ad13

Class 12th Sociology Half Yearly Paper 2023-24 MP Board | कक्षा 12वीं समाजशास्त्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24 एमपी बोर्ड

Class 12th Sociology Half Yearly Paper 2023-24 MP Board | कक्षा 12वीं समाजशास्त्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24 एमपी बोर्ड

class 12th sociology,class 12th sociology model paper 2023 ka full solution,half yearly paper 2023 class 12th sociology mp board,mp board class 12th socialogy paper 2023,class 12 sociology,class 12th sociology model paper,half yearly exam class 11 sociology question paper,class 12th sociology half yearly paper 2023 mp board,sociology half yearly paper 2023 class 12th mp board,class 12th sociology half yearly paper 2023,class 12 sociology syllabus 2023-24,कक्षा 12 अर्धवार्षिक पेपर हिन्दी संपूर्ण हल,कक्षा 12 इतिहास अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर,कक्षा 12वीं का इतिहास का अर्धवार्षिक पेपर,कक्षा 12वीं समाज शास्त्र त्रैमासिक परीक्षा 2023,कक्षा बारहवीं इतिहास का पेपर अर्धवार्षिक,कक्षा 12 अर्धवार्षिक पेपर इतिहास संपूर्ण हल,अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023 हिन्दी पेपर 12वीं,कक्षा 12वी समाजशास्त्र त्रैमासिक परीक्षा2023,कक्षा 12वीं वार्षिक पेपर 2023 इतिहास,समाजशास्त्र का पेपर कक्षा बारहवीं
Class 12 Sociology Half Yearly Paper 2023-24 MP Board

MP Board Class 12th Sociology Half Yearly Paper 2023-24 


प्रिय विद्द्यार्थियों जैसा की हम सभी जानते हैं कि आपकी त्रैमासिक परीक्षा अभी कुछ दिनों पूर्व संपन्न हो चुकी है और अब आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं 2023-24 (Half Yearly Examination) भी होने वाली है. तो हम आपके लिए अर्धवार्षिक परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके हल बताने वाले हैं तो आपको इसके लिए इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़ना है जिससे आप अर्धवार्षिक परीक्षा में भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सके. हमने आपको त्रैमासिक परीक्षा से सम्बंधित पेपर और उनके हल भी बताये थे.


Class 12th Sociology Half Yearly Paper 2023


छात्रों जैसा कि आप जानते हैं कि आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर माह में प्रस्तावित हैं इसलिए हम आपकी बेहतर तैयारी के लिए आपको महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाएंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आपने अभी हाल ही में त्रैमासिक परीक्षा के पेपर दिए हैं और यदि आपने उस पर ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि पिछले वर्ष का जो रिवीजन टेस्ट हुआ था उसमें से 75 से 85% तक आपका पेपर आया था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष का अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर आपको उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आपकी तैयारी को एक बेहतरीन दिशा मिल सके और आप सभी छात्र बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर सके .


Class 12th Sociology Half Yearly Question Paper 2023-24


कक्षा 12वीं के अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाले हैं । कक्षा 12वीं समाजशास्त्र विषय की तैयारी के लिए आपको अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के ओल्ड पेपर को देखना बहुत जरूरी है । अगर आप कक्षा 12वीं के स्टूडेंट पिछले साल का पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । पोस्ट में हमने आपको पिछले साल में हुए आपके half yearly paper 2022-23 का हल बताया है ।


अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 


कक्षा - 12th 


विषय - समाजशास्त्र


समय- 3 घंटे                                    पूर्णांक- 75


1. सही विकल्प चुनकर लिखिए-


(i) भारत में सर्वप्रथम किस वर्ष में जनगणना शुरू की गई ?


(a) सन् 1870


(b) सन् 1872


(c) सन् 1891


(d) सन् 1901


Ans. (b) सन् 1872


(ii) जनगणना 2011 का शुभंकर क्या था ?


(a) प्रगणक देश


(b) प्रगणक शिक्षिका


(c) प्रगणक वाक्य


(d) प्रगणक अनुशासन


And. (b) प्रगणक शिक्षिका


(iii) परम्परागत भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या रहा है ?


(a) धन एवं सम्पत्ति,


(b) जाति,


(c) संयुक्त परिवार


(d) धर्म


Ans. (b) जाति,


(iv) अल्पसंख्यक आयोग की नियुक्ति कब हुई ?


(a) 15 अगस्त, 1971


(b) 15 जनवरी, 1975


(c) 28 नवम्बर, 1981


(d) 15 जनवरी, 1978


Ans. (d) 15 जनवरी, 1978


(v) 'वैश्वीकरण' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?


(a) मैक्स वेबर,


(b) कार्ल मार्क्स,


(c) मैल्कम वाटर्स,


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans. (c) मैल्कम वाटर्स,


(vi) भारत का पहला ऐसा प्रकाशन जिसमें राष्ट्रवादी एवं लोकतन्त्रवादी दृष्टिकोण था-


(a) संवाद कौमुदी,


(b) दि पायनियर,


(c) सोमप्रकाश,


(d) दि स्टेट्समैन


Ans. (a) संवाद कौमुदी,



2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-


(i) भारत में जनसंख्या वृद्धि का सबसे प्रमुख कारण जन्म-दर की तुलना में मृत्यु-दर…… कम…… होना है।


(ii) सामुदायिक पहचानों के डर से राज्य द्वारा….. सांस्कृतिक….. विविधता को मिटाने की कोशिश की जाती है।


(iii) संस्कृति एक सीखा हुआ….. व्यवहार... है।


(iv) भारत में ... सन् 1818 को.... सबसे पहले एक सूती मिल की स्थापना हुई। 


(v) सन्...... 1976.... में बन्धुआ मजदूरी उन्मूलन अधिनियम लागू किया गया।


(vi) औद्योगिक विकास हेतु... मिश्रित..... अर्थव्यवस्था अपनाई गई।


(vii) भारतीय डाक प्रणाली सन्….. 1766........ में आरम्भ हुई ।


3. सही जोड़ी बनाइए।


'क'                                       'ख’


(i) नगरीय समुदाय          (e) सामाजिक गतिशीलता


(ii) हिन्दू विवाह अधिनियम   (a) 1955


(iii) अनुच्छेद 25               (c) धार्मिक स्वतन्त्रता


(iv) राजा राममोहन राय       (f) ब्रह्म समाज


(v) मास मीडिया      (b) समाचार-पत्र, टी. वी., रेडियो 


(vi) भारत में सामाजिक आन्दोलन (d) एम. एस. ए. राव


4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए-


(i) राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग का अध्यक्ष कौन है ? 

उत्तर - प्रधानमन्त्री


(ii) जनजातियों के पृथक्करण का सुझाव किसने दिया है ?

उत्तर-प्रो. हट्टन


(iii) शिक्षा की सामाजिक भूमिका क्या है ? 

उत्तर - व्यक्ति का समाजीकरण करना तथा आर्थिक विकास में योगदान


iv) उद्योगों के लिए विकास की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ? 

उत्तर - औद्योगीकरण


(v) 'सोशल चेंज इन मॉडर्न इण्डिया' नामक पुस्तक के लेखक का नाम क्या है? 

उत्तर - एम. एन. श्रीनिवास


(vi) औद्योगिक क्षेत्र में मशीनीकरण का श्रमिकों पर क्या प्रभाव पड़ा ?

उत्तर-बेरोजगारी में वृ‌द्धि


(vii) भारत में रेडियो प्रसारण सबसे पहले कहाँ हुआ ? उत्तर-कोलकाता एवं चेन्नई में


5. सत्य / असत्य लिखिए-


(i) परिवार नियोजन जनसंख्या नियन्त्रण का प्रमुख उपाय है। - सत्य


(ii) क्षेत्रफल के आधार पर भारत संसार का दूसरा बड़ा देश है। असत्य 


(iii) औद्योगीकरण के बिना नगरीकरण सम्भव नहीं है। - असत्य


(iv) उदारीकरण से वैश्वीकरण को प्रोत्साहन मिलता है। -सत्य 


(v) टेक्नोलॉजी तथा संचार के विकास के कारण कई क्रान्तियाँ हुई हैं। - सत्य 


(vi) झारखण्ड आन्दोलन का संचालन भारत की भील जनजाति द्वारा किया गया ।


6. जनांकिकी का अर्थ समझाइए ।


               अथवा


आयु संरचना से क्या तात्पर्य है ?


7. पंथ निरपेक्षता से आप क्या समझते हैं ?


                 अथवा


भारतीय संस्कृति की प्रमुख विशेषता क्या है ?


8. भारत की भौगोलिक विभिन्नता का क्या अर्थ है ?


         अथवा


अल्पसंख्यक कौन हैं ?


9. संरचनात्मक परिवर्तन किसे कहते हैं?


       अथवा


प्रवासन क्या है ?


10. सामाजिक परिवर्तन किसे कहते हैं?


                 अथवा


भारत में सामाजिक आन्दोलन क्यों शुरू हुए ?


11. औद्योगीकरण का आशय उत्पादन के यन्त्रीकरण से है, स्पष्ट कीजिए ।


            अथवा


विनिवेश किसे कहते हैं ?


12. नियोजित औद्योगीकरण से क्या तात्पर्य है ?


          अथवा


आउटसोर्सिंग क्या है?


13. जनसंचार क्या होता है ?


                    अथवा


इंटरनेट का पत्रकारिता के संसार पर क्या प्रभाव पड़ा है ?


14. समाज कल्याण के क्या उद्देश्य होते हैं ?


                 अथवा


जाति आन्दोलन क्यों चलाए गए थे ?


15. सामाजिक आन्दोलन की कोई दो विशेषताएँ बताइए ।


                       अथवा


आर्थिक क्षेत्र में असन्तोष से प्रायः आन्दोलन भड़क उठते हैं, कैसे ?


16. जाति व्यवस्था में पृथक्करण और अधिक्रम की क्या भूमिका है ?


                        अथवा


नातेदारी के प्रकारों का वर्णन कीजिए।


17. भारतीय समाज की प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं ?


                   अथवा


नगरीकरण की प्रक्रिया क्या है ?


18. संस्कृति किस प्रकार से सामाजिक परिवर्तन को प्रोत्साहन देती है ?


                         अथवा


जाति और पंथ निरपेक्षीकरण पर लघु निबन्ध लिखिए।


19. भूमण्डलीकरण तथा रोजगार का क्या सम्बन्ध है ?


                       अथवा


भूमण्डलीकरण के सकारात्मक प्रभावों की विवेचना कीजिए ।


20. भारत में ग्रामीण और नगरीय वर्ग संरचना का वर्णन कीजिए।


                      अथवा


परिवार से आप क्या समझते हैं एवं परिवारों के प्रकारों का वर्णन कीजिए।


21. भूमण्डलीकरण के विभिन्न आयामों का विस्तार से वर्णन कीजिए।


                      अथवा


भूमण्डलीकरण से राजनीतिक परिदृश्य में किस प्रकार परिवर्तन आया है ?


22. आधुनिक मास मीडिया की शुरुआत स्पष्ट कीजिए।


                       अथवा


जनसंचार के साधनों की सामाजिक परिवर्तन लाने में क्या भूमिका है? स्पष्ट कीजिए ।


23. भारत में पुराने तथा नये सामाजिक आन्दोलनों में स्पष्ट भेद करना कठिन है, चर्चा कीजिए ।


                         अथवा


सामाजिक आन्दोलनों के प्रकारों की चर्चा कीजिए ।


Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


👉Click here to join YouTube channel 👈





Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad