ad13

Bihar Board Class 9th Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023-24 pdf download | बिहार बोर्ड कक्षा 9 संस्कृत मासिक परीक्षा पेपर

Bihar Board Class 9th Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023-24 pdf download | बिहार बोर्ड कक्षा 9 संस्कृत मासिक परीक्षा पेपर

class 9th second terminal exam 2023 sanskrit question paper,Sanskrit original question paper 2023,Bihar board 9th second terminal exam 2023,Bihar board class 9 second terminal exam 2023,9th Sanskrit question paper 2nd terminal exam 2023,9th Sanskrit second terminal exam 2023,class 9th sanskrit ka question paper 2023,class 9 second terminal exam sanskrit question paper 2023,9th second terminal exam 2023 sanskrit,9th second terminal exam 2023 sanskrit question paper
Bihar Board Class 9th Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023-24

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट  www.Bandana classes.com पर । आज की पोस्ट में हम आपको "Bihar Board Class 9th Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download | बिहार बोर्ड कक्षा 9 संस्कृत  मासिक  परीक्षा पेपर 2023-24" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए।


Bihar Board Class 9th Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023 download pdf 


यदि आप भी Bihar बोर्ड मासिक परीक्षा 2023 के सभी विषयों के पेपर प्राप्त करना चाहते हैं तो दोस्तों आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हैं क्योंकि हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को Bihar Board Second Terminal Pariksha 2023 के सभी विषयों के रियल पेपर उपलब्ध करवायेंगें. मित्रों, Bihar Board Class 9th Second Terminal Exam Paper 2023 की pdf प्राप्त करने के लिए आप सभी लोग हमारी वेबसाइट bandana classes .com पर लगातार विजिट करते रहिये. दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आप सभी विद्द्यार्थिओं को Bihar Board Class 9 th Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023 की pdf एवं नोट्स उपलब्ध करवाएँगे. इन नोट्स की सहायता से आप अपनी वार्षिक परीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे. और आपकी परीक्षा की तैयारी भी बहुत बेहतर ढंग से हो सकेंगी. मेरे प्रिय छात्रों यदि आप कक्षा - 9 से कक्षा - 12 तक किसी भी कक्षा के विद्द्यार्थी हैं और आप अपनी कक्षा में top रैंक हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Bihar Board Class 9th Sanskrit Second Terminal Pariksha Paper 2023 पर भी बहुत ध्यान देना होगा. बेहतर तैयारी एवं सटीक मार्गदर्शन से ही आप परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं.


Bihar Board Class 9 Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023


Sanskrit Class 9th Monthly Exam Paper 2023 Bihar Board देने से पहले आप सभी छात्रों को Bihar Board Class 9th Sanskrit Trimasik Exam Paper 2023 Syllabus ,Bihar Board Class 9th Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023 Exam Pattern तथा Bihar Board Class 9th Sanskrit Terminal Exam Paper 2023 का ब्लूप्रिंट अवश्य ही पढ़ना चाहिए जिससे आप लोगों को यह ज्ञात हो सकें कि हमारी Bihar बोर्ड मासिक परीक्षा 2023 में कौन - कौन से topic से परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे एवं कौन से topic परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं? इसके साथ आप लोग यह भी जान जायेँगे कि Bihar Board Class 9th Sanskrit Monthly Exam Paper 2023 में शामिल होना क्यों जरुरी है?


Bihar Board Class 9 Sanskrit  Second Terminal Exam Paper 2023 pdf 


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान युग तकनीकी का युग है. वर्तमान समय में सारी सुविधाएं ऑनलाइन की जा रहीं हैं. कोरोना काल के बाद से तो शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन पठन - पाठन बहुत ही बढ़ गया है. परीक्षाएं, टेस्ट सीरीज और यहाँ तक की स्कूलों में क्लासेज भी अब ऑनलाइन ली जाने लगी हैं. यहीं कारण है कि हम आप सभी छात्रों को आज की इस पोस्ट में Bihar बोर्ड कक्षा 9 Sanskrit मासिक पेपर 2023 की pdf उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे कि आप सभी छात्रगण भी ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर अपने मोबाइल पर ही Bihar Board Class 9th Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023 pdf & notes पढ़कर परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकें. हम आप सभी छात्रों को Class 9th Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023 बिहार बोर्ड pdf के फॉर्मेट में अपनी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवायेंगें. Bihar Board Class 9th Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023 pdf & नोट्स को आप अपने स्मार्टफोन, मोबाइल एवं कंप्यूटर सभी में खोलकर पढ़ सकते हैं और जरुरत पड़ने पर इन pdf का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. इन सबसे आपकी मासिक  परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे ढंग से होगी और आप लोगों में भी परीक्षा में आत्मविश्वास जागृत होगा.


Bihar Board class 9  Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download 


मेरे प्रिय छात्रों, जैसा की हम सभी को ज्ञात है कि Bihar Board Second Terminal exam Paper 25 सितम्बर 2023 से आरंभ होंगे. बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया Bihar Board Class 9th Sanskrit  Second Terminal Exam Paper 2023 syllabus, pdf & notes आपको सभी छात्रों को नीचे मिल जायेगा. इन सभी pdf एवं नोट्स को पढ़कर आप अपनी वार्षिक परीक्षा अथवा बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि Bihar Board class 9Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023 पीडीएफ Bihar बोर्ड द्वारा जारी किया गया official Paper है जिसे माध्यमिक शिक्षा मंडल, बिहार बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है.


Bihar Board class 9 Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023 download 


आप सभी छात्रों की सुविधा के लिए हमने कक्षा - 9   के समस्त विषयों का Bihar Board class 9th Second Terminal Exam Paper 2023 का pdf उपलब्ध कराया है जिसे आप लोग हमारी वेबसाइट पर विजिट कर download कर सकते हैं. आप को जिस भी विषय का pdf download करना हो उसे हमारे Bihar Board class 9 Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download वाले लिंक पर click कर download कर सकते हैं. यदि आपको Bihar Board class 9 Sanskrit Second Terminal Exam Paper 2023 pdf का printout चाहिए तो आप हमारे Bihar Board class 9 Second Terminal Exam Paper 2023 pdf download के लिंक पर click करें और अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी विषय के पेपर का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.


द्वितीय सावधिक परीक्षा, 2023-24


कक्षा- नवम


विषय- संस्कृत


समय - 3 घंटे 15 मिनट ]                 [ पूर्णांक- 100


परीक्षार्थियों के लिए निर्देश-


(क) परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें।


(ख) दाहिनी ओर हाशिये पर दिए हुए अंक पूर्णांक निर्दिष्ट करते हैं। 


(ग) यह प्रश्न-पत्र दो खण्डों में है- खण्ड 'अ' एवं खण्ड 'ब'


खण्ड 'अ' (वस्तुनिष्ठ प्रश्न )


निर्देश- प्रश्न संख्या 01 से 60 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। इनमें किन्हीं 50 का उत्तर दें। इनके उत्तर देने हेतु OMR में दिए गए सही वृत्त को काले / नीले बॉल पेन से भरें।                                         (50x1=50)


1. 'विद्यार्थी' में कौन संधि है?


(A) स्वर


(B) व्यञ्जन


(C) विसर्ग


(D) संयोग


2. 'सूर्योदय' में कौन संधि है?


(A) दीर्घ 


(B) गुण 


(C) वृद्धि


(D) यण्


3. 'सदा + एव' से कौन-सा शब्द बनेगा?


(A) सदेव 


(B) सदैव 


(C) सैव


(D) सेव


4. 'इति + आदि' से कौन-सा शब्द बनेगा?


(A) इतयादि


(B) इत्यादि 


(C) इत्यादी


(D) इतआदि


5. 'पवन' शब्द का सही संधि-विच्छेद है-


(A) पो+ अन: 


(B) पौ+अन: 


(C) पे + अन: 


(D) पो+ अन


6. स्वर संधि के कितने मुख्य भेद होते हैं? 


(A) 4


(B) 3


(C) 5 


(D) 2 


7. ______के मेल को संधि कहते हैं।


(A) वाक्यों 


(B) शब्दों 


(C) वर्णों


(D) पदों


8. 'नीलोत्पलम्' शब्द में कौन-सा समास है? 


(A) कर्मधारय


(B) बहुब्रीहि 


(C) द्वन्द्व


(D) द्विगु


9. 'अयोग्य' किस समास का उदाहरण है?


(A) अव्ययीभाव 


(B) द्विगु 


(C) बहुब्रीहि 


(D) नञ्


10. 'घन इव श्याम' से कौन-सा सामासिक शब्द बनेगा?


(A) घनश्यामः 


(B) घनेवश्याम: 


(C) घनाश्यामः 


(D) घनस्यामः


11. समास में किसका मेल होता है?


(A) शब्दों का 


(B) वर्णों का 


(C) वाक्यों का 


(D) विभक्ति रहित पदों का


12. 'मातापितरौ' किस समास का उदाहरण है?


(A) द्विगु


(B) तत्पुरुष 


(C) बहुव्रीहि


(D) द्वन्द 



13. किस समास में प्रथम पद प्रधान होता है?


(A) तत्पुरुष


(B) अव्ययीभाव 


(C) द्वन्द्व


(D) द्विगु



14. किस शब्द में कर्मधारय समास है?


(A) उपगंगम्


(B) महापुरुषः 


(C) पंचतन्त्रम्


(D) चन्द्रशेखरः


15. 'नि' से कौन-सा शब्द बनेगा?


(A) निषेध


(B) नीरोग:


(C) निश्चय:


(D) निर्मलम्



16. 'प्र' उपसर्ग किस शब्द में है?


(A) प्रभाव


(B) प्रत्याशा


(C) प्रत्येक


(D) प्रतिकूल


17. 'बालक' किस विभक्ति का रूप है?


(A) प्रथमा


(B) द्वितीया


(c) तृतीया


(D) चतुर्थी


18. 'फलाय' शब्द में कौन-सी विभक्ति है?


(A) तृतीया 


(B) चतुर्थी 


(C) पञ्चमी 


(D) प्रथमा


19. 'भवत्' शब्द के द्वितीया एकवचन पुल्लिंग का रूप कौन है?"


(A) भवान् 


(B) भवतः 


(C) भवन्तम् 


(D) भवति


20. 'राजसु' शब्द में कौन-सी विभक्ति है?


(A) सप्तमी


(B) पञ्चमी 


(C) चतुर्थी 


(D) षष्ठी


21. 'लता' शब्द के सप्तमी एकवचन का रूप क्या होगा?


(A) लतासु 


(B) लतया 


(C) लतायाम्


(D) लतयोः


22. 'ददाति' किस धातु का रूप है?


(A) दद्


(B) दा


(C) ददा


(D) यक्ष


(D) लतायै



23. 'मुनि' शब्द के सप्तमी एकवचन का रूप कौन है? 


(A) मुनिना 


(B) मुनि 


(C) मुनेः


(D) मुनौ



24. किस शब्द में पष्ठी विभक्ति है?


(A) साधूनाम् 


(B) साधुषु 


(C) लताभिः


(D) लतायै



25. 'एनम्' किस शब्द का रूप है?


(A) तत् 


(B) एतत् 


(C) यत्


(D) इदम्



26. 'गमनीयम्' में कौन-सा प्रत्यय है?


(A) तव्यत् 


(B) यत् 


(C) अनीयर् 


(D) ण्यत् 



27. "मह्यं मोदकं रोचते।" वाक्य के 'महाम्' पद में कौन विभक्ति है?


(A) पञ्चमी


(B) चतुर्थी 


(C) प्रथमा 


(D) षष्ठी



28. निम्नांकित में 'भीत्रार्थानां भयहेतुः' सूत्र का उदाहरण कौन है? 


(A) श्यामः विद्यालयात् आगच्छति । 


(B) मोहन: चौरात् बिभेति ।


(C) वृक्षात् पत्रं पतति ।


(D) रामः श्यामात् पठति।



29. 'रक्षेत' किस लकार का रूप है?


(A) लट्


(B) लृट् 


(C) लोट्


(D) लङ



30. 'अण्' प्रत्यय किस शब्द में लगा है?


(A) माधवः


(B) परिवारिकः 


(C) दाशरथी


(D) बहुधा



31. विद्यायाः का उत्तमा ? ( विद्या से उत्तम क्या है? )


(A) बुद्धिः 


(B) बल 


(C) यश 


(D) आयुः



32. वेद कितने है? 


(A) 3 


(B) 2


(C) 1


(D) 4



33. वेदों में सबसे प्राचीन वेद कौन है?


(A) यजुर्वेद


(B) सामवेद


(c) ऋग्वेद


(D) अथर्ववेद 



34. कलासु प्रमुखं किम् ?


(A) संगीतम्


(B) नृत्यम् 


(C) वाद्यम् 


(D) गीतम्



35. 'नीति पद्यानि पाठ के रचयिता कौन हैं?


(A) चाणक्य 


(B) विष्णु शर्मा 


(C) महात्मा विदुर 


(D) भर्तृहरि



36. ताम्र एव प्राप्य कः संतुष्टः जातः ? 


(A) प्रथमः


(B) द्वितीयः


(C) तृतीय:


(D) चतुर्थः



37. स्वयं अपना फल कौन नहीं खाते हैं? 


(A) नदियाँ 


(B) मेघ 


(C) धरती


(D) वृक्ष



38. किस ऋतु में प्रकृति अधिक सुन्दर हो जाती है? 


(A) वसन्त 


(B) ग्रीष्म 


(C) वर्षां 


(D) शरद



39. भारतीय भाषाओं का जीवन किसमें है? 


(A) संस्कृत में 


(B) हिन्दी में


(C) मैथिली में


(D) मगही में



40. भगवद्गीता में किनके विचार हैं? 


(A) श्रीराम 


(B) परशुराम


(C) वेदव्यास


(D) श्रीकृष्ण



41. संसार किससे ढंका है?


(A) अज्ञान से


(B) बादल से


(C) अधर्म से


(D) अन्याय से


(C) सौराठ


(D) उज्जैन



42. 'यक्ष- युधिष्ठिर संवाद:' किस ग्रन्थ से संकलित है?


(A) रामायण से 


(B) गीता से 


(C) महाभारत से 


(D) पुराण: से



43. ब्राह्मण पुत्र सबसे पहले कहाँ पहुंचे?


(A) कन्याकुमारी 


(B) अवन्ती


(C) सौराष्ट्र


(D) उज्जैन



44. कक्षा में कौन प्रवेश करते हैं?


(A) संस्कृत शिक्षक 


(B) सामाजिक शिक्षक 


(C) विज्ञान शिक्षक 


(D) कला शिक्षक



45. संस्कृतसाहित्ये कस्य चर्चा अस्ति? 


(A) पर्यावरणस्य 


(B) शरीरस्य


(C) ज्ञानस्य


(D) नगरस्य



46. उपनिषदों की संख्या कितनी है? 


(A) 50


(B) 75


(C) 100


(D) 108



47. मुसलमानों का सर्वोत्तम पर्व कौन है? 


(A) ईद


(B) बकरीद


(C) सब-ए-बारात


(D) उर्स



48. समारोह में कौन उपसर्ग है?


(A) सम्


(B) आङ 


(C) 'A' एवं 'B' दोनों 


(D) इनमें कोई नहीं



49. विदेशिया किस अंचल में प्रसिद्ध है?


(A) मिथिलांचल 


(B) भोजपुर अञ्चल 


(C) अंग प्रदेश


(D)मध्य अञ्चल



50. विद्वान पञ्चम वेद किसे कहते हैं?


(A) धनुर्वेद को 


(B) यजुर्वेद को 


(C) आयुर्वेद को


(D) नाट्यशास्त्र को 



51. वर्ण रत्नाकर के लेखक कौन हैं?


(A) विद्यापति 


(B) ज्योतिरीश्वर ठाकुर 


(C) कालिदास


(D) वाणभट्ट



52. किसके बिना संस्कृति नहीं है?


(A) हिन्दी 


(B) अरवी


(C) संस्कृत


(D) अंग्रेजी



53. सभी भाषाओं की जननी किस भाषा को कहा गया है? 


(A) संस्कृत 


(B) मैथिली 


(C) भोजपुरी


(D) अंग्रेजी



54. गायन वेद किस वेद को कहा गया है? 


A) ऋग्वेद को 


(B) सामवेद को 


(C) यजुर्वेद को


(D) अथर्ववेद को



55. कालिदास रचित ग्रन्थ कौन है?


(A) शाकुन्तलम्


(B) पंचतंत्रम् 


(C) हितोपदेशम्


(D) नैषधम्



56. किस देश की भूमि पर देवता भी जन्म लेना चाहते हैं? 


(A) अमेरिका 


(B) भारत 


(C) पाकिस्तान


(D) रूस



57. 'जटजटिन' नृत्य किस अञ्चल का है?


(A) मिथिलांचल 


(B) मगधाञ्चल 


(C) भोजपुर अञ्चल 


(D) अंग प्रदेश



58. 'झिझिया' क्या है?


(A) चित्रकला 


(B) मूर्तिकला 


(C) नाट्य


(D) नृत्य



59. 'अल्पना' किस कला का उदाहरण है?


(A) नृत्यकला 


(B) चित्रकला


(C) मूर्तिकला


(D) गीतम्



60. तमस् शब्द का हिन्दी अर्थ क्या होगा?


(A) प्रकाश


(B) अंधकार


(C) ज्ञान


(D) बल


Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


👉Click here to join YouTube channel 👈




Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad