विशेषताएँ बताइए।
उत्तर- डी-ब्रॉग्ली के अनुसार, प्रत्येक गतिमान कण से एक तरंग संबंध होती है, जिसे द्रव्य तरंग (डी-ब्रॉग्ली तरंग) कहा जाता है।
प्रश्न 11. कार्य फलन तथा देहली आवृत्ति को स्पष्ट कीजिए।
अथवा
विद्युत् सेल किसे कहते हैं ?
उत्तर- कार्यफलन- वह न्यूनतम प्रकाश ऊर्जा जो किसी धातु पृष्ठ से e- इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित करने के लिए आवश्यक होती है। इस धातु का प्रकाश वैद्युत कार्य फलन कहलाता है। इसे W या प्रदर्शित करते हैं।
W = hV० या W = hC/λ
देहली आवृत्ति उस न्यूनतम आवृत्ति को देहली आवृत्ति कहते हैं, जिससे कम आवृत्ति के विकिरण से प्रकाश इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित नहीं होते चाहे विकिरण की तीव्रता कितनी भी हो। अथवा उस न्यूनतम ऊर्जा को जो किसी धातु सतह से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन के लिए आवश्यक होती उस धातु का कार्यफलन या देहली ऊर्जा कहते हैं।
प्रश्न 12. परमाणु के नाभिक में चारों ओर इलेक्ट्रॉनिक क्यों परिक्रमा करते हैं?
अथवा
चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई दो गुण लिखिये।
उत्तर- चुम्बकीय बल रेखाओं के गुण-
(1) यह रेखाएँ सदैव चुम्बक के बाहर उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव तक जाती हैं और चुम्बक के अन्दर दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की तरफ जाती हैं। ये रेखाएँ बंद वक्र होती हैं।
(2) चुम्बकीय बल रेखा के किसी भी बिंदु पर खींची गई स्पर्श
रेखा उस बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा दर्शाती है।
प्रश्न 13. श्रेणीक्रम में जुड़े संधारित्रों की तुल्य धारिता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए।
अथवा
सिद्ध कीजिए कि विद्युत द्विषुव की अनुप्रस्थ स्थिति में किसी बिन्दु पर विभव शून्य होता है।
प्रश्न 14. सेल के वि.वा.बल और विभवान्तर में अंतर स्पष्ट कीजिये।
अथवा
लेंस की क्षमता को परिभाषित कीजिए एवं इसका मात्रक लिखिए।
प्रश्न 15. मीटर सेतु में किस प्रकार का तार उपयोग किया जाता हैं क्यों?
अथवा
ओम का नियम लिखिए तथा उसकी सीमाएं बताइए ।
प्रश्न 16. किरचॉफ के नियम लिखिये तथा उनकी व्याख्या कीजिये।
अथवा
पूर्ण आंतरिक परावर्तन क्या है चित्र बनाकर समझाइये। व इसकी शर्तें भी लिखिए।
प्रश्न 17. शण्ट किसे कहते हैं ? शण्ट के मान हेतु आवश्यक व्यंजक स्थापित कीजिए।
अथवा
दिष्टकारी किसे कहते हैं? ये कितने प्रकार के होते हैं ? P-N संधि डायोड का अर्द्ध तरंग दिष्टकारी के रूप में वर्णन करो।
प्रश्न 18. निम्न बिन्दुओं पर ट्रान्सफार्मर का वर्णन कीजिए-
(i) ट्रान्सफार्मर के प्रकार,
(ii) नामांकित चित्र,
(iii) सिद्धान्त,
(iv) कोई दो अनुप्रयोग।
अथवा
अनुनादी विद्युत् परिपथ किसे कहते हैं ? यह कितने प्रकार के होते हैं ? श्रेणी L-C-R अनुनादी परिपथ के लिए अनुनादी आवृति का व्यंजक प्राप्त कीजिए।
प्रश्न 19. हाइगन के द्वारा प्रकाश के परावर्तन सिद्धान्त को समझाइए ?
अथवा
गोलीय दर्पण के लिए दर्पण सूत्र स्थापित कीजिये।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे
👉Click here to join telegram channel👈
👉Click here to join YouTube channel 👈
Post a Comment