MP pre board 9th to12th open book paper solution (download pdf 2022)
pre board, pre board exam 2021-22, pre board pariksha 2022, mp board pre board pariksha 2022, mp board pre board pariksha hogi ya nahi, pre board pariksha kab hogi, mp board pre board pariksha ki jankari, mp board new update today, mp board latest update, एमपी प्री बोर्ड परीक्षा 2022, एमपी प्री बोर्ड ओपन बुक परीक्षा 2022
एमपी प्री बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 9 से 12 सभी विषयों के पेपर सलूशन
MP pre board paper 2022:- नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Bandana classes.com पर। दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे संपूर्ण देश में विद्यालय स्कूल कॉलेज में छुट्टी कर दी गई है। दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार ने भी सभी विद्यार्थियों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड को कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की प्री बोर्ड परीक्षाएं (Pre Board Exam) 2022 ओपन बुक पद्धति से लेने का निर्देश जारी किया है। एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित प्री बोर्ड परीक्षाएं संभवत 20 जनवरी 2022 से आरंभ होने की संभावना है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित प्री बोर्ड एग्जाम 2022 में आप अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें और ओपन बुक पद्धति एग्जाम क्या होता है? इस बारे में भी जानकारी देंगे। दोस्तों आज भी बहुत से विद्यार्थी ओपन बुक पद्धति एग्जाम के बारे में नहीं जानते हैं यदि आप भी एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित प्री बोर्ड ओपन बुक एग्जाम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट से। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप के मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की प्री बोर्ड एग्जाम ओपन बुक पद्धति से ली जा रही हैं। दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपकी तैयारी अच्छे से हो तो आप इस Website की मदद ले सकते हैं। जहां पर आपको हर सब्जेक्ट के पेपर का सॉल्यूशन मिल जाएगा और आप Pre board open book paper 2022 को डाउनलोड कर पाएंगे।
MP Pre board exam 2022:- मध्यप्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए संशय में है कि पेपर कैसे करवाए जाएं। मध्य प्रदेश सरकार कक्षा 9वीं से लेकर बारहवीं तक के छात्रों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी में जुट गई है।
मध्य प्रदेश बोर्ड प्री बोर्ड परीक्षा 2022 कैसे होगी:- इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड में प्री बोर्ड परीक्षा 2022 की कैसे ली जाएंगी इसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी बताता हूं। इस बार प्री बोर्ड परीक्षा 2022 स्कूल में कंडक्ट नहीं करवाई जाएंगी। इस बार की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से होंगी।
Open book exam kya hota hai ?(ओपन बुक एग्जाम क्या होता है ?
ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा में छात्रों को सवालों के जवाब देते समय अपने नोट्स पाठ्य पुस्तकों और अन्य पाठ्य सामग्री की मदद लेने की अनुमति होती है।छात्र अपने घरों में बैठकर वेब पोर्टल से अपने अपने पाठ्यक्रम के प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे और तय सीमा के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा करनी होती है।
डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) के 51000 छात्रों ने ओपन बुक परीक्षा को नकारा
क्या कारण है कि ओपन बुक परीक्षा के लिए विडियो विश्वविद्यालय के छात्र और उनकी टीचरों ने इसका विरोध किया है। आखिरकार यह ओपन बुक प्रगति होती क्या है।डीयू के 51 हजार से अधिक छात्रों के बीच ऑनलाइन सर्वे में 85 फ़ीसदी छात्रों ने अपनी ओपन बुक परीक्षा को नकार दिया है।शिक्षक संगठन द्वारा आयोजित सर्वे में पूछा गया था कि वर्तमान हालत में क्या आप यूनिवर्सिटी परीक्षा के लिए अपने को तैयार मानते हैं।इसके जवाब में 90. 5 फीसदी छात्रों ने कहा है कि वे परीक्षा के लिए तैयार नहीं है। वहीं 85 फ़ीसदी छात्रों ने वर्तमान हालत में ओपन बुक ऑनलाइन परीक्षाओं से जुड़ी व्यवस्था के लिए तैयार माना था।
आरोप
ओपन परीक्षा कराना नियमों का उल्लंघन डीयू विद्धत परिषद और कार्यकारी परिषद की शिक्षक प्रतिनिधियों ने डीयू के कुलपति को पत्र लिखकर तुरंत संभावित परीक्षा की तिथियों को वापस लेने की मांग की है ।सदस्यों का कहना है कि ऑनलाइन ओपन को परीक्षा का निर्णय न केवल छात्र विरोधी है बल्कि विद्यालय के नियमों का भी उल्लंघन है ।
ओपन बुक एग्जाम कैसे देना है ?
ओपन बुक परीक्षा मॉडल में दो प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।पहली विधि में छात्रों को कॉलेज या विद्यालय परिसर में आने की लिए कहा जाता।वहां पर परीक्षा देते समय उन्हें अपनी पुस्तकों या सहायक पाठ्य पुस्तकों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाती है।
दूसरी मॉडल की बात करेंगे तो यह मॉडल यूरोप के देशों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय।वहां छात्रों को एक दिए हुए समय पर ऑनलाइन माध्यम से प्रश्न पत्र सेट भेजे जाते हैं।यह प्रश्न पत्र उन्हें तय समय सीमा में पूरा करना होता है।विशेष ब्लॉगिंग के जरिए बच्चे संस्थान के विशेष ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर परीक्षा देते हैं। इस दौरान भी अपनी पुस्तकों या सहायक पुस्तकों का इस्तेमाल करते हैं।
परीक्षा के समय होते की आटोमेटिक पोर्टल से लॉग आउट हो जाता है।इस प्रकार निश्चित समय में बच्चों के उत्तर की कॉपी शिक्षण संस्थान के पास पहुंच जाती है,जिस का मूल्यांकन का छात्र का परिणाम घोषित किया जाता है।
Class 9 से 12 तक open book exam होगा इस बार एमपी बोर्ड
इस बार कोरोनावायरस की वजह से एमपी बोर्ड में कक्षा नवी से लेकर कक्षा 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा को open book exam के जरिए लिया जाएगा। इस पैटर्न के तहत आपको ऑनलाइन पेपर दिया जाएगा।छात्रों को तय समय सीमा में इस ऑनलाइन पेपर को पूरा करना होगा। इसके बाद इसे वे पोर्टल पर जाकर सबमिट करना होगा।इसके लिए एमपी बोर्ड ने गाइडलाइन जारी कर दी है अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें।
ओपन बुक एग्जाम क्या देना सही है या नहीं ?
Open book meaning in Hindi.
Open book pranali kya hota hai.
Open book exam kaise hota hai.
Open book pariksha Kaise hoti hai.
Open book exam in MP
Open book system kya hai
Open book examination system in India.
What do you understand by open book exam.
MP Pre Board Exam 2022 Class-10th all subjects paper full solution
MP Pre Board Exam 2022 Class-12th all subjects paper full solution
Post a Comment