Class 6th Maths Half Yearly Paper 2023-24 MP Board | कक्षा 6वीं गणित अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24 एमपी बोर्ड
Class 6th Maths Half Yearly Paper 2023-24 MP BoardMP Board Class 6th Maths Half Yearly Paper 2023-24
प्रिय विद्द्यार्थियों जैसा की हम सभी जानते हैं कि आपकी त्रैमासिक परीक्षा अभी कुछ दिनों पूर्व संपन्न हो चुकी है और अब आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं 2023-24 (Half Yearly Examination) भी होने वाली है. तो हम आपके लिए अर्धवार्षिक परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके हल बताने वाले हैं तो आपको इसके लिए इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़ना है जिससे आप अर्धवार्षिक परीक्षा में भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सके. हमने आपको त्रैमासिक परीक्षा से सम्बंधित पेपर और उनके हल भी बताये थे.
Class 6th Maths Half Yearly Paper 2023
छात्रों जैसा कि आप जानते हैं कि आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर माह में प्रस्तावित हैं इसलिए हम आपकी बेहतर तैयारी के लिए आपको महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाएंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आपने अभी हाल ही में त्रैमासिक परीक्षा के पेपर दिए हैं और यदि आपने उस पर ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि पिछले वर्ष का जो रिवीजन टेस्ट हुआ था उसमें से 65 से 65% तक आपका पेपर आया था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष का अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर आपको उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आपकी तैयारी को एक बेहतरीन दिशा मिल सके और आप सभी छात्र बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर सके .
Class 6th Maths Half Yearly Question Paper 2023-24
कक्षा 6वीं के अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाले हैं । कक्षा 6वीं गणित विषय की तैयारी के लिए आपको अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के ओल्ड पेपर को देखना बहुत जरूरी है । अगर आप कक्षा 6वीं के स्टूडेंट पिछले साल का पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । पोस्ट में हमने आपको पिछले साल में हुए आपके half yearly paper 2022-23 का हल बताया है ।
अर्धवार्षिक मूल्यांकन प्रश्न पत्र 2023-24
कक्षा - 6
विषय - गणित (हिंदी माध्यम)
समय : 3 घंटे पूर्णांक : 50
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र 1-10)
निर्देश: प्रश्नों को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए–
प्र-1. चित्र में छायांकित भाग है। (1 अंक)
(A) 5.5 (B) 3.8
(C) 5.8 (D) 3/8
उत्तर- (D) ⅜
प्र-2. 4 हजार 1 दहाई और 3 इकाई से बनने वाली संख्या होगी
(A) 4013 (B) 4103
(C) 4310। (D) 3410
उत्तर- (A) 4013
प्र-3. घड़ी में एक बजकर 30 मिनट की स्थिति में उसकी दोनों सुइयों (घंटा एवं मिनट) के बीच बनने वाला कोण है (1 अंक)
(A) न्यूनकोण (B) अधिक कोण
(C) समकोण (D) ऋजुकोण
उत्तर- (B) अधिक कोण
प्र-4 एक तार की लम्बाई 1 मीटर 1 सेन्टीमीटर है तो उसकी लम्बाई सेन्टीमीटर में होगी -
(A) 101 सेन्टीमीटर (B) 11 सेन्टीमीटर
(C) 1001 सेन्टीमीटर (D) 121 सेन्टीमीटर
उत्तर- (A) 101 सेन्टीमीटर
प्र-5 दशमलव संख्या 0.250 का भिन्न रूप होगा (1 अंक)
(A)25/10001 (B) 1/5
(C)5/1 (D)25/100
उत्तर- (D)25/100
प्र-6. साक्षी ने एक कॉपी में 126 पेज लिख लिए हैं। 350 पेज की कॉपी में कितने पेज लिखना शेष है? (1 अंक)
(A) 476 (B) 224
(D) 242 (C) 76
उत्तर- (D) 242
प्र-7. यदि एक मचिस की डिब्बी का आयतन 10 घन से. मी. के बराबर है तो 20 होगा।
(A) 30 घन से. मी। (B)200 धन से. मी.
(C) 20 घन से. मी. (D)2000 घन सें. मी
उत्तर- (B)200 घन से. मी.
प्र-8 टैली चिन्ह किस संख्या के बराबर है
(A) 10 (B)14
(C) 5 (D)13
उत्तर- (B)14
प्र-9. यदि एक कार 8 घंटे में 720 कि.मी की दूरी तय करती है तो बताइएं कार एक घंटे में कितनी दूरी तय करेगी?
(A) 5760 कि.मी. (B)90 कि.मी.
(C) 80 कि.मी. (D) 576 कि.मी.
उत्तर- (B) 90 कि.मी.
प्र-10. दिए गए क्रम में अगली सख्या है-
100,300,500...
(A) 400 (B) 600
(C) 700 (D) 900
उत्तर- (C) 700
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र 11-20)
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों को हल कीजिए।
प्र.11. भिन्न 1/8 की तीन तुल्य भिन्न लिखिए।
हल- 1/8×2/2 . 1/8×3/3 . 1/8×4/4
= 2/16 . 3/24 . 4/23
प्र-12. 0 से 9 तक के संख्याओं को आधा घुमाने पर कौन से अंक पहले जैसे ही दिखाई देते हैं?
हल- 0 से 9 तक के संख्याओ को आधा घमाने पर
अंक 0,1, 8 पहले जैसे ही दिखाई देते है ?
प्र.13 एक दुकानदार की प्रतिदिन की औसत बिक्री ₹3925 है। उसकी दिसम्बर माह की कुल बिकी कितनी होगी?
हल- दिसंबर में 31 दिन
3925×31 =121675
प्र-14. एक वर्गाकार टाइल की एक किनारे की माप 3 से. मी. है। तो टाइल का परिमाप ज्ञात कीजिए ?
हल- वर्ग का परिमाप = 4x भुजा
= 4x3
= 12 सेमी.
प्र-15. यदि किसी विद्यालय में कुल विद्यर्थियों की संख्या 244 है और इसमे लड़कियाँ भाग हैं तो लड़कों की संख्या ज्ञात (3 अंक)
हल- कुल विद्यार्थी = 244.
लड़किया = 3/4
कुल लडकियाँ = 3/4x244 = 183
कुल लड़के = 244-183
=61
प्र-16. यदि एक घनाकार टैंक का आयतन 750 घन मीटर है। तो टैंक का आयतन लीटर में कितना होगा? (3 अंक)
हल - 1 घन मीटर = 1000 लीटर
तो 750 घन मीटर = 750X1000
=750000
प्र-17 दिए गए आकृति (नेट) को उनसे बनने वाले ठोस आकृतियों से मिलाइए । (3 अंक)
हल-
प्र-18. एक घनाकार बॉक्स जिसकी भुजा 4 से. मी. है। इस बॉक्स में 2 से.मी. भुजा वाले कुल कितने घन रखे जा सकते हैं?
हल - घन की भुजा = 4cm
घन का आयतन = (4)2=64
छोटे धन की भुजा = 2 cm
आयतन एक छोटे धन का = 2cm³ = 8cm
प्र-19 अनिल ने मकान बनाने के लिए कर्ज लिया। उसे 5 साल तक हर महीने 2500 रुपये देने हैं। बताइए 2 साल पूरे होने तक वह कितने रुपये लौटा चुका होगा ? (3 अंक)
हल- पैसे देने है हर महीने = 2500 ₹
2साल मे महीने = 24
अत: 2 साल में लौटाए पैसे = 24 ×2500
=60000
प्र-20 एक आयतन जिसकी लंबाई 12 सेंटीमीटर एवं चौड़ाई 8 सेंटीमीटर हैं इस आयत का परिमाण एवं क्षेत्रफल याद कीजिए | (5 अंक)
हल- आयत का परिमाप = 2 (लम्बाई + चौड़ाई)
= 2 (12+8)
= 2x 20= 40 सेंटीमीटर
आयल का क्षेत्रफल = लम्बाई x चौड़ाई
=12x8
=96 वर्ग सेंटीमीटर
प्र-21. एक बगीचे में कुल 144 पौधे लगे हैं, बगीचे की प्रत्येक पक्ति में 12 पौधे लगे हैं लो पक्तियों की सख्या बताइय? (3 अंक)
हल- कुल पौधे = 144
एक पंक्ति में पौधे = 12
कुल पंक्तियाँ = 144 \12 = 12
प्र-22. दिया गया दंड आलेख किसी विद्यार्थी द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा में विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों को प्रदर्शित करता है इस आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए | (5 अंक)
हल-
(A) विद्यार्थी ने किस विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए?
उत्तर- विद्यार्थी ने हिन्दी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए।
(B) किस विषय में विद्यार्थी ने सबसे कम अंक प्राप्त किए है।
उत्तर- विज्ञान विषय मे विद्यार्थी ने सबसे कम अंक प्राप्त किए।
(C) विद्यार्थी के हिन्दी एवं संस्कृत विषयों के अकों का अंतर कितना है?
उत्तर - हिन्दी मे प्राप्त अंक = 80
संस्कृत मे प्राप्त अंक = 50
अंतर = 80-50 = 30
(D) किस विषय में विद्यार्थी ने हिन्दी की तुलना में आधे अंक प्राप्त किए?
उत्तर- सामाजिक विज्ञान विषय मे विद्यार्थी ने हिन्दी की तुलना मे आधे अंक प्राप्त किए।
(E) विद्यार्थी ने किन किन विषयों में 45 से अधिक अंक प्राप्त किए।
उत्तर- विद्यार्थी, ने संस्कृत, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी विषय में 45 से अधिक अंक प्राप्त किए।
Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे
👉Click here to join telegram channel👈
👉Click here to join YouTube channel 👈
Post a Comment