स्वतंत्रता दिवस पर नारे | Slogan On Independence Day in Hindi
15 अगस्त पर स्लोगन | Slogan On 15 August In Hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "स्वतंत्रता दिवस पर नारे/ स्लोगन (Slogan On Independence Day In Hindi) अथवा 15 अगस्त पर स्लोगन (Slogan On 15 August In Hindi)" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।
Table of Contents
I) 15 अगस्त पर स्लोगन/ नारे हिंदी में
II) स्वतंत्रता दिवस पर जोश से भरे नारे / स्लोगन
III) स्वतंत्रता दिवस पर प्रसिद्द नारे
IV) विद्दयार्थियों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर नारा/ स्लोगन
V) अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
स्वतंत्रता दिवस पर नारे हिंदी में
स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन / नारे (Slogan On Independence Day In Hindi)
मेरे प्रिय पाठकगणों, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस 2023 को हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाने की तैयारियां बड़े जोर- शोर से चल रही हैं. 15 अगस्त के इस पावन राष्ट्रीय पर्व पर देश के सभी विद्यालयों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों तथा सभी प्रतिष्ठानों में इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पर नारे या स्लोगन अवश्य लगवाए जाते हैं. स्वतंत्रता दिवस पर ये स्लोगन या नारे देश के सभी नागरिकों में एक नया जोश एवं एक सच्ची देशभक्ति की भावना का संचार करते हैं. बहुत से विद्यालयों में तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्लोगन/ नारे से सम्बंधित प्रतियोगिता भी करवाई जाती है.
15 अगस्त पर नारे/ स्लोगन (Slogan On 15 August In Hindi)
यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस 2023 के इस पावन अवसर पर स्वतंत्रता दिवस से सम्बंधित नारे या स्लोगन सर्च कर रहे हैं तो आप हमारी वेबसाइट (Bandana Classes.com) पर विजिट कर सकते हैं. सभी विद्द्यार्थी यहाँ स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन या नारे ढूंढ सकते हैं और अपने विद्यालय एवं सार्वजनिक समारोह में स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन अथवा नारों को सुना सकते हैं. ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण स्लोगन / नारे आज की पोस्ट में आपको मिलेंगे जिन्हें आप अपने विद्यालय या अन्य किसी राष्ट्रीय पर्व पर सुना या लिख सकते हैं.
15 अगस्त पर स्लोगन/ नारे हिंदी में (Slogan On 15 August In Hindi)
i) आजादी के परवाने थे वो, नहीं था उनमें कोई लोभ
हँसते - हँसते झूले फंदों पर, नहीं था उनको कोई शोक
ii) उन वीरों पर देश आज कर रहा है गर्व,
जिनकी वीरता की देन है ये स्वतंत्रता का पर्व
iii) नीला, केशरिया, धानी, सफेद,
ये रंग मिटाते सारे भेद.
iv) आजादी का है ये पर्व, अपने देश पे हम को गर्व
v) आजादी का जश्न मनाएं, आओ तिरंगा हम लहराएं
vi) स्वतंत्रता अधूरी जिनके बिन, ये उन्हीं शहीदों का दिन
vii) करते हम भारत से प्यार, स्वतंत्रता है हमारा अधिकार
viii) हम सब ने ये ठाना है, आजादी को अमर बनाना है
ix) इंकलाब का नारा है, हिंदुस्तान हमारा है
x) आज हम कसम ये खाएंगे, देश को स्वच्छ बनाएंगे
xi) ढूंढ लो आसमां, ढूंढ लो ये जमीं, भारत के जैसा कोई देश नहीं
xii) शहीदों ने गवां कर जान, आजाद कराया हिंदुस्तान
xiii) कहता वीरों की कहानी तिरंगा, भारत की निशानी तिरंगा
(xix) पगड़ी, टोपी, धोती का वेश, सब पहने हैं ये भारत देश
(xv) जब- जब पुकारती है माँ भारती,
तब -तब स्वतंत्रता की बलि वेदी पर वीरों ने दी है आहुति
स्वतंत्रता दिवस पर जोश से भरे नारे / स्लोगन
i) जब - जब देश पर संकट आया, माँ भारती की सेवा में, आजादी के मतवालों ने अपना शीश नवाया
ii) सिर झुका के उन शहीदों को है मेरा नमन,
जिनके लिए खुद जान से ज्यादा था प्यारा उनका वतन
iii) है किसी में हिम्मत जो भारत से टकराएगा,
जान दे देंगे हम अपनी, पर तिरंगा सदा लहराएगा
iv) हम न भूले उनको जिन्होंने प्राण गंवाया है,
उनकी खातिर ही स्वतंत्रता दिवस का पर्व ये आया है
v) कहाँ हर कोई सम्मान पाता है, वो किस्मत वाला है
जिसका लहू वतन के काम आता है
vi) अपनी स्वतंत्रता का हम कर्ज चुकाएंगे,
पूरे विश्व में अपना तिरंगा सबसे ऊपर लहरायेंगे
vii) ये तिरंगा और इसकी शान, हमेशा याद दिलाएगा हमें उनका बलिदान
viii) हमारी स्वतंत्रता में उनका बलिदान है,
ऐ भारत माँ वो वीर तेरी और तू मेरी शान है
ix) दुश्मन की गोलियों का वो हंस के सामना किये,
आजाद ही मरे वो जो आजाद थे जिए
x) देश प्रेम की उग्र ज्वाला अब तक थमी नहीं है,
भारत माता में वीरों की कोई कमी नहीं है
xi) वीरों को याद कर के आंसू बहे हजार,
जिनकी है देन हमको स्वतंत्रता का त्यौहार
xii) आज फिर से वो दिन आया है, जिसके लिए
न जाने कितने स्वतंत्रता के मतवालों ने अपना लहू बहाया है
स्वतंत्रता दिवस पर प्रसिद्द नारे
i) कमजोर कभी माफ नहीं करते, क्षमा करना ताकतवर
लोगों की विशेषता है - महात्मा गाँधी
ii) वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन मेरे विचारों को नहीं
वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन मेरी आत्मा को
कुचलने में वे सक्षम नहीं - सरदार भगत सिंह
iii) मेरे शरीर पर पड़ी एक - एक चोट,
ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी
- लाला लाजपत राय
iv) अब भी जिसका खून न खौला,
खून नहीं वो पानी है,
जो जान देश के काम न आए,
वो बेकार जवानी है
- चंद्रशेखर आजाद
v) दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे,
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे- चंद्रशेखर आजाद
vi) स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा
- बाल गंगाधर तिलक
vii) सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजू- ऐ - कातिल में है
- रामप्रसाद बिस्मिल
विद्दयार्थियों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर नारा/ स्लोगन
नारा/ स्लोगन नाम
=> पूर्ण स्वराज - पंडित जवाहर लाल नेहरू
=> आराम हराम है - पंडित जवाहर लाल नेहरू
=> तुम मुझे खून दो, मैं - नेताजी सुभाष चंद्र बोस
तुम्हें आजादी दूंगा
=>सारे जहाँ से अच्छा, - अल्लामा इकबाल
हिन्दोस्तां हमारा
=>जय जगत - विनोबा भावे
=>जय हिन्द - सुभाष चंद्र बोस
=>जय जवान, जय किसान - लाल बहादुर शास्त्री
=>करो या मरो - महात्मा गाँधी
=> इंकलाब जिंदाबाद - शहीद भगत सिंह
=>सत्यमेव जयते - पंडित मदन मोहन मालवीय
=>वन्दे मातरम् - बंकिम चंद्र चटर्जी
स्वतंत्रता दिवस/ 15 अगस्त पर स्लोगन से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1.महात्मा गाँधी ने कौन सा नारा दिया ?
उत्तर- करो या मरो
2. "आराम हराम है", ये नारा किसने दिया ?
उत्तर- पंडित जवाहर लाल नेहरू
3. जय जगत का नारा किसने दिया था?
उत्तर- विनोबा भावे
4. आजादी का नारा क्या था?
उत्तर- अंग्रेजों भारत छोड़ों
5. स्वतंत्रता दिवस के प्रमुख नारे कौन से हैं?
उत्तर- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
6. "इंडिया फॉर इंडियन" ये नारा किसका है ?
उत्तर- चितरंजन दास
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।
Post a Comment