Class 7th Social science Half Yearly Paper 2023-24 MP Board | कक्षा 7वीं सामाजिक विज्ञान अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24 एमपी बोर्ड
Class 7 Social science Half Yearly Paper 2023-24 MP BoardMP Board Class 7th Social science Half Yearly Paper 2023-24
प्रिय विद्द्यार्थियों जैसा की हम सभी जानते हैं कि आपकी त्रैमासिक परीक्षा अभी कुछ दिनों पूर्व संपन्न हो चुकी है और अब आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं 2023-24 (Half Yearly Examination) भी होने वाली है. तो हम आपके लिए अर्धवार्षिक परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके हल बताने वाले हैं तो आपको इसके लिए इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़ना है जिससे आप अर्धवार्षिक परीक्षा में भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सके. हमने आपको त्रैमासिक परीक्षा से सम्बंधित पेपर और उनके हल भी बताये थे.
Class 7th Social science Half Yearly Paper 2023
छात्रों जैसा कि आप जानते हैं कि आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर माह में प्रस्तावित हैं इसलिए हम आपकी बेहतर तैयारी के लिए आपको महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाएंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आपने अभी हाल ही में त्रैमासिक परीक्षा के पेपर दिए हैं और यदि आपने उस पर ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि पिछले वर्ष का जो रिवीजन टेस्ट हुआ था उसमें से 75 से 75% तक आपका पेपर आया था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष का अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर आपको उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आपकी तैयारी को एक बेहतरीन दिशा मिल सके और आप सभी छात्र बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर सके .
Class 7th Social science Half Yearly Question Paper 2023-24
कक्षा 7वीं के अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाले हैं । कक्षा 7वीं सामाजिक विज्ञान विषय की तैयारी के लिए आपको अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के ओल्ड पेपर को देखना बहुत जरूरी है । अगर आप कक्षा 7वीं के स्टूडेंट पिछले साल का पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । पोस्ट में हमने आपको पिछले साल में हुए आपके half yearly paper 2022-23 का हल बताया है ।
अर्धवार्षिक मूल्यांकन प्रश्न पत्र 2023-24
कक्षा - 7
विषय - सामाजिक विज्ञान
समय : 3 घंटे पूर्णांक : 60
प्र.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए।
(क) वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण परत है - 01
(1) क्षोभमंडल
(2) बाह्य वायुमंडल
(3) मध्यमंडल
(ख) जब वृष्टि तरल रूप में पृथ्वी पर आती है, उसे हम कहते हैं - 01
(1) बादल
(2) वर्षा
(3) हिम
(ग) रूकैया सखावत हुसैन का जन्म कब हुआ था - 01
(1) 1880
(2) 1882
(3) 1895
(घ) मेहरुन्निसा ने 1611 में किससे विवाह किया - 01
(1) बाबर
(2) जहाँगीर
(3) तैमूर लंग
(ङ) कंदरिया महादेव मंदिर का निर्माण कराया था -01
(1) राजा धंगदेव
(2) अनंत नाग
(3) कुमार गुप्त
प्र.2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
क. ………विश्व का सबसे बड़ा साँप है। 01
ख. तापमान को मापने की मानक इकाई……..है। 01
ग. बहुत बड़ी मात्रा में खरीदना और बेचना……. होता है। 01
घ. कुतबमीनार…….. मंजिली इमारत है। 01
ङ आगरा का ताजमहल का निर्माण…… में पूरा हुआ। 01
प्र.3 सत्य/असत्य लिखिए -
क. विश्व में हजारों छोटे-छोटे जलप्रपात हैं। 01
ख. छत्रक के आकार के शैल को छत्रक शैल कहते हैं। 01
ग. साप्ताहिक बाजार नियमित बाजार होते हैं। 01
घ. रेडियो, टी.वी., अखबार, इंटरनेट संचार के साधन नहीं है। 01
ङ अकबर 13 वर्ष की अल्पायु में सम्राट बना। 01
प्र.4. सही जोड़ी बनाइए- 05
अ ब
1. मनसब मारवाड़
2. मंगोल उजबेग
3. सिसौदिया राजपूत पद
4. राठौर राजपूत जहाँगीर
5. नूरजहाँ मेवाड़
प्र.5 एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर लिखिए। 05
1. आइने-अकबरी किसकी रचना थी ?
2. रज्मनामा किसका फारसी अनुवाद है ?
3. चापझील कहाँ पाई जाती है ?
4. वायु में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन-सी है ?
5. 27 वर्षीय महिला लक्ष्मी लाकरा किस राज्य की रहने वाली है।
प्र.6 प्रेसवार्ता किसे कहते हैं ?
प्र.7 वायुमंडल क्या है ?
प्र.8 जल चक्र क्या है ?
प्र.9 दिल्ली में पहले-पहल किसने राजधानी स्थापित की ?
प्र. 10 मनसबदार और जागीर में क्या संबंध थे ?
प्र.11 'पितरा-दूरा' क्या है ?
प्र.12 पृथ्वी की तीन परतें क्या है ?
प्र. 13 समुद्री जल नमकीन क्यों होता है ? 03
प्र.14 जवार-भाटा क्या हैं तथा ये कैसे उत्पन्न होते हैं ? 04
प्र.15 प्रजातंत्र में संचार माध्यम किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ? 04
प्र.16 कोई एक कारण बताइए जिसकी वजह से राससुंदरी देवी, रमाबाई और रूकैया हुसैन के लिए अक्षर ज्ञान इतना महत्वपूर्ण था।
प्र.17 मुगल प्रशासन में जमींदार की क्या भूमिका थी ? 04
प्र.18 किसी मंदिर से एक राजा की महत्ता की सूचना कैसे मिलती थी ? 04
प्र.19 भू राजस्व से प्राप्त होने वाली आय, मुगल साम्राज्य के स्थायित्व के लिए कहाँ तक जरूरी थी ?05
प्र.20 आपके विचार से मंदिरों के आस-पास नगर क्यों विकसित हुए ? 05
प्र.21 जनसंपर्क माध्यम क्या है ? 05
प्र.22 आपके विचार से महिलाओं के बारे में प्रचलित रूढ़िवादी धारणा कि वे क्या कर सकती हैं और क्या नहीं, उनके समानता के अधिकार को कैसे प्रभावित करती है ? 05
प्र. 23 बाजार में जाए बिना भी खरीदना और बेचना हो सकता है। उदाहरण देकर इस कथन की व्याख्या कीजिए। 05
अथवा
ज्वालामुखी का नामांकित चित्र बनाइए।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
👉Click here to join telegram channel👈
👉Click here to join YouTube channel 👈
Post a Comment