MP Board 10th हिन्दी
त्रैमासिक
पेपर Solution
2021-22
नमस्कार दोस्तों ! मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा - 10वीं के त्रैमासिक परीक्षाएं 24 सितम्बर से आरम्भ हो रही हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपको कक्षा -10th के हिन्दी विषय से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके हल बतायेंगे जिन्हें पढ़कर आप भी त्रैमासिक परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.तो दोस्तों यदि आप भी त्रैमासिक परीक्षाओं की तैयारी से सम्बंधित जानकारी के लिए Google पर सर्च कर रहे हैं, तो जुड़ें रहिये हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com से.
![]() |
MP board trimasik paper |
MP Board 2021-22
Class- 10th
विषय – हिन्दी
त्रैमासिक पेपर
Solution
प्रश्न - निम्नलिखित कथनों के सही विकल्प लिखिए.
1. छायावादी युग के प्रवर्तक हैं -
(i) जयशंकर प्रसाद (ii) श्रीधर पाठक
(iii) सुमित्रानंदन पंत (iv) रामचंद्र शुक्ल
उत्तर - जयशंकर प्रसाद
2. मैथिलीशरण गुप्त की रचना है-
(i) सुमन (ii) मंजूषा
(iii) समर्पण (iv) पंचवटी
उत्तर - पंचवटी
3. सूरदास भक्त हैं -
(i)राम के (ii) शिव के (iii) कृष्ण के (iv) ब्रह्म के
उत्तर - कृष्ण के
4. आधुनिक मीरा के नाम से प्रसिद्द हैं -
(i) ऊषा प्रियंवदा (ii) सुभद्रा कुमारी चौहान
(iii) महादेवी वर्मा (iv) रजनी पानिकर
उत्तर - महादेवी वर्मा
5. प्रकृति के सुकुमार कवि कहलाते हैं -
(i)निराला (ii) पंत (iii) प्रसाद (iv) महादेवी वर्मा
उत्तर -पंत
6. सूर के पदों की भाषा है -
(i) ब्रज (ii) अवधी (iii) हिंदी (iv) बुंदेलखंडी
उत्तर -ब्रज
7. कवि ने बादलों को कहाँ घिरते देखा है ?
(i) अमल धवल गिरी पर (ii) तालाब में
(iii) चट्टानों में (iv) बागों में
उत्तर - अमल धवल गिरी पर
8. 'सूरसागर' के रचयिता है -
(i) मीराबाई (ii) तुलसीदास
(iii) सूरदास (iv) कबीरदास
उत्तर - सूरदास
9.'पथ की पहचान' कविता के रचनाकार हैं -
(i) रामधारी सिंह दिनकर (ii) जयशंकर प्रसाद
(iii) रामनरेश त्रिपाठी (iv) हरिवंशराय बच्चन
उत्तर -हरिवंशराय बच्चन
10. बूढ़े किसान ने राष्ट्रपति को उपहार में भेंट किया -
(i) फल (ii) मिठाई (iii) रूपया (iv) शहद
उत्तर - शहद
bandanaclasses.com
11. स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी पंजाब केसरी थे-
(i) लाला लाजपत राय (ii) भामाशाह
(iii) हेमू राव (iv) मुहम्मद शाह
उत्तर - लाला लाजपत राय
12. लोक संस्कृति का जन्म हुआ -
(i) शहरों में (ii) गाँवों में
(iii) कस्बों में (iv) विद्द्यालयों में
उत्तर- गाँवों में
13. देवगढ़ रियासत के दीवान पद के प्रत्याशियों ने खेल खेला -
(i) हॉकी (ii) शतरंज (iii) बॉलीवाल (iv) फुटबॉल
उत्तर - हॉकी
14. उपन्यास सम्राट है -
(i) महादेवी वर्मा (ii) उदयशंकर भट्ट
(iii) वृन्दावन लाल वर्मा (iv) प्रेमचंद
उत्तर - प्रेमचंद
15. सुश्रुत के चिकित्सा ग्रन्थ का नाम है -
(i) चिकित्सा संहिता (ii) चरम संहिता
(iii) सुश्रुत संहिता (iv) स्वास्थ्य संहिता
उत्तर - सुश्रुत संहिता
16. स्वामी विवेकानंद से मार्गरेट की पहली भेंट हुई थी -
(i) इंग्लैंड (ii) अमेरिका (iii) जापान (iv) चीन
उत्तर - इंग्लैंड
17. हवा से भी तेज़ चलने वाला कौन है-
(i) तितली (ii) मन (iii) मस्तिष्क (iv) मक्खी
उत्तर - मन
18. श्रृंगार रस का स्थायी भाव है -
(i) रौद्र (ii) रति (iii) निर्वेद (iv) अदभुत
उत्तर - रति
19. गीता में परं का अर्थ है -
(i) बड़ा (ii) अन्य (iii) परमात्मा (iv) विशाल
उत्तर - परमात्मा
20. जो दूसरों का उपकार मानता हो, के लिए एक शब्द है -
(i) कृतघ्न (ii) उदार (iii) निष्ठुर (iv) कृतज्ञ
उत्तर - कृतज्ञ
21. सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य है -
(i) रामचरित मानस (ii) कामायनी
(iii) साकेत (iv) पद्मावत
उत्तर - रामचरित मानस
22. सब कुछ जानने वाले को कहा जाता है -
(i) जानकार (ii) ज्ञानी (iii) सर्वज्ञ (iv) बहुज्ञानी
उत्तर - सर्वज्ञ
bandanaclasses.com
23. 'चौराहा' में समास है -
(i) द्वन्द (ii) दिगु
(iii) तत्पुरुष (iv) अव्ययीभाव
उत्तर - दिगु
24. हिमालय की झीलों में कवि नागार्जुन ने तैरते हुए देखा है -
(i) मछली को (ii) बकरी को
(iii) हंसों को (iv) मेंढक को
उत्तर - हंसों को
25. माता - पिता में समास है -
(i) द्वन्द (ii) दिगु
(iii) तत्पुरुष (iv) अव्ययीभाव
उत्तर - द्वन्द
26. चौपाई छंद में मात्राएँ होती हैं -
(i)12 (ii) 14 (iii) 16 (iv) 24
उत्तर - 16
27. निः+ चय = निश्चय में कौन सी संधि का उदाहरण है -
(i) विसर्ग (ii) स्वर
(iii) व्यंजन (iv) दीर्घ स्वर
उत्तर - विसर्ग
28. हिमालय से क्या आ रही है -
(i) पुकार (ii) हुंकार
(iii) दुत्कार (iv) चीत्कार
उत्तर - पुकार
29. निंदा की प्रवत्ति बढ़ती है -
(i) अधिक सोने से (ii) कर्मक्षीण होने पर
(iii) ज्यादा खाने पर (iv) गीत गाने पर
उत्तर - कर्मक्षीण होने पर
30. ईश्वर पर विश्वास करने वाले को कहा जाता है -
(i) ईश्वरीय (ii) सेवक
(iii) आस्तिक (iv) नास्तिक
उत्तर - आस्तिक
31. भगिनी निवेदिता पर लिखा गया 'संस्मरण ' के लेखक हैं -
(i) अज़हर हाश्मी (ii) कुम्हार
(iii) डॉ श्याम सूंदर दुबे (iv) प्रवजिका
उत्तर - प्रवजिका
उत्तर राम के स्वभाव की विशेषताएं -राम स्वभाव से कोमल और भी विनयी है।उनके मन में बलों के प्रति श्रद्धा और आदर है।बे महा क्रोधी परशुराम के कुद्र होने पर भी स्वयं को उनका दास कहते हैं। परसराम एवं लक्ष्मण के कटु वार्तालाप के समय उन्होंने जल के समान शांत करने वाले भजन कहे। इस प्रकार भी परशुराम का दिल जीत लेते हैं ।
लक्ष्मण की विशेषताएं -लक्ष्मण राम से एकदम विपरीत है। बहुत और प्रचंड है। वे व्यंगय - वचनो से परशुराम को छलनी छलनी कर देते हैं।उनकी योग्यता और कठोर वचनों को सुनकर ना केवल परशुराम भड़क उठते हैं बल्कि अन्य सभा जन भी उनके व्यवहार को अनुचित कहने लगते हैं ।लक्ष्मण तहसील स्वभाव वाले थे। अत्यंत बुद्धिमान थे,तभी तो क्रोधित परशुराम की प्रशंसा करते करते भी व्यंग कर देते थे।लक्ष्मण वाक्पटु थे परशुराम की बातों का उत्तर उन्होंने बड़ी ही चतुराई से दिया ।
प्रश्न जॉर्ज पंचम की लाट की नाक को पुनः लगाने के लिए मूर्तिकार ने क्या-क्या यत्न किए ?
उत्तर - जॉर्ज पंचम की लाट की नाक को पुनः लगाने के लिए मूर्तिकार ने अनेक प्रश्न किए -
1-उसने सबसे पहले उस पत्थर को खोजने का प्रयत्न किया जिससे वह मूर्ति बनी थी ।इसके लिए पहले उसने सरकारी फाइलें ढुढ़वाई।फिर भारत के सभी पहाड़ों और पत्थर की खानों का दौरा किया |
2-भारत के सभी महापुरुषों की मूर्तियों का निरीक्षण करने के लिए पूरे देश का दौरा किया ।
3-उसने बिहार सेक्रेटरे रिएट के सामने सन 42 में शहीद होने वाले बच्चों की मूर्तियों की नाकों को भी देखा और जॉर्ज पंचम की मूर्ति पर लगाने की कोशिश की। अंत में जीवित व्यक्ति की नाक काट कर जॉर्ज पंचम की मूर्ति पर लगा दी ।
प्रश्न कहानी और उपन्यास में अंतर लिखिए
उत्तर -
कहानी -
1-यह जीवन की किसी एक घटना पर लिखी जाती है।
2-इसका आकार छोटा होता है
3-इसमें जिज्ञासा अधिक होती है ।
उपन्यास -
1-यह संपूर्ण जीवन को लक्ष्य बनाकर लिखा जाता है।
2-इसका आकार बड़ा होता है।
3-इसमें जिज्ञासा अपेक्षाकृत कम होती है।
प्रश्न गीतिका छंद किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित समझाइए।
उत्तर गीतिका मात्रिक छंद है। इसके प्रत्येक चरण में 14 तथा 12 पर यति होती है ,कोई मात्राएं 26 होती है। अंत में लघु - गुरु होता है
जैसे -
हे प्रभु आनंद दाता ज्ञान हमको दीजिए।
शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ॥
प्रश्न महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर लिखिए
उत्तर -
महाकाव्य - 1-महाकाव्य में नायक के संपूर्ण जीवन का वर्णन रहता है
2-महाकाव्य में कई छंदों का प्रयोग होता है।
3-महाकाव्य अनेक सर्गों में विभाजित होता है।
4-महाकाव्य में शांत , वीर शृंगार रस में से किसी एक की प्रधानता होती है। .
खंड काव्य
1-खंड काव्य में जीवन के किसी एक खंड का वर्णन रहता है
2-खंड का में केवल एक ही छंद का प्रयोग होता है ।
3-खंड का में एक ही सर्ग होता है ।
4-खंडवा में श्रंगार वा करुण रस की प्रधानता होती है
प्रश्न रस किसे कहते हैं ?रस के अंग लिखिए
उत्तर किसी काव्य को पढ़ने सुनने या देखने से पाठक या दर्शक को जिस आनंद की अनुभूति होती है उसे रस कहते हैं ।
रस के चार अंग -
1-स्थाई भाव
2- विभाव
3-अनु भाव
4-संचारी भाव
प्रश्न -समास विग्रह लिखिए -
राजभवन -राजा का भवन -तत्पुरुष समास
चौराहा -चार रास्तों का समूह
रात दिन - रात और दिन - द्वंद समास
चरण कमल -कमल के समान चरण -कर्मधारय समास
नील कमल -नीला है जो कमल -कर्मधारय समास
भाई बहन -भाई और बहन -द्वंद समास
प्रश्न निपात किसे कहते हैं ?
उत्तर - किसी भी बात पर अतिरिक्त भार देने के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया जाता है उसे निपात कहते हैं। जैसे - तक, हाँ, केवल, जी, नही, न, का श
प्रश्न अनेकार्थी शब्द लिखिए ।
उत्तर
रास्ता दिखाने वाला - मार्गदर्शक
जो उच्च कुल में पैदा हुआ - कुलीन
जो ईश्वर में विश्वास ना करता हो -नास्तिक
जो ईश्वर में विश्वास करता हूं - आस्तिक
प्रश्न -सूरदास जी का जीवन परिचय लिखिए
उत्तर
दो रचनाएं -1सूरसागर
2-साहित्य लहरी
भाव पक्ष -सूर के काव्य में भावों का सागर भरा पड़ा है। उनकी भाव पक्ष की मुख्य विशेषताएं हैं -
अ-सूर को बादशाह कैलाश का सम्राट कहा जाता है
ब -वियोग श्रृंगार का मार्मिकता के साथ चित्रण किया ।
स-उनका बाल वर्णन मनोवैज्ञानिक है I
कला पक्ष -सूर्य की रचनाओं में भाव पक्ष एवं कला पक्ष में मणि कंचन सहयोग है ।-सूर अपने भावों को ब्रजभाषा के माध्यम से व्यक्त किया है।उनकी भाषा में कमल कांत पदावली सरलता और प्रभाव है ।उपमा रूपक उत्प्रेक्षा अलंकार ओं का प्रयोग उन्होंने प्रचुर मात्रा में किया है ।
साहित्य में स्थान -सूरदास गीती काव्य परंपरा के सशक्त गीतकार हैं तो वात्सल्य और श्रृंगार के अप्रितम गायक भी हैं।हिंदी में भ्रमर गीत परंपरा के प्रवर्तक हैं ।
प्रश्न रामवृक्ष बेनीपुरी जी का लेखक परिचय लिखिए
रामवृक्ष बेनीपुरी
रचनाएं- चिता के फूल,माटी की मूर्ति
भाषा शैली - इनकी भाषा शुद्ध साहित्य खड़ी बोली है। इनकी भाषा में हो जाए। इन सशक्त भाषा विचार और भावों को अभिव्यक्त करने में समर्थ है। आपने वर्णनात्मक शैली में यात्रा वर्णन तथा रेखाचित्र कथानक शैली में कहानी और उपन्यास विचारात्मक शैली में निबंधों की रचना की है आपने हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में रचनाकार हिंदी साहित्य को समृद्ध किया है।
साहित्य में स्थान- बेनीपुरी जी द्वारा रचित साहित्य हिंदी साहित्य की अनमोल धरोहर है। रेखा चित्रकार के रूप में इनका विशिष्ट स्थान है। विशिष्ट शैली कार होने के कारण उन्हें कलम का जादूगर कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें 👇👇👇
MP Board Half Yearly Paper 2021 Pdf Link
MP Board सभी प्रमुख विषयों के त्रैमासिक पेपर Solution
Post a Comment