Class 7th Science Half Yearly Paper 2023-24 MP Board | कक्षा 7वीं विज्ञान अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24 एमपी बोर्ड
Class 7 Science Half Yearly Paper 2023-24 MP BoardMP Board Class 7th Science Half Yearly Paper 2023-24
प्रिय विद्द्यार्थियों जैसा की हम सभी जानते हैं कि आपकी त्रैमासिक परीक्षा अभी कुछ दिनों पूर्व संपन्न हो चुकी है और अब आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं 2023-24 (Half Yearly Examination) भी होने वाली है. तो हम आपके लिए अर्धवार्षिक परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके हल बताने वाले हैं तो आपको इसके लिए इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़ना है जिससे आप अर्धवार्षिक परीक्षा में भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सके. हमने आपको त्रैमासिक परीक्षा से सम्बंधित पेपर और उनके हल भी बताये थे.
Class 7th Science Half Yearly Paper 2023
छात्रों जैसा कि आप जानते हैं कि आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर माह में प्रस्तावित हैं इसलिए हम आपकी बेहतर तैयारी के लिए आपको महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाएंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आपने अभी हाल ही में त्रैमासिक परीक्षा के पेपर दिए हैं और यदि आपने उस पर ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि पिछले वर्ष का जो रिवीजन टेस्ट हुआ था उसमें से 75 से 75% तक आपका पेपर आया था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष का अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर आपको उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आपकी तैयारी को एक बेहतरीन दिशा मिल सके और आप सभी छात्र बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर सके.
Class 7th Science Half Yearly Question Paper 2023-24
कक्षा 7वीं के अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाले हैं । कक्षा 7वीं विज्ञान विषय की तैयारी के लिए आपको अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के ओल्ड पेपर को देखना बहुत जरूरी है । अगर आप कक्षा 7वीं के स्टूडेंट पिछले साल का पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । पोस्ट में हमने आपको पिछले साल में हुए आपके half yearly paper 2022-23 का हल बताया है ।
अर्धवार्षिक मूल्यांकन प्रश्न पत्र 2023-24
कक्षा - 7
विषय - विज्ञान
समय : 3 घंटे पूर्णांक : 60
प्र.1. सही विकल्प चुनिए।
1. उष्णकटिबंधीय क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है-
(क) गर्म और आर्द्र
(ख) मध्यम तापमान अत्यधिक वर्षा
(ग) सर्द और आर्द्र
(घ) गर्म और शुष्क
2. निम्न में से किसी स्थान पर चक्रवात आने की संभावना नहीं होती ?
(क) चेन्नई
(ख) मंगलोर
(ग) अमृतसर
(घ) पुरी
3. शैल कणों के अतिरिक्त, मृदा में होते हैं -
(क) वायु और जल
(ख) जल और पादप
(ग) खनिज, जैव पदार्थ
(घ) जल, वायु, पादप
4. तिलचट्टों के शरीर में वायु प्रवेश करती है उनके -
(1) फेफड़ों द्वारा
(2) क्लोमों द्वारा
(3) श्वास रंध्रो द्वारा
(4) त्वचा द्वारा
5. किसी सामान्य, वयस्क व्यक्ति की विश्राम-अवस्था में औसत श्वसन दर होती है -
(1) 9-12 प्रति मिनिट
(2) 15-18 प्रति मिनिट
(3) 21-24 प्रति मिनिट
(4) 30-33 प्रति मिनिट
प्र.2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
1. हीमोग्लोबिन……. कोशिकाओं में पाया जाता है।
2. नर और मादा युग्मों का युग्मन…….. कहलाता है।
3. पवन पृथ्वी के…… तापन के कारण उत्पन्न होती है।
4. दीर्घ अवधि के मौसम का औसत……. कहलाता है।
5. ऐसे परिवर्तन जिनमें नए पदार्थ बनते ……..परिवर्तन कहलाता है।
प्र.3 सही जोड़ी बनाइए -
(क) (ख)
1. कली/मुकुल मैपिल
2. आंख स्पाइरोगाइरा
3. खंडन यीस्ट
4. पंख डबलरोटी की फफूंद
5. बीजाणु आलू
गुलाब
प्र.4. सत्य/असत्य लिखिए -
1. पादप में जल का परिवहन फ्लोएम द्वारा होता है।
2. अत्यधिक व्यायाम करते समय व्यक्ति की श्वसन दर धीमी हो जाती
3. पत्तियों से खाद बनना एक भोतिक परिवर्तन है।
4. जस्ते लेपित लोहे के पाइपों में आसानी से जंग नहीं लगती है।
5. गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
प्र.5 एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए।
1. एक पादप जिसमें स्वपोषण एवं विषम पोषण दोनों ही प्रणाली प जाती है नाम लिखिए ?
2. वसा का पूर्ण रूप से पाचन किस अंग में होता है ?
3. मानव शरीर का सामान्य ताप कितना होता है ?
4. दिन में किस समय ताप के अधिकतम और न्यूनतम होने की होती है ?
5. पवन किसे कहते हैं ?
प्र.6 मृण्मय मृदा किस प्रकार फसलों के लिऐ उपयोगी है ?
प्र.7 रंध्र क्या है ?
प्र.8 पादप में जनन कितने प्रकार का होता है। नाम लिखिए।
प्र. 9 रक्त के घटकों के नाम बताइए।
प्र.10 सूचक क्या है ?
प्र.11 मानव पोषण के मुख्य चरण लिखिए।
प्र.12 उष्माचालक व उष्मारोधी को उदाहरण सहित समझाइए।
प्र.13 समझाइये कि रेगिस्तानी क्षेत्रों की अपेक्षा समुद्रतटीय क्षेत्रों में लोहे की वस्तुअ में संग अधिक क्यों लगती है।
प्र.14 उन घटकों के नाम बताइए जो किसी स्थान के मौसम को निर्धारित करने हैं।
प्र.15 कोई ऐसे दो अनुभव बताइए जिनसे आपको ऐसा अनुभव हुआ हो कि वा दाब डालती है।
प्र.16 मृण्मय मृदा और बलुई काट के बीच अंतर बताइए।
प्र.17 मानव श्वसन तंत्र का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए।
प्र.18 वायवीय और अवायवीय श्वसन के बीच समानतायें व अंतर लिखिए।
प्र.19 क्या होगा यदि रक्त में पट्टिकाणु नहीं होंगे ?
प्र.20 किसी पुष्प का चित्र खींचकर (बनाकर ) उसमें जनन अंगों को नामांकित कीजिए।
अथवा
हृदय के कार्य लिखिए।
प्र.21 मानव उत्सर्जन तंत्र का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए।
अथवा
पाचन तंत्र का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए।
प्र.22 बीजों के प्रकीर्णन की विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिए।
अथवा
मानव हृदय की काट का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए।
प्र.23 समझाइए कि मृदा प्रदूषण और मृदा अपरदन को किस प्रकार रोका जा सकता है।
प्र.24 समझाइये कि कपड़े के बैनरों और धातु की चादर से बने विज्ञापन पट्टों में छिद्र क्यों किए जाते हैं।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment