CG Board assignment- 04 class- 10th English solution (download PDF) | छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 04 कक्षा-10वीं अंग्रेजी पेपर सलूशन
CG board assignment 04 Class-10th English solution |
CG Board Assignment- 04 Full Paper solution November 2021
छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट- 04 सम्पूर्ण पेपर सलूशन नवंबर 2021
CG Board Assignment -04 Class-10th English Paper Full Solution
नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com पर. आज की पोस्ट में हम आपको CG board assignment -04 class 10th English (अंग्रेजी) का सलूशन बतायेंगे. हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को November महीने के CG board assignment - 04 के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध करवाएंगे. आप सभी विद्यार्थीगण हमारी वेबसाइट की सहायता से CG board assignment -04 class 10th और 12th के सभी विषयों के सलूशन और उनकी pdf भी प्राप्त कर पाएंगे. आप सभी को assignment -4 November month के क्लास 10th और क्लास 12th के सभी विषयों के उत्तर उपलब्ध कराये जायेंगे. cg board assignment- 04 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट bandanaclasses.com से. दोस्तों छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट -04 के सभी विषयों के पेपर के full solution हमारे यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) Bandana Study Classes पर भी उपलब्ध हैं.
असाइनमेंट -04 किसे कहते हैं ? cg board assignment -04 का क्या मतलब है ?
Assignment शब्द को हिंदी भाषा में अनेक नामों से जाना जाता है. उदाहरण के लिए - सत्रीय कार्य, दत्त कार्य अथवा प्रदत्त कार्य के नाम से भी जानते हैं. यह असाइनमेंट सभी विद्द्यार्थियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. यदि आप cg board Assignment -3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ही अधिक नुकसान हो सकता है. इससे आपकी अंतिम ग्रेड भी प्रभावित होगी. cg board assignment 4 Class 10th and 12th answer pdf download आप सभी विद्द्यार्थी हमारी website की सहायता से Class -10th और Class -12th के cg board assignment 4 के सभी विषयों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं. यह असाइनमेंट केवल कक्षा -10वीं तथा कक्षा -12वीं के छात्रों के लिए जा रहे हैं.
Assignment -04में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ?
यदि आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए. यदि आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सर्वप्रथम आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन - किन चीज़ों की आवश्यकता होगी? cg board Assignment -1 and cg board Assignment -3में आपको यह ज्ञात हो गया होगा फिर भी आपकी जानकारी के लिए एक बार मैं आपको बता देता हूँ.
सर्वप्रथम आप बाजार से बड़े आकार के पेपर अथवा प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीद ले. आप इस बात का ध्यान रखे कि आप लाल पेन का कदापि भी इस्तेमाल मत करें. असाइनमेंट लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखनी चाहिए जो आपको नीचे बताई जा रही है.
Assignment – 04 लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें -
सबसे महत्वपूर्ण सूंदर हैंडराइटिंग में ही लिखे.
प्रश्न क़े अनुसार ही उत्तर लिखे.
अनावश्यक शब्दों का प्रयोग न करें.
लाल पेन का इस्तेमाल न करें.
असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों क़े उत्तर लिखें.
Assignment -04 का प्रथम पेज कैसे बनाये?
असाइनमेंट क़े फर्स्ट पेज को भरते समय अधिकतर छात्र गलती कर देते हैं. असाइनमेंट क़े प्रथम पेज में जो निर्देश आपको दिए जाते हैं उसी क़े अनुसार उसे आपको भरना होता है. उदाहरण क़े लिए पाठ्यक्रम का कोड, असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम, आपका नाम और आपके पिता जी का नाम भी पुछा जा सकता है. यह सभी जानकारी बहुत ही सावधानी पूर्वक भरनी चाहिए. इसके बिना आपका Assignment स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रथम पेज पर सारी जानकारी भरने क़े बाद आप असाइनमेंट लिखना प्रारम्भ कर सकते हैं. असाइनमेंट लिखने क़े पहले आप यह भी जान लीजिये कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में ही लिखना होगा. आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने घर क़े किसी सदस्य से भी assignmnet नहीं लिखवा सकते. यदि बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट अपने घर क़े किसी मेंबर अथवा दोस्त से लिखवाया है तो आपका असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है. कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है. पर असाइनमेंट आपको खुद से ही लिखना होगा. आपको प्रत्येक assignmnet की एक अलग से फाइल बना लेनी है. अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर असाइनमेंट लिखना आरम्भ करते हैं तो आपका assignmnet बहुत ही आकर्षक तथा सबसे यूनिक होगा. उपर्युक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना आरम्भ करें.
असाइनमेंट -04 को लिखते समय किन - किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
असाइनमेंट लिखने के पहले आप रफ़ कार्य जरूर करें
असाइनमेंट के हर एक प्रश्न को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखे. और इस बात का ध्यान रखे कि प्रश्न में जो पूछा गया है उसका उत्तर सबसे पहले दे और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखे.
प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले प्रश्न से सम्बंधित टॉपिक के बारे में अपनी किताब में पढ़े.
अगर हो सके तो चित्र का प्रयोग असाइनमेंट में अवश्य करे.
अपने उत्तर को असाइनमेंट में पॉइंट टो पॉइंट लिखे.
उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ख्याल रखे कि भाषा में त्रुटि न हो. मात्रा और व्याकरण सम्बन्धी गलतियों पर विशेष ध्यान दें.
असाइनमेंट में ज्यादा कलर का प्रयोग न करें.
छत्तीसगढ़ असाइनमेंट- 04 कक्षा 10वीं & 12वीं 2021 - 22
Solution all subject download pdf
प्रिय छात्रों यदि आप छतीशगढ बोर्ड के विद्द्यार्थी हैं तो आप यह जानते ही होंगे कि छत्तीसगढ़ बोर्ड विगत एक दो वर्ष से ही कक्षा दसवीं और बारहवीं के असाइनमेंट ले रहा हैं. इसके पूर्व आपके असाइनमेंट -1,2 और असाइनमेंट -3लिए जा चुके हैं. और अब आपके असाइनमेंट 4होना है. असाइनमेंट 4 के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सभी विषय के सलूशन आपको हमारी वेबसाइट [ bandana classes.com] के माध्यम से मिल जायेंगे और आप सम्बंधित आंसर की pdf भी download कर पाएंगे.
[bandana classes.com ] वेबसाइट पर MP बोर्ड , UP बोर्ड ,Rajasthan बोर्ड और छत्तीसगढ़ बोर्ड से सम्बंधित सभी प्रमुख जानकारी आपको प्रदान की जाती है. इसलिए सभी प्रमुख जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट [bandana classes.com ] पर विजिट करते रहे. हमारी website पर आपको सभी विषयों से सम्बंधित पाठ्य - सामग्री भी मिल जाएगी और आपके सभी विषयों के assignment के solution भी मिल जायेंगे.
Chhattisgarh Board Of Secondary Education , Raipur
Academic Session 2021- 22 Month November
Assignment -04
Class- 10th
Subject – English
Total marks : 20
Instruction : Attempt all the questions as per given instructions.
Q. 1(a)- Answer the following questions.
(a) Why did Swaminathan act as being deaf to the question that the head master was putting to him ?
Ans. Swaminathan was deaf to the question that the head master was putting to him because he told stammerigly that he could not come to school and continuously staring to the headmaster.
Q.1(b)- What was the mood of the headmaster when he entered the class?
Ans. When the head master entered the class he was slightly flushed and hard ominus look in his eyes.
Q.2- Fill in the blanks using correct alternatives.
(a) The sky is overcast. It _____ rain. (may, can, ought to )
(b) We _____ hurry. We are very late for school .(must, may, might)
(c ) He is working hard so that he _____ stand first in the class. (could, should, would)
(d) Children _____ to obey their parents. (may, should, ought)
(e) He ____ not insult me. (dare, may, much)
(f) My grandmother is 65 years old but she still ____ raed without glasses. ( can, may, might)
Ans. (a) May , (b) must, (c) could, (d) ought, (e) dare, (f) can
Q.3- Write an essay on any one of the following topics.
(i)Advantages and disadvantages of online study.
(ii) Science is a boon or curse.
(iii) Corona virus : a Pandemic.
(iv) Importance of trees.
(v) Chhattisgarh – The beautiful world of tribal India.
Ans. (iv) Importance of trees
Trees make our environment beautiful and intimate. They help in making a healthy community life. With green and shady trees, a neighborhood removes positive energy and is more happy than one, which lacks greenery.
Trees provide peaceful surroundings
Trees have the power to calm our senses and bring positiveness. We go far and wide to spend our holidays among nature. Lush trees , high mountains and condensed streams make for a quiet environment that refreshes us. While we can not get the same environment in the cities, although we can certainly plant more trees to make our environment peaceful and beautiful.
Areas of greenery provide a more peaceful environment. The air is here is fresh and the atmosphere is cold. People living in such areas experience less stress and are happy, who form the basis of healthy community.
A meeting ground for children and the elderly
A park with green trees and beautiful plants brings people closer to the neighbourhood. There are beautiful parks in the surroundings areas which people see during the summer months during the morning and evening hours and during the cold days gather around to the noon time. These parks works as a meeting ground especially for children and elderly people. It helps making them new acquaintance and social.
Place for inpart Education
During ancient times , children were given education under the trees. Schools opened under many schools in different areas. A whole class was placed under the tree and the students were sitting there to take lessons from their teacher. Even today , many rural areas run such schools. These schools provide education at a nominal fee and sometimes free too.
Trees provide shelter to travelers
Trees provide shade to passengers. They provide a cool place to sit and relax. Snoozing under a cold, shady tree helps in a reactivation. Trees often works as a living around for travelers travelling in the same direction.
Trees- A relief for farmers and laboures
Farmers, laboures and other workers who work under the sun , usually sit under the tree to eat their lunch. They also chat with their fellow workers and sit in the shade of trees and strengthen their bond with them.
Conclusion
Therefore, we see that trees present positively and social help of the people. Beautiful parks with green trees and plants works as a place to meet new people. They are a great place to engage in outdoor activities with our near and dear ones and deepen our relationship with them.
यह भी पढ़ें 👇👇👇
👉CG Board Assignment 04 सभी विषयों के full paper solution
cg board class 10th english 2021, 10th english assignment 4 ,10th class english,
Post a Comment