ad13

Class 7th Maths Half Yearly Paper 2023-24 MP Board | कक्षा 7वीं गणित अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24 एमपी बोर्ड

Class 7th Maths Half Yearly Paper 2023-24 MP Board | कक्षा 7वीं गणित अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24 एमपी बोर्ड

class 7th maths paper 2023,mp board class 9th maths paper 2023,cg board half yearly 2023 class 7 math paper,class 7th half yearly paper,class 7th maths real paper,cg board class 7 half yearly math paper,class 7th half yearly exam paper,class 9th maths ardhvarshik paper 2023 mp board,mp board class 7th half yearly paper solution 2023-24,mp board 11th class math half yearly paper 2023-24,class 11th math half yearly paper 2023-24 mp board,अर्द्धवार्षिक परीक्षा कक्षा 7 गणित का पेपर 2023,छमाही परीक्षा कक्षा सातवीं गणित का पेपर 2023-24,छमाही परीक्षा कक्षा 7वीं विषय गणित का पेपर,कक्षा 7 वीं गणित अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24,कक्षा 7वीं गणित अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24 उत्तर,कक्षा 7 वार्षिक परीक्षा गणित का पेपर 2023,वार्षिक परीक्षा कक्षा सातवीं गणित का पेपर 2023,वार्षिक परीक्षा कक्षा 7 गणित का पेपर 2023,वार्षिक परीक्षा पेपर कक्षा 7 गणित 2023,वार्षिक परीक्षा कक्षा सातवीं गणित का पेपर
Class 7 Maths Half Yearly Paper 2023-24 MP Board

MP Board Class 7th Maths Half Yearly Paper 2023-24 


प्रिय विद्द्यार्थियों जैसा की हम सभी जानते हैं कि आपकी त्रैमासिक परीक्षा अभी कुछ दिनों पूर्व संपन्न हो चुकी है और अब आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं 2023-24 (Half Yearly Examination) भी होने वाली है. तो हम आपके लिए अर्धवार्षिक परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके हल बताने वाले हैं तो आपको इसके लिए इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़ना है जिससे आप अर्धवार्षिक परीक्षा में भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सके. हमने आपको त्रैमासिक परीक्षा से सम्बंधित पेपर और उनके हल भी बताये थे.


Class 7th Maths Half Yearly Paper 2023


छात्रों जैसा कि आप जानते हैं कि आपकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर माह में प्रस्तावित हैं इसलिए हम आपकी बेहतर तैयारी के लिए आपको महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाएंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आपने अभी हाल ही में त्रैमासिक परीक्षा के पेपर दिए हैं और यदि आपने उस पर ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा कि पिछले वर्ष का जो रिवीजन टेस्ट हुआ था उसमें से 75 से 75% तक आपका पेपर आया था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष का अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर आपको उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आपकी तैयारी को एक बेहतरीन दिशा मिल सके और आप सभी छात्र बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर सके


Class 7th Maths Half Yearly Question Paper 2023-24


कक्षा 7वीं के अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाले हैं । कक्षा 7वीं गणित विषय की तैयारी के लिए आपको अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के ओल्ड पेपर को देखना बहुत जरूरी है । अगर आप कक्षा 7वीं के स्टूडेंट पिछले साल का पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । पोस्ट में हमने आपको पिछले साल में हुए आपके half yearly paper 2022-23 का हल बताया है ।


अर्धवार्षिक मूल्यांकन प्रश्न पत्र 2023-24


कक्षा - 7


विषय - गणित 


समय : 3 घंटे                                  पूर्णांक : 60

                                                                                            

महत्वपूर्ण निर्देश -


प्रश्रपत्र में प्रश्रों के उत्तर प्रश्न के नीचे/आगे दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाए। सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।


बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र.1-10)


निर्देश - प्रश्न को पढ़कर निचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए -


प्र-1. P में 7 जोड़ने के लिए व्यंजक होगा -(1 अंक)


(A) p-7


(B) p+7


(C) p\7


(D) px7


उत्तर - (B) p+7



प्र-2. (-6)+(-2) का मान होगा -          (1 अंक)


(A) (8)


(B) (4)


(C)(-8)


(D)(-4)


उत्तर : (C) (-8)



प्र-3. दिये गये त्रिभुज में कितने शीर्ष हैं?      (1 अंक)


(A) 3


(B) 4


(C) 8


(D) 6


उत्तर- (A) 3



प्र-4. घड़ी की एक सुई के एक चौथाई घूर्णन के लिए समकोण की संख्या होगी -           (1 अंक)


(A) 4 समकोण


(B) 3 समकोण


(C) 2 समकोण


(D) 1 समकोण


उत्तर- (D) 1 समकोण



प्र-5. एक समद्विबाहु त्रिभुज में सममित रेखाओं की संख्या होती है -     (1 अंक)


(A) 1


(B) 2


(C) 3


(D) 4


उत्तर - (C) 3



प्र-6. निम्न लिखित में से कौन सी संख्या संपूर्ण संख्या (perfect number) है?             (1 अंक)


(A) 28


(B)1


(C) 2


(D) 3


उत्तर - (B)1



प्र-7. दिए गए चित्र में छायांकित भाग को प्रदर्शित करने वाली भिन्न है -        (1 अंक)


(A) 4/7


(B) 7/3


(C) 3/7


(D) 7/4


उत्तर- (C) 3/7



प्र-8. एक षट्भुज में भुजाओं की संख्या होती है-

                                                  (1 अंक)

(A) 6


(B) 4


(C) 5


(D) 7


उत्तर- (A) 6



प्र-9. 0.7 और 0.08 का जोड़ है-      (1 अंक)


(A) 0.15


(B) 1.5


(C) 7.8


(D) 0.78


उत्तर- (D) 0.78



प्र-10. दिए गए त्रिभुज का नाम है -(1 अंक)


(A) समबाहु त्रिभुज


(B) समद्विबाहु त्रिभुज


(C) समद्विबाहु समकोण त्रिभुज


(D) समकोण त्रिभुज


उत्तर- (B) समद्विबाहु त्रिभुज



लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र.11-20)


निर्देशः नीचे दिए गए प्रश्नों को हल कीजिए।


प्र-11. अभाज्य गुणनखण्ड द्वारा 12 और 18 का लघुत्तम समापवर्त्य ज्ञात कीजिए।


उत्तर- 



प्र-12. एक वृत्त खीचिए और निम्न लिखित भागों को अंकित कीजिए।  (3 अंक)


(i) वृत्त का केन्द्र


(ii) वृत्त की एक त्रिज्या


(iii). वृत्त के अभ्यंतर में एक बिन्दु


उत्तर- 


प्र-13. एक पेटी में 325 पुस्तकें आती हैं, तो ऐसी 52 पेटियों में कुल कितनी पुस्तकें आएँगी?


उत्तर- 325x52= 16900 पुस्तकें



प्र-14. संख्या रेखा का प्रयोग करते हुए 5 और-3 का योग ज्ञात कीजिए ।


उत्तर- 



प्र-15. दी गई आकृति में निम्र के नाम लिखिए।


(i) दो रेखाखण्ड.


(ii) दो रेखाएँ


(iii) दो बिंदु



प्र-16. दी गई आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। (भुजाओं, की माप सेमी में दी गई है।)


उत्तर- आकृति A का क्षेत्रफल 5x1=5 वर्ग सेंटीमीटर


आकृति B का क्षेत्रफल 4x1=4 वर्ग सेंटीमीटर


संपूर्ण आकृति का क्षेत्रफल 5+4 = 9 वर्ग सेंटीमीटर


Disclaimer: यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है। इस Blog का उद्देश्य सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है। यदि सम्बंध पाया गया तो यह महज एक संयोग समझा जाएगा।


दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करिए। अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप हमारे telegram group (Bandana classes.com) को ज्वाइन और YouTube channel (Bandana study classes) को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आप को महत्वपूर्ण वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे।


👉Click here to join telegram channel👈


👉Click here to join YouTube channel 👈




Post a Comment

Previous Post Next Post

Top Post Ad

Below Post Ad