ad13

Bihar Board Class 10th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023-24 pdf download | बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी मासिक परीक्षा पेपर

Bihar Board Class 10th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023-24 pdf download | बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी मासिक परीक्षा पेपर

hindi paper answer key 2023-24 september,2nd term exam,hindi half yearly question paper class 10,hindi half yearly question paper,class 10th hindi half yearly question paper 2023 full solution,bihar board half yearly exam 2023 hindi,hindi ka paper 10th class 2023,Bihar Board Class 10th Hindi Monthly Exam September 2023,BSEB 10 Hindi 2nd Term Exam 2023 Question,10th class hindi second terminal viral question paper 2023,class 10th 2nd terminal question paper download
Bihar Board Class 10th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023-24

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट  www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "Bihar Board Class 10th  Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download | बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी मासिक परीक्षा पेपर 2023-24" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।


Bihar Board Class 10th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 download pdf 


यदि आप भी Bihar बोर्ड मासिक परीक्षा 2023 के सभी विषयों के पेपर प्राप्त करना चाहते हैं तो दोस्तों आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हैं क्योंकि हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को Bihar Board Second Terminal Pariksha 2023 के सभी विषयों के रियल पेपर उपलब्ध करवायेंगें. मित्रों, Bihar Board Class 10th Second Terminal Exam Paper 2023 की pdf प्राप्त करने के लिए आप सभी लोग हमारी वेबसाइट bandana classes .com पर लगातार विजिट करते रहिये. दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आप सभी विद्द्यार्थिओं को Bihar Board Class 10 th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 की pdf एवं नोट्स उपलब्ध करवाएँगे. इन नोट्स की सहायता से आप अपनी वार्षिक परीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे. और आपकी परीक्षा की तैयारी भी बहुत बेहतर ढंग से हो सकेंगी. मेरे प्रिय छात्रों यदि आप कक्षा - 10 से कक्षा - 12 तक किसी भी कक्षा के विद्द्यार्थी हैं और आप अपनी कक्षा में top रैंक हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Bihar Board Class 10th Hindi Second Terminal Pariksha Paper 2023 पर भी बहुत ध्यान देना होगा. बेहतर तैयारी एवं सटीक मार्गदर्शन से ही आप परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं.


Click here 👇👇👇

👉Bihar Board Second Terminal Exam Class 9th & 10th All Subjects Paper Full Solution 2023-24


Bihar Board Class 10 Hindi Second Terminal Exam Paper 2023


Hindi Class 10th Monthly Exam Paper 2023 Bihar Board देने से पहले आप सभी छात्रों को Bihar Board Class 10th Hindi Trimasik Exam Paper 2023 Syllabus ,Bihar Board Class 10th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 Exam Pattern तथा Bihar Board Class 10th Hindi Terminal Exam Paper 2023 का ब्लूप्रिंट अवश्य ही पढ़ना चाहिए जिससे आप लोगों को यह ज्ञात हो सकें कि हमारी Bihar बोर्ड मासिक परीक्षा 2023 में कौन - कौन से topic से परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे एवं कौन से topic परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं? इसके साथ आप लोग यह भी जान जायेँगे कि Bihar Board Class 10th Hindi Monthly Exam Paper 2023 में शामिल होना क्यों जरुरी है?


Bihar Board Class 10 Hindi  Second Terminal Exam Paper 2023 pdf 


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान युग तकनीकी का युग है. वर्तमान समय में सारी सुविधाएं ऑनलाइन की जा रहीं हैं. कोरोना काल के बाद से तो शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन पठन - पाठन बहुत ही बढ़ गया है. परीक्षाएं, टेस्ट सीरीज और यहाँ तक की स्कूलों में क्लासेज भी अब ऑनलाइन ली जाने लगी हैं. यहीं कारण है कि हम आप सभी छात्रों को आज की इस पोस्ट में Bihar बोर्ड कक्षा 10 Hindi मासिक पेपर 2023 की pdf उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे कि आप सभी छात्रगण भी ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर अपने मोबाइल पर ही Bihar Board Class 10th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 pdf & notes पढ़कर परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकें. हम आप सभी छात्रों को Class 10th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 बिहार बोर्ड pdf के फॉर्मेट में अपनी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवायेंगें. Bihar Board Class 10th Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 pdf & नोट्स को आप अपने स्मार्टफोन, मोबाइल एवं कंप्यूटर सभी में खोलकर पढ़ सकते हैं और जरुरत पड़ने पर इन pdf का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. इन सबसे आपकी मासिक  परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे ढंग से होगी और आप लोगों में भी परीक्षा में आत्मविश्वास जागृत होगा.


Bihar Board class 10  Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download 


मेरे प्रिय छात्रों, जैसा की हम सभी को ज्ञात है कि Bihar Board Second Terminal exam Paper 25 सितम्बर 2023 से आरंभ होंगे. बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया Bihar Board Class 10th Hindi  Second Terminal Exam Paper 2023 syllabus, pdf & notes आपको सभी छात्रों को नीचे मिल जायेगा. इन सभी pdf एवं नोट्स को पढ़कर आप अपनी वार्षिक परीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि Bihar Board class 10Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 पीडीएफ Bihar बोर्ड द्वारा जारी किया गया official Paper है जिसे माध्यमिक शिक्षा मंडल, बिहार बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है.


Bihar Board class 10 Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 download 


आप सभी छात्रों की सुविधा के लिए हमने कक्षा - 10   के समस्त विषयों का Bihar Board class 10th Second Terminal Exam Paper 2023 का pdf उपलब्ध कराया है जिसे आप लोग हमारी वेबसाइट पर विजिट कर download कर सकते हैं. आप को जिस भी विषय का pdf download करना हो उसे हमारे Bihar Board class 10 Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download वाले लिंक पर click कर download कर सकते हैं. यदि आपको Bihar Board class 10 Hindi Second Terminal Exam Paper 2023 pdf का printout चाहिए तो आप हमारे Bihar Board class 10 Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download के लिंक पर click करें और अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी विषय के पेपर का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.


बिहार बोर्ड द्वितीय सावधिक परीक्षा 2023-24

                         विषय- हिंदी 

                          कक्षा-10वीं 


समय: 3 घंटा 15 मिनट 


                       (खण्ड- ब)


1-निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 250- 300 शब्दों में निबंध लिखें.


उत्तर-गांव का परिचय मैं जिस गांव में रहती हूं उसे गांव का नाम है बहादुरपुर यह औरैया से 6 किलोमीटर दूर है। यह सड़क के पास में ही है। यह औरैया जिले में है। मेरे गांव की आबादी लगभग 1000 है वे विभिन्न जाति के हैं हमारे गांव के अधिकांश लोग किस हैं उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है।

Click here 👇👇👇

👉Bihar Board Second Terminal Exam Class 9th & 10th All Subjects Paper Full Solution 2023-24


गांव के लोग मेरे गांव के कुछ लोगों की भूमि नहीं है वे दूसरों की भूमि जोतते हैं। और जीव को पार्जन करते हैं। कुछ नौकरी पैसा तथा कुछ व्यापारी भी है हमारे गांव के कुछ लोग शिक्षित हैं लेकिन वह गांव में रहना नहीं चाहते हैं उनमें कुछ गांव छोड़कर जा चुके हैं हमारे गांव के कुछ व्यक्ति बहुत ऊंचे और अच्छे पद पर जा चुके हैं।


गांव की सुंदरता मेरे गांव में अच्छी सड़क हैं गांव के चारों ओर बहुत बड़ा बगीचा है मेरे गांव में बहुत पहले से बिजली पानी की संक्षिप्त व्यवस्था है यह सही है कि अधिकांश भारती गांव अभी भी बिछड़े हैं लेकिन मेरा गांव अलग है यह पूर्णत विकसित है यह सड़क द्वारा शहर के निकट स्थित है।


गांव की पाठशाला मेरे गांव में प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालय भी है हमारे गांव में सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ अच्छे-अच्छे निजी विद्यालय भी हैं हमारे गांव में शिक्षक प्रशिक्षण के भी कॉलेज हैं और बहुत बड़ा पुस्तकालय भी है।


2-निम्नांकित में से किन्हीं पांच प्रश्नों के उत्तर दें-


2(i) उत्तर कभी अपनी प्रेयसी सुजान के लिए विरह वेदना को प्रकट करते हुए बादल से अपने प्रेमाश्रुओ को के लिए कहता है वह अपने आंसुओं को सूजान के आंगन में पहुंचाना चाहता है क्योंकि वह उसकी याद में व्यथित हैं और अपनी व्यथा के आंसुओं से प्रेयशी को भीगा देना चाहता है।


(ii) उत्तर -कवि कृष्ण और राधा की प्रेम में मनमुग्ध हो गये है। उनकी मनमोहक छवि को देखकर मानपूर्णता उस युगल में रम जाता है। इसलिए इन्हें लगता है कि इस देह से मन रूपी मणि को कृष्ण ने चुरा लिया है।


(iii) उत्तर हिरोशिमा में मनुष्य की साथी के रूप में पत्थरों पर लिखी हुई मानव की छाया है जैसे पत्थरों एवं सीमेंट से निर्मित टूटी-फूटी सड़कों पर बनी छाया है दुर्दान्त एक मानवी विभीषिका की कहानी कहती है यह दुर्घटना अतीत की भीषणतम विनाश लीला का प्रत्यक्ष प्रमाण है।


(iv) उत्तर-कभी रामधारी सिंह दिनकर की दृष्टि में जनता की आज का देवता है क्योंकि वही खून पसीना बहा कर देश सेवा करता है कविता है कि मंदिरों और मस्जिदों में देवता का वास नहीं है खेत खलियानों कारखाने आदि में काम करने वाले ही आज के देवता हैं।


(v) उत्तर-कसू और मदन के बीच झगड़े का कारण या कशु द्वारा मदन से लट्टू मांगना मदन देने से इनकार करता है कशु मारता है फिर मदन भी मारता है।


3-जल प्रदूषण पर दो छात्रों के बीच संवाद लिखे।


उत्तर: श्याम- अरे भाई राम क्या तुम्हें पता है यह जल प्रदूषण क्या होता है


राम हां भाई श्याम मैं इस विषय में थोड़ा कुछ पढ़ा है।


श्याम क्या तुम मुझे बता पाओगे इसके क्या कारण है


राम भाई जब हम लोग अपने घरों और फैक्ट्री से निकलने वाला माल और कचरा जलप्रपात और जल के स्रोतों से बाहर देते हैं तब वह जल पीने योग्य नहीं रहता है।


श्याम अच्छा तब तो जो हम लोग नदियों और नालों पर कपड़े को नहीं लाते हैं वह भी प्रदूषण का एक कारण हो सकता है।


राम हां बिल्कुल तुमने एकदम सही समझा।


श्याम धनबाद मित्र मुझे जल प्रदूषण के बारे में इतनी जानकारी देने के लिए।


प्रश्न 4: सप्रसंग व्याख्या करें- 

धोते हैं या अपने पशुओं रसखान,

कबौं इन आखिर सौ ब्रज के वनबाग तड़ाग निहारो।


उत्तर - प्रस्तुत पंक्ति के माध्यम से कवि रसखान ने अपनी विवशता प्रकट की है कवि का कहना है कि वह कृष्ण के अलौकिक रूप से इतना अभिभूत हो गया है कि उसका वह अन्य किसी से अब उसके अधीन नहीं है इस व्यवस्था के कारण नहीं कर सकता उसका मन तो राधा कृष्ण के प्रेम जाल में बुरी तरह से फंस चुका है अतः कभी अपनी लाचारी प्रकट करते हुए यह स्पष्ट करना चाहता है कि जब कोई व्यक्ति सच्चे दिल से किसी पर समर्पित हो जाता है तब वह उसे पर आश्रित हो जाता है इस आश्रय के कारण व्यक्ति का अपना कुछ शेष रह नहीं जाता इसलिए कभी भी इस प्रेम के कारण स्वयं को लाचार या विवस महसूस करता है।

Click here 👇👇👇

👉Bihar Board Second Terminal Exam Class 9th & 10th All Subjects Paper Full Solution 2023-24


Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


👉Click here to join YouTube channel 👈


Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad