MP Board 11th भौतिक
शास्त्र त्रैमासिक
पेपर Solution
2021-22
नमस्कार दोस्तों ! मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा - 11वीं के त्रैमासिक परीक्षाएं 24 सितम्बर से आरम्भ हो रही हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपको कक्षा -11th के भौतिक शास्त्र विषय से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके हल बतायेंगे जिन्हें पढ़कर आप भी त्रैमासिक परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.तो दोस्तों यदि आप भी त्रैमासिक परीक्षाओं की तैयारी से सम्बंधित जानकारी के लिए Google पर सर्च कर रहे हैं, तो जुड़ें रहिये हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com से.
![]() |
MP board class 11 physics |
MP Board 2021-22
Class- 11th
विषय – भौतिक शास्त्र
त्रैमासिक पेपर Solution
प्रश्न 1- बहुविकल्पीय प्रश्न
a. निम्नलिखित में से ऊर्जा का मात्रक नहीं है?
(i) जूल (ii) अर्ग (iii) इलेक्ट्रान वाल्ट (iv) वाट
b. निम्नलिखित में से किस भौतिक मात्रा के युग्म के समान आयाम होते हैं ?
(i)बल एवं शक्ति (ii) कार्य एवं शक्ति
(iii) कार्य एवं ऊर्जा (iv) गति एवं शक्ति
उत्तर - कार्य एवं ऊर्जा
c. अप्रत्यास्थ संघट्ट में संक्षरित रहता है ?
(i) गतिज ऊर्जा (ii) संवेग (iii) दोनों (iv) कोई नहीं
उत्तर - संवेग
d. अदिश राशि वह है जो -
(i) किसी भी प्रकिया में संरक्षित रहती है.
(ii) कभी ऋणात्मक नहीं होती.
(iii) विमाहीन होती है
(iv) उन सभी दशकों के लिए एक ही समान मान रखती है.
उत्तर - उन सभी दशकों के लिए एक ही समान मान रखती है.
e. जल खींचने वाले विद्द्युत पम्प द्वारा हम बदलते हैं ?
(i) विद्द्युत ऊर्जा को स्थितिज ऊर्जा में
(ii) गतिज ऊर्जा को विद्द्युत ऊर्जा में
(iii) गतिज ऊर्जा को स्थितिज ऊर्जा में
(iv) विद्द्युत ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में
उत्तर - विद्द्युत ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में
f. रॉकेट- नोदन की कार्य विधि आधारित है?
(i) न्यूटन के प्रथम नियम पर
(ii) संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर
(iii) द्रव्यमान संरक्षण के सिद्धांत पर
(iv) न्यूटन के द्वितीय नियम पर
उत्तर - द्रव्यमान संरक्षण के सिद्धांत पर
bandanaclasses.com
प्रश्न 2 - रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये -
(i) क्षेत्रफल ____ बराबर है ?
(ii) घर्षण द्वारा किया गया कार्य ____ होता है?
(iii) शून्य सदिश एक ऐसा सदिश होता है जिसका परिणाम ____ होता है
(iv) कार्य करने की दर को ___ कहते हैं.
प्रश्न 3 - एक शब्द में उत्तर दीजिये-
(i) व्युत्पन्न मात्रक किन्हें कहते हैं ?
(ii) शक्ति की परिभाषा लिखिए.
(iii) MKS प्रणाली के मूल मात्रकों के नाम लिखिए.
(iv) कार्य का विमीय सूत्र बताइये.
(v) SI प्रणाली क्या है?
(vi) शेक किस भौतिक राशि का मात्रक है ?
(vii) प्रक्षेप्य - पथ के उच्चतम बिंदु पर वेग व त्वरण की दिशाओं के बीच कितना कोण होता है ?
(viii) एकांक सदिश क्या है ?
(ix) एक खिलाड़ी गेंद को क्षैतिज से किस झुकाव पर फेंके कि गेंद अधिकतम दूरी तक जाए?
(x) गुरुत्वीय क्षेत्र की तीव्रता की परिभाषा दीजिये.
(xi) द्रव्यमान - ऊर्जा सम्बन्ध लिखिए. यह किस नाम से जाना जाता है ?
प्रश्न 4 - ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत उदाहरण सहित लिखिए.
प्रश्न 5- विलगित निकाय से क्या तात्पर्य है ?
प्रश्न 6 - एक पारसेक दूरी को परिभाषित कीजिये.
प्रश्न 7- सिद्ध कीजिये कि मुक्त रूप से गिरती किसी वस्तु की मूल यांत्रिक ऊर्जा अचर रहती है.
प्रश्न 8- बल - युग्म से क्या तात्पर्य है ? बल - युग्म के आघूर्ण का सूत्र लिखिए.
प्रश्न 9 - रेखीय संवेग संरक्षण का नियम लिखिए.
इसे भी पढ़ें 👇👇👇
MP Board Half Yearly Paper 2021 Pdf Link
कक्षा 12वीं त्रैमासिक पेपर सभी विषयों का सलूशन
कक्षा 12वीं इतिहास त्रैमासिक पेपर solution
कक्षा 12 वीं रसायन शास्त्र त्रैमासिक पेपर Solution
कक्षा 12वीं भूगोल त्रैमासिक पेपर Solution
कक्षा 12 वीं समाज शास्त्र त्रैमासिक पेपर Solution
कक्षा 11वीं अंग्रेजी त्रैमासिक पेपर Solution
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान त्रैमासिक पेपर Solution
कक्षा 11वीं भौतिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर Solution
कक्षा 11वीं हिन्दी त्रैमासिक पेपर Solution
कक्षा 11वीं रसायन शास्त्र त्रैमासिक पेपर Solution
कक्षा 10वीं हिन्दी त्रैमासिक पेपर Solution
कक्षा-10वीं विज्ञान त्रैमासिक पेपर Solution
कक्षा 9 वीं हिंदी त्रैमासिक पेपर Solution
Post a Comment